बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ एवं जहानाबाद जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कुम्हवा खेल मैदान,जहानाबाद में आयोजित हीराझरी देवी स्मृति राज्यस्तरीय आमंत्रण युगल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला वर्ग के युगल स्पर्धा के उदघाटन मैच में वैशाली की वंदना व कविता की जोड़ी ने पुलिस एकेडमी,पटना की चाँदनी व मुस्कान की जोड़ी को 35-20,35-22 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया।
इससे पूर्व दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन जहानाबाद जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी व जहानाबाद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने दीप प्रज्ज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी,लोजपा उपाध्यक्ष इंदू कश्यप थे।
समारोह की अध्यक्षता गोपाल शरण सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विजेन्द्र एक्का ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सीपी सिंह ने किया। मंच संचालन पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक सिंह कश्यप ने किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक चंद्रभूषण शर्मा,कमलेश कुमार सिंह,मनोज सिंह,पंकज कुमार,नीतीश कुमार,हैंडबॉल के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह,सचिव आलोक कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।
राम कृष्ण परमहंस विद्यालय की छत्राओ द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।