Press "Enter" to skip to content

नेपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फर्जी बम कॉल से मचा हड़ंकप

नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डोमेस्टिक टर्मिनल के अंदर बम होने का दावा किया गया. फोन कॉल आने के बाद यात्रियों से एयरपोर्ट को खाली कराया. इसके बाद खोजबीन शुरू की गई. फोन पर दावा किया गया कि एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल के अंदर संदिग्ध वस्तु है, जिसके बाद हड़कंप मच गया.


इसके बाद घरेलू टर्मिनल के परिसर में काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. वहीं अब अथॉरिटी यह पता लगाने में जुटी हुई है कि फोन कॉल आया कहां से था. हवाई अड्डे के प्रमुख प्रेम नाथ ठाकुर ने कहा कि यह एक फर्जी बम कॉल था और सुरक्षा अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

ऑल-क्लियर दिए जाने के बाद घरेलू सेवाएं भी फिर से शुरू हो गई हैं.

More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »