Press "Enter" to skip to content

नहीं रुक रहा हथियारों का भोंडा प्रदर्शन, छपरा का वीडियो हो रहा वायरल

छपरा में सोशल मीडिया में हथियार लहराना इन दिनों फैशन बन गया है। बीते सप्ताह के अंदर हथियार लहराने के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं।

ताजा मामला माझी थाना क्षेत्र के खानपुर का बताया जा रहा है जहां एक युवक बाजार में सरेआम हथियार लेकर लोगों को धमका रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह यह युवक हथियार लेकर खुले आम लोगों को धमकी दे रहा है।

पुलिस इस मामले में अभी तक अनजान है हालांकि एसपी ने मामले की जांच की बात कही है। बिहार न्यूज पोस्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

BiharNewsPost
The BiharNews Post

बिहार न्यूज़ पोस्ट - बिहार का नं. 1 न्यूज़ पोर्टल !

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »