Press "Enter" to skip to content

Posts tagged as “#BiharNewsPost”

नप गए लाठी चलाने वाले एडीएम के के सिंह, 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थियों से की थी बेरहमी

पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर केके सिंह तो याद होंगे। वही केके सिंह जिन्होंने खुद लाठी लेकर अभ्यर्थियों पर भांजी थी। शिक्षक अभ्यर्थी की पिटाई मामले में अब उन पर गाज गिरी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया गया है।

वे सरेआम तिरंगा लिए शिक्षक अभ्यर्थी को प्रदर्शन के दौरान लाठी से पिटते नजर आए थे। लाठीचार्ज मामले में एडीएम केके सिंह ने पटना जिला प्रशासन को दिये स्पष्टीकरण में बताया कि 22 अगस्त को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन्होंने लाठी चलाई थी।

उनका उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना नहीं था। लाठीचार्ज का वीडियो सामने आने के उन पर पटना डीएम ने जांच का आदेश जारी किया था। पटना डीएम ने घटना में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर केके सिंह की जांच के लिए डीडीसी और एसएसपी को दो दिनों का वक्त दिया था। लेकिन जांच पूरी नहीं होने पर जांच टीम ने और वक्त की मांग की थी। अब उन पर जांच पूरी हो गयी है और उन पर कार्रवाई हुई है।

राजधानी पटना में बीते 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थियों ने भर्ती में देरी के विरोध में डाकबंगला चौराहा पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया और इस लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पटना एडीएम केके सिंह एक प्रदर्शनकारी को डंडे से बेरहमी से पीटते हुए नजर आए थे। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने एडीएम से स्पष्टीकरण की मांग की थी।

साइको किलर का पता बताइए 50,000 इनाम पाइए, बेगूसराय पुलिस ने जारी की साइको किलर की तस्वीर

तीस किलोमीटर तक लगातार फायरिंग करते जाना, और लगभग 10 लोगों को गोली मारना, एक की मौत हो जाना। मंगलवार को हुई इस घटना से लोग सकते में है।

अब बेगूसराय सीरियल फायरिंग मामले में बगूसराय पुलिस ने अपराधियों की सूचना देने वालों के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही सूचना देने वालों का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस ने इसके लिए दो संपर्क नंबर जारी किये हैं। 9431822953 या 9431800011 पर कॉल, एमएमएस और व्हाट्सअप के माध्यम से पुलिस से संपर्क किया जा सकता है।

बेगूसराय पुलिस जोन के डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने बेगूसराय कांड के संदिग्ध सीरियल किलर का फोटो जारी किया है। अपराधी नारंगी शर्ट पहने हुए एवं उसके पीछे बैठे संदिग्ध के बारे में जो भी पुलिस को सही सूचना देगा उसे 50000 रुपए का इनाम दिया जाएगा तथा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पुलिस को सूचना 9431822953 या 9431800011 पर कॉल, एमएमएस और व्हाट्सअप के माध्यम से माध्यम से दी जा सकती है।

बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पटना के बापू सभागार में 24 सितंबर,2022 को राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पटना के बापू सभागार में 24 सितंबर,2022 को राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें देश भर के अधिवक्ता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उदघाटन भारत के चीफ जस्टिस यू यू ललित करेंगे।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के जज व भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता समेत प्रत्येक राज्य के बार कॉउंसिल से लगभग 15 प्रतिनिधि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

बी सी आई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि 23 सितंबर के शाम को राज्य के दूरस्थ स्थानों से आने वाले अधिवक्ताओं के लिए पटना में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। उन्हें किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

औपचारिक रूप से कार्यक्रम 24 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।ये तीन घंटे तक चलेगा।

इसके बाद लंच ब्रेक होगा। अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम होगा।

श्री मिश्रा ने अधिवक्ताओं से अपील किया है कि वे सुबह नौ बजे तक कार्यक्रम स्थल जरूर पहुंच जाएं, न
ताकि उन्हें प्रवेश में कठिनाई नहीं हो। दस वर्षो तक के अनुभव रखने वाले अधिवक्ता सेमिनार और प्रशिक्षण दोनों में भाग लेंगे।

