Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

अतिक्रमण हटाने के मामलें में पटना हाईकोर्ट में राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड ने जवाब दायर किया

पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें में पटना हाईकोर्ट में राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड ने जवाब दायर किया।जस्टिस संदीप कुमार ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए जानना चाहा कि जब हाउसिंग बोर्ड को खुद अतिक्रमण हटाने की शक्ति है, तो ज़िला प्रशासन क्यों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।ज़िला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने को कब कहा गया।

कोर्ट ने यथास्थिति बहाल रखने का आदेश को अगली सुनवाई तक जारी रखने को कहा।पिछली सुनवाई में कोर्ट ने वहां रह रहे नागरिकों को बिजली और पानी आपूर्ति बहाल करने का आदेश दिया था, लेकिन कोर्ट को बताया गया कि बिजली विभाग ने विद्युत् आपूर्ति अब तक बहाल नहीं की हैं।

कोर्ट ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को पार्टी बनाने का आदेश दिया।उन्हें विद्युत आपूर्ति जारी करने को कोर्ट ने आदेश दिया।

कोर्ट ने भूमि बेचने और खरीदने के मामले में कोपरेटिव के घोटालेबाजो द्वारा नियमों का उल्लंघन किये जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर की।कोर्ट ने राज्य सरकार को ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का कहा।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

कोर्ट ने बिहार राज्य आवास बोर्ड एवं सम्बंधित पुलिस थाने के रवैये को काफी गम्भीरता से लिया।आवास बोर्ड के अधिकारियों और पुलिस के होते हुए इतने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कैसे हो गया।

इस मामलें पर सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इतनी बड़ी संख्या में कोर्ट में वकीलों की उपस्थिति सही नहीं है।अभी पुनः कोरोना के मामले अभी बढ़ने लगे हैं।ऐसे में।आवश्यक हैं कि केसों से सम्बंधित वकील और पार्टी कोर्ट रूम में प्रवेश करें।

कोर्ट ने इस सुझाव को मानते हुए कहा कि अब कोर्ट रूम में वहीं वकील और पार्टी आ सकते है,जो केस से जुड़े हैं।कोर्ट ने विधि पत्रकारों को भी प्रवेश की अनुमति दी है।

इस मामलें पर फिर सुनवाई 19 जुलाई,2022 को होगी।

टीचर की घिनौनी करतूत, इंटर की छात्रा से रेप, दूसरा शिक्षक देख रहा था तमाशा

मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक इंटर की छात्रा से उसके ही टीचर द्वारा रेप का मामला सामने आया है। वहीँ एक अन्य शिक्षक और क्वेक पर भी गंभीर आरोप लगे हैं।

मामला मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओपी क्षेत्र का है, जहाँ एक नाबालिग छात्रा से उसके ही कोचिंग के शिक्षक द्वारा रेप किया गया है. 17 वर्षीय पीड़िता इंटर की छात्रा है। गांव में ही कोचिंग पढ़ने जाती थी। उसी कोचिंग के टीचर अशोक कुमार पर उसने घिनौनी करतूत को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उसके अलावा कोचिंग के एक अन्य शिक्षक बिट्टू और क्वेक अजित कुमार को भी आरोपी बनाया है। इनदोनों पर उसने रेप के दौरान वहां मौजूद होकर तमाशा देखने का आरोप लगाया है।

इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना में FIR दर्ज कराया है। वहीं इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया हैं और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। महिला थाना की थानेदार निरु कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच की जा रही हैं, और आरोपियों को पकड़ने की कवयद तेज कर दी गई है. हालांकि अभी तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

gangrape

महिला थाना की सब इंस्पेक्टर मालती कुमारी पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। वहां उसका मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने रेप का आरोप लगाया है। कोर्ट में उसका बयान होगा। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल रिपोर्ट आने का भी पुलिस को इंतजार रहेगा।

मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि उसके पिता बनारस में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। उसके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। वह गांव में ही पिछले तीन वर्षों से आरोपी के कोचिंग में पढ़ने जाती थी। मैट्रिक की तैयारी भी उसने उसी कोचिंग से की थी। आरोपी टीचर की उसपर काफी पहले से गन्दी नियत थी। लेकिन, वह इग्नोर कर पढ़ाई करती रही। इसी बीच पिछले वर्ष दिसंबर में वह बाजार जा रही थी। वहां आरोपी टीचर मिल गया। पहले तो उसने बातों में उलझाया। फिर बहलाकर कोचिंग ले गया। वहां पर दो अन्य आरोपी भी थे। मुख्य आरोपी ने जबरन उसका रेप किया। चीखने चिल्लाने पर मुंह को गमछा से बांध दिया। विरोध करने पर मारपीट भी की। जब उसने हवस पूरी कर ली, तब छोड़ दिया। इसके बाद फिर इस वर्ष फरवरी में भी उसे धमकाकर रेप किया।

उसने बताया कि आरोपी शिक्षक उसे बार बार जान से मारने की धमकी भी देता है. इस वजह से उसने धीरे धीरे कोचिंग जाना भी बंद कर दिया. डर की वजह से उसने मुंह नहीं खोला लेकिन अब जाकर उसने इस घटना की जानकारी अपने मां को दी और मामला थाना तक पहुंचा।

दो साल बाद प्राचीन शिव मंदिर वाणावार में चहल–पहल, सांसद ने मेले का किया उद्घाटन

सावन का पावन महीना शुरू हो गया है। साथ ही जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के ऐतिहासिक और प्राचीन शिव मंदिर वाणावार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है।

गुरुवार को सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, मखदुमपुर विधायक, डीएम रिची पांडेय, डीडीसी परितोष कुमार समेत कई अधिकारी और जिले के नेता मौजूद रहे। बराबर स्थित पातालगंगा पहुंचे, जहां श्रावणी मेला का शुभारंभ किया गया। इसके पहले डीएम, डीडीसी ने सामूहिक रूप से मेले का शुभारंभ करने के लिए भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।


पातालगंगा के समीप सिद्धेश्वर चोटी जाने वाले मुख्य द्वार के समीप पंडितों के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम की शुरुआत कराई गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश के अलावा अन्य देवी देवताओं की आराधना की गई। भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। इसके बाद सांसद ने श्रावणी मेला का उद्घाटन किया। भीषण गर्मी के बावजूद भी अनुष्ठान को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था।

अनुमान है कि इस बार लगभग 10 लाख लोग जल अर्पण के लिए गुफा में पहुंचेंगे। विधिवत उद्घाटन के बाद सांसद ने पातालगंगा समय कई जगहों का निरीक्षण किया। साथी जल्द ही रोपवे के शुरू होने का आश्वासन भी दिया। सांसद ने कहा कि मेला क्षेत्र का दौरा दो दिन पहले भी उन्होंने किया था। साथ ही सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर डीएम से बात भी की थी।

आज से शुरू हुआ मेला पूरे सावन तक चलेगा। जिसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कोरोना काल में 2 साल तक सुनसान रहने वाला बराबर पहाड़ इस बार लगे मेले की वजह से एक बार फिर से गुलजार हो गया है।

inogration

रमई राम का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

पटना, 14 जुलाई 2022 । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रमई राम राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में लंबे समय तक मंत्री रहे। उन्होंने मेरे साथ मेरे मंत्रिमंडल सहयोगी के रूप में मंत्री पद की जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था। वे मुजफ्फरपुर के बोचहां (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे, जहां से वे 9 बार विधायक रहे और अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी ।

Ram

दलित एवं वंचितों के उत्थान के लिये वे लगातार सक्रिय थे। वे मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे हमारा बेहद पुराना रिश्ता था । उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुख पहुंचा है और मैं मर्माहत हूँ।

मुख्यमंत्री ने स्व० रमई राम की पुत्री श्रीमती गीता कुमारी से दूरभाष पर बात कर उन्हें सांत्वना दी।

स्व0 रमई राम जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा । मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की

पूर्व मंत्री रमई राम का हुआ निधन

पटना के मेदांता में हुआ निधन,
दो दिन से हुए थे भर्ती,
लालू और नीतीश दोनो।सरकार में थे कदावर मंत्री,
बोचहा से कई बार रहे थे विधायक।

