Press "Enter" to skip to content

देश भर में ईद की नमाज़ तो दूसरी तरफ परशुराम जयंती के मौके पर जहानाबाद में भव्य शोभायात्रा निकाली गई

देश भर में ईद की नमाज़ तो दूसरी तरफ परशुराम जयंती के मौके पर जहानाबाद में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जो गांधी मैदान से निकल कर राजाबाजार तक गयी जहां भगवान प्रशुराम का मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया।

जहानाबाद में पहली बार निकाली गई शोभायात्रा गाजे बाजे और घोड़े के साथ लोग मौजूद रहे। शहर से निकली इस शोभायात्रा का शहर में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।

बताया गया कि परशुराम नगर में मंदिर निर्माण के लिए नीव भी आज ही रखी गई है। परशुराम जयंती भगवान विष्णु के छठे अवतार की जयंती के रूप में मनाई जाती है। यह वैशाख मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को पड़ती है।

ऐसा माना जाता है कि परशुराम का जन्म प्रदोष काल के दौरान हुआ था और इसलिए जिस दिन प्रदोष काल के दौरान तृतीया होती है उस दिन को परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है।

BiharNewsPost
The BiharNews Post

बिहार न्यूज़ पोस्ट - बिहार का नं. 1 न्यूज़ पोर्टल !

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »