Press "Enter" to skip to content

Posts tagged as “#Bihar”

ईद को लेकर पुलिस तैयार, शहर में फ्लैग मार्च

बीते कुछ सालों में त्योहार के समय हुई घटनाओं ने जहानाबाद की पुलिस को सतर्क कर दिया है। यही वजह है कि पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

ईद को लेकर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। पुलिस की गश्ती व्यस्ततम बाजारों में बढ़ गयी है। ऐसे में ईद को लेकर रविवार को एएसपी, एसडीओ और डीएसपी की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान अम्बेडकर चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार, फ़िदा हुसैन रोड, अरवल मोड़ होते हुए फ्लैग मार्च हॉस्पिटल मोड़ पहुंचा। वापसी में दर्धा पुल होते हुए पुलिस लाइन में आकर मार्च समाप्त हो गया। फ्लैग मार्च में सार्जेट मेजर और सभी शहरी इलाकों के थानाध्यक्ष की मौजूदगी रही।

हनुमान चालीसा पाढ़ को लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने किया विरोध

बेगूसराय । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर 26 मई को पूरे देश में हनुमान चालीसा करने की घोषणा का विरोध किया है। इसके साथ ही बिहार में भी लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध की मांग को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।

निजी दौरे पर बेगूसराय पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी के आठ साल पूरे होने पर 26 मई को देश भर में हनुमान चालीसा करने के सवाल पर कहा कि साल पूरे होने पर हनुमान चालीसा होता है तो यह सेंटीमेंट जगाना और धार्मिक भावना जगाना है और यह राष्ट्रीय स्तर पर करना उचित नहीं है देश के हर लोग कोई हनुमान कोई राम कोई अन्य भगवान पर आस्था रखते हैं लेकिन पूरे देश में अभियान चलाकर देश स्तर पर हनुमान चालीसा किया जाता है यह उचित नहीं है भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।

मांझी ने बिहार में यूपी के तर्ज पर लाउडस्पीकर प्रतिबंध के सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2005 में ही लाउडस्पीकर का मनाक तय कर दिया था ऐसे में मस्जिद हो या मंदिर हो या डीजे हो सभी जगह यह नियम लागू होना चाहिए केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार हो उसको सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए बिहार के मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि वेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है।

बिहटा दलित बस्ती पहुंचे लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव

मजदूर दिवस के अवसर पर लालू के बड़े लाल एवं जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पहुंचे बिहटा प्रखंड के मखदुमपुर गांव के दलित बस्ती।

सुरेश मांझी के घर पहुंचकर उनके परिवार से बातचीत की। साथ ही घर पर बैठकर उनके घर रोटी और दल का स्वाद चखा।


घर पहुचने पर सुरेश मांझी ने कहा कि आजतक हमने कभी नही देखा था लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को। आज पहली बार हमारे घर पर अचानक आ पहुंचे और हमारे घर पर बने रोटी भिंडी की भुजिया और प्याज साथ ही खाने से पहले चाय पी। जो खुशी मुझे मिली बता नहीं सकते।

नेपाल ने दुस्साहस दिखाते हुए नो मेंस लैंड पर फिर अतिक्रमण कर लिया

बेतिया में एक बार फिर नेपाल ने दुस्साहस दिखाते हुए नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण कर लिया। नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र स्थित भिखनाठोरी में सितखोली के पास बैरिकेडिंग कर धार्मिक झंडे-बैनर लगाने से दोनो देश के बीच कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही नरकटियागंज एसडीएम धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और बातचीत कर अतिक्रमण हटवाया। । बता दे नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली ने जुलाई 2020 में बयान दिया था कि भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था। उन्होंने दावा किया था कि जिस अयोध्या में राम का जन्म हुआ था वह वीरगंज के पश्चिम में स्थित भिखनाठोरी गांव है। 