उन्होंने इस बात को लेकर भी स्पष्ट किया कि लगता है कि कुछ भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि सिर्फ दस वर्षों का अनुभव रखने वाले अधिवक्ता ही कार्यक्रम में भाग लेंगे, ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने राज्य भर के सभी अधिवक्ताओं व अधिवक्ता प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए अपील किया है।

बिहार पुलिस ने जारी किया बेगूसराय गोली कांड के अपराधियों का सीसीटीवी तस्वीर

बेगूसराय । बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने व्हाट्सएप ग्रुप में जारी किया अपराधियों का सीसीटीवी तस्वीर । जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा।

मंगलवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने जिले में चार थाना क्षेत्र में 10 लोगों को मारी थी गोली। एक की हो चुकी है मौत ,9 लोग हैं इलाजरत।

राज्य में सांप्रदायिक दंगे,चुनावी,जातिगत और सामूहिक हिंसा के दौरान हुए संपत्ति नुकसान का राज्य सरकार द्वारा उचित मुआवजा देने के मामलें पर सुनवाई की

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने आफताब आलम की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव को अभ्यावेदन देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने मामलें को निष्पादित कर दिया।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अलका वर्मा ने कोर्ट को बताया कि इस तरह की हिंसा में संपत्ति की नुकसान होने पर राज्य सरकार ने अधिकतम मुआवजा की राशि मात्र ढाई लाख रुपये रखी है।राज्य सरकार ने 10 सितम्बर, 2013 को एक प्रस्ताव पारित कर ये निर्णय लिया।

अधिवक्ता वर्मा ने कोर्ट को बताया कि इस प्रकार की हिंसा में होने वाली संपत्ति की नुकसान की राशि काफी बड़ी होती हैं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुआवजा की अधिकतम राशि ढाई लाख रुपये रखा जाना अपर्याप्त हैं।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

उन्होंने कोर्ट को बताया कि नरीमन कमिटी के अनुशंसा के अनुसार इस तरह की हिंसा में संपत्ति के हुए नुकसान के आकलन के बाद उन्हें पूरी राशि दी जानी चाहिए।सुप्रीम कोर्ट ने इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश 2009 में ही दिया जा चुका है।

इस तरह की दंगे,हिंसा और संपत्ति की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी होती हैं। अगर सरकार द्वारा संपत्ति की रक्षा नहीं हो पाती है, तो प्रभावित पक्षों को पूरी राशि मुआवजा के रूप देना चाहिए, न खानापूरी होनी चाहिये।

पटना हाईकोर्ट में राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों, विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बंधित मामलों पर सुनवाई कल तक टली

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा इस मामलें पर सुनवाई की जा रही है।

पूर्व की सुनवाई में कोर्ट को महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि वर्तमान और पूर्व एमपी व एमएलए के विरुद्ध 78 आपराधिक मामलों में 12 मामलों पर आरोप पत्र और 4 मामलों पर अंतिम प्रपत्र दायर किया जा चुका है।उन्होंने कोर्ट को बताया था कि 280 मामलों में कुल 481 गवाहों का परिक्षण किया जा चुका है |

पिछली सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया था कि वर्तमान व पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध कुल 598 आपराधिक मुकदमें लंबित है, जिसमें अधिकतर केस में अनुसंधान पूरा हो गया है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

लगभग 78 आपराधिक मुकदमों में अनुसंधान लंबित है। इस मामले पर अगली सुनवाई 15 सितम्बर,2022 को होगी ।

बेगूसराय गोली कांड के विरोध में विपक्ष के निशाने पर सरकार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

बेगूसराय । बेगूसराय में मंगलवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा 10 लोगों को गोली मारी गई थी जिसमें एक की मौत हो गई।

आज नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मरीजों से मिलने बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की एवं परिजनों से भी बातचीत किया।

साथ ही गोलीबारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने तेघड़ा अयोध्या सहित कई जगहों पर एनएच 28 एवं एन एच-31 को किया जाम ।

मंगलवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा 10 लोगों को मारी गई थी गोली एक के हुई थी मौत।

बेगूसराय की घटना बड़ी साजिश का नतीजा है

2014 के बाद अपराध और अपराधियों को लेकर सरकार कभी गंभीर नहीं रही है ।
बिहार पुलिस भले ही बेगूसराय की घटना को किसी सिरफिरे का कार्य बता रही है लेकिन घटना स्थल और प्रत्यक्षदर्शियों का जो कहना है उसके अनुसार घटना को पूरी रणनीति के तहत अंजाम दिया गया है, अपराधी पिस्टल और कट्टा दोनों तरह के हथियार का इस्तेमाल किया है।

