भागलपुर। एक बार फिर बम धमाके से दहला भागलपुर नाथनगर का इलाका। पुलिस ट्रेनिंग कैंप के गेट के पास हुआ ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी पुलिस प्रशिक्षन आवासीय कैम्पस के मुख्य गेट के पास जोरदार बम ब्लास्ट हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ललमटिया थाना पुलिस, नाथनगर इंस्पेक्टर और स्कॉयड डॉग की टीम।