रास्ते के विवाद में जहानाबाद मे मां-बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल दोनों माँ बेटे को ईलाज के लिए आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल लाया जहां से डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद लोगों में हड़ंकप मच गया है। घटना जहानाबाद जिले घोसी थाना क्षेत्र के ओकरी ओपी के गढ़ जलालपुर गांव की है।
लम्बे समय से रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद
दरअसल में गढ़ जलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों पक्ष कई बार आपस मे उलझ चुके है। गुरुवार को एक बार फिर दोनों पक्षो के बीच रास्ते को लेकर बात बढ़ गई और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मां-बेटे को गोली मार दी।
क्या कहते है एसपी
इधर मां बेटे को गोली लगने की खबर मिलते ही ओकरी ओपी पुलिस गांव में पहुँच स्थिति को काबू में की कोशिश कर रही है घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। इस वाबत एसपी दीपक रंजन ने बताया कि इस घटना के पीछे दरवाजे को लेकर दो पक्षो में विवाद चल रहा था।एक पक्ष में इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने गोली चलाने वाले कि पहचान कर ली है अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।