एसटीएफ की टीम छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद

लखीसराय । पहाड़ों पर एसटीएफ की छापेमारी, नक्सली दस्ते की किसी घटना की सूचना पर पहुंची थी । एसटीएफ की टीम छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद।

सर्च अभियान जारी एसटीएफ की टीम और लखीसराय की पुलिस चला रही है सर्च अभियान विस्फोटक सामान की हो रही है जांच।

बिहार में मेधा घोटाला; तीस हजार से अधिक बहाली घेरे में

“बिहार मेधा घोटला “
“एक पूर्व सीएम ,दो पूर्व डीजीपी कई आलाधिकारी ,मंत्री जांच के दायरे में”
“2010 से 2022 के बीच हुई बहाली सवालों के घेरे में”
“30 हजार से अधिक छात्रों की हुई है बहाली “
“बीपीएसपी,दरोगा सिपाही भर्ती बोर्ड है जांच मे घेरे में”


जब जनता सत्ता और सरकार के तिलिस्म में उलझ जाता है तो फिर नेता आपके घर की बहन बेटी के अस्मत पर भी हाथ डाल दे तो नेता के इस कृत्य को भी जनता सही साबित करने में लग जाता है कड़वा है लेकिन सच है। कोई तीन चार माह पहले किसी सिलसिले में एक अनुमंडल में पोस्टेड अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) से 30 से 40 मिनट तक बात करने का मौका मिला था,उसका ड्रेस सेन्स और बात करने के लहजा देख कर मैं हैरान था इस व्यक्ति में बीपीएसपी निकालने का कोई गुण नहीं है ये डीएसपी कैसे बन गया । मुंह में गुटखा, हाथ में लाल धागा, सिर पर चश्मा और एक कान में बाली ,वर्दी के कॉलर पर ब्लूटूथ गजब का गेटअप था ।बातचीत के दौरान ही मैंने सवाल कर दिया कहां से पढ़े हैं उसके जवाब के बाद मैंने कहा बिहार में ये पुलिस का नौकरी करने काहे आ गये ।

आपके व्यवहार से तो कही से नही लग रहा है कि आप बीपीएससी की परीक्षा पास किये हो हाहहाहा बात आयी चली गयी ।
लेकिन मेरा मन बहुत व्यथित हुआ क्या होगा बिहार का ऐसे अधिकारी तो जनता को जीना हराम कर देगा ।

खैर पटना लौटने के बाद ये बात मैंने अपने तमाम पुलिस मित्रों से कहा चेक करिए बहाली में कुछ ना कुछ गड़बड़झाला चल रहा है ।

उसके कुछ दिनों के बाद ही बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने आ गया और फिर इस मामले में पहले एक सीओ की गिरफ्तारी हुई और अब एक डीएसपी की गिरफ्तारी हुई है ।

गिरफ्तार डीएसपी साहब का नौकरी में आये आये जुम्मा जुम्मा आठ वर्ष भी ठीक से नहीं हुआ है और इसका रसूख तो डीजीपी से भी बड़ा निकला नौकरी में आने से पहले एसएससी परीक्षा में सेटिंग करने के मामले में पकड़ा गया चार्जशीट हुआ ,डीएसपी बनने पर आर्थिक अपराध इकाई ने बीपीएससी को इसकी सूचना दी फिर भी इसको नौकरी मिल गयी ।

बड़ा सवाल है ना पुलिस पदाधिकारी बनने जा रहा है और वो खुद प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली के आरोप में आरोपित है फिर भी बीपीएससी इन्हें बहाल करता है कहाँ ये जा रहा है कि मुख्यमंत्री सचिवालय के सीधे हस्तक्षेप के कारण पुलिस भेरिफिकेसन को नजर अंदाज करते हुए उसे नियुक्त कर लिया गया जबकि गृह विभाग के प्रधान सचिव से लेकर आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी तक इसके बहाली से जुड़ी फाइल पर सवाल खड़े चुके थे।

इतना ही नहीं 2012 के बाद बिहार में दरोगा और सिपाही की जितनी भी बहाली हुई है इस जनाब को विशेष तौर पर बहाली की प्रक्रिया में शामिल ही नहीं किया गया बल्कि इन्हें बहाली प्रक्रिया में विशेष जिम्मेवारी भी दी जाती रही है ।

इतना ही नहीं डीएसपी साहब के पास करने के बाद उनके भाई साहब भी बीपीएससी पास किये है और बाद में तो उसके दूर के नाते रिश्तेदार सब भी अधिकारी बन गये ।ये संयोग तो नहीं हो सकता है। इसका मतलब है कि बिहार में जो भी बहाली हुई है उसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है ।

इतना ही नहीं सूचना ये आ रही है कि जैसे ही उसकी गिरफ्तारी की खबर आयी बिहार पुलिस बहाली बोर्ड के अधिकारी रातो रात बेतिया पहुंच कर मार्च 2022 में हुए सिपाही बहाली का ओएमआर सीट गायब होने को लेकर एफआईआर दर्ज करने का एक आवेदन लेकर थाना पर पहुँच गया।

“मोटरयान निरीक्षक बहाली भी संदेह के दायरे में “
बीपीएससी का एक और बानगी बताते हैं हाल ही में बीपीएससी द्वारा मोटरयान निरीक्षक (MFI) बहाली में पटना के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर स्थिति परीक्षा केन्द्र के कमरा नम्बर 6 से 24 छात्रपास किया है ऐसा संभव है क्या उस रूम में 41 छात्रों का सीट निर्धारित किया गया था जिसमें 24 छात्र शामिल हुए और सभी के सभी 24 छात्र परीक्षा में पास हो गया और अभी साक्षात्कार चल रहा है ।

ऐसा संयोग तो नहीं हो सकता है कि बिहार के सारे विलक्षण प्रतिभा वाले छात्रों का एक ही रूम में सेंटर पर गया होगा। वैसे जब आप सत्ता से सवाल करने के बजाय सत्ता की रखैल बन जाते हैं तो यही होता है हालांकि इतना सब कुछ सामने आने के बावजूद आपका जमीर जागेगा कहना मुश्किल है क्यों कि बिहार के यूथ ने अपना सब कुछ अपने मसीहा के ऊपर छोड़ दिया है ।

संदिग्ध गतिविधि के आरोप में पुलिस ने दो को दबोचा, पटना पुलिस ने दी जानकारी

पटना । दो संदिग्धों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि देश विरोधी गतिविधि और एक समुदाय विशेष लोगों को आतंकी प्रशिक्षण देने का ये काम कर रहे थे।

सिमी के सदस्य अहमद प्रवेश और गांधी मैदान ब्लास्ट कांड के आरोपी के सगे भाई के द्वारा दी जा रही थी ट्रैनिंग। पाकिस्तान, बांग्लादेश केरला समेत कई देश से इसके लिए फंडिंग होती थी।

भारत को 2047 में मुस्लिम देश बनाने की तैयारी कर रहे थे । इस मामले में मनीष कुमार सिन्हा, एएसपी फुलवरिशरीफ ने बताया की आईबी की गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 11.07.22 को नया टोला नहर पर स्थित अहमद पैलेस में मो. जलालुद्दीन के मकान में जो सेवानिवृत पुलिस सब इंस्पेक्टर झारखण्ड पुलिस है, और फुलवारी के गुलिस्तान मोहल्ला , फुलवारीशरीफ के रहनेवाले अतहर परवेज जो सिमी के पूर्व सदस्य रहे हैं। सिमी के सभी अभियुक्तों का बेल कराते रहे है एवं वर्तमान में पोपुलर फन्ट ऑफ इंडिया ( पीएफआई ) एवं एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य है ।

संगठन की आड़ में ये दोनो व्यक्ति देश विरोधी बैठक और राज्य – देश विरोधी रणनीति पर बैठक करते रहे है । इसमें स्थानीय , जिला स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के सक्रिय सदस्य भाग लेते रहे हैं । इन बैठकों में सांप्रदायिकता और देश विरोधी जहर उपस्थित लोगों के दिमाग में भरने का काम किया जा रहा था । साथ ही दिनांक 06.07.22 एवं 07.07.22 को जलालुद्दीन के मकान में स्थित् पी ० एफ ० आई ० कार्यालय में मार्शल आर्ट / शारीरिक शिक्षा के नाम पर देश विरोधी अस्त्र / शस्त्र की ट्रेनिंग देने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने और आतंकवादी गतिविधि कारित करने की बात सामने आयी है ।

पुलिस ने दो को दबोचा

उपरोक्त तिथि को हुए अत्यन्त गोपनीय ढंग से प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी लोग प्रशिक्षित किये गए है । और प्रशिक्षण में शामिल लोगो को निर्देश दिया गया है कि वे अपने – अपने क्षेत्र में जाकर अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित व उत्प्रेरित व उन्मादित करें । इसमें बाहर के कई राज्यों के अति चरमपंथी व सांप्रदायिक लोग भी रहते है ।

उपरोक्त तथ्यों के आधार पर छापामारी की गयी जिसमें पी ० एफ ० आई ० का झंडा , पी ० एफ ० आई ० का पम्पलेट , बुकलेट एवं गुप्त दस्तावेज जिसमें 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने हेतु मुहिम चलाने से संबंधित दस्तावेज मिशन -2047 बरामद किया गया है जो दोनों समुदायों में विद्वेष फैलाने व राष्ट्र के विरुद्ध दूसरे देशो का आह्वान करना है ।

अशोक स्तम्भ का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण, हर काम में खोट देखना ही अब विपक्ष की राजनीति – सुशील मोदी

सौ साल में देश को सेंट्रल विस्टा के रूप में जब नया संसद भवन मिल रहा है, तब उसका स्वागत करने के बजाय कांग्रेस वहाँ बने अशोक स्तम्भ और शेरों की आकृति पर भी बेवजह विवाद खड़ा कर रही है।

स्तम्भ के मूर्तिकार ने सारनाथ में स्थापित अशोक स्तम्भ की बड़ी प्रतिकृति तैयार करने में कोई गलती नहीं की, लेकिन विपक्ष सरकार के हर काम में खोट निकालने और विघ्न डालने की मानसिकता से उबर नहीं पाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाहे करोड़ों गरीबों का जन-धन खाता खोलवाया, चाहे देश की सुरक्षा के लिए 36 राफेल विमानों की खरीद की या बुलेट ट्रेन योजना लागू की, कांग्रेस और राजद ने हर बात का विरोध किया।

इस विघ्न-संतोषी विपक्ष ने तो कोरोना की उस स्वदेशी कोवैक्सीन तक का विरोध किया, जो प्रधानमंत्री मोदी की तत्परता की वजह से मात्र 11 माह में विकसित हुई।

शताब्दी समारोह के समापन पर पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित किया,यह गौरव की बात थी।

दुर्भाग्यवश, राजद और कांग्रेस ने इस अवसर को भी विरोध, दुर्भाव, उपहास और राजनीति से मुक्त नहीं रहने दिया।

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी पहुंचे जहानाबाद, कार्यों का लिया जायजा

ग्रामीण विकास विभाग बिहार के सचिव बालामुरुगन डी ने समाहरणालय के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित जिला अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

समीक्षा के क्रम में सचिव ग्रामीण विकास विभाग बिहार ने ग्रामीण विकास विभाग से संबद्ध विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पारदर्शितापूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों की आय में वृद्धि एवं उनके जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन के संबंध में भी आवश्यक सुझाव दिए।

इससे पूर्व जिला भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम मखदुमपुर और घोसी प्रखंड में चल रही विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिको से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त करने के साथ-साथ स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ पंचायतों में साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन के लिए प्रेरित किया।

इसके उपरांत उन्होंने जहानाबाद सदर अस्पताल में जीविका दीदी द्वारा संचालित दीदी की रसोई का निरीक्षण किया तथा वहां उन्होंने स्वयं भोजन भी ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता एवं रसोई परिसर में साफ-सफाई आदि पर संतोष व्यक्त किया।

पटना हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में गोपालगंज के खजूरबनी में जहरीली शराब से हुई मौत में 9 आरोपियों की फांसी की सजा से मुक्त कर दिया

जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह और जस्टिस हरीश कुमार ने इस मामलें में दायर अपीलों की सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था,जिसे आज सुनाया गया।

हाईकोर्ट ने जिन्हें फांसी की सजा से मुक्त किया हैं,उनके नाम छठू पासी,कन्हैया पासी,नगीना पासी,लाल बाबू पासी,राजेश पासी,सनोज पासी,संजय चौधरी, मुन्ना आदि।

अपीलकर्ता की ओर से अधिवक्ता विकास रतन भारती ने बताया कि इस मामलें में कोर्ट ने प्रक्रियात्मक त्रुटियां पायी।जो परस्थितिजन्य सबूत और गवाहियों में एकरुपता नहीं थी।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

गौरतलब है कि 15 – 16 अगस्त,2016 को गोपालगंज के खजुरबनी मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हुई और कई लोगों ने आँखों की रोशनी गवांई।

इस मामलें में अगस्त,2016 में गोपालगंज के नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया।पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गोपालगंज के उत्पाद विशेष कोर्ट सह ए डी जे लव कुश कुमार ने 9 अभियुक्तों को फांसी की सजा व चार महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनाई।

इस कोर्ट के आदेश के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में इन लोगों ने अपील दायर की।अपीलों पर हाईकोर्ट ने लम्बी सुनवाई कर निर्णय सुरक्षित रख लिया था,जिसे कोर्ट ने आज निर्णय दिया।इस मामलें में राज्य सरकार का पक्ष सरकारी अधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया।

कल से वाणावरमें श्रावणी मेले की शुरुआत, दो साल बाद जुटेंगे भोले के भक्त, तैयारियां पूरी

जहानाबाद । जहानाबाद डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में वाणावर श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सड़क, रोशनी, पेयजल, झाड़ियों की कटाई, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी, वालेन्टियर की प्रतिनियुक्ति, शौचालय, बिजली, नियंत्रण कक्ष, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, मेला स्थल एवं मंदिर की सफाई, सौन्दर्यीकरण, अग्निशमन सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य की जानकारी हासिल की और तैयारियों पर संतोष जताया ।

जिला योजना पदाधिकारी सुभाष दास राम ने बताया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते है। विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा को सशक्त बनाना आवश्यक है। मेला में कांवरियों तथा श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कर लिए जाने की जानकारी दी।

श्रद्धालुओं को मेले में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सिविल सर्जन ने चिकित्सक, एम्बुलेस एवं स्वास्थ्य कर्मी की रोस्टर वाईज ड्यूटी तथा कोरोना टेस्टिग की व्यवस्था किया है। जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष एवं माईकिग सिस्टम पर बल देते हुए खोये हुए लोगों अथवा बच्चों की सूचना का प्रसारण, भीड़ प्रबंधन के लिए समुचित कार्रवाई तथा सीसीटीवी से मेला परिसर, मंदिर एवं सीढ़ी पर स्थिति के पर्यवेक्षण को गहन तरीके से करने को कहा। रेलिग, संपर्क पथ यथा हथिया मोड़ पातालगंगा, 52 सीढी की मरम्मत आरसीडी एवं आरडब्ल्यूडी द्वारा किया गया है।

एसपी ने कहा कि पड़ोसी जिलों से समन्वय स्थापित कर मेला के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बैठक के बाद सभी अधिकारी मेला क्षेत्र पहुंचे और फाइनल तैयारी पर संतोष जताया।

मेला परिसर में कचरा फैलाने, खुले में शौच, थूकना,सिगल प्लास्टिक, थर्मोकोल उपयोग पर नियमानुसार कार्रवाई करने तथा जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कचरा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों द्वारा डस्टबिन रखना सुनिश्चित करायेंगे। ऐसा नहीं करने वालों से नियमानुसार जुर्माना वसूल करेंगे। श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए स्काउट एंड गाईड, नेहरू युवा केंद्र आदि के कार्यकर्ता को वोलेंटियर के रूप में प्रतिनियुक्त करने की कार्रवाई करें। दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

sharavani mela

डेंगू से बेहाल हुआ बिहार

एंटी डेंगू माह के दौरान राज्य में चलाया जा रहा जागरुकता अभियानः मंगल पांडेय
व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों को अपनाने हेतु चल रहे कई कार्यक्रम

