Press "Enter" to skip to content

Posts tagged as “#Bihar”

पिस्टल लहराते नर्तकीओ का वायरल वीडियो

गया –एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है | जो भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़कागांव की बताई जा रही है |

यह वीडियो के बाड़े में बताया जाता है कि 3-05-2022 दिन मंगलवार को बड़कागांव निवाशी इंद्रदेव राम डीलर के घर बारात आई हुई थी जिसमे नर्तकीओ के हाथ मे पिस्टल सीधे तौर पर देख सकते है |

पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है कि एक तरफ रात पर पिस्टल के नोख पर नर्तकियां डांस कर रही है वही दूसरे तरफ पुलिस सो रही है| एक तरफ महराजगंज अनुमंडल में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है| वही दूसरे तरफ पिस्टल लहराते नर्तकीओ का वीडियो वायरल हो रहा है|

लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं सरौती तथा पूरी के मठाधीश रंग रामानुजाचार्य उर्फ बड़े स्वामी जी महाराज का निधन हो गया

जहानाबाद । जहानाबाद से बड़ी खबर है, जहां हुलासगंज प्रखंड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं सरौती तथा पूरी के मठाधीश रंग रामानुजाचार्य उर्फ बड़े स्वामी जी महाराज का निधन हो गया है।

करीब दो हफ्ता पहले उन्‍हें पटना स्थित कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका उपचार चल रहा था। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

बता दें कि लक्ष्‍मी नारायण मंदिर हुलासगंज के मठाधीश स्‍वामी जी की ख्‍याति दूर-दूर तक फैली है। लोगों को जैसे ही उनके निधन का पता चला, अनुयाइयों की बेचैनी बढ़ गई। पटना से हुलासगंज तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।

पुलिस को धोखा देकर जारी है शराब कारोबार, हजारों लीटर शराब नष्ट

पुलिस ने जहां भी हाथ डाला शराब ही शराब। यह तस्वीरें हैं जहानाबाद शहर के नजदीक बभना गांव की। जहां एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे और उत्पाद अधीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में 50 लीटर शराब बरामद किया गया तो हजारों लीटर शराब को बर्बाद करना पड़ा। इस दौरान छापेमारी दल को भारी मात्रा में जावा महुआ मिला। इस दौरान शराब के धंधे में लिप्त एक घर को सील भी किया गया है। हालांकि पुलिस के आने की खबर मिलते ही कारोबारी फरार हो गए।

दरअसल जहानाबाद की पुलिस शराब का धंधा करने एवं पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जिसके तहत उत्पाद विभाग की पुलिस के साथ ही टाउन थाने की पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर दबिश डाल रही है। नगर थाना क्षेत्र के बभना का इलाका शराब के धंधे के लिए बदनाम रहा है यहां पुलिस लगातार कार्रवाई करती है और धंधा वालों पर नकेल कसती है।

कुछ दिन पहले ही टाउन थाना के दरधा नदी इलाके से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई थी। एक बार फिर इस बड़ी कार्रवाई के बाद शराब के धंधेबाजों में खलबली मच गई है।

शादी के 42 साल बाद पहली बार ससुराल गए दामाद जी, बच्चों ने कराई दोंगा

छपरा । छपरा में एक शख्स शादी के 42 वर्ष के बाद बारात निकाल कर पत्नी का दोंगा कराने रथ पर सवार होकर निकला तो लोग हैरान हो गए।

जिले के एकमा से बरात रथ पर बैठ कर हाथी, घोडा, ऊट, बैंड पाटी, डीजे, आरकेस्टा, शिंघा, गाडी , टेम्पू के साथ बरात निकली तो देखने वाले दांतो तले उंगली दबाने लगे।

दूल्हा बने राजकुमार सिह ने बताया की मेरी शादी में माँझी थाने के नचाप गांव से बरात आमडाढी आई थी । शादी के बाद वह कभी अपने ससुराल आमडाढ़ी नही गए थे और न कभी दोंगा ही हुआ था ।