घायल 11 में जिस एक की मौत हुई है उसे भी कट्टा से ही मारा है और जिन तीन लोगों की स्थिति गंभीर है उन सभी को भी कट्टा से ही मारा है मतलब अपराधी गोली लोड करता था फिर फायर करता था इसके अलावे दहशत फैलाने के लिए पिस्टल का इस्तेमाल किया है ये किसी सिरफिरे का काम नहीं हो सकता है क्यों कि गोली चलाने वाला अपनी पहचान छुपाने के लिए गमछा का इस्तेमाल किया है और गाड़ी चलाने वाला हेलमेट पहने हुए हैं वही जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया है उस पर नम्बर प्लेट सही नहीं है मतलब जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वो दिमाग से काम लिया है ,साथ जिस तरीके से फायरिंग करते हुए 50 किलोमीटर तक एनएच पर चलता रहा ये किसी साधारण अपराधी का काम हो ही नहीं सकता है ये समझते हुए कि एनएच पर चार थाना और दो ओपी है फिर भी इस तरह दिन दहाड़े गोली चलाना बड़े बड़े अपराधियों के बूते के बाहर है क्यों कि पुलिस सोयी नहीं रहती तो आमने सामने तय था ।

वैसे पुलिस के आपराधिक रेकर्ड पर गौर करे तो इस तरह के अपराधियों में मोहद्दीनगर का वो तीन भाई है जो बैंक लूट मामले में कई वर्षों से जेल में था जो हाल ही में बाढ़ हाजत से फरार हो गया है, समस्तीपुर ,पटना ,वैशाली और बेगूसराय पुलिस रात से ही इसके ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आज मीडिया ,बीजेपी के नेता और सोशल मीडिया पर जंगल राज के वापसी की बात कर रहे हैं वो सरकार में रहते सजग रहते तो ये स्थिति नहीं बनती बेगूसराय का अपराधिक इतिहास उठा ले 2005 से 2022 के बीच 100 से 125 के बीच हर वर्ष हत्याएं होती रही है।

लालू प्रसाद के शासन काल में भी कभी भी बेगूसराय में कमजोर एसपी नहीं रहा लेकिन इस सरकार में विनय कुमार के बाद बेगूसराय जिले को कोई भी मजबूत एसपी मिला ही नहीं भगवान का शुक्र कहिए जो बेगूसराय के अपराधियों का मति मार गया था नहीं था क्या क्या होता सोच नहीं सकते है। आज बीजेपी सड़क पर है सवाल इनसे भी है 2005 में बिहार की जनता एनडीए पर भरोसा इसलिए जताया था कि बिहार अपराध मुक्त होनी चाहिए आंकड़ों पर गौर कीजिएगा तो हैरान रह जायेंगे अपहरण भले ही रुक गया लेकिन व्यापारियों की हत्या और रंगदारी जैसी घटनाओं में कोई कमी नहीं आयी।

वही पुलिस अपराध और अपराधियों पर काम करने के बजाय दूसरे काम में लगी रहती है बिहार पुलिस की स्थिति यह है कि कोई बड़ी आपराधिक घटना हो जाये तो ये सारे पहले अपने आपको सुरक्षित करेंगे तब कही अपराधियों के खोज में निकलेंगे बहुत ही बूरा हाल है कह सकते हैं कि बिहार अपराधियों रहमो करम पर है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी

आज पटना हाईकोर्ट में क्या है खास; इन मामलों की होगी सुनवाई

पटना, 14 सितंबर 2022। पटना हाईकोर्ट में आज इन मामलों की होगी सुनवाई :

1.पटना हाईकोर्ट में थर्ड जेंडर के कैदियों को जेल में रखे जाने की व्यवस्था के मामलें से सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई की जाएगी।लॉ फाउंडेशन की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय क़रोल की खंडपीठ सुनवाई कर रही हैं।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

2.पटना हाईकोर्ट ने राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों, विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बंधित मामलों पर सुनवाई की जाएगी। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा इन मामलों पर सुनवाई की जाएगी।

पिछली सुनवाई में एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने कोर्ट को बताया था कि वर्तमान और पूर्व एम पी और एम एल ए के विरुद्ध 78 आपराधिक मामलों में से 12 मामलों पर आरोपपत्र और 4 मामलों में अंतिम प्रपत्र दायर किया जा चुका है।

बेगूसराय गोली कांड के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा, लखीसराय में अलर्ट जारी कर दिया

बेगूसराय । गोली कांड के बाद राज पुलिस मुख्यालय ने पटना समस्तीपुर खगड़िया नालंदा लखीसराय में अलर्ट जारी कर दिया है ।और सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जिले की नाकाबंदी कर सगन तलाशी अभियान चलाया और पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग रखें बेगूसराय के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें।

एसपी ने 10 लोगों पर गोलीबारी की की पुष्टि । एक की मौत 9 इलाजरत। सूत्रों के हवाले से 13 लोगों के घायल होने की सूचना। जिले के चार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम।

अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।

इस खबर के बारे में और पढ़ें

बेगूसराय में अपराधी दे रहे पुलिस को चुनौती, कुछ घंटे के अंतराल में कई लोगों को मारी गई गोली

बेगूसराय । बेगूसराय में अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।

एसपी ने 10 लोगों पर गोलीबारी की की पुष्टि । एक की मौत 9 इलाजरत। सूत्रों के हवाले से 13 लोगों के घायल होने की सूचना। जिले के चार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम।

इसी कड़ी में आज एक ही बार में अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर 9 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया, जिनका निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है ।

पहली घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना की है जहां पर अपराधियों ने तीन राहगीरों को गोली मार दी जिनमें से एक घायल किसी निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के आधार पुर के समीप की है जहां एनएच 28 पर अपराधियों ने दीपक कुमार एवं विकास कुमार को अलग-अलग जगहों पर गोली मार दी जिन का प्राथमिक उपचार तेघड़ा पीएचसी में कराने के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

crimeinbegusari

अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।

दो दिन से सोशल मीडिया पर सनसनी बना है गाय का बछड़ा, मालिक की मौत पर उसके क्रंदन से आप भी हो जायेंगे द्रवित

शव को लेकर श्मशान घाट पहुंच रहे लोगों की भीड़. और शव के पास पहुंच उसके चारो ओर घूमता गाय का बछड़ा. एकबार्गी सबको लगा कोई आवारा जानवर पहुंच गया है।

शव यात्रा में शामिल लोग उसे मार-मारकर भगाने की कोशिश करने लगे. लेकिन लाठी की मार खाने के बाद भी बछड़ा शव से अलग नही हुआ. तभी कोई भीड़ से किसी ने आवाज़ दिया कि ये तो मेवालाल का ही बछड़ा है. जिसे उसने तंगहाली में कुछ दिन पहले ही पपरो में किसी के पास बेच दिया था।

लोग कुछ समझ पाते की बछड़ा कफन से बंधे मृतक के पार्थिव शरीर के गोल गोल घूमने लगा और अपने मालिक का चेहरा देखने के लिए बेचैन हो उठा. ये दृश्य देखकर लोगों ने मृतक का चेहरा खोल दिया। अपने मालिक का चेहरा देखते ही बछड़ा अपने आवाज में जोर जोर से चिल्लाने लगा. मानो उससे कुछ कह रहा हो. वहां पर उपस्थित लोग ये सब दृश्य देखकर कर अभिभूत थे. जैसे अपने मुंह से लकड़ी देना, मुखाग्नि के साथ खड़ा रहना और मनुष्यों के साथ चिता का पंचफेरी बछड़े ने भी वो सब किया. जब तक शव जलता रहा, बछड़ा वहीं डटा रहा. उसके आंखों से आंसु बहती रही. ये मार्मिक दृश्य देखकर सब भावुक हो गयें. ये घटनाएं सब लोग अपने अपने कैमरे में कैद करते दिखे. बताया जाता है कि मृतक निःसंतान मेवालाल ने इस गाय के बछड़े को अपने बेटे की तरह पाल-पोस कर बड़ा किया था।

