Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

सूर्य भगवान की प्रतिमा की स्थापना को लेकर कलश यात्रा

जहानाबाद । जिले के घोसी गांव में सूर्य भगवान का मंदिर का निर्माण हुआ है इस मंदिर में सुय भगवान की प्रतिमा की स्थापना की जानी है। जिसके लिए गुरुवार को सुबह बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं कलश यात्रा निकाला गया ।

घोसी गांव से चलकर फल्गु नदी से जल भरने के लिए बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं इस कलश यात्रा में शामिल हुए घोसी बाजार होते हुए कलश यात्रा फल्गु नदी तक जाएगा। और वहां से जल लेकर घोसी गांव सूर्य मंदिर के प्रांगण में संपन्न किया जाएगा। इस कलश यात्रा में बैंड बाजे के साथ घोड़े इस सवारी को भी शामिल किया गया है।

घोसी गांव में यह कार्यक्रम 4 दिनों तक चलेगा 8 तारीख को भंडारा का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में बड़े-बड़े साधु महात्मा शामिल हो रहे हैं। इसमें प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा जिस में शामिल होकर लोग साधु महात्मा के मधुर वाणी के वचन सुनकर लोग लाभान्वित होंगे ।

ज्ञात हो कि सूर्य मंदिर बन जाने से छठ व्रतियों को काफी फायदा होगा लोग भगवान सूर्य के आराधना करने के लिए दूरदराज जाना पड़ता था। लेकिन घोसी गांव में पोखर के किनारे सूर्य मंदिर के निर्माण होने से आसपास के लोग को सूर्य भगवान की आराधना करने में काफी सुविधा होगी सूर्य भगवान का प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम प्रारंभ होते ही पूरे गांव में भक्ति की बयार बहने लगी है। गांव वासियों खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आज हम लोगों के लिए अत्यंत खुशी का पल है।

छठ पर्व में सूर्य भगवान की आराधना करने के लिए दूरदराज जाना पड़ता था ।लेकिन मंदिर के निर्माण एवं सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित होने से हम लोगों को अब कहीं दूर दराज छठ करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा ।और गांव में ही छठ पूजा की आयोजन किया जाएगा इस कलश यात्रा में ढोल नगाड़े के साथ घुड़सवारी करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पुरुष एवं महिलाएं फल्गु नदी की पर जा रहे हैं इस कलश यात्रा से पूरा घोसी बाजार पूरा गांव एवं इलाका भक्ति में हो गया है।

सभी लोग अपने माथे पर कलश रखकर जय श्री राम एवं सूर्य भगवान की जय कार लगाते हुए इस कलश शोभायात्रा में शामिल हुए हैं।

शिक्षा जगत हुआ शर्मसार, एक छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप

जहानाबाद । एक छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप। विद्यालय पहुंचकर परिजन ने किया हंगामा शिक्षक पर कार्रवाई की मांग।

जहानाबाद जिले में शिक्षा जगत शर्मसार हो गया एक छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप। काको प्रखंड के राजकृत मध्य विद्यालय मई की छात्रा ने आरोप लगाया है कि इस विद्यालय के एक शिक्षक प्रवीण कुमार द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हैं।

अपने ऑफिस पर बुलाकर उसे गंदी गंदी बातें करते हैं । और छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षक द्वारा हम लोगों को कमर भी पकड़तेहैंलगातार शिक्षक द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था । छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजन को किया जैसे ही शिक्षक की इस हरकत जानकारी छात्रा के परिजन को लगी परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे छात्रा के परिजन एवं शिक्षक के बीच काफी नोकझोंक हुआ ।

कुछ लोगों द्वारा इस लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत किया गया लेकिन शिक्षक प्रवीण कुमार का कहना है बुधवार को गांव के कुछ लोग आकर विद्यालय पर हंगामा करने लगे एक ही परिवार के तीन छात्रा माई गांव की पढ़ाई करती है 30 तारीख कोअभिभावक एवं शिक्षक के बैठक में तीनों छात्रा की शिकायत किया गया था। कि विद्यालय में सही ढंग से पढ़ाई नहीं करता है । इसी बात को लेकर उन लोगों द्वारा यह आरोप लगाया गया है। वही प्रधानाध्यापक का कहना है कि नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए कुछ अभिभावक हम पर दबाव दे रहे थे ।

इसका प्रमाण पत्र बना दीजिए जब मैं गलत करने से इनकार किया था । उन लोगों ने कहा कि इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे साजिश के तहत इस कारनामे को किया गया है । लेकिन जो भी हो मामला जांच का है शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने बताया कीअभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है।

प्राप्त होगा तो जांच किया जाएगा जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अब देखना है कि जांच के बाद इसमें कौन दोषी होता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जो भी हो जिस तरह से एक शिक्षक पर छात्रा के साथ गलत करने का आरोप लगा है। कहीं न कहीं शिक्षा जगत को शर्मसार किया है।

होटल व्यवसाई अभिराम शर्मा की हत्या के बाद सिक्योरिटी टाइट

जहानाबाद । जिले के मिठाई व्यवसायी अभिराम शर्मा की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है। शहर की इंट्री पॉइंट का एसपी दीपक रंजन ने स्वयं निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दरम्यान एसपी जाफरगंज, एसएस कॉलेज, बरबटा मोड़ ,अल गना मोड़ नाका एक और इरकी ग्रिड सहित 13 जगहों पर पुलिस की तैनाती और उपस्थिति का मुआयना किया । इस दरम्यान सैकड़ों वाहनों की भी चेकिंग की गई।

एसपी दीपक रंजन ने बताया 13 इंट्री पॉइंट है जिसपर पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवान तैनात किए गए है । उन्होंने कहा कि इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि अपराधियों और शरारती तत्वों में कड़ा संदेश जाए और पुलिस को लेकर लोगों विश्वास बढे ।

उन्होंने कहा कि वे सभी जगहों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस चेकिंग के दरम्यान कई दफे हथियार और शराब की भी बरामदगी हुई है इसे और सुदृढ़ और मजबूत बनाया जायेगा।बकौल एसपी दीपक रंजन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा

लाख कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लग पा रहा

ताजा मामला छपरा का है। जहां तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो सामने आया है।

वायरल वीडियो में एक लड़का लड़की के सामने तमंचा लेकर बैठा है और हवाई फायरिंग कर रहा है। युवक द्वारा भीड़ में जिस तरह फायरिंग की जा रही है उससे कई लोगों की जिंदगी खतरे में नजर आ रही है ।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि बिहार न्यूज़ पोस्ट वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

नेपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फर्जी बम कॉल से मचा हड़ंकप

नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डोमेस्टिक टर्मिनल के अंदर बम होने का दावा किया गया. फोन कॉल आने के बाद यात्रियों से एयरपोर्ट को खाली कराया. इसके बाद खोजबीन शुरू की गई. फोन पर दावा किया गया कि एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल के अंदर संदिग्ध वस्तु है, जिसके बाद हड़कंप मच गया.


इसके बाद घरेलू टर्मिनल के परिसर में काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. वहीं अब अथॉरिटी यह पता लगाने में जुटी हुई है कि फोन कॉल आया कहां से था. हवाई अड्डे के प्रमुख प्रेम नाथ ठाकुर ने कहा कि यह एक फर्जी बम कॉल था और सुरक्षा अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

ऑल-क्लियर दिए जाने के बाद घरेलू सेवाएं भी फिर से शुरू हो गई हैं.

बिहार के बक्सर में गंगा नदी में फिर बहने लगी लाशें

बक्सर । पतित पावनी गंगा नदी में फिर बहने लगी लाशें, कई शव रामरेखा घाट के समीप बहते दिखा ।

नमामी गंगा प्रोजेक्ट के गंगा सफाई अभियान पर बड़ा सवाल सिर्फ कागजों में ही देखने को मिल रहा ।

लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होकर निशा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे

राजद सुप्रीम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होकर दिल्ली स्थित अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद निशा भारती के सरकारी आवास पर पहुंच गए हैं लालू यादव ने कहा मैं अब ठीक हूं डॉक्टरों की देखरेख में मुझे डिस्चार्ज किया गया है और एक हफ्ते बाद फिर डॉक्टरों ने बुलाया है अगर सब कुछ ठीक रहा तो उसके बाद में पटना जाऊंगा।

लाउड स्पीकर विवाद पर लालू प्रसाद यादव ने कहा भाजपा वाले ऐसे ही देश को बांटने का काम कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान की आरजेडी ए टू जेड की पार्टी है इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहां जो आप बोल रहे हैं वही मैं बोलूंगा हंसते हुए इस पर लालू यादव बोले।

तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट किए गए जातीय जनगणना बिहार में नहीं होती है तो कोई दूसरा भी जनगणना हम नहीं होने देंगे। इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा तेजस्वी यादव ने सही कहा जातीय जनगणना होनी चाहिए।

राजद के अवतार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का एक साथ आना इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि खुशी की बात है कि स्टार पार्टी में दोनों आदमी एक साथ नजर आए लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि दोनों आदमी एक साथ आए पॉलिटिक्स में।

राजद नेता तेज प्रताप यादव द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयान की नीतीश कुमार सिंह की बातचीत हो गई है पिताजी से आदेश मिलने के बाद नीतीश कुमार हमारे साथ होंगे इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा तेजप्रताप ज्यादा मेरा बड़ा बेटा है और मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं मैं डिसाइड कर लूंगा क्या करना है।

प्रशांत किशोर पर लालू यादव ने कहा वह पूरा देश का भ्रमण करके आ गए हैं कहीं कोई भाव नहीं मिला तो वह अपने प्रदेश लौटे हैं यहां भी उनको कोई तवज्जो नहीं मिलेगा।

नीतीश के लिए सॉफ्ट तो तेजस्वी और बीजेपी के लिए हार्ड हुए पप्पू यादव

जहानाबाद पहुंचे पप्पू ज्यादा ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। यूपी और राजस्थान में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद पर भी उन्होंने नाम लेकर गिरिराज सिंह और राज ठाकरे जैसे नेताओं पर हमला बोला।

जाप अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिबंध करने की जरूरत है ऐसे लोगों को है जो बेवजह बयानबाजी करते हैं। परशुराम जयंती को लेकर हुए आयोजन में जिसमें तेजस्वी यादव पहुंचे थे पप्पू यादव ने निशाना साधा।

बिना नाम लिए उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और भूमिहार नेता आशुतोष के ऊपर समाज में जातीय वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया। पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग जयंती मना रहे हैं उनको इस से कोई मतलब नहीं यह वह लोग हैं जिन्होंने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है।

वही जाती है जनगणना को लेकर कुछ दिन पहले आए तेजस्वी के बयान को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया। पप्पू यादव ने कहा कि जब केंद्र में लालू प्रसाद सत्ता में थे तब उन्होंने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई। बीपी सिंह इंद्र कुमार गुजराल और देवगौड़ा का उदाहरण देते हुए बताया कि जब यह लोग पीएम थे तब तेजस्वी के पिता ने यह मांग क्यों नहीं रखी?

कार और बाइक में हुई सीधी टक्कर एक की हुई मौत

सीवान । तेज रफ्तार बाइक और कार में टक्कर हो गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया। कार चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।

घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा के समीप की है। मृतक की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के भरतपुरा मठिया निवासी बारूद साह के पुत्र अरुण कुमार के रूप में हुई। वहीं घायल युवक उसी गांव का सुरेंद्र साह का पुत्र नितेश कुमार है।

जातीय जनगणना को लेकर राजद बड़े आन्दोलन की तैयारी में जुटा

पटना । राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक बार फिर जाति जनगणना को कराने की मांग की है । वहीं उन्होंने कहा कि जाति जनगणना होने से सभी जीव जंतु और जातियों के बारे में आंकड़ा आ जाएगा इससे संविधान में योजना बनाने में काफी सहूलियत होगी।

हम लगातार संसद से लेकर विधानमंडल में भी उठाते रहे हैं लेकिन केंद्र की सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेनी होगी और जाति जनगणना करानी होगी।

हमारे नेता तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव जाति जनगणना के पक्ष में है और इसको लेकर केंद्र की सरकार के लोगों से मुलाकात भी करते रहे।

बड़ी मात्रा में शराब जप्त, दो कारोबारी की भी हुई गिरफ्तारी

पटना । बुधवार की अलहे सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के परेव पुल के समीप से बिहटा पुलिस एवं मद्य निषेध इकाई के नेतृत्व में विदेशी शराब से भड़ा एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया।

जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपया बतायी जा रही है। पुलिस ने दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हरियाणा, सोनीपथ जिले के गनौर थाना में उदेसीपुर निवासी रमेश कुमार का पुत्र जितेंद्र कुमार एवं भीम सिंह का पुत्र कलमचित सिंह के रूप में की जा रही है।

जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर के राजनीति में एंट्री को लेकर जबरदस्त हमला बोला, कहा वह एक व्यापारी हैं

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर के राजनीति में एंट्री को लेकर जबरदस्त हमला बोला है। जगदानंद सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर के बारे सभी जानते हैं कि वह एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार के सिलसिले में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ वह अपना काम करने का काम करते हैं ।

उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू और कई दलों के साथ राजनीतिक व्यापार करने का काम किया है। अगर वह अगर वह नया राजनीतिक दल बनाते हैं तो उनको जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है इससे हमें कोई घबराहट नहीं है।

गुजरात पहुंचेंगे देशभर के स्वास्थ्य मंत्री, 3 दिन तक चलेगा शिविर

गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में कल से 3 दिनों का स्वास्थ्य चिंतन शिविर हो रहा है। इसमें देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री हिस्सा लेंगे। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद होंगे।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी इस बैठक में हिस्सा लेने जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन हुआ है। सामान्य तौर पर यह एक दिन की बैठक देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की होती रही है और उसमें भविष्य की संपूर्ण योजनाओं पर चर्चा नहीं हो पाती थी।

इस बार स्वास्थ्य मंत्री मनसुखभाई मंडविया ने 3 दिनों का देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों का स्वास्थ्य चिंतन शिविर आयोजित किया है। जिसमें जो देश के विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य का प्रेजेंटेशन होगा। जिससे एक राज्य दूसरे राज्य से बेस्ट प्रैक्टिसेज को देख सके समझ सके और आवश्यकतानुसार अपने यहां इंप्लीमेंट कर सकें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि सुदूर गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से पहुंचाया जाए, उस पर भी इस चिंतन शिविर में विस्तार से चर्चा होगी।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोविड रिस्पांस पैकेज -2, में कैसे कार्य हो रहा है जो 15वें वित्त आयोग से पैसा अलग-अलग राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जा रहा है, उसमें कैसे काम हो रहे हैं, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में डायग्नोस्टिक बहुत बड़ा विषय होता है और डायग्नोस्टिक को बहुत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक कैसे किया जाए , इस संबंध में भी इस बैठक में चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि जो आधारभूत संरचना है उनका विस्तार कैसे हो और किसी भी विपरीत परिस्थिति में या महामारी की स्थिति में स्वास्थ्य महकमा लड़ने के लिए विभिन्न राज्यों में कैसे तैयार रहें, भविष्य की कार्ययोजना कैसी हो इस पर भी चर्चा होगी।

थोड़ी सी लापरवाही बरती और चली गई जान

पटना–गया रेलखंड के जहानाबाद के मुठेर गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक काको थाना क्षेत्र के सैदाबाद का निवासी बताया जाता है।

वह मजदूरी करने के लिए ट्रेन से पटना की तरफ जा रहा था। तभी पांव फिसल जाने के कारण ट्रेन से नीचे गिर गया। और ट्रेन के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की तफ्तीश में जुट गई है

Bihar News : बिहार में शराबबंदी के 6 साल हो गए लेकिन शराब तस्करी नहीं रुक रही है

शराबबंदी के 6 साल हो गए लेकिन तस्कर बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला पटना के बिहटा मका है। जहां बाथरूम के सामान के आड़ में लाया जा रहा ट्रक पर लदा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।

ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर शराब लाई जा रही थी । दो अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही ट्रक जप्त की गई है ।

पटना के परेव में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली थी।

मुज़फ्फरपुर में बीच सड़क पर धू धू कर जलने लगी कार

मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है, जहाँ एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। बताया गया कि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक के समीप NH57 पर सड़क किनारे खड़ी एक आल्टो कार अचानक से धू-धू कर जलने लगी

गाड़ी में कुछ लोग बैठे भी थे इसी दौरान अचानक आग लग गई। जिसके बाद लोगो ने जैसे तैसे गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है आग लगने सूचना पर पहुचीं गायघाट थाने की दमकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू।

Bihar News : राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री इस्कॉन मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल

पटना 03 मई 2022 : राज्यपाल श्री फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज इस्कॉन मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री का स्वागत इस्कॉन मंदिर प्रबंधन द्वारा फूल माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिंह भेंटकर किया गया।

मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना एवं राधा कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे आमलोगों के दर्शनार्थ खोल दिया गया। मंदिर के पट खुलने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने आरती पूजन कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंहा, शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, विधायक श्री नंदकिशोर यादव, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर०एन० सिंह, इस्कॉन के जय पताका स्वामी गुरू महाराज, लोकनाथ स्वामी महाराज, गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज, महाविष्णु स्वामी महाराज, भक्त पुरुषोत्तम स्वामी महाराज, पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास सहित अन्य संतगण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।

देश भर में ईद की नमाज़ तो दूसरी तरफ परशुराम जयंती के मौके पर जहानाबाद में भव्य शोभायात्रा निकाली गई

देश भर में ईद की नमाज़ तो दूसरी तरफ परशुराम जयंती के मौके पर जहानाबाद में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जो गांधी मैदान से निकल कर राजाबाजार तक गयी जहां भगवान प्रशुराम का मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया।

जहानाबाद में पहली बार निकाली गई शोभायात्रा गाजे बाजे और घोड़े के साथ लोग मौजूद रहे। शहर से निकली इस शोभायात्रा का शहर में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।

बताया गया कि परशुराम नगर में मंदिर निर्माण के लिए नीव भी आज ही रखी गई है। परशुराम जयंती भगवान विष्णु के छठे अवतार की जयंती के रूप में मनाई जाती है। यह वैशाख मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को पड़ती है।

ऐसा माना जाता है कि परशुराम का जन्म प्रदोष काल के दौरान हुआ था और इसलिए जिस दिन प्रदोष काल के दौरान तृतीया होती है उस दिन को परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है।

बिहार बीजेपी का कमान नित्यानंद राय को देने की तैयारी शुरु

हाजीपुर के तेरसिया में   केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के फार्म हाउस पर वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम की सफलता के बहाने आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान यह साफ हो गया कि बिहार बीजेपी का निजाम बदल गया है लेकिन यह ताज नित्यानंद राय के लिए कांटों से भरा ताज है इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है                

वर्षो बरस बाद यह पहला मौका है जब बीजेपी का कोई कार्यक्रम पार्टी कार्यालय और सुशील मोदी के आवास के बाहर आयोजित हुआ है हालांकि पहले दिन पार्टी के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा था कि यह कार्यक्रम पार्टी का कार्यक्रम नहीं है यह कार्यक्रम नित्यानंद राय जी द्वारा आयोजित है, लेकिन तीसरे दिन आते आते पार्टी के विधायक ,विधान पार्षद,सांसद ,पूर्व विधायक पूर्व विधान पार्षद और पार्टी के पदाधिकारियों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के फार्म हाउस पर आना है इसकी सूचना आधिकारिक रूप से पार्टी द्वारा दिया गया ऐसा कई विधायकों का कहना है।वैसे भी जिस तरीके से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीनों दिन मौजूद रहे और संगठन महामंत्री दो दिन पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे उससे साफ लग रहा था कि नित्यानंद राय का कद काफी बढ़ गया है और बिहार बीजेपी का कमान नित्यानंद के हाथों में आ गया है ।

जितने विधायक और सांसद भोज में शामिल होने आये थे उसमें ऐसे विधायक और सांसद की सक्रियता बढ़ी हुई थी जो नीतीश और सुशील मोदी के चहेते नहीं रहे हैं हालांकि ऐसे विधायक भी आये थे जो सुशील मोदी के खासमखास माने जाते थे। भोज के दौरान विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों को जो भाव था उससे भी साफ दिख रहा था कि नित्यानंद राय का कद बिहार बीजेपी में नम्बर वन का हो गया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिस तरीके से केंद्रीय नेतृत्व नित्यानंद राय को तवज्जो दे रहा है उसके पीछे मंशा क्या है।

1–नित्यानंद की अघोषित ताजपोशी के पीछे अमित शाह की मंशा क्या है
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की यह लगातार कोशिश जारी है कि बिहार बीजेपी का कमान नित्यानंद राय के हाथों में आ जाये। इसके लिए पहले सुशील मोदी को बिहार से हटाया गया फिर पार्टी के महामंत्री नागेन्द्र जी को हटाया गया और उनकी जगह सीधे गुजरात से लाकर भीखू भाई दलसानिया को पार्टी का संगठन मंत्री बनाया गया फिर भी बिहार बीजेपी के अंदर मोदी की ही चलती रही लेकिन वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम के दौरान जिस तरीके से नित्यानंद राय को आगे बढ़ा कर केन्द्रीय नेतृत्व ने साफ संदेश दिया कि नित्यानंद बिहार में मोदी और शाह की पसंद है हालांकि इसका असर दिखने भी लगा है बिहार बीजेपी के अंदर मोदी के खिलाफ जो लोग थे वो रातो रात नित्यानंद के साथ खड़ा हो गये हैं वही नीतीश कुमार के कार्यशैली से बीजेपी के जो विधायक असहज है वो भी इस खेमे में आ गये हैं।

2– सुशील मोदी कैलाशपति मिश्र नहीं हैं सुशील मोदी बिहार की राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते हैं आज भी सुशील मोदी ही बीजेपी के ऐसे नेता हैं जिन्हें बगहा से लेकर किशनगंज तक और जमुई से लेकर औरंगाबाद तक पार्टी का कौन कार्यकर्ता है और उस कार्यकर्ता की क्या हैसियत है फिर विधानसभा में किस तरह का जातीय और सामाजिक समीकरण है मोदी को छोड़कर बीजेपी में किसी भी नेता को पता नहीं है साथ ही प्रशासनिक समझ के मामले में बिहार बीजेपी में इनका जोड़ा नहीं है इसलिए इनसे सीधे सीधे पंगा लेना अभी भी मुश्किल है।

वही जब तक बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार और लालू की पकड़ मजबूत रहेंगी तब तक सुशील मोदी को बिहार से हिलाना बहुत ही मुश्किल है क्यों कि तीनों के बीच गजब का सामंजस्य है और ये बात बिहार की राजनीति के माहिर से माहिर खेलाड़ी को पता है इसलिए मोदी और शाह की यह कोशिश बहुत जल्द रंग लाने लगेगी ऐसा होता नहीं दिख रहा है ।क्यों कि जब तक बिहार में एनडीए का कमान नीतीश कुमार के हाथों में है तब तक बहुत मुश्किल है बिहार में सुशील मोदी को छोड़ कर दूसरे नेता को स्थापित होना।

3—नीतीश को बिहार से बाहर किये बगैर शाह और मोदी के लिए बिहार सहज नहीं है
मोदी और शाह 2015 में बिहार को अजमा चुके हैं उन्हें पता है कि बिहार को साधना कितना मुश्किल है फिर भी उनकी कोशिश जारी है और इसी कड़ी में नित्यानंद का बिहार में स्थापित करने कि कोशिश चल रही है। लेकिन यह तभी सम्भव है जब नीतीश कुमार बिहार से बाहर चले जाये जानकार बता रहे हैं कि मीडिया में नीतीश कुमार के उप राष्ट्रपति बनने को लेकर जो खबरें चली थी वो पूरी तौर पर प्रायोजित था ताकि नीतीश दबाव में आ सके वैसे नीतीश राष्ट्रपति के अलावा किसी दूसरे पद के लिए बिहार छोड़ दे ऐसा सम्भव नहीं है। ऐसे में मई ,जून और जुलाई बिहार की राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण है लालू पटना आ रहे हैं ,राज्यसभा और राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है ऐसे में बिहार बीजेपी के सामने बहुत बड़ी चुनौती है ।

पहली चुनौती है नीतीश को साथ रखना दूसरी चुनौती है लालू को काउंटर करना और तीसरी चुनौती है राष्ट्रपति के चुनाव में नीतीश पिछले दो चुनाव की तरह अलग  स्टैंड ना ले इन तीनों चुनौती को साधने में अगर नित्यानंद राय सफल रहे तो फिर बिहार बीजेपी का एक नये युग में प्रवेश तय है ।

रंगदारी नहीं देने पर फल व्यवसायी को अपराधियों ने जमकर की पीटाई

गोपालगंज – रंगदारी नहीं देने पर फल व्यवसायी को अपराधियों ने जमकर की पीटाई । बेखौफ अपराधियो ने फल व्यसायी से फोन पर 4 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।

रंगदारी नही देने पर फल व्यवसाई के मैनेजर को पकड़कर जहां उसकी बेरहमी से पिटाई कर अपहरण कर लिया। वहीं व्यसायी के गल्ले से नकद रुपये भी लूट लिये। पिटाई करने का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

घटना कल रविवार को नगर थाना के अरार मोड़ की है।पीड़ित का नाम राकेश सिंह है।यह मांझा थाना के सुधा साह के टोला गाँव के निवासी बताये जाते है।