तीस किलोमीटर तक लगातार फायरिंग करते जाना, और लगभग 10 लोगों को गोली मारना, एक की मौत हो जाना। मंगलवार को हुई इस घटना से लोग सकते में है।
अब बेगूसराय सीरियल फायरिंग मामले में बगूसराय पुलिस ने अपराधियों की सूचना देने वालों के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही सूचना देने वालों का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस ने इसके लिए दो संपर्क नंबर जारी किये हैं। 9431822953 या 9431800011 पर कॉल, एमएमएस और व्हाट्सअप के माध्यम से पुलिस से संपर्क किया जा सकता है।
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_774,h_1032/https://biharnewspost.com/wp-content/uploads/2022/09/CCTV-IMAGE.jpeg)
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_774,h_1032/https://biharnewspost.com/wp-content/uploads/2022/09/CCTV-IMAGE.jpeg)
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_774,h_1032/https://biharnewspost.com/wp-content/uploads/2022/09/CCTV-IMAGE.jpeg)
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_774,h_1032/https://biharnewspost.com/wp-content/uploads/2022/09/CCTVIMAGE.jpeg)
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_774,h_1032/https://biharnewspost.com/wp-content/uploads/2022/09/CCTVIMAGE.jpeg)
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_774,h_1032/https://biharnewspost.com/wp-content/uploads/2022/09/CCTVIMAGE.jpeg)
बेगूसराय पुलिस जोन के डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने बेगूसराय कांड के संदिग्ध सीरियल किलर का फोटो जारी किया है। अपराधी नारंगी शर्ट पहने हुए एवं उसके पीछे बैठे संदिग्ध के बारे में जो भी पुलिस को सही सूचना देगा उसे 50000 रुपए का इनाम दिया जाएगा तथा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
पुलिस को सूचना 9431822953 या 9431800011 पर कॉल, एमएमएस और व्हाट्सअप के माध्यम से माध्यम से दी जा सकती है।