जहानाबाद के रतनी, फरीदपुर सरकार का बुलडोजर शहर से गांव की ओर कुच कर गया है। इसी कड़ी में रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के शकूराबाद थाना अंतर्गत सलेमपुर में शुक्रवार को बुलडोजर ने अतिक्रमण कर बनाये गये सरकारी जमीन मे बना मकान को ध्वस्त किया।
बुलडोजर के साथ काफी संख्या मे पुलिस बल भी तैनात किया गया था। थानाध्यक्ष दीपक कुमार भी पुरी मुस्तैदी के साथ खड़े दिखे। अंचलाधिकारी कौशल्या कुमारी ने बताई कि सलेमपुर गांव में दो पक्ष करीब 40 बर्षाे से आम गैरमजरुआ जमीन पर कब्जा जमाये बैठा था, तथा दोनो पक्ष एक दुसरे पर अतिक्रमण का मामला दर्ज कराया हुया था।
उन्हांेने बताई कि जिलाधिकारी के न्यायिक कोर्ट में द्वितीय अपील के सुनवाई करते हुए, जिलाधिकारी के आदेष पर दोनो पक्षो को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश निर्गत किया गया था।
शुक्रवार को कबिंद्र शर्मा, हरेंद्र शर्मा, जलेंद्र शर्मा तथा बिरेंद्र शर्मा जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण करा लिया था, जिसे अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।