Press "Enter" to skip to content

होटल व्यवसाई अभिराम शर्मा की हत्या के बाद सिक्योरिटी टाइट

जहानाबाद । जिले के मिठाई व्यवसायी अभिराम शर्मा की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है। शहर की इंट्री पॉइंट का एसपी दीपक रंजन ने स्वयं निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दरम्यान एसपी जाफरगंज, एसएस कॉलेज, बरबटा मोड़ ,अल गना मोड़ नाका एक और इरकी ग्रिड सहित 13 जगहों पर पुलिस की तैनाती और उपस्थिति का मुआयना किया । इस दरम्यान सैकड़ों वाहनों की भी चेकिंग की गई।

एसपी दीपक रंजन ने बताया 13 इंट्री पॉइंट है जिसपर पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवान तैनात किए गए है । उन्होंने कहा कि इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि अपराधियों और शरारती तत्वों में कड़ा संदेश जाए और पुलिस को लेकर लोगों विश्वास बढे ।

उन्होंने कहा कि वे सभी जगहों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस चेकिंग के दरम्यान कई दफे हथियार और शराब की भी बरामदगी हुई है इसे और सुदृढ़ और मजबूत बनाया जायेगा।बकौल एसपी दीपक रंजन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »