Press "Enter" to skip to content

Posts tagged as “#Bihar”

आर्थिक अपराध इकाई को मिला BPSC प्रश्न पत्र लीक मामले जांच का जिम्मा

बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला, बिहार लोक सेवा आयोग का पत्र राज्य पुलिस मुख्यालय पर मिला । पूरे मामले में आर्थिक अपराध इकाई को जांच का जिम्मा दिया गया।

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान के नेतृत्व में विशेष टीम बनाया गया । टीम में कई विभिन्न एक्सपर्ट को शामिल किया गया । राज पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू कर दिया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक का कहना है जांच शुरू कर दी गई है । कई तरीके के एविडेंस को कलेक्ट किया जा रहा है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । राज्य के पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है और चुनौती भरा है और अब विशेष टीम पूरे मामले की जांच करेगी।

Bihar Breaking News : रविवार को आयोजित BPSC 67वीं PT के पेपर को रद्द कर दिया गया है

पटना । रविवार को आयोजित BPSC 67वीं PT के पेपर को रद्द कर दिया गया है। आयोग ने यह फैसला पेपर आउट होने के बाद लिया है।

बताया जा रहा है कि एग्जाम शुरू होने के पहले ही सी सैट का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद आयोग ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की थी, जिसको 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन कमेटी ने 3 घंटे के अंदर ही अपनी रिपोर्ट दे दी।

BPSC Notification

इसके बाद आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। अब दोबारा परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।

मुजफ्फरपुर: भारी मात्रा में गांजे के साथ ट्रक पकड़ाया, DRI टीम ने दो को लिया हिरासत में

DRI मुजफ्फरपुर की टीम ने मैथी टॉल प्लाजा से एक ट्रक को जब्त किया जिसमें 263.52 kg गांजा जब्त किया गया.

मौके से ट्रक चालक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. कई पैकेट गांजा को ट्रक के स्टेपनी चक्के के अंदर छुपाकर रखा गया था.

गांजा गुवाहाटी से राघोपुर वैशाली ले कर जाया जा रहा था.

शोक संतप्त अन्युयाइयों से मिलने पहुंचे सांसद, शोक सभा में की शिरकत

आज दिनांक 8.5 .2022 दिन रविवार को हुलासगंज के मठाधीश स्वर्गीय बड़े स्वामी श्री रंगरामानुजचार्ज जी महाराज के शोक सभा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में माननीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जहानाबाद उपस्थित हुए।

सांसद ने एक बार फिर से बड़े स्वामी को याद किया और उनके समाज के लिए योगदान को महत्पूर्ण बताया। सांसद के साथ में राजू सिंह जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज चंद्रवंशी, सुनील पांडे, बबलू चंद्रवंशी, वैद्यनाथ शर्मा मुकेश चंद्रवंशी एवं मुखिया पप्पू शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।हुलासगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के मठाधीश श्री रंग रामानुजाचार्य जी महाराज का गुरुवार की दोपहर निधन हो गया था। पटना के एक न‍िजी अस्‍पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। मौत की खबर से जहानाबाद के साथ ही पूरे मगध में रहने वाले उनके अनुयाई और चाहने वाले में शोक की लहर दौड़ गई है।

गुरुवार को ही उनका पार्थिव शरीर हुलासगंज स्थित मठ लाया गया था। अंतिम यात्रा निकाली गई थी जिसमें दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंधी ने बताया कि महाराज ने अपने शिष्य परंपरा में सभी वर्गों के लोगों को शामिल करने का प्रयास किया। चाहे कोई भी जाति का व्यक्ति हो अगर वैष्णव धर्म में आस्था रखता हो तो उन्होंने उसे अपने शिष्य के रूप में स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई ।

यही कारण है की हुलासगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की ख्याति सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निरंतर बढ़ती गई।

सिर कटा शव मिलने से सनसनी, युवती की पहचान नहीं

सीवान । सीवान में एक अज्ञात युवती का सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया हैं। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती का शव बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के चंवर से बरामद किया गया है।

गांव के छोटे बच्चे शौच करने गये हुए थे तभी उन्होंने एक युवती का सिरकटा शव देखा। बच्चों ने जब शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की।

सिर कटा शव

लेकिन सिर कटा होने की वजह युवती की पहचान नहीं हो सकी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवती का सिर कहीं काटा गया है। फिर शव को लाकर सूनसान स्थान पर फेंक दिया गया होगा। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया और युवती की पहचान में जुटी हुई है। लोग कई तरह के चर्चा कर रहे है।

मुजफ्फरपुर: बेखौफ़ बाईक लुटेरों ने छिंतई के दौरान कर दी बैंककर्मी की हत्या

मुजफ्फरपुर । कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम । खौफ़ बाईक लुटेरों ने छिंतई के दौरान कर दी बैंककर्मी की हत्या।

बैंककर्मी शशिरंजन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद बाईक लूटकर भाग गए अपराधी। रेपुरा स्कूल के पीछे रात करीब 10 बजे अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।

#Crime

HDFC बैंक में कार्यरत था मृतक। गोली की आवाज़ सुन आसपास के लोग जुटे, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच।

घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।

Bihar IAS Transfer: आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिले के डीएम बदले गए; समाज कल्याण विभाग निदेशक राजकुमार को भोजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया

आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिले के डीएम बदले गए समाज कल्याण विभाग निदेशक राजकुमार को भोजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया

शेखपुरा के जिलाधिकारी इनायत खान को अररिया का जिलाधिकारी बनाया गया

बेगूसराय के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा जो मधुबनी का जिलाधिकारी बनाया गया

श्रीकांत शास्त्री निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना को किशनगंज का जिलाधिकारी बनाया गया

श्री रोशन कुशवाहा भोजपुर के जिलाधिकारी को बेगूसराय का जिलाधिकारी बनाया गया

श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी वैशाली को जिलाधिकारी नवादा के पद पर पदस्थापित किया गया

श्री यशपाल मिला जिलाधिकारी नवादा को जिलाधिकारी हाजीपुर बनाया गया

श्री सुहर्ष भगत को बांका के जिला अधिकारी के पद से स्थानांतरित करते हुए जिलाधिकारी पूर्णिया बनाया गया

श्री मनीष कुमार मीणा महा निरीक्षक कारा को अस्थाना जी करते हुए जिलाधिकारी सीतामढ़ी के पद पर पदस्थापित किया गया

श्री सावन कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री ग्रामीण विकास को अगले आदेश तक जिलाधिकारी शेखपुरा के पद पर पदस्थापित

श्री ऋषि पांडे डीडीसी पटना को अगले आदेश तक जहानाबाद के जिला अधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया

श्री अंशुल कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री वित्त विभाग को जिलाधिकारी बांकाके पद पर पदस्थापित किया गया

श्री मुकुल कुमार गुप्ता प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को अगले आदेश तक जिलाधिकारी शिवहर के पद पर पदस्थापित किया गया।

Bihar News : 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

बिहार में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ

हिमांशु शंकर त्रिवेदी अरवल के एसपी बन गए

नवादा की एसपी धूरत सायली को पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में रखा गया

अरविंद कुमार गुप्ता बांका के एसपी को सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर बनाया गया

डॉक्टर सत्य प्रकाश मधुबनी के एसपी को बांका के एसपी बनाया गया

राजीव रंजन अरवल के स्पीकर कमांडेंट गृह रक्षा वाहिनी बनाया गया

गौरव मंगला कमांडेंट गृह रक्षा वाहिनी को नवादा का एसपी बनाया गया

श्री सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक लखीसराय को पुलिस अधीक्षक मधुबनी मनाया गया

श्री पंकज कुमार पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध को पुलिस अधीक्षक लखीसराय बना गया

कोलकाता से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा NRC-CAA पर हमारा स्टैंड क्लियर है, जदयू ने पक्ष में वोट दिया है अब क्या फायदा

पटना । तेजस्वी यादव कोलकाता से पटना पहुंचे । पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एनआरसी पर हमारा स्टैंड क्लियर है और हम इसके विरोध में है । उन्होंने कहा कि जदयू ने CAA के पक्ष में वोट दिया है अब बोल कर क्या फायदा है।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के पटना आने का अभी फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है अभी वह डिस्चार्ज होकर लौटे हैं देखते हैं कब आते हैं।

उनसे प्रशांत किशोर के लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा उनकी मैं खबर नहीं लेता हूं कब आते हैं कहां जाते हैं इनके साथ उठते बैठते हैं और उनका खबर लेने का मतलब क्या है ।

उनके आने होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है आज तक कहीं कोई फैक्चर रहे ही नहीं है उन्होंने मीडिया पर ही कहा कि पता नहीं आप लोग पता नहीं क्यों इतना बड़ा कीर्तिमान बना रहे हैं।

बिहार की राजधानी पटना में सिंगर के साथ गैंगरेप की घटना

पटना । पटना में एक सिंगर के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। सिंगर के साथ गैंगरेप की घटना राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ज्योति पथ में हुई है।

कल सिंगर को मीठापुर बस स्टैंड से गाना गाने के लिए ले जाया गया था। कुछ लोगों ने रूम में बंद कर घटना को दिया अंजाम। सिंगर ने रामकृष्णानगर थानेदार को कॉल कर घटना की जानकारी दी है।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

हथियार के बल पर घटना किए जाने की संभावना जताई जा रही है। राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस ने हाथियार भी बरामद किया है।

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत

मखदुमपुर। शनिवार के दिन ट्रेन से कटका एक वृत्त व्यक्ति की मौत हो गई, वही मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है के वृद्ध व्यक्ति मखदुमपुर जमुना नदी स्थित लोहे का रेलवे पुल पार कर रहा था ।

इसी दौरान गया से पटना की ओर जा रही मेमू सवारी गाड़ी आ गई और वृद्ध व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया । जिससे वह नदी के नीचे गिर गया । ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति बुरी तरीके से कट गया, वही हादसा होने के करीब 1 घंटे तक रेल प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है।

ग्रामीणों ने बताया के रेलवे को इसकी सूचना दे दी गई है। वही वृद्ध व्यक्ति की खबर लिखने तक पहचान नहीं हो सकी है।

अररिया के परमान नदी में डूबने से 3 युवतियों की मौत,गांव में पसरा मातम

अररिया के बैरगाछी थाना OP के रामपुर मोहनपुर गांव में नदी पार करते वक्त 3 युवती की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

ग्रामीण और परिजनों ने बताया कि दिनचर्या की तरह रोजाना मकई लेने के लिए नदी पार कर जा रही थी तभी 2 बहने डूबने लगी। दोनों को बचाने में तीसरी बहन भी नदी में कूद पड़ी और तीनों बहनों की मौत डूबने से हो गयी।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। गांव में भीड़ उमड़ पड़ी है और अररिया सीओ मौके पर पहुंच गए हैं। अररिया SDM ने बताया कि तीनों को पोस्टमार्टम करवाकर आपदा राशि शीघ्र दे दी जाएगी।

शादी के दो वर्ष बाद ही छोड़ दिया संसार, पति से संबंधों में थी कड़वाहट

पटना । पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के चैतन्य नगर में एक नवविवाहिता ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

मृतका की पहचान चैतन्य नगर निवासी अजय प्रसाद श्रीवास्तव की 24 वर्षीया पुत्री अंकिता आनंद उर्फ तितली के रूप में की गई है। बताया जाता है कि 2 वर्ष पूर्व अंकिता आनंद की शादी झारखंड के धनबाद निवासी अभिषेक कुमार के साथ संपन्न हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही वह अपने मायके में रह रही थी।

बताया जाता है कि पति से अच्छे संबंध नहीं होने के कारण वह डिप्रेशन की शिकार थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि डिप्रेशन में आकर उसने खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

घटना के संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने अनुसंधान की बात दोहराते हुए वरीय अधिकारियों का हवाला दे, इस संबंध में कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है।

समस्तीपुर पुलिस बलात्कारी बाप के साथ खड़ा है

एसपी ,समस्तीपुर
आप यंग हैं ऊर्जावान है ये अलग बात है कि आपको मनपसंद कैडर नहीं मिला लेकिन आईएस से बड़ी जिम्मेवारी आपको मिला है ,आपकी पोस्टिंग समस्तीपुर कैसे हुई है मुझे पता है।

कभी मौका मिले तो आपके पीछे आप से पूर्व जो भी एसपी बने है उस सूची पर गौर करेगें 1991 से लेकर 2021 के दौरान गिनती के चार पाँच डाइरेक्ट आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग हुई है उसमें आप सौभाग्यशाली है कि एसपी के रूप में आपका दूसरा पोस्टिंग समस्तीपुर है बहुत टफ टास्क आपको मिला है ।

अब विषय पर आते हैं रोसड़ा रेप मामले की जानकारी आपको है ही मुझे नहीं पता क्यों लेकिन आपकी रोसड़ा पुलिस पीड़ित लड़की को सहयोग करने वाले के खिलाफ हाथ धोकर पीछा पड़ गया है और पुलिस उसको भी अभियुक्त बना दिया है ।

आप उस पीड़िता की मन:स्थिति को समझ सकते हैं छह वर्ष से उसका बाप उसको हवस का शिकार बना रहा है इसकी जानकारी माँ ,नाते रिश्तेदार सबको था लेकिन किसी ने लड़की का साथ नहीं दिया अंत में लड़की महिला हेल्प लाइन में शिकायत की रोसड़ा पुलिस कार्यवाही करने के बजाय उसके बाप से ही मिल गया ऐसे में लड़की वो कदम उठायी जो कोई सोच नहीं सकता है ।

Editorial

बाप द्वारा रेप करने का वीडियो खुद बनाती है कैमरा छुपा कर और फिर उस वीडियो को अपने ममेरा भाई को भेजती है और मदद की गुहार लगाती है , उसका भाई पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार से मदद मांगता है ।

पोर्टल वालो को जो समझ में आया उस तरीके से खबर को चलाया ये अलग बात है कि रोसड़ा पुलिस के संज्ञाण में आने के बावजूद तीन दिनों तक रोसड़ा पुलिस पीड़िता से सम्पर्क करने के बजाय उसके बाप से सौदाबाजी करता रहा ।

मामला जब पटना के मीडिया के पास आयी उसके बाद पुलिस एक्सन में आयी ।

लेकिन सवाल यह है कि लड़की के भाई को पोस्को एक्ट में कैसे जेल भेज दिए लड़की अभी बालिक है वीडियो एक सप्ताह पहले बना है उसका बाप छह वर्ष से रेप कर रहा था उस समय लड़की नबालिक थी तो बाप पर पोस्को एक्ट लगा लेकिन लड़की के भाई पर पोस्को एक्ट लगा समझ से पड़े है।

फिर जो पत्रकार खबर चलाया उस पर रंगदारी मांगने का मुकदमा कर दिया पुलिस का यह एक्सन दिखता है कि पुलिस अभी भी अपराधी के साथ खड़ा है ,पुलिस इस मामले में लड़की को सहयोग करने वाले लोगों को डरा रही है ताकी कोई न्याय के साथ खड़ा ना हो।

हो सकता है लड़की कल कोर्ट में अपना बयान भी बदल दे क्यों कि समाज और परिवार का एक बड़ा तबका लड़की के बाप को बचाने में लगा है फिर भी एक पुलिस अधिकारी की जिम्मेवारी बनती है कि न्याय में सहयोग करने वाले के साथ खड़े हो वैसे भी अब लोग इस तरह के मामले में बचता है ।

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पटना हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति हेतु न्यायिक पदाधिकारी कोटे से 7 नामों की अनुशंसा की है

इनमें न्यायिक पदाधिकारी कोटे से शैलेंद्र सिंह, अरुण कुमार झा , जितेंद्र कुमार ,अलोक कुमार पाण्डेय, सुनील दत्त मिश्रा, चंद्र प्रकाश सिंह एवं चंद्र शेखर झा के नाम शामिल हैं ।

इन नामों पर केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ कर 34 हो जाएगी । पटना हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं जिसमें से केवल 27 जज ही कार्यरत हैं ।

वरीय अधिवक्ता और एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने इसका स्वागत किया हैं।उनका कहना है कि पटना हाईकोर्ट में न सिर्फ जजों के रिक्त पदों को भरे जाने की जरूरत हैं,बल्कि जनसंख्या के अनुपात में जजों की संख्या बढ़ाने की भी काफी आवश्यकता है।

मांगों को लेकर 100दिन से धरना जारी, दो मांगें मानी गई, एक का इंतजार

तीन सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 100वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सौवें दिन धरना में दर्जनों महिलाएं भी शामिल होकर सड़क और अस्पताल के लिए अपनी आवाज बुलंद की।

लोगों ने कहा कि 100 दिन हो गए हालांकि दो मांगें पूरी हुई हैं। ग्रामिणों ने कहा कि सड़क और अस्पताल के बिना हमलोगों को जिदगी बड़ी मुश्किल में कट रही है। किसी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सड़क के अभाव में अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।

बरसात में तो आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है। ऐसे में प्रसूताओं को जहानाबाद या मखदुमपुर में रिश्तेदारों के यहां शरण लेना पड़ता है। सड़क के अभाव में हमारी बेटियों उच्च शिक्षा के लिए गांव से बाहर नहीं जा पातीं।

स्वामी की शव यात्रा में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, अंतिम यात्रा में हज़ारों लोग पहुंचे

बिहार के जहानाबाद के हुलासगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के मठाधीश श्री रंग रामानुजाचार्य जी महाराज का पार्थिव शरीर मठ में पहुँचते भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

उनकी लोकप्रियता और प्रभाव अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी शव यात्रा में भावनाओं का जनसमन्दर उमड़ पड़ा।आज अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें दूर-दूर से उनके अनुयाई और चाहने वाले पहुंचे हुए थे महाराज ने अपने शिष्य परंपरा में सभी वर्गों के लोगों को शामिल करने का प्रयास किया चाहे कोई भी जाति का व्यक्ति हो अगर वैष्णव धर्म में आस्था रखता हो तो उन्होंने उसे अपने शिष्य के रूप में स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई ।

यही कारण है की हुलासगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की ख्याति सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निरंतर बढ़ती गई। इनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में संस्कृत कॉलेज की स्थापना और नशामुक्ति अभियान रहा। इनकी पहल से हजारों गाँव के युवाओं ने मांस मदिरा का त्याग कर दिया ।

गौरतलब है कि हुलासगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के मठाधीश श्री रंग रामानुजाचार्य जी महाराज का गुरुवार की दोपहर निधन हो गया। पटना के एक न‍िजी अस्‍पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

पूजा सिंघल के करीबी के ठिकाने पर भारी मात्रा में कैश बरामद, पैसे गिनने वाली मशीन बुलाया गया

रांची /दिल्ली । पूजा सिंघल के करीबी के ठिकाने पर भारी मात्रा में कैश बरामद। सेंट्रल बैंक के अधिकारियों को पैसे गिनने वाली मशीन के साथ गिनती के लिए बुलाया गया।

ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले व खान लीज मामले में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह से जारी रेड में पूजा सिंघल के करीबी चाटर्ड अकाउंटेंट के दिल्ली स्थित ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है।

रुपये की गिनती के लिए बैंक कर्मियों को बुलाया गया है. दिल्ली में ही नोट गिनने वाली मशीन से गिनती का काम शुरू कर दिया गया है।

गुम हुआ पालतू तोता तो परेशान परिवार ने शहर में चिपकाया इश्तेहार, ढूंढ कर लाने वालों को 51 सौ रुपये इनाम देने का किया ऐलान

गया । पिछले 12 वर्षों से एक तोता को पाल रखे परिवार 1 महीने से काफी परेशान है। दरअसल गया के शहर पीपरपांती मोहल्ला के रहने वाले बिजनेस मैन श्याम देव गुप्ता और उनकी पत्नी नीता गुप्ता अपने पालतू तोता के गुम होने से काफी परेशान हैं।

पटना में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे इनकी बेटी भी बार-बार तोता का हाल-चाल जानने अपने माता-पिता को फोन कर रही है. बेटा भी बाहर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. लेकिन इन दिनों उसका मन भी पढ़ाई में नहीं लग रहा है। क्योंकि तोता गुम हो जाने के कारण वह भी काफी परेशान है। पूरा परिवार उक्त तोता से काफी लगाव रखता था।

खाली पिंजरे को सामने रख कर लोग गम में डूबे हैं। हाल यह है कि खाली पिंजरे में तोता के लिए खाना पानी अभी भी लोग दे रहे हैं।

नीता गुप्ता बताती हैं कि रसोई की पहली रोटी वह तोता को ही देती थी। अब तोता नहीं रहने के बावजूद भी वे उसी प्रकार रसोई की पहली रोटी पिंजरा में रखती हैं और शाम को निकाल कर उसे गाय को खिला देती है। तोता गुम होने से परेशान नीता गुप्ता कैमरा के सामने फफक-फफक कर रोने लगी।

बताया कि रात में अक्सर उन्हें नींद नहीं आती है। तोता की खोज के लिए यह दंपत्ति काफी परेशान हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। साथ ही पोस्टर छपवा कर शहर के कई स्थानों पर इन लोगों ने चिपकाया है। जिसमें कहा गया है कि तोता का पता बताने वालों को 51 सौ रुपये इनाम स्वरूप देंगे।इश्तेहार में इन्होंने अपना मोबाइल नंबर और पता भी दिया है। तोता नहीं मिलने के कारण उनका परिवार बहुत परेशान है। बेटी की स्थिति ऐसी है कि कहीं वह डिप्रेशन में न चली जाए।

आरटीआई कार्यकर्ता के पुत्र आत्महत्याकांड में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, डीजीपी से जवाब तलब

पूर्वी चंपारण चंपारण जिले के हरसिद्धि निवासी दिवंगत आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के पुत्र रोहित अग्रवाल आत्महत्याकांड मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है। इस बाबत आयोग ने सूबे के डीजीपी से चार सप्ताह का समय देकर जवाब तलब किया है। इसको लेकर पटना की बुद्धा कॉलोनी अंतर्गत पहलवान घाट निवासी पत्रकार प्रभाष चंद्र शर्मा ने आयोग में शिकायत की थी। इसमें उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए बताया था कि रोहित अग्रवाल (14 वर्ष) ने आरटीआई कार्यकर्ता पिता की हत्या मामले में लगातार पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाते रहा। इसके बावजूद लगाते न्याय मिलने के कारण क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

क्या है मामला

बता दें कि 24 सितंबर 2021 को हरसिद्धि प्रखण्ड कार्यालय गेट के पास आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हरसिद्धि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस अनुसंधान में कई लोगों के नाम सामने आए। 15 आरोपितों पर केस सत्य पाया गया। 11 आरोपितों को जांच में रखा गया है। इसमें आठ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि फरार सात आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी है।

घर पर हमला कर पत्नी से भी हुई थी बदसलूकी

दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हरसिद्धि बाजार की कई एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। इस कारण भू-माफिया समेत कई सफेदपोश विपिन अग्रवाल को टारगेट किए हुए थे। इस दौरान विपिन अग्रवाल पर कई झूठे मुकदमे कराये गए। अतिक्रमणमुक्त करने के दौरान ही थाना से बिल्कुल सटे उनके घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर तोड़फोड़ किया। वहीं पत्नी की पिटाई कर घसीटते हुए ब्लॉक कार्यालय से सटे स्थल पर ले गए थे। इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही।

मुख्य हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उठाया आत्मघाती कदम

विपिन अग्रवाल के परिजन हरसिद्धि बाजार निवासी सात मुख्या हत्यारोपितों के साथ ही कुछ अन्य भू-माफिया व एक सफेदपोश की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे थे। कई बार परिजन अधिकारियों के यहां गुहार लगा चुके थे और सड़क पर भी उतरे थे। हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता था। एक दफे आरटीआई कार्यकर्ता की पत्नी मोनिका देवी ने कलाई की नस काटकर जान देने के प्रयास भी किया था। और घटना के ठीक छह माह बाद 24 मार्च को न्याय की गुहार लगाते-लगाते पुलिस की कार्यशैली से आजिज आकर किशोर रोहित ने आत्मदाह कर लिया।

आग लगाकर छत से कूदा बिजली करेंट से भी झुलसा

घटना के बाद चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी, डीएम व एसपी पीड़ित परिवार से मिलने आए थे। इसी दौरान रोहित की मां मोनिका देवी ने डीआईजी को दिए आवेदन में बताया कि गुरुवार को एसपी से मिलने के लिये सुबह में ही एसपी कार्यालय पहुंचा था। वहां एसपी के नहीं मिलने पर कार्यालय कर्मियों से उसकी बहस हो गई। इसी कारण नाराज होकर घर लौटे रोहित ने पुलिस को फोन करके 15 मिनट में कार्रवाई नहीं करने पर आत्मदाह की धमकी दी थी। लेकिन पुलिस की कार्रवाई 15 मिनट में पूरा नहीं होने पर उसने शरीर पर किरासन तेल छिड़क लिया। माचिस से आग लगाकर तीन मंजिले भवन की छत से कूद गया। छत से कूदने के पहले उसने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाये थे। छत से कूदने पर वह बिजली प्रवाहित हाई टेंशन तार पर गिरा। इस कारण वह वह बुरी तरह झुलस गया। देर रात मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दादा का वीडियो हुआ था वायरल

जिस अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात रोहित की मौत हुई थी। वहीं से अहले सुबह वीडियो जारी कर दादा विजय अग्रवाल ने बताया था कि पुलिस बयान बदलने के लिए उन पर दबाव बना रही है। यह वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा मचा था।

एसपी ने की है सीआईडी जांच की मांग

घटना के बाद विपिन के परिजन पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे। उनका बार-बार एक ही जवाब था कि मुख्य हत्यारोपित पकड़ से बाहर हैं। उन्हें बचाया जा रहा है। इस आधार पर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने डीजीपी से सीआईडी जांच की सिफारिश की है। इधर मामले में गिरफ्तार आठ आरोपितों का जिला अदालत में ट्रायल भी शुरू हो चुका है।