आज मेरी बेटियो व बेटा ने मिलकर 42 वर्ष के बाद दोंगा का रस्म किया जा रहा है ।

पटना हाईकोर्ट ने मुज़फ़्फ़रपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत सब्जी विक्रेता राजन साह की 5 वर्षीय बेटी खुशी के अपहरण के मामलें पर सुनवाई की

जस्टिस पार्थ सारथी ने इस मामलें को गम्भीरता से लेते हुए एस एस पी, मुजफ्फरपुर को चार सप्ताह में जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया हैं।

ये मामला 16 फरवरी 2021 को 5 साल की खुशी का अपहरण किये जाने से सम्बंधित हैं। मुजफ्फरपुर पुलिस को इस मामलें सुराग आज तक नहीं मिला है।

ख़ुशी के पिता राजन साह ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत पमरिया टोला के रहने वाले है। वे सब्जी विक्रेता हैं।उन्होंने मुजफ्फरपुर पुलिस के रवैए से असंतुष्ट हो कर पटना हाईकोर्ट में अपनी बेटी ख़ुशी की बरामदगी के लिए याचिका दायर की।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कोर्ट को बताया कि लड़की के अपहरण हुए सवा साल का समय बीत चुका है,लेकिन पुलिस अब तक उसका सुराग तक नहीं पा सकी हैं।

खुशी की बरामदगी के लिए परिजनों व मोहल्लेवासियों ने कैंडल मार्च भी निकाला था। मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी जयंतकांत से रिपोर्ट भी तलब की थी। बिहार विधान सभा मे भी मामले को संज्ञान में दिया गया था।

फिर काफी दबाव के बाद पुलिस ने एक युवक को जेल भेजकर चार्जशीट दायर की, लेकिन खुशी के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। इधर, बच्ची का सुराग नहीं मिलने से परिजन चिंतित है।इस मामलें पर अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद की जाएगी।

शिक्षक के समर्थन में आया पूरा गांव, समझाने पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारी

जहानाबाद । जहानाबाद के काको प्रखंड के मध्य विद्यालय मई के छात्र छात्राओं ने शिक्षक को झूठे मुकदमे में फंसाया जाने के खिलाफ स्कूल में जमकर हंगामा किया।

हंगामा एवं प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने आए पुलिस अधिकारी एवं जवानों को छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने बंधक बनाकर फर्जी मुकदमा शिक्षक पर से वापस लेने की मांग की।

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर अभिभावकों एवं छात्रों का गुस्सा ठंडा हुआ। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले 3 छात्राओं के द्वारा गलत आरोप लगाकर स्कूल के शिक्षक प्रवीण कुमार पर छेड़खानी का प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । जो पूर्ण रूप से फर्जी एवं मनगढ़ंत था।

जब स्कूल के छात्र छात्राओं को इस बात की जानकारी हुई तो गुरुवार को स्कूल खुलते ही छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों ने फर्जी मुकदमा मैं शिक्षक को फंसाया जाने के खिलाफ जमकर स्कूल में हंगामा किया। छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने बताया कि प्रवीण कुमार एक सभ्य शिक्षक हैं उन पर साजिश के तहत लड़कियों ने आरोप लगाया है जो कहीं से सही नहीं बल्कि बेबुनियाद है।

अशोक पांडे, एसडीपीओ, जहानाबाद

मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों को कुछ देर के लिए बंधक भी बनाया। मामला बिगड़ते देख एसडीपीओ दल बल के साथ स्कूल प्रांगण में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ साथ स्कूल के अन्य शिक्षकों से पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है।

पटना हाईकोर्ट ने पटना मुख्य नहर के बांध व चार्ट भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के मामले पर सुनवाई करते हुए दानापुर के अंचलाधिकारी व दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अगली सुनवाई में तलब किया

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने राज किशोर श्रीवास्तव द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने इन अधिकारियों को कार्रवाई रिपोर्ट भी दायर करने को कहा है।

अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि उक्त नहर बांध व चार्ट भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति को दानापुर के अंचलाधिकारी ने अपने जवाबी हलफनामा में स्वीकार किया है।

अंचलाधिकारी ने अपने हलफनामा में यह भी कहा है कि बगैर किसी आवंटन के ही अतिक्रमणकारी अवैध रूप से रह रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से बताया गया है ।अगले चार सप्ताह में कम से कम 70 फीसदी अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

सुनवाई के दौरान दानापुर के अंचलाधिकारी कोर्ट में मौजूद थे। सोन नहर प्रमंडल, खगौल, पटना द्वारा अतिक्रमण वाद दायर करने के लिए दानापुर के अंचलाधिकारी को लिखा गया था, लेकिन अभी तक इसे नहीं हटाया गया।

सोन नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा दानापुर के अंचलाधिकारी को अतिक्रमणकारियों की सूची भी अंचलाधिकारी को दी गई है।

कार्यपालक अभियंता ने अपने पत्र में विभागीय मुख्य नहर के बांध व चार्ट भूमि पर किये गए अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अतिक्रमण वाद दायर कर ठोस अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया है, ताकि विभागीय भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त हो सके।

इस मामले में आगे की सुनवाई अब आठ सप्ताह बाद की जाएगी।

पटना हाईकोर्ट में राज्य की अदालतों में अधिवक्ताओं, उनके क्लाइयंट व महिला अधिवक्ताओं के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई 10,मई 2022 तक टली

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ अधिवक्ता रमाकांत शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही हैं।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव से अपने स्तर से मामले पर कार्रवाई करने की उम्मीद जताई। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस संदर्भ में अपना जवाब कोर्ट में दो सप्ताह के अंदर दायर करने का निर्देश दिया था ।

श्री शर्मा ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य की अदालतों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है।

उन्होंने कोर्ट को बताया था कि राज्य में 1,20,000 से ज़्यादा अधिवक्ता विभिन्न अधिवक्ता संघों में रजिस्टर्ड हैं ,लेकिन उनके लिए बुनियादी सुविधाएँ जैसे टेबल, कुर्सी, पानी पीने की सुविधा जैसी आधारभूत संरचना नहीं है ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

इस पर खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि अधिवक्ताओं की बुनियादी सुविधाओं को नकारा नहीं जा सकता है। अधिवक्ताओं के लिए आधारभूत संरचना बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की भागीदारी 60:40 के अनुपात में है । इस विषय पर केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जा सकता ।

पूर्व की सुनवाई में खंडपीठ ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव को हालात का ब्यौरा लेकर कोर्ट में हलफ़नामा दायर करने का निर्देश दिया था।इस मामले पर अगली सुनवाई10मई,2022 को होगी।

प्रशांत किशोर पर जद यू का बड़ा हमला

फ्टना । जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजेंद्र यादव ने जमकर हमला बोला है । विजेंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा कि इस लोकतंत्र में किसी को भी पार्टी बनाने, यात्रा करने, नाचने और गाने की पूरी आजादी है। कौन व्यक्ति क्या कर रहा है इससे हम सभी को फर्क नहीं पड़ता है।

हम सभी बिहार के विकास के प्रति समर्पित हैं मुख्यमंत्री कुमार ने कभी भी यह दावा नहीं किया है कि बिहार विकसित राज्य है बल्कि बिहार के लिए लगातार मुख्यमंत्री 30 कुमार चिंतित रहते हैं और काम भी करते हैं।

प्रशांत किशोर ने बिहार के बदलाव के लिए युवाओं से साथ आने की कि अपील

पटना । प्रशांत किशोर ने बिहार के बदलाव के लिए युवाओं से साथ आने की कि अपील, मैं कोई राजनीतिक मंच नहीं बना रहा हूं मेरी भूमिका यह होगी कि जो जहां से जुड़े हुए हैं उनमें से एक बड़ा तबका से मिलना उनको एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा करना यही मेरी भूमिका होगी।

