मुजफ्फरपुर । कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम । खौफ़ बाईक लुटेरों ने छिंतई के दौरान कर दी बैंककर्मी की हत्या।
बैंककर्मी शशिरंजन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद बाईक लूटकर भाग गए अपराधी। रेपुरा स्कूल के पीछे रात करीब 10 बजे अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।



HDFC बैंक में कार्यरत था मृतक। गोली की आवाज़ सुन आसपास के लोग जुटे, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच।
घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।