Press "Enter" to skip to content

विश्व बाघ दिवस पर पटना जू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पटना। आज विश्व बाघ दिवस है. इस अवसर पर पटना जू (Patna Zoo) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पटना जू में 2 महीने पहले जन्मे चार बाघ के शावकों का नामकरण (Naming Of Four Cubs At Patna Zoo ) किया गया।

चार बाघ शावकों में तीन शावक नर हैं जबकि एक शावक मादा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इन बाघ शावकों का नाम विक्रम, केसरी , मगध और रानी रखा गया है।

Patna Zoo

इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि भारत में खासकर बिहार में बाघों की संख्या बढ़ रही है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »