Press "Enter" to skip to content

उत्तराखंड में टनल से सुरक्षित निकाले गए बिहार के मजदूरों को सरकार अपने खर्चे पर लेकर आएगी

बिहार के 5 मजदूर जो उत्तराखंड में टनल से सुरक्षित निकाले गए है उनको राज्य सरकार अपने खर्चे पर बिहार लेकर आएगी। मजदूरों को सुरक्षित बिहार लाने के लिए बिहार श्रम संसाधन विभाग ने एक अधिकारी को उत्तराखंड भेजा गया है।

बिहार श्रम संसाधन विभाग के अनुसार टनल से सुरक्षित निकाए गए 5 श्रमिकों को बिहार लाने के लिए दिल्ली से एलईओ को भेजा गया है जो देर रात ऋषिकेष, एम्स पहुंच गए है।

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल के अंदर मिट्टी धंसने 41 मजदूर फंस गए थे। सभी मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बीते दिन टनल से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »