Press "Enter" to skip to content

बिहार में बहार है; जहां देखे उधर कदाचार है

“ये बिहार है भाई; हम ना सुधरेंगे और ना ही सुधरने देंगे”
जी हां, एक बार फिर बिहार परीक्षा में चोरी को लेकर सुर्खिया बटोर रहा है मामला भोजपुर जिले से जुड़ा है जहां जैन कॉलेज में शुक्रवार को बीएड की परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर कदाचार की सूचना पर पहुंंचे डीएम को दिन में तारे दिखायी देने लगा।

परीक्षा हांल का हाल देख हैरान डीएम राजकुमार ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए 50 से ज्‍यादा परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल और 100 से ज्यादा चोरी करने के लिए पासपोर्ट, चिट-पुर्जा की बरामदगी हुई।डीएम ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि आज की परीक्षा रद की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि आज की परीक्षा रद करने की अनुशंसा कुलपति से की जाएगी।

डीएम को मिली थी कदाचार की सूचना
बताया जाता है कि जैन कालेज के दो कमरों में बीएड की परीक्षा चल रही है। इसी दौरान जिला प्रशासन को सूचना मिली कि वहां बड़े पैमाने पर कदाचार हो रहा है। परीक्षार्थी जमकर नकल कर रहे हैं। इसके बाद डीएम अफसरों के साथ वहां पहुंचे। डीटीओ चितरंजन प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंजूषा चंद्रा, डीआरडीए के डायरेक्टर सुनिल कुमार पांडे, एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव समेत आधा दर्जन से ज्यादा अफसरों के वहां पहुंचने से हड़कंप मच गया।

जब जांच-पड़ताल शुरू की गई तो वहां की स्‍थि‍ति देख डीएम हैरान रह गए। मोबाइल और चिट-पुर्जे की भरमार लग गई। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कहा कि आज की परीक्षा रद करने की अनुशंसा किया है साथ ही 80 परीक्षार्थियों को निष्‍कासित किया गया है।

एचडी जैन कालेज परीक्षा केंद्र पर आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के बीएड, पार्ट टू की परीक्षा चल रहा था ।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from ज़रा सोचिएMore posts in ज़रा सोचिए »
More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »