Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

कोलकत्ता – झारखंड के कांग्रेसी विधायक की गाड़ी से करोड़ो रूपया बरामद

हावड़ा। झारखंड के जामताड़ा से तीन कांग्रेसी विधायकों को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है. ये सभी एक गाड़ी पर सवार थे और पूर्व मिदनापुर की ओर जा रहे थे।

शनिवार देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया. गाड़ी की तलाशी शुरू हुई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में भारी मात्रा में नकदी रखा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं।

उन्हो‍ंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक कार को रोका गया. कार के अंदर जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी थे. गाड़ी के अंदर बेहिसाबी नकदी मिली है।

20 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया। 20 लाख रुपए रंगदारी मांगने व नही देने पर गोली चलाने मामले में पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने चार कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार।

अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्टल 1 देसी कट्टी, 28 जिंदा कारतूस तीन चोरी की मोटरसाइकिल, सहित सिम फर्जी आधार चाकू बरामद।

फतेहपुर में बाइक शोरूम मालिक और कपड़ा व्यवसाई से मांगा गया था 20 लाख की रंगदारी।
पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर फतेहपुर थाना अंतर्गत गोबरदाहा जंगल से सभी अपराधियों को किया गिरफ्तार।

अवैध संबंध की वजह से हुई व्यवसायी मो. इमरान उर्फ प्यारे की हत्या, पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा

मुंगेर के मोबारकचक निवासी मो. इमरान उर्फ प्यारे की हत्या एक दिन पूर्व देर रात्रि अपराधी ने कर दी जब वह भोज में शामिल हो वापस लौट रहा था ।

इस मामले में इमरान की पत्नी रूकैया बानों के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें मृतक की प्रेमिका, उसके पति, मिर्जापुर बरदह गांव निवासी भाई एवं भांजा मो. टीपू सहित 6 लोगों को नामजद किया गया है। मामले को देखते हुए पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया ।

सदर डीएसपी नंद जी प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक का अवैध संबंध पड़ोस के ही आमीन इकबाल उर्फ बबलू मास्टर की पत्नी साहिस्ता खातून से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच अवैध संबंध भी था। इसी बीच साहिस्ता खातून का अपने भांजा मो. टीपू से भी प्रेम प्रसंग चलने लगा। लगभग 20 दिन पूर्व मो. इमरान प्रेमिका साहिस्ता खातून से मिलने उसके घर गया तो देखा उसकी प्रेमिका अपने भांजा टीपू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। वह लौट तो आया लेकिन दूसरे दिन ही वह प्रेमिका से मिलकर खूब डांट-फटकार लगाया।

बाद में साहिस्ता ने इसकी जानकारी अपने भांजा प्रेमी टीपू को दी. इसके बाद ही इमरान के हत्या की साजिश दोनों मिलकर रचने लगा। मौका मिलते ही मो. टीपू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इमरान को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही बताया कि प्रेम प्रसंग में मो. इमरान हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

हत्या को अंजाम देने वाला मो. टीपू को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पत्नी रूकैया बानो के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें 6 लोगों को आरोपित किया गया है।

पुलिस अनुसंधान के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

स्टोन मैटेरियल चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई, चार कंपनी पर करोड़ों का जुर्माना

शेखपुरा जिले के पहाड़ी भूखंड समाप्त होने के बाद स्टोन मटेरियल चोरी करने के मामले में एक बड़ी स्टोन कम्पनी पर 4 करोड़ से अधिक रुपये का जुर्माना किया गया है।

जुर्माने की यह कार्यवाही शेखपुरा के पचना स्थित रॉय इंजिनियरिंग नामक स्टोन कंपनी के खदान पर किया गया है। साथ ही जुर्माने के अलावे उक्त कंपनी पर 5 लाख सूद की राशि भी जमा करने का निर्देश दिया गया है।

राय इंजीनियरिंग नामक स्टोन कंपनी का लीज अगस्त 2021 में समाप्त हो गया था। लीज समाप्त होने के समय राय इंजिनियरिंग कंपनी के द्वारा माइनिंग एरिया में 4 लाख 50 हजार सीएफटी मटेरियल उपलब्ध होने की जानकारी दी गई थी। इस मामले में 27 जुलाई 2022 को खनन निरीक्षक द्वारा जांच किया गया।

जांच के क्रम में उक्त खनन एरिया में मात्र 16 हजार सीएफटी माइनिंग मैटेरियल ही पाया गया। ऐसी परिस्थिति में 4 लाख 34 हजार सीएफटी माइनिंग मटेरियल की चोरी का मामला सामने आया। इस मामले में जांच की कार्रवाई पूरी करते हुए रॉय इंजीनियरिंग की कंपनी पर 4 करोड़ 50 लाख रूपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है।

दूसरी तरफ जिला खनिज पदाधिकारी ने कहा की लीज समाप्त होने के एक वर्ष बाद भंडार में स्टॉक में रखे गए पत्थर नही है सिर्फ 16 हजार सीएफटी ही मेटेरियल बचा हुआ है, भंडार से पत्थर गायब होने के कारण 4 करोड़ 50 लाख रुपए का जुर्माना करने की बात कही है और लीज की राशि भी समय पर जमा नही करने के कारण ब्याज का भी नोटिस भेजा गया है।

मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया

बिहार में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। पूरे बिहार में बारिश की संभावना है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत बिहार के 19 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।

वहीं पटना समेत बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में वज्रपात की भी आशंका है। इधर नेपाल और पहाड़ी इलाकों में लागातार बारिश होने से बेतिया में बाढ़ जैसे हालात हैं।

Patna-weather

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी चंपारण,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा ,अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में भारी बारिश के आसार हैं।

जहानाबाद कोर्ट से पप्पू यादव को राहत अरुण कुमार को मिली सजा

जहानाबाद में दो राजनेताओ का आज का दिन किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए गम का दिन रहा। लोजपा रामबिलास पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद अरुण कुमार को जहानाबाद कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है। तो वही कोर्ट ने जाप सुप्रीमों पप्पू यादव को बड़ी राहत दी है।

साक्ष्य के अभाव में पप्पू यादव को कोर्ट ने बरी कर दिया है। दरअसल वर्ष 2015 में पटना की एक सभा पूर्व सांसद अरुण कुमार ने सीएम नीतीश कुमार का सीना तोड़ देने की बात कही थी। वही जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने लालू यादव के खिलाफ एक विवादित बयान दिया। जिसे लेकर जहानाबाद के शिक्षा विद चंद्रिका प्रसाद यादव ने दो साल पहले कोर्ट में वाद दायर किया था। जिसकी सुनवाई पूरी करने के बाद सब जज वन ने सजा की बिंदु पर कार्रवाई करते हुए पूर्व सांसद अरुण कुमार को तीन साल की सजा सुनाया है। हालांकि कोर्ट ने पांच हजार के मुचलके पर पूर्व सांसद अरुण कुमार को जमानत दे दी है। वही जाप सुप्रिमो पप्पू यादव को साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया है।

गौरतलब है कि अदालत से तीन साल की सजा होने पर पूर्व सांसद अगले तीन सालों तक किसी तरह का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। फैसले के बाद पूर्व सांसद अरुण कुमार मायूस नजर आए। इस बाबत पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि कोर्ट का फैसला है और वह इसका सम्मान करते हैं।उन्होंने कहा कि चोर उचक्कों से डरने वालों में से अरुण कुमार नहीं है। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

इधर फैसला आने के बाद पप्पू यादव ने खुशी जाहिर की और कहा कि अब सिर्फ न्यायालय पर ही भरोसा है। उन्होंने यह भी कहा कि है लोगों की दुआओं का असर है। मुझे इस मामले में बरी कर दिया गया। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।

वही जेपी नड्डा और अमित शाह के पटना दौरे को लेकर पप्पू यादव ने निशाना साधा कहा कि आज देश मे रुपये की वैल्यू गिरती जा रही है, अग्निवीर योजना, महंगाई जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा। दरअसल और पप्पू यादव ने लालू प्रसाद को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने उन्हें धृतराष्ट्र बताया था।

मामले को लेकर कोर्ट में वाद दायर की गई थी। सालों तक चली सुनवाई के बाद आखिरकार फैसला पप्पू यादव के पक्ष में आया तो वही लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार को तीन साल की सजा।

आरसीपी के लिए नारा लगाने वालों को हल्के में तौल गए ललन सिंह, कहा – बिहार में सीएम के लिए वैकेंसी नहीं

क्या बिहार की राजनीति में सब कुछ ठीक है।क्या भाजपा और जदयू में खींचतान चलरही है। ललन सिंह और आरसीपी के बीच कोई जोर आजमाइश चल रही है। इन सारे सवालों का जवाब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने जहानाबाद में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद के श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होने के बाद पत्रकारों को दी।

जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वे पटना में जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलेंगे तो उन्होंने कहावो अपनी पार्टी के कार्यक्रम में आ रहे है वो पार्टी का कार्यक्रम करके जायेंगे तो दिल्ली में संसद सत्र में तो रोज हमलोगों की मुलाकात होती रहती हैपटना में मुलाकात का क्या मतलब है पत्रकारों ने जब पूछा कि गठबंधन में सब ठीकठाक है? तो कहा अभी तक तो सब ठीकठाक है ही कहाँ आपको गड़बड़ी दिख रही है।

बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो के नारे पर कहा देखिये ये है जनता दल यूनाइटेड पार्टी है और जनता दल यूनाईटेड में एक ही नेता है वो सर्वमान्य नेता है श्री नीतीश कुमार जी।यहाँ मुख्यमंत्री की बैकेन्सी कहाँ है।जहाँ तक जनता दल यूनाइटेड का सवाल है नीतीश कुमार जी सीएम है और हमे इस बात का गर्व है कि नीतीश कुमार हमारे सीएम है।

आरसीपी सिंह के समर्थन में नारे के संबंध में कहा कि 15 करोड़ की आबादी 100 -200 लोग क्या बोलते है उसका कोई मतलब नही है। आरसीपी सिंह के उस बयान पर जब पत्रकारों ने कि वे खुद को नालन्दा का और नीतीश कुमार को बख्तियार पुर का बता रहे है तो उन्होंने कहा छोड़िये इन बातों को इसका कोई मतलब है।

no vacancy for CM

जहानाबाद डीएम के आदेश पर सलेमपुर गांव में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 40 साल से था अवैध कब्जा

जहानाबाद के रतनी, फरीदपुर सरकार का बुलडोजर शहर से गांव की ओर कुच कर गया है। इसी कड़ी में रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के शकूराबाद थाना अंतर्गत सलेमपुर में शुक्रवार को बुलडोजर ने अतिक्रमण कर बनाये गये सरकारी जमीन मे बना मकान को ध्वस्त किया।

बुलडोजर के साथ काफी संख्या मे पुलिस बल भी तैनात किया गया था। थानाध्यक्ष दीपक कुमार भी पुरी मुस्तैदी के साथ खड़े दिखे। अंचलाधिकारी कौशल्या कुमारी ने बताई कि सलेमपुर गांव में दो पक्ष करीब 40 बर्षाे से आम गैरमजरुआ जमीन पर कब्जा जमाये बैठा था, तथा दोनो पक्ष एक दुसरे पर अतिक्रमण का मामला दर्ज कराया हुया था।

उन्हांेने बताई कि जिलाधिकारी के न्यायिक कोर्ट में द्वितीय अपील के सुनवाई करते हुए, जिलाधिकारी के आदेष पर दोनो पक्षो को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश निर्गत किया गया था।

शुक्रवार को कबिंद्र शर्मा, हरेंद्र शर्मा, जलेंद्र शर्मा तथा बिरेंद्र शर्मा जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण करा लिया था, जिसे अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

इश्क चढ़ा परवान तो घर छोड़कर फरार हुए प्रेमी युगल,जहानाबाद में गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर से फरार चल रहे प्रेमी जोड़े को जहानाबाद नगर थाने की पुलिस ने शहर के होरीलगंज मोहल्ले से गिरफ्तार किया। पकड़े गए प्रेमी जोड़े से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।

दरअसल मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के पठानटोली से 18 जुलाई को एक प्रेमी घर से फरार हो गए थे। जिसके बाद लड़की के पिता ने कांटी थाने में लिखित आवेदन देकर नाबालिग लड़की को अगवा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट थी।

इधर फरार प्रेमी प्रेमिका मुजफ्फरपुर से भाग कर जहानाबाद आ गए और अपने एक दोस्त की मदद से किराये का एक कमरा लेकर रहने लगे। इसी बीच तीन दिन पूर्व नाबालिग प्रेमिका ने किसी दूसरे व्यक्ति के नंबर से अपने घर मे फोन किया जिसके आधार पर घर वाले जहानाबाद पहुंच गए और एफआईआर दिखाकर सारी जानकारी पुलिस को दी।

जिसके बाद पुलिस ने होरीलगंज मोहल्ले में छापेमारी कर प्रेमी युगल प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। लड़की के परिजनों ने बताया कि 18 जुलाई को सिलाई सीखने के बहाने घर से निकली थी जिसके बाद वह वापस नही लौटी। जिसके बाद मुजफ्फरपुर के कांटी थाने में प्राथमिक दर्ज कराया था। लेकिन तीन दिन पहले लड़की ने घर के नंबर पर फोन किया था। जिसके आधार पर आज हमलोगों जहानाबाद पहुंचे और नगर थाना की पुलिस के सहयोग से दोनो को किराए के एक मकान से बरामद किया है।

एक बार फिर बम धमाके से दहला भागलपुर नाथनगर का इलाका

भागलपुर। एक बार फिर बम धमाके से दहला भागलपुर नाथनगर का इलाका। पुलिस ट्रेनिंग कैंप के गेट के पास हुआ ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी पुलिस प्रशिक्षन आवासीय कैम्पस के मुख्य गेट के पास जोरदार बम ब्लास्ट हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ललमटिया थाना पुलिस, नाथनगर इंस्पेक्टर और स्कॉयड डॉग की टीम।

बम धमाके

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के नेत्रहीन बच्चों को आवास और शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों की स्थापना से संबंधित लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को चार सप्ताह में हलफनामा देने का निर्देश दिया

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने राज कुमार रंजन की जनहित याचिका पर सुनवाई की।

दिसंबर,2021 को राज्य सरकार द्वारा दायर किए गए शपथ पत्र में सरकार ने यह स्पष्ट रूप से माना था कि इन संस्थानो में बड़ी संख्या में की रिक्तियां हैं,जिन्हें भरना अभी बाकी है।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव हलफ़नामे द्वारा इन संस्थानो की स्थापना एवं कामकाज की वस्तुस्थिति स्पष्ट करायें । इस मामले पर अगली सुनवाई 29 अगस्त,2022 को होगी ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

जदयू ने अपने दस प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की

पटना – जदयू प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं, पार्टी के कार्यक्रमों एवं समसामयिक राजनैतिक घटनाओं पर विचार रखने हेतु पार्टी ने अपने दस प्रवक्ताओं की सूची आज जारी की है।

JDU-प्रवक्ताओं-की-सूची

इनमें माननीय विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, पूर्व विधायक श्री मंजीत कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद डॉ० रणवीर नन्दन, श्री प्रगति मेहता, श्री निखिल मंडल, श्री अभिषेक झा, श्री अरविन्द निषाद, डॉ0 सुनिल कुमार सिंह, श्रीमती अंजुम आरा एवं श्री परिमल कुमार शामिल हैं।

विश्व बाघ दिवस पर पटना जू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पटना। आज विश्व बाघ दिवस है. इस अवसर पर पटना जू (Patna Zoo) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पटना जू में 2 महीने पहले जन्मे चार बाघ के शावकों का नामकरण (Naming Of Four Cubs At Patna Zoo ) किया गया।

चार बाघ शावकों में तीन शावक नर हैं जबकि एक शावक मादा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इन बाघ शावकों का नाम विक्रम, केसरी , मगध और रानी रखा गया है।

Patna Zoo

इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि भारत में खासकर बिहार में बाघों की संख्या बढ़ रही है।

डराने लगा है डेंगू और चिकनगुनिया, मामला बढ़ने से पहले स्वास्थ्य विभाग सतर्क

डेंगू और चिकनगुनिया एवं मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को जहानाबाद सिविल सर्जन ऑफिस में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

अध्यक्षता सीएस इंद्रजीत प्रसाद ने की। डॉ . प्रसाद ने डेंगू और चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसी बीमारियों के लक्षण और जांच और उक्त बीमारी से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही कहा कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर पानी में पनपता है। जब कि ठंड लगना, कपकपी , सिरदर्द, उल्टी एवं चक्कर आना, तेज बुखार और अत्यधिक पसीने के साथ बुखार का कम होना ऐसा प्रतिदिन, एक दिन बीच करके या निश्चित अंतराल के बाद होना मलेरिया बीमारी का लक्षण है। उन्होंने इन बीमारियों के लक्षण एवं उससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा ।

Dengu

वहीं कोविड – 19 जैसी संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने और साबुन से हाथ धोने और दो गज की दूरी का पालने करने पर बल देते हुए 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों को कोविड – 19 का टीका लेने हेतु प्रेरित करने को कहा । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लग सके।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पटना दौरा; जाने पुरा कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 जुलाई को राजधानी पटना में आयोजित भाजपा के सातों मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पटना पहुंचेंगे। उनके पटना आने का पुरा कार्यक्रम इस प्रकार है:-

1:25 पर पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह आएंगे।

भाजपा के नेताओं के द्वारा स्वागत के बाद 1:45 पर एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

2:00 बजे मौर्या होटल पहुंचेंगे।

मौर्या होटल में लंच करने के बाद अमित शाह 3:35 पर ज्ञान भवन पहुंचेंगे।

4:00 से लेकर 5:20 ज्ञान भवन में होने वाले राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे।

5:20 पर ज्ञान भवन से रवाना होंगे और भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचेंगे।

5:35 पर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे।

7:00 बजे तक भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।

7:00 से 7:30 के बीच भाजपा के नेताओं के साथ डिनर करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Amit Shah

.

गुरुजी करवाते हैं मजदूरी, वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने लिया एक्शन

शिक्षा के मंदिर में डंडे का डर दिखाकर छात्रों से ऐसा काम कराया जा रहा था। जिसे देखकर प्रधानाध्यापक पर आपको बहुत गुस्सा जाएगा। घटना काको प्रखंड क्षेत्र के सुलेमानपुर का है। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुलेमानपुर में स्कूली बच्चों से बाल मजदूरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह स्कूल के प्रधानाध्यापक बच्चों को स्कूल में लकड़ियां कटवा रहे है। तो कभी बच्चों को दीवार पर चढ़ा कर किचेन का शेड बनवा रहे है। इतना ही नही वायरल वीडियो में गुरु जी बच्चों से कुंआ से ईंट निकलवाते भी नजर आ रहे।

बताया जा रहा है कि जैसे ही बच्चों से काम करवाया जा रहा था तो किसी ने उनका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। बिहार न्यूज़ पोस्ट को वायरल वीडियो हाथ लगी तो इसकी पड़ताल करने हमारी टीम विद्यालय पहुंच गई, जहां स्कूली बच्चों ने डर सहमे बताया कि हेड सर द्वारा कुआं से ईंट निकलवाया गया था।

जिसमें दो तीन बच्चे कुआं के अंदर जाकर ईट निकल रहे थे बाकी के बच्चे ईट को एक जगह से दूसरे जगह रख रहे थे। बच्चों ने बताया कि किचेन का शेड भी बच्चों लगाया गया।पूछने पर बच्चों ने बताया कि दीवार पर चढ़ कर करकट लगाने में डर लग रहा था लेकिन ऐसा नही करते तो हेड सर पीटते।

वही जब प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पार्ट टाइम में बच्चों से कुछ काम लिया जाता है साथ ही उन्होंने बताया कि किचेन शेड ओपन था। करकट लगाने वाले मजदूर नही मिल रहा था तो बच्चों द्वारा शेड लगाया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएम रिची पांडेय ने मामला को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय पहुंच गए और मामले की जांच की।

जांच के क्रम में विद्यालय में कई कमियां पाई गई। जिसके बाद डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने की बात कही है।

मुजफ्फरपुर में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, भगवानपुर के होटल में पांच धराए

मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बार फिर एक होटल में देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी कर दो लड़की समेत 5 लोगों को दबोच लिया है। घटना सदर थाना इलाके के भगवानपुर चौक स्थित होटल आरव आवासीय की है। इस होटल में रेड परते ही इलाके में हड़कंप मच गयी। और होटल के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई ।

सदर थाने की पुलिस को लगातार सूचना मिली थी की इस होटल को अवैध तरीके से चलाया जा रहा है। पुलिस ने जब बारी बारी से होटल के कमरे का तलाशी लेना शुरू किया तो दो कमरे से दो युवक और दो युवती को आपत्तिजनक हालत में पाया। किसी का नाम पता होटल के रजिस्टर में मेंटेनेंस नहीं था।