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी जुलाई माह एंटी डेंगू माह के रूप में राज्यभर में चलाया जा रहा है। इस दौरान डेंगू से बचाव के निरोधात्मक गतिविधियों में तेजी लायी जा रही है। साथ ही इस पर आम जागरुकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के संचार माध्यमों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।


श्री पांडेय ने कहा कि एंटी डेंगू माह के दौरान मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पानी टंकी एवं घरों के अंदर साफ़ पानी जमा करने के बर्तनों को ढककर रखने के विषय में जागरुकता बढाई जा रही है। इस दौरान सरकारी स्कूलों में डेंगू पर आधारित कुछ विशेष गतिविधियां, जैसे क्विज, लेखन और ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा रेडियो एवं दूरदर्शन पर संवाद और साक्षात्कार के माध्यम से डेंगू बुखार की रोकथाम के प्रति आमजनों के बीच जागरुकता बढ़ाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग उचित योजना के तहत डेंगू रोकथाम गतिविधियों में जन समुदाय की सहभागिता को सुनिश्चित करने पर भी जोर दे रहा है।

श्री पांडेय ने कहा कि एंटी डेंगू माह के दौरान दिन में भी मच्छर के काटने से बचने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए आम जनता के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही अंतर क्षेत्रीय अभिसरण गतिविधियों के तहत सरकारी कार्यालयों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्टेक होल्डर्स को शामिल करते हुए बैठक और कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के माध्यम से इनफार्मेशन, एजुकेशन और कम्यूनिकेशन (आईईसी) तथा विहैवियर चेंज कम्यूनिकेशन (बीसीसी) पर विस्तार से चर्चा की जा रही है, ताकि सबों की सहभागिता से डेंगू पर प्रभावी रोकथाम हो सके।

पटना हाईकोर्ट ने मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में कई व्यक्तियों के आंख की रौशनी खो जाने के मामले पर सुनवाई की

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने करते हुए राज्य के अपर मुख्य सचिव को पुनः विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अगली सुनवाई में

मुजफ्फरपुर के एस एस पी को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट ने निर्देश दिया है।मुकेश कुमार ने ये जनहित याचिका दायर की है।

पिछली सुनवाई में कोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता के अधिवक्ता वी के सिंह ने कोर्ट को बताया था कि इस मामलें में दर्ज प्राथमिकी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने इस मामलें में गठित डॉक्टरों की कमिटी को चार सप्ताह मे अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

पहले की सुनवाई में कोर्ट ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए पी एम सी एच या एम्स ,पटना के डॉक्टरों की कमिटी गठित करें।इनमें आँख रोग विशेषज्ञ भी शामिल हो।

इसमें कोर्ट को बताया गया था कि आँखों की रोशनी गवांने वाले पीडितों को बतौर क्षतिपूर्ति एक एक लाख रुपए दिए गए हैं।साथ ही मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल को बंद करके एफ आई आर दर्ज कराया गया था,लेकिन अब तक दर्ज प्राथमिकी पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई ।

इस याचिका में हाई लेवल कमेटी से जांच करवाने को लेकर आदेश देने अनुरोध किया गया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया गया है कि कथित तौर पर आई हॉस्पिटल के प्रबंधन व राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा बरती गई अनियमितता और गैर कानूनी कार्यों की वजह से कई व्यक्तियों को अपनी आँखें की रोशनी खोनी पड़ी।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों को भी एक नियमित अंतराल पर अस्पताल का निरीक्षण करना चाहिए था।

याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि जिम्मेदार अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करनी चाहिए, क्योंकि इन्हीं की लापरवाही की वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी ऑंखें गंवानी पड़ी।

मुजफ्फरपुर आई अस्पताल प्रबंधन व जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आंख खोए व्यक्तियों को मुआवजा देने का भी आग्रह किया गया था। पीड़ितों को सरकारी अस्पताल में उचित इलाज करवाने को लेकर आदेश देने का भी अनुरोध किया गया था।

इस मामले पर अगली सुनवाई 18 जुलाई, 2022 को की जाएगी।

स्टेशन इलाके में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, एसडीओ ने किया नेतृत्व

