Press "Enter" to skip to content

नीतीश के लिए सॉफ्ट तो तेजस्वी और बीजेपी के लिए हार्ड हुए पप्पू यादव

जहानाबाद पहुंचे पप्पू ज्यादा ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। यूपी और राजस्थान में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद पर भी उन्होंने नाम लेकर गिरिराज सिंह और राज ठाकरे जैसे नेताओं पर हमला बोला।

जाप अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिबंध करने की जरूरत है ऐसे लोगों को है जो बेवजह बयानबाजी करते हैं। परशुराम जयंती को लेकर हुए आयोजन में जिसमें तेजस्वी यादव पहुंचे थे पप्पू यादव ने निशाना साधा।

बिना नाम लिए उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और भूमिहार नेता आशुतोष के ऊपर समाज में जातीय वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया। पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग जयंती मना रहे हैं उनको इस से कोई मतलब नहीं यह वह लोग हैं जिन्होंने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है।

वही जाती है जनगणना को लेकर कुछ दिन पहले आए तेजस्वी के बयान को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया। पप्पू यादव ने कहा कि जब केंद्र में लालू प्रसाद सत्ता में थे तब उन्होंने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई। बीपी सिंह इंद्र कुमार गुजराल और देवगौड़ा का उदाहरण देते हुए बताया कि जब यह लोग पीएम थे तब तेजस्वी के पिता ने यह मांग क्यों नहीं रखी?

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from सियासी संग्रामMore posts in सियासी संग्राम »