पिछले 4 महीनों में हमने 17000 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया है आने वाले 4 महीनों में मैं व्यक्तिगत तौर पर इनमें से ज्यादातर लोगों से मिलूंगा बात करूंगा और जो जन सुराज की सोच है गुड गवर्नेंस की सोच है उसको बिहार की धरती पर उतारने का प्रयास करूंगा।

पिछले 3 दिनों में हमने कई लोगों से मुलाकात की है उसमें अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग हैं राजनीति का गैर राजनीतिक लोग भी हैं बिहार में एक सामूहिक सोच की जरूरत है।

अगले 4 महीनों में 17000 लोगों के साथ संवाद स्थापित करूंगा अगर उनकी सहमति होगी तो इन लोगों को जन सुराजसे जोड़ा जाएगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर 4 महीने के अंदर इन लोगों से बातचीत के बाद अगर सोच बनती है तो किसी पार्टी की घोषणा की जा सकती है।

लोगों को आने वाले दिनों में जन सुराज को लेकर बताने का काम करूंगा 2 अक्टूबर से पश्चिम चंपारण से 3000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करूंगा।

मैं बिहार की जनता को आज इस मंच से आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं आज से अपने आप को बिहार के जनता के लिए समर्पित कर रहा हूं मैं किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटूंगा।

मेरा लक्ष्य चुनाव लड़ना नहीं है बिहार में कोई चुनाव नहीं है मुख्यमंत्री बनना और जितना लोकतंत्र की एक प्रक्रिया है अगर मैं पार्टी बनाऊंगा भी तो वह प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं होगी।

शिक्षा जगत हुआ शर्मसार, एक छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप

जहानाबाद । एक छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप। विद्यालय पहुंचकर परिजन ने किया हंगामा शिक्षक पर कार्रवाई की मांग।

जहानाबाद जिले में शिक्षा जगत शर्मसार हो गया एक छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप। काको प्रखंड के राजकृत मध्य विद्यालय मई की छात्रा ने आरोप लगाया है कि इस विद्यालय के एक शिक्षक प्रवीण कुमार द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हैं।

अपने ऑफिस पर बुलाकर उसे गंदी गंदी बातें करते हैं । और छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षक द्वारा हम लोगों को कमर भी पकड़तेहैंलगातार शिक्षक द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था । छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजन को किया जैसे ही शिक्षक की इस हरकत जानकारी छात्रा के परिजन को लगी परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे छात्रा के परिजन एवं शिक्षक के बीच काफी नोकझोंक हुआ ।

कुछ लोगों द्वारा इस लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत किया गया लेकिन शिक्षक प्रवीण कुमार का कहना है बुधवार को गांव के कुछ लोग आकर विद्यालय पर हंगामा करने लगे एक ही परिवार के तीन छात्रा माई गांव की पढ़ाई करती है 30 तारीख कोअभिभावक एवं शिक्षक के बैठक में तीनों छात्रा की शिकायत किया गया था। कि विद्यालय में सही ढंग से पढ़ाई नहीं करता है । इसी बात को लेकर उन लोगों द्वारा यह आरोप लगाया गया है। वही प्रधानाध्यापक का कहना है कि नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए कुछ अभिभावक हम पर दबाव दे रहे थे ।

इसका प्रमाण पत्र बना दीजिए जब मैं गलत करने से इनकार किया था । उन लोगों ने कहा कि इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे साजिश के तहत इस कारनामे को किया गया है । लेकिन जो भी हो मामला जांच का है शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने बताया कीअभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है।

प्राप्त होगा तो जांच किया जाएगा जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अब देखना है कि जांच के बाद इसमें कौन दोषी होता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जो भी हो जिस तरह से एक शिक्षक पर छात्रा के साथ गलत करने का आरोप लगा है। कहीं न कहीं शिक्षा जगत को शर्मसार किया है।