उन्होंने यहां मंदिर बनवाने की घोषणा भी की थी। जानकारी मिली है कि नेपाल के स्थानीय लोग पिलर संख्या-436 के समीप सीताखोला के पास मंदिर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। घटना के बाद से एसएसबी के जवान बॉर्डर पर लगातार नजर बनाये हुए हैं। गौरतलब हो कि भिखनाठोरी बॉर्डर पर कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है।

दोनों देशों के लोगों के बीच कई बार मामला मारपीट तक पहुंच चुका है। वर्ष 2005-06 में भी यहां विवाद हुआ था। जिसके बाद पैमाइश के लिए दोनों देशों की सर्वे टीम बुलानी पड़ी थी। इतना ही नहीं पानी को लेकर भी यहां कई बार विवाद हो चुका है।

समस्तीपुर में शिक्षक की अनोखी पहल, गीत के माध्यम से बच्चों को लू से बचाव की दे रहे जानकारी

समस्तीपुर के एक शिक्षक बैजनाथ रजक अपने पढ़ाने के तौर-तरीकों को लेकर एक बार सुर्खियां बटोर रहे है। शिक्षक गीत के माध्यम से लू से बचाव को लेकर बच्चों को जागरूक कर रहे है । शिक्षक की इस अनोखी पहल की जंहा अन्य शिक्षक सराहना कर रहे है वंही बच्चे मनोरंजन के साथ लू से बचाव के गुर सिख रहे है ।

समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह में कार्यरत ये शिक्षक है बैजनाथ रजक। जो इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियो में है । इससे पहले वो चर्चा में तब आये थे जब वह बच्चों को विद्यालय के प्रति प्रेरित करने के लिए घर घर जाकर बच्चों और अभिभावकों को गीत के माध्यम से स्कूल आने के लिए जागरूक कर रहे थे ।

शिक्षक बैजनाथ की पहल का काफी असर दिखा था जंहा उनके इस प्रयास से विद्यालय में न सिर्फ छात्रों की उपस्थिति बढ़ी बल्कि बच्चे शिक्षक के गीत के माध्यम से पढ़ाने के तरीकों का भरपूर आनंद लेने लगे ।

वंही शिक्षक बैद्यनाथ रजक इस भीषण गर्मी में बच्चे लू से कैसे बचे और क्या क्या सावधानी बरतें उसे गीत के माध्यम जागरूक कर रहे है । शिक्षक खुद गीत गाकर  बच्चे को लू से बचने के उपाय बता रहे हैं और बच्चे भी खूब आनंद ले कर समझ रहे हैं। शिक्षक बैजनाथ का कहना है कि इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है ।

गर्मी के कारण छुट्टी के वक्त बच्चे असहज महसूस कर रहे थे । जिसको लेकर उन्होंने बच्चों को जागरूक करने के लिए गीत माध्यम अपनाया । ताकि बच्चे मनोरंजन के साथ साथ जागरूक हो सके ।

खाद बीज कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई

सहरसा: खाद बीज कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कर्मचारी का नाम हीरा कुमार सिंह है। जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।


सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या का कारण स्पष्ट नही है।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर पुलिस जाँच में जुटी है।

बिहार के पूर्णिया में एथेनॉल के पहले प्लांट की शुरुआत हुई हो गयी

पूर्णिया । आज बिहार के पूर्णिया में एथेनॉल के पहले प्लांट की शुरुआत हुई हो गयी। केंद्र और राज्य की एथेनॉल पॉलिसी 2021 के तहत देश का यह पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट है।

पूर्णिया के कृत्यानंद नगर के परोरा में ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्रा. लि. (EIBPL) द्वारा 105 करोड़ की लागत से स्थापित ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड एथेनॉल प्लांट के शुरु होने से मकई के किसानों को खासा लाभ मिलेगा इस मौके पर सीएम ने कहा कि बिहार इस क्षेत्र में आगे बढ़ेगा ।

खगड़िया और भागलपुर जिले को जोड़ने वाले फोरलेन पुल का सुपर स्ट्रक्चर शुक्रवार को गिर गया

रात 1 बजे तेज आंधी और बारिश में ये स्ट्रक्चर गिरा है। सुल्तानगंज की तरफ से पोल नंबर 4,5,6 के बीच ढलाई का काम चल रहा था। इसके लिए ये स्ट्रक्चर बनाया गया था।

इस सुपर स्ट्रक्चर को केबल पर खड़ा किया गया था। बावजूद इसके ये गिर गया। ये स्ट्रक्चर करीब 100 फीट से ज्यादा का था। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया।

इस पुल का निर्माण 1710.77 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। जो एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी कर रही है।

373 करोड़ के अनुमानित व्यय पर होगा बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे का निर्माण

पटना 29 अप्रैल 2022
बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे निर्माण को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है। उपमुख्यमंत्री -सह- मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे का निर्माण 373 करोड़ के अनुमानित व्यय पर होगा। पर्यटकों के लिए अनोखा होगा सब-वे ।

यह सब-वे पर्यटकों के लिए अनोखा और दर्शनीय होगा। उन्होंने कहा कि बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे के निर्माण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कार्यकारी एजेंसी होगा। आज मंत्रिपरिषद की बैठक में इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय ऐतिहासिक महत्व के दो महत्वपूर्ण स्थल हैं। इनके बीच सड़क मार्ग से आवागमन में व्यस्त यातायात के कारण पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। बिहार सरकार के इस निर्णय से होने वाले निर्माण के बाद राज्य में इन महत्वपूर्ण स्थलों के दर्शन हेतु आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी तथा उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी।

राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में बिहार के महत्वपूर्ण स्थलों के विकास एवं पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिकोण से प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। आने वाले दिनों में इसका लाभ देशी और विदेशी पर्यटकों को मिलेगा।

घर से भाग कर जा रही नाबालिक लड़की को यात्रियों की सूचना के बाद रेल पुलिस परिजनों की खोजबीन कर रही है

जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात्रि में इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन से एक नाबालिक को यात्रियों की शिकायत के सूचना के बाद उतारा है । यात्रियों ने सूचना दी थी कि यह नाबालिक लड़की घर से भाग कर कहीं जा रही है ।

सूचना के बाद रेल पुलिस नाबालिक लड़की को ट्रेन से उतार कर पूछताछ करने में जुट गई है। और परिजनों की तलाश कर रही है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की पटना जिले के बेऊर थाना क्षेत्र की रहने वाली बता रही है।

स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसके परिजनों की खोजबीन की जा रही है ताकि उस नाबालिग को परिजनों के हवाले किया जा सके।

Patna High Court : राज्य की चिकित्सा व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना राज्य सरकार का दायित्व है

पटना हाईकोर्ट ने राज्य की चिकित्सा व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना राज्य सरकार का दायित्व है । निजी क्लीनिकों एवम अस्पतालों के जरिए सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवा मिले ,इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

साथ ही उन निजी अस्पतालों और क्लिनिको पर भी नियंत्रण हेतु ही राज्य में 2007 से ही क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट कानून लागू है।लेकिन इसे प्रभावी रूप से लागू नहीं किया गया है।

कोर्ट के सामने ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमे अनाधिकृत डाक्टर, जिन्हे झोला छाप डॉक्टर भी कहा जाता है , द्वारा क्लिनिक चलाने की बात उजागर हो रही है ।

स्वाभाविक हैं कि राज्य के अंदर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट कानून के अंतर्गत ऐसे अनधिकृत डाक्टरों पर कार्यवाही नही हो रही है ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt


जस्टिस संदीप कुमार ने संतोष ठाकुर उर्फ देवेंद्र ठाकुर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जिलावार गैरनिबंधित क्लीनिकों के आंकड़े तलब किये।साथ ही उन पर की गई कानूनी कार्यवाहियों का भी ब्यौरा कोर्ट ने माँगा।

अग्रिम जमानत के अर्जीदार बिहियां स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक चलाते हैं । उन पर आरोप है कि उन्होंने झोला छाप डाक्टरों से एक महिला का ऑपरेशन करवाया, जिससे इस महिला मरीज की मौत हो गई ।

अपर लोक अभियोजक झारखंडी उपाध्याय ने कोर्ट से एक सप्ताह समय की मांग कि ताकि जिलावार विस्तृत आंकड़े कोर्ट मे पेश किए जा सके । इस मामले पर अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी ।

कथित रूप से फर्जी शिक्षकों के वेतन पर किए जा सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाने को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर किया गया

कथित रूप से फर्जी शिक्षकों के वेतन पर किए जा सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाने को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर किया गया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने बताया कि ये जनहित याचिका अनिल कुमार सिंह द्वारा दायर की गई है।

जनहित याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि मधुबनी के जिला प्रोग्राम अधिकारी (स्थापना) द्वारा फर्जी शिक्षकों से बडी रकम लेकर उनके वेतन पर 1 करोड़ रुपये सरकारी धन खर्च कर दिया गया है। साथ ही अयोग्य लोगों को ए सी पी का लाभ भी दिया जा रहा है।

सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले जिला प्रोग्राम अधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने हेतु आदेश देने का अनुरोध किया गया है।

फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। यहाँ तक की जिला प्रोग्राम अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है, लेकिन प्रोग्राम अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।इस मामलें पर शीघ्र सुनवाई होने की संभावना है

पकड़े जाने पर चोर ने की फायरिंग, एक शख्स की मौत

खबर दानापुर के फुलवारी शरीफ से। जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है हत्या करने वाला अपराधी चोरी करने के लिए अल्वा कॉलोनी में घुसा था।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया पकड़ने के बाद दोनों चोर को इसने से प्रिंस और एक चोर को एक जगह बैठाया और उसी दौरान एक चोर जिसका नाम प्रिंस है पेशाब करने के बहाने गया और अपने पास मे रखे पिस्टल से गोली चलाने लगा।

जिनमे एक जलालु नाम के युवक और सोनू खान को गोली लगी। जिसमे जलालु गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे एम्स ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सोनू को गोली छूटते हुए निकल गई। जिसमें मामूली रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना लोगों ने फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष को दिया। जिसके बावजूद घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।स्थानीय लोग इस बात से भी आक्रोशित हो गए। फुलवारीशरीफ थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि पुलिस पहुंच गई होती तो व्यक्ति की मौत नहीं हुई होती।

अब आक्रोशित लोग थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 24 सितंबर, 2022 को पटना के ज्ञान भवन में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया है-मनन कुमार मिश्रा

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि 24 सितंबर, 2022 को पटना के गांधी मैदान के नजदीक स्थित ज्ञान भवन में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, हाई कोर्ट के अन्य जज, केंद्रीय विधि मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।

श्री मिश्रा ने बार एसोसिएशन में बुनियादी सुविधाएं,युवा अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण व अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ निर्णय लेने की बात कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वकीलों का पैसा वकीलों के कल्याण के लिए ही लगेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद वकील लाभान्वित हो सके।

उन्होंने वकालत और हाजिरी जैसी व्यवस्था का लेखा जोखा को बार एसोसिएशन के जरिए ही, बार काउंसिल के नियंत्रण में एक केंद्रीकृत सिस्टम के माध्यम से किये जाने की बात भी कही।

इससे वकीलों के लिए insurance और मेडिक्लेम की व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और वकीलों के लिए पेंशन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।उन्होंने कहा कि आगामी मई माह में वकीलों को वर्तमान, पूर्व जजों और वकीलों के जरिये प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा, जिसमें वकीलों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि बी सी आई ने वकीलों के कल्याणार्थ राज्य को 1 करोड़ रुपए मंजूर किया गया है ,ताकि जिला स्तर तक इसे मुहैया कराया जाए।

इस में बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, राज्य बार कॉउन्सिल के सदस्य अरुण कुमार पांडेय, पंकज कुमार,राज्य बार कॉउन्सिल के सचिव प्रफुल्ल चंद्र द्विवेदी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जहानाबाद के गढ़ जलालपुर गाँव में माँ बेटे को गोली मारकर किया जख्मी, गंभीरावस्था में दोनों पीएमसीएच रेफर

रास्ते के विवाद में जहानाबाद मे मां-बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल दोनों माँ बेटे को ईलाज के लिए आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल लाया जहां से डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद लोगों में हड़ंकप मच गया है। घटना जहानाबाद जिले घोसी थाना क्षेत्र के ओकरी ओपी के गढ़ जलालपुर गांव की है।

लम्बे समय से रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद
दरअसल में गढ़ जलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों पक्ष कई बार आपस मे उलझ चुके है। गुरुवार को एक बार फिर दोनों पक्षो के बीच रास्ते को लेकर बात बढ़ गई और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मां-बेटे को गोली मार दी।

क्या कहते है एसपी
इधर मां बेटे को गोली लगने की खबर मिलते ही ओकरी ओपी पुलिस गांव में पहुँच स्थिति को काबू में की कोशिश कर रही है घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। इस वाबत एसपी दीपक रंजन ने बताया कि इस घटना के पीछे दरवाजे को लेकर दो पक्षो में विवाद चल रहा था।एक पक्ष में इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने गोली चलाने वाले कि पहचान कर ली है अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बिहार के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है

बिहार के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है । उन्होंने आरा के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक के लिए अर्जी लगाई है।

फैमिली कोर्ट में सुनवाई के लिए उनकी पत्नी पहुंची थी,लेकिन पवन सिंह नही पहुंच पाए। फिलहाल कोर्ट ने अपना फैसला नहीं सुनाया है। इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 26 मई की दी है।

गले मे फांसी लगाकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली

पटना । पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मोहल्ले में गले मे फांसी लगाकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली। पति द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

मृतक की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर निवासी रोहित मलिक की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि ज्योति कुमारी ने एक साल पूर्व रोहित मलिक के साथ प्रेम विवाह किया था, और वह शादी के बाद अपने पति के साथ बाहरी बेगमपुर मोहल्ले में बतौर किरायेदार के रूप में रह रही थी।

मृतका का पति एक निजी होटल का कर्मचारी बताया जाता है। किस कारण से ज्योति ने खुदकुशी की, यह अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतका के पति रोहित ने बताया कि वह दवा लाने घर से बाहर निकला था, उसने बताया कि जैसे ही वह दवा लेकर अपने घर लौटा तो पत्नी को फांसी से लटकता पाया।

तत्काल पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मौके पर मौजूद पुलिस ने खुदकुशी की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाने का भरोसा दिलाया है।

लालू के घर आने को लेकर राजद में खुशी

पटना । लालू बेल बॉन्ड भरने के बाद जाएंगे मीसा भारती के आवास, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बड़ा बयान

30 अप्रैल को लालू पटना आवास पहुचेंगे, परिवार और राजद में लोगो को उनका इंतजार।

एम्स से डॉक्टर के इजाजत मिलने के बाद पहुचेंगे पटना, विरोधियो के साजिश ने उनका शरीर खत्म कर दिया है।

लोगो के प्यार और समर्थन से मजबूत है।

पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 पर कार और बाइक में जोरदार टक्कर

जहानाबाद । जहानाबाद में पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 पर कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना टेहटा ओपी क्षेत्र के नन्दनपुरा गांव के समीप की है। घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि घर मे बहन की शादी है। जिसे लेकर कुछ काम से एक ही बाइक पर सवार होकर तीनो जा रहे थे तभी अचानक बाइक का पिछला टायर ब्लास्ट हो गया और सामने से आ रही कार से टकरा गई।

जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हो गए। मृतक युवक की पहचान गया जिले …गांव निवासी इंद्रदेव मांझी के रूप में की गई। जबकि दोनो घायल मखदुमपुर थाना के कलानौर गांव के रहने वाले है। घायल ने बताया कि मृतक अपने साली की शादी में अपने ससुराल कलानौर आये हुए थे। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और बाइक में हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हो गए।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।