दोनों युवक युवती बैगेड़ आईडी प्रूफ का ही कमरा ले रखा था। पुलिस ने दोनों युवक युवती और होटल के मालिक को हिरासत में ले लिया है। दोनों युवक युवती पताही और ब्रह्मपुरा MIT इलाके के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि होटल मालिक पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है और जेल से निकलने के बाद भी होटल में सेक्स रैकेट समेत शराब पिलाने का भी धंधा करता है, सदर थाना के सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र झा ने बताया की सभी से पूछताछ कर रही है फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है।

पटना में लगेगा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा, 30 और 31 को नड्डा और शाह भी रहेंगे मौजूद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 30 और 31 जुलाई को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित भाजपा के सातों मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पटना पहुंचेंगे।

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 31 जुलाई को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब का दर्शन करने पटना सिटी पहुंचेंगे, वही कंगन घाट स्थित पर्यटक भवन में वे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को भी सुनेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना सिटी आगमन को लेकर पथ निर्माण विभाग द्वारा कंगन घाट की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है, वहीं नगर निगम प्रशासन द्वारा कंगन घाट पर विशेष साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़कों पर भी रंग रोगन का काम किया जा रहा है, जिसे लेकर मजदूर दिन-रात जुटे नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आगामी 30 और 31 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

पटना हाई कोर्ट में नेपाली नगर/ राजीवनगर से संबंधित मामले पर सुनवाई अब 2 अगस्त,2022 को की जाएगी

इस मामलें पर आज जस्टिस संदीप कुमार के कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन एडवोकेट जनरल के चीफ जस्टिस के कोर्ट में व्यस्त रहने के कारण सुनवाई नही हो सकी।

इस मामले पर सुनवाई शुरू होते ही एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कोर्ट को कहा कि यह मामला नेपाली नगर /राजीव नगर के 400 एकड़ जमीन का चल रहा है।600 एकड़ जमीन का मामला यह नही है ,इसके बाद भी इसके अगर कोई व्यक्ति राजीव नगर में अपने बने हुए मकान में कुछ काम करवाता है, तो पुलिस आकर उसे रोक दे रही है ।

इस पर कोर्ट ने कहा कि जो भी बात कहनी है उसे रिट याचिका दायर कर कहा जाय, ताकि कोर्ट उचित निर्देश दे सके। कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड के वकील को कहा कि वह बोर्ड के एमडी से इस संबंध में बात करे और उस इलाके में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहें।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

अगर कंट्रोल रूम बन जाता है, तो उसे सेटेलाइट से जोड़ कर वहीं से इस इलाके की जमीन पर किये जा रहे किसी भी निर्माण को देखा जा सकता है।

पटना हाईकोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता को केस डायरी और चार्ज शीट की प्रति उपलब्ध नहीं होने को काफी गम्भीरता से लिया

जस्टिस जीतेन्द्र कुमार ने एक जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान यह पाया कि सरकारी अधिवक्ता के पास केस डायरी उपलब्ध नहीं हैं।

कोर्ट ने कहा कि इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत हैं।उन्होंने जिलों के एस पी/ एस एस पी को निर्देश दिया कि सरकारी अधिवक्ता को केस डायरी और चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।अन्यथा न्यायिक कार्य सही ढंग से संपन्न नहीं होगा और ऐसी परिस्थितियों में न्याय सही ढंग से नहीं हो पाने की भी संभावना हो सकती है।

साथ ही कोर्ट ने कहा कि जमानत याचिका के दायर होने के साथ सरकारी अधिवक्ता एजी ऑफिस से इस सम्बन्ध में जानकारी ले कर सम्बंधित एस पी/एस एस पी को केस डायरी और चार्जशीट उपलब्ध कराने की सूचना देंगे।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

कोर्ट ने कहा कि अक्सर देखा जाता हैं कि जिस सरकारी अधिवक्ता को केस सौंपा जाता हैं,या तो कोर्ट में नहीं होते या दूसरे कोर्ट में केस कर रहे होते हैं।ऐसे में ये आवश्यक है कि सभी ऐसे कोर्ट के लिए अलग अलग स्टैंडिंग कोंसिल हो,जो कि केस का संक्षिप्त अध्ययन कर कोर्ट के समक्ष मामलें पर कोर्ट को सहयोग दे सके।

कोर्ट ने इस मामलें में कार्रवाई हेतु राज्य के मुख्य सचिव और डी जी पी को आदेश की प्रति प्रेषित करने का निर्देश दिया। इस मामलें पर अगली सुनवाई 3अगस्त,2022 को होगी।