दरअसल पुरा मामला हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के चैथी ग्राम पंचायत का है। जहां ऐसा विचित्र दृश्य देखने को मिला जो अमूमन बेहद कम देखने को मिलता है. ये घटना ऐसी है जो शायद आपने अपनी जिंदगी में नहीं देखी होगी. वैसे तो इंसान का जानवर से प्यार करना कोई नयी बात नहीं है. लेकिन अगर एक जानवर अपने मालिक के अंतिम संस्कार शामिल होकर वो सारी रस्में निभाया जो घर के परिजन करते हैं तो आपको हैरानी होगी।

लेकिन सच तो ये है कि ये दृश्य चैथी श्मशान घाट में देखने को मिला. जब चैथी निवासी मेवा लाल ठाकुर के अंतिम संस्कार के लिए घर से निकला शव यात्रा में एकएका एक गाय का बछड़ा शामिल हो गया. सोशल मीडिया पर अपने मालिक के प्रति बछड़े का प्यार और क्रंदन जमकर वायरल हो रहा है।

किसानों को वैकल्पिक खेती की दी जा रही जानकारी, मधुमक्खी पालन को लेकर किया गया प्रशिक्षित

भूमि संरक्षण जहानाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जल छाजन विकास 2.0 अंतर्गत जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के ई किसान भवन में मधुमक्खी पालन पर आधारित विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ वजीद हसन कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र गंधार जहानाबाद ने मधुमक्खी पालन को किसानों को कैश क्रॉप के रूप में लेने की सलाह दी । घोसी एवं मखदुमपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए महिला एवं पुरुष किसानों को बताया कि शहद हमारे खाद पदार्थ में अमृत के रूप में माना गया है इसकी प्रशिक्षण लेकर किसान व्यावसायिक स्तर पर आर्थिक आमदनी का बहुत बड़ा जरिया बना सकते हैं गांव में ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपमा रानी कृषि विशेषज्ञ भूमि संरक्षण जहानाबाद,रवीश कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार , विकास कुमार जल छाजन समिति के सचिव , शशांक गौरव, जनप्रतिनिधि , जीविका समूह के सदस्य एवं प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया ।

दामाद ने ही रॉड से मारकर परिवार के 2 लोगों की हत्या

गया । एक ही परिवार के 2 लोगों की हत्या, 3 घायल । दामाद ने ही रॉड से मारकर घटना को दिया अंजाम । आरोपी दामाद प्रभु मांझी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।


2 बच्चा औऱ 1 महिला घायल । रामपुर थाना के खेल परिसर भुई टोली का मामला ।

murder

नहीं रुक रहा हथियारों का भोंडा प्रदर्शन, छपरा का वीडियो हो रहा वायरल

छपरा में सोशल मीडिया में हथियार लहराना इन दिनों फैशन बन गया है। बीते सप्ताह के अंदर हथियार लहराने के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं।

ताजा मामला माझी थाना क्षेत्र के खानपुर का बताया जा रहा है जहां एक युवक बाजार में सरेआम हथियार लेकर लोगों को धमका रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह यह युवक हथियार लेकर खुले आम लोगों को धमकी दे रहा है।

पुलिस इस मामले में अभी तक अनजान है हालांकि एसपी ने मामले की जांच की बात कही है। बिहार न्यूज पोस्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

बिहार के दानापुर से अपहरण कर दो लड़कियों को राजगीर ले जाकर दुष्कर्म, पुलिस ने मामले का किया खुलासा

दानापुर से दुष्कर्म का एक ऐसा माला सामने आया है जिसमे दो लड़कियों को दानापुर के एक होटल में रखकर दो दिनों तक दुष्कर्म किया गया।

इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म के माले में दो आरोपी के साथ दानापुर के एक होटल के मैनेजर और होटल के मालिक को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों में सुधीर उसका मित्र राकेश होटल का मैनेजर सतेंद्र और होटल मालिक गौरीशंकर सामिल है। इन लोगों ने दुष्कर्म की बात भी स्वीकार किया है।

सिटी एसपी पटना पश्चिमी राजेश ने बताया की 9 सितंबर को दानापुर थाना क्षेत्र से दोनो लड़किया घर से भागी थी और राजगीर में एक सहेली के घर रही वहा एक रात रखने के बाद सहेली ने जाने को कहा तो दो लड़कियों ने घर जाने से मना किया तो राजगीर की अकेली ने एक लड़का जिसका नाम सुधीर था उसके साथ जाने को कहा और उसी लड़के ने दानापुर के गोला स्थित होटल लोटस में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।