होटल व्यवसाई अभिराम शर्मा की हत्या के बाद सिक्योरिटी टाइट

जहानाबाद । जिले के मिठाई व्यवसायी अभिराम शर्मा की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है। शहर की इंट्री पॉइंट का एसपी दीपक रंजन ने स्वयं निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दरम्यान एसपी जाफरगंज, एसएस कॉलेज, बरबटा मोड़ ,अल गना मोड़ नाका एक और इरकी ग्रिड सहित 13 जगहों पर पुलिस की तैनाती और उपस्थिति का मुआयना किया । इस दरम्यान सैकड़ों वाहनों की भी चेकिंग की गई।

एसपी दीपक रंजन ने बताया 13 इंट्री पॉइंट है जिसपर पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवान तैनात किए गए है । उन्होंने कहा कि इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि अपराधियों और शरारती तत्वों में कड़ा संदेश जाए और पुलिस को लेकर लोगों विश्वास बढे ।

उन्होंने कहा कि वे सभी जगहों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस चेकिंग के दरम्यान कई दफे हथियार और शराब की भी बरामदगी हुई है इसे और सुदृढ़ और मजबूत बनाया जायेगा।बकौल एसपी दीपक रंजन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा

लाख कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लग पा रहा

ताजा मामला छपरा का है। जहां तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो सामने आया है।

वायरल वीडियो में एक लड़का लड़की के सामने तमंचा लेकर बैठा है और हवाई फायरिंग कर रहा है। युवक द्वारा भीड़ में जिस तरह फायरिंग की जा रही है उससे कई लोगों की जिंदगी खतरे में नजर आ रही है ।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि बिहार न्यूज़ पोस्ट वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

बिहार के बक्सर में गंगा नदी में फिर बहने लगी लाशें

बक्सर । पतित पावनी गंगा नदी में फिर बहने लगी लाशें, कई शव रामरेखा घाट के समीप बहते दिखा ।

नमामी गंगा प्रोजेक्ट के गंगा सफाई अभियान पर बड़ा सवाल सिर्फ कागजों में ही देखने को मिल रहा ।

लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होकर निशा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे

राजद सुप्रीम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होकर दिल्ली स्थित अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद निशा भारती के सरकारी आवास पर पहुंच गए हैं लालू यादव ने कहा मैं अब ठीक हूं डॉक्टरों की देखरेख में मुझे डिस्चार्ज किया गया है और एक हफ्ते बाद फिर डॉक्टरों ने बुलाया है अगर सब कुछ ठीक रहा तो उसके बाद में पटना जाऊंगा।

लाउड स्पीकर विवाद पर लालू प्रसाद यादव ने कहा भाजपा वाले ऐसे ही देश को बांटने का काम कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान की आरजेडी ए टू जेड की पार्टी है इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहां जो आप बोल रहे हैं वही मैं बोलूंगा हंसते हुए इस पर लालू यादव बोले।

तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट किए गए जातीय जनगणना बिहार में नहीं होती है तो कोई दूसरा भी जनगणना हम नहीं होने देंगे। इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा तेजस्वी यादव ने सही कहा जातीय जनगणना होनी चाहिए।

राजद के अवतार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का एक साथ आना इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि खुशी की बात है कि स्टार पार्टी में दोनों आदमी एक साथ नजर आए लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि दोनों आदमी एक साथ आए पॉलिटिक्स में।

राजद नेता तेज प्रताप यादव द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयान की नीतीश कुमार सिंह की बातचीत हो गई है पिताजी से आदेश मिलने के बाद नीतीश कुमार हमारे साथ होंगे इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा तेजप्रताप ज्यादा मेरा बड़ा बेटा है और मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं मैं डिसाइड कर लूंगा क्या करना है।

प्रशांत किशोर पर लालू यादव ने कहा वह पूरा देश का भ्रमण करके आ गए हैं कहीं कोई भाव नहीं मिला तो वह अपने प्रदेश लौटे हैं यहां भी उनको कोई तवज्जो नहीं मिलेगा।

नीतीश के लिए सॉफ्ट तो तेजस्वी और बीजेपी के लिए हार्ड हुए पप्पू यादव

जहानाबाद पहुंचे पप्पू ज्यादा ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। यूपी और राजस्थान में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद पर भी उन्होंने नाम लेकर गिरिराज सिंह और राज ठाकरे जैसे नेताओं पर हमला बोला।

जाप अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिबंध करने की जरूरत है ऐसे लोगों को है जो बेवजह बयानबाजी करते हैं। परशुराम जयंती को लेकर हुए आयोजन में जिसमें तेजस्वी यादव पहुंचे थे पप्पू यादव ने निशाना साधा।

बिना नाम लिए उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और भूमिहार नेता आशुतोष के ऊपर समाज में जातीय वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया। पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग जयंती मना रहे हैं उनको इस से कोई मतलब नहीं यह वह लोग हैं जिन्होंने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है।

वही जाती है जनगणना को लेकर कुछ दिन पहले आए तेजस्वी के बयान को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया। पप्पू यादव ने कहा कि जब केंद्र में लालू प्रसाद सत्ता में थे तब उन्होंने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई। बीपी सिंह इंद्र कुमार गुजराल और देवगौड़ा का उदाहरण देते हुए बताया कि जब यह लोग पीएम थे तब तेजस्वी के पिता ने यह मांग क्यों नहीं रखी?

कार और बाइक में हुई सीधी टक्कर एक की हुई मौत

सीवान । तेज रफ्तार बाइक और कार में टक्कर हो गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया। कार चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।

घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा के समीप की है। मृतक की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के भरतपुरा मठिया निवासी बारूद साह के पुत्र अरुण कुमार के रूप में हुई। वहीं घायल युवक उसी गांव का सुरेंद्र साह का पुत्र नितेश कुमार है।

जातीय जनगणना को लेकर राजद बड़े आन्दोलन की तैयारी में जुटा

पटना । राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक बार फिर जाति जनगणना को कराने की मांग की है । वहीं उन्होंने कहा कि जाति जनगणना होने से सभी जीव जंतु और जातियों के बारे में आंकड़ा आ जाएगा इससे संविधान में योजना बनाने में काफी सहूलियत होगी।

हम लगातार संसद से लेकर विधानमंडल में भी उठाते रहे हैं लेकिन केंद्र की सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेनी होगी और जाति जनगणना करानी होगी।

हमारे नेता तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव जाति जनगणना के पक्ष में है और इसको लेकर केंद्र की सरकार के लोगों से मुलाकात भी करते रहे।

बड़ी मात्रा में शराब जप्त, दो कारोबारी की भी हुई गिरफ्तारी

पटना । बुधवार की अलहे सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के परेव पुल के समीप से बिहटा पुलिस एवं मद्य निषेध इकाई के नेतृत्व में विदेशी शराब से भड़ा एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया।

जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपया बतायी जा रही है। पुलिस ने दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हरियाणा, सोनीपथ जिले के गनौर थाना में उदेसीपुर निवासी रमेश कुमार का पुत्र जितेंद्र कुमार एवं भीम सिंह का पुत्र कलमचित सिंह के रूप में की जा रही है।

जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर के राजनीति में एंट्री को लेकर जबरदस्त हमला बोला, कहा वह एक व्यापारी हैं

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर के राजनीति में एंट्री को लेकर जबरदस्त हमला बोला है। जगदानंद सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर के बारे सभी जानते हैं कि वह एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार के सिलसिले में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ वह अपना काम करने का काम करते हैं ।

उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू और कई दलों के साथ राजनीतिक व्यापार करने का काम किया है। अगर वह अगर वह नया राजनीतिक दल बनाते हैं तो उनको जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है इससे हमें कोई घबराहट नहीं है।