जहानाबाद। अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में स्टेशन इलाके में सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया गया। दरअसल सड़कों पर अतिक्रमण से जाम की समस्या को बल मिल रहा है। हालांकि इस दौरान प्रशासन को अतिक्रमणकारियों को हटाने में मशक्कत भी करनी पड़ी।

हालांकि कई लोगों को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान एसडीओ ने घरेलू उपयोग के व्यवसायिक उपयोग करने वाले दुकानों की भी खबर ली। निरीक्षण में दो दुकानदार घरेलू गैस की रिफिलिंग करते पकड़े गए। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

अधिकारियों को देख कई अतिक्रमणकारी दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गए। जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को हिदायत दी है कि वे अपनी दुकानें हटा लें।

बैरिकेडिंग छोड़कर भाग रहें कार पर गार्ड ने बरसाई कई गोलियां, मुजफ्फरपुर के मैथी टॉल प्लाजा की घटना

मुजफ्फरपुर के गायघाट स्थित मैथी टोल प्लाजा पर बैरिकेडिंग छोड़कर भाग रहे शराब धंधेबाज की कार पर गार्ड ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

दर्जनों गोलियां कार की डिक्की पर लगी। बावजूद इसके धंधेबाज ने कार नही रोकी। इस दौरान टोल प्लाजा के अन्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया।

बैरिकेडिंग1

एएलटीएफ और गायघाट पुलिस ने पीछा कर कार को दबोच लिया।धंधेबाज कूदकर भागा। लेकिन जवानों ने उसे भी धर दबोचा।

कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।जप्त शराब 250 लीटर बताया गया है।

छात्रावास में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, दोस्त के साथ रात में आया था हॉस्टल

जहानाबाद । छात्र की मौत की खबर जहानाबाद से आ रही है। जहां जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में एक छात्र फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि काको थाना क्षेत्र के पिंजरा गांव के रहने वाले कुंदन कुमार अपने दोस्त के साथ कल रात छात्रावास में आया था। आज सुबह लोगों ने बताया कि उस छात्र का शव फंदे से लटका हुआ है।

वहीं परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है उनका बेटा फंदे से लटका मिला है। जानकारी के बाद टाउन थाने के इंस्पेक्टर निखिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मामले की जांच जारी है। घटना से कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिसको लेकर पुलिस की तरफ से अभी बयान नहीं आया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह में हुए शामिल

PM

प्रधानमंत्री का बिहार दौरा तस्वीर की नजरों से

पुनपुन दोहरे कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन माह पहले बना था प्लान, मुख्य आरोपी पिंटू सिंह गिरफ्तार

रोंगटे खड़े कर देने वाला पुनपुन दोहरा हत्याकांड। जिसका उद्भेदन अपर पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने कर लिया है जिसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने पत्रकारों को प्रेस कांफ्रेंस कर दिया।

इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपी को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है जबकि इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पिंटू सिंह को उसके पैतृक आवास पुनपुन के जट्ट डुमरी से कल गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने हत्या की मुख्य वजह जमीनी विवाद बताया ।गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी पिंटू सिंह के पास से देशी कट्टा और सात हजार रूपए बरामद किया गया है।

Pintu arrested

आपको बता दें कि पिछले दिनों पुनपुन के डुमरी में दो युवकों को टुकड़े टुकड़े में काटकर हत्या कर दी गई थी।

अपराधियों ने युवक को बनाया निशाना, गोली मारकर किया घायल गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर

जहानाबाद में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। मामला टेहटा ओपी क्षेत्र के टेहटा मुसहरी का है। जहां मछली का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी।

घायल युवक का नाम राहुल कुमार है जिसे परिजनों की सहायता से सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया। गोली युवक की छाती में लगी है जो कि हार्ट को टच करते हुए बाहर निकल गई है।

सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि युवक की स्थिति क्रिटिकल है। प्रारंभिक जांच के बाद घायल शख्स को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। इधर परिजनों ने पूछने पर बताया कि उस राहुल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में घटना को अंजाम किसने दिया बता पाना मुश्किल है।