दोनों लड़कियों को होटल के मेनेजर और मालिक की मदद से दो दिनों तक कमरे में बंद कर दुष्कर्म करता रहा दो दिन बाद लड़की वहा से भाग गई और फिर राजगीर जाने लगी उसी दौरान बख्तियारपुर के पास से दानापुर पुलिस ने बरामद कर लिया। यह बरामदगी लड़कियों के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया और जब सीसीटीवी को खंगाला तो परत दर परत खुलती चली गई और फिर इस मामले में दोनो लड़कियों के पुछतक के आधार पर होटल के मालिक गौरी शंकर और मैनेजर सतेन्द्र को गिरफ्तार किया और फिर सुधीर और उसके साथी राकेश को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में दानापुर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में दानापुर थानाध्यक्ष कमेलेश्वर प्रसाद सिंह की टीम ने पूरे मामले में 4 आरोपी को पकड़ा है और दोनो लड़कियों का मेडिकल जांच भी कराया गया है ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके।

मुजफ्फरपुर : होमियोपैथी क्लिनिक में चल रहा एलोपैथ इलाज, फर्जी तरीके से होता था ऑपरेशन, झोलाछाप डॉक्टर महिला की मौत के बाद फरार

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में इनदिनों फर्जी निजी क्लिनिकों में गलत तरीके से इलाज को लेकर कई खबरें सामने आ रही है, जिसमें ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के परशुराम पचदही का है।

जहाँ पिछले दिनों एक निजी क्लिनिक में महिला का इलाज गलत तरीके से किया गया, जिससे महिला की मौत हो गई । क्लिनिक में जाकर जब पड़ताल की गई तो जानकारी मिली कि वो क्लिनिक एक होमियोपैथ क्लिनिक के रूप में चलता है।

जहाँ गुड्डू नामक व्यक्ति क्वेक के रूप में अवैध तरीके से एलोपैथ का इलाज करता था और फर्जी तरीके से ऑपरेशन भी करता था।

जहानाबाद में रहकर ही दो छात्रों ने क्रैक की आईआईटी-जेईई 2022 की परीक्षा

जहानाबाद । गुदड़ी के लाल तो आपने कहानियों में सुना होगा लेकिन आईआईटी-जेईई के रिजल्ट में यह पता चला है कि जहानाबाद में भी गुदड़ी के लाल हैं। जिन्होंने पहले ही प्रयास में जेईई की परीक्षा पास कर ली है। जहानाबाद में रहकर ही दो छात्रों ने क्रैक की आईआईटी-जेईई की परीक्षा, शिक्षालय में माता पिता के साथ दोनों छात्रों को किया गया सम्मानित ।

जहानाबाद एनएच 83 शिव शंकर सिनेमा हॉल के पास स्थित शिक्षालय कोचिंग के ये दोनों छात्र रवि राज और उज्जवल राज बेहद साधारण परिवार से हैं । दोनों ही छात्र जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं और यहीं रहकर तैयारी करते थे। बता दें कि कम संसाधनों के बीच इन छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जेईई जैसे एक्जाम में सफलता हासिल की है।

छात्रों की इस उपलब्धि से शिक्षालय कोचिंग के शिक्षक भी खासे उत्साहित हैं। वहीं छात्रों ने भी अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है। शिक्षालय के डायरेक्टर और शिक्षक ने भी छात्रों की इस कामयाबी पर बधाई दी है और उन्होंने बच्चों को उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों की जमकर तारीफ की है।

छोटे शहर में रहकर और अभावों से लड़कर रवि और अभिनव ने जो सफलता हासिल की है वो गौरान्वित करने वाली है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में पकड़े गए मुखिया जी, पुलिस ने भेजा जेल

मुजफ्फरपुर। शराबबंदी वाले बिहार में मुखिया जी शराब के नशे में गिरफ्तार हुए हैं । पुलिस ने उन्हें शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने की है।

दरअसल शाहपुर मरीचा के मुखिया अमरजीत पासवान को नशे की हालत में उनके घर से धर दबोचा गया है। हालांकि इस दौरान जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन भारी सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। वहीं जब उन्हें कोर्ट में लाया गया था तो कोर्ट में मुखिया के समर्थकों की भीड़ जमी थी।

हालांकि पूरे मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और वहां के मुखिया को गिरफ्तार किया गया जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।