Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

Bihar Eid Celebration: दो साल बाद मिला मौका, लोगों ने खुलकर लगाया एक दूसरे को गले, जहानाबाद में दिखी बकरीद की रौनक

जहानाबाद जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाके में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण मस्जिदों में दो साल से नमाज अदा नहीं की जा रही थी। इस बार ईद के बाद बकरीद में भी लोगों का हुजूम दिख रहा है।

इस पर्व में गांगी-तहजीब के जीवंत दर्शन हो रहे हैं। सभी समुदाय के लोग मिलकर एक दूसरे को पर्व का मुबारकवाद दे रहे हैं। पटना-गया एनएच 83 के समीप अवस्थित ईदगाह के पास नमाजियों की भीड़ लगी। अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय में नमाज अदा की जा रही है। बकरीद का त्योहार को लेकर सभी घरों में कुर्बानी के अलावा स्वादिष्ट भोजन भी बनाया गया है।

मेहमानों के आने पर मुस्लिम भाई उनके सेवा में जुटे दिखे। पर्व की खुशियों को खास करने के लिए मुसलमानों ने अपने हिन्दू साथियों को भी आमंत्रित किया है। इसके अलावा आपस में भी एक दूसरे के घरों में जाकर लोगों ने बकरीद की मुबारकबाद दी। संवेदनशील जगह पर पुलिस की तैनाती भी की गई है।

बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चिन्हित संवेदनशील जगह के अलावा नगर परिषद के प्रत्येक चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अधिकारियों की नजर आने जाने वाले लोगों पर है।

Eid Celebration: पटना के गांधी मैदान में बकरीद को लेकर दिखा उत्साह

पटना । बकरीद को लेकर पटना के गांधी मैदान में अस्थाई रूप से ईदगाह बनाया गया जहां पर हजारों की हजार संख्या में पहुंचे नमाजियों ने नमाज अदा की।

Bakrid

जहानाबाद में पुलिस को चुनौती दे रहे अपराधी, हत्या से सुबह की शुरुआत हुई तो रात होते होते एक मजदूर को मारी गोली

जहानाबाद में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। सुबह-सुबह मई गुमटी के पास एक हत्या से सनसनी फैल गई थी। और शाम होते-होते अपराधियों ने एक और व्यक्ति को गोली मार दी।

मामला घोसी प्रखंड अंतर्गत बड़हरा गांव का है। जहां गली में पेवर ब्लॉक का काम हो रहा था, गांव के ही कुछ लोग काम को रोकने की कोशिश कर रहे थे। ऐसा नहीं होने पर काम में लगे एक मजदूर चंदेश्वर बिंद को को अपराधियों ने गोली मार दी। जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया।

labour murder

डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में घायल शख्स को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। मामले की जानकारी जैसे ही स्थानीय विधायक को लगी, विधायक रामबली यादव, पंचायत के मुखिया समेत तमाम लोग जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंच गए। विधायक में गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। और विधि व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

भरोसा तो रखिए अभी भी बचे हैं ईमानदार, सीवान आरपीएफ ने पेश की मिसाल

सीवान में आरपीएफ ने ईमानदारी का मिसाल पेस किया। पैसों से भरा पर्स यात्री को लौटाया। चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए यात्रा कर रहा था यात्री इसी दौरान उसका पर्स ट्रैन में छूट गया था। ट्रेन के बोगी में गिरे पर्स को उस यात्री के हवाले कर दिया है।

पर्स के अंदर 10 हजार रुपये, एटीएम कार्ड समेत अन्य जरुरी कागजात थे। जब गुम पर्स मिल तो उस व्यक्ति का खुशी का ठिकाना नहीं था। चंडीगढ़ से गोरखपुर के यात्रा पर निकले यात्री हिमांशु यादव का पैसों से भरा पर्स गाड़ी के B2 कोच में सीट नंबर 28 पर छूट गया है। जिसके बाद यात्री जब गोरखपुर स्टेशन पर उतरे तब उन्हें याद आया कि उनका पर्स गाड़ी के सीट नंबर 28 पर छूट गया है। इसके बाद उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके इसकी शिकायत दर्ज कराई। तब तक ट्रेन अगले स्टेशन के लिए निकल चुकी थी।

इसके बाद आरपीएफ अधिकारियों ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उस ट्रेन में छुटे युवक के पर्स को जप्त कर यात्री को सीवान रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट बुलाकर लौटा दिया।

यात्री ने बताया कि वह चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए यात्रा पर निकले थे। वैसे ही गोरखपुर स्टेशन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका पर्स ट्रेन में ही छूट गया है। युवक ने बताया कि मुझे भरोसा नहीं हो पा रहा था कि उनका पर्स अब दोबारा मिल पाएगा। लेकिन रेलवे के ईमानदार अधिकारियों ने अपनी ईमानदारी को पेश करते हुए एक मिसाल कायम किया है।

बकरीद के पूर्व संध्या पर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,लोगों से शांति के साथ पर्व मनाने की अपील

जहानाबाद। बकरीद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जहानाबाद में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च किया। जिसका नेतृत्व एएसपी और डीएसपी ने किया।

मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने बकरीद को शांति के साथ मनाने का आग्रह किया। कोई व्यवधान उपद्रवी और असामाजिक तत्वों द्वारा डाला जाता है, तो इसके लिए पुलिस प्रशासन तैयार है।

पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ बकरीद मनाने की अपील की है।

flagmarch

केनरा बैंक के एटीएम से 22 लाख की लूट, मैकेनिक बनकर आया था लुटेरा

वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम से दिनदहाड़े नाटकीय ढंग से लगभग 22 लाख रुपए की लूट हुई है।

एटीएम बनाने वाला बन कर आया लुटेरो ने एटीएम में घुसकर शटर गिरा दिया और घटना को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर वैशाली एसपी मनीष एसडीपीओ महुआ पूनम केसरी, जंदाहा पुलिस सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है।हालांकि अभी रकम के बारे में अधिकारिक पुष्टी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि एटीएम में लगभग 22 लाख रुपया था जिसे लुटेरे दिनदहाड़े लूट ले गए है।

canarabank loot

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित तेल टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, घटना स्थल पर हुई मौत

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में एक बार फ़िर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं, सकरा के सरमस्तपुर यज्ञशाला के निकट जहा सुबह मंडी में सब्जी ले जा रहें बाइक सवार एक व्यक्ति को तेज रफ़्तार से आ रही टैंकर ने रौंद दिया, जिससे बाईक सवार की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई।


मृतक की पहचान वैशाली जिला के बलिगाव थाना क्षेत्र के अलीनगर नैढल निवासी श्री लाल बहादुर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाने की पुलीस ने तेल टैंकर को जप्त कर लिया है। वही बाईक सवार के मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया हैं।

oiltanker

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है

दिल्ली । आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का आक्सीजन सपोर्ट कल से ही हटा दिया गया है, स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।

लालू प्रसाद यादव खुद से उठकर बैठ पा रहे हैं। अपने परिवार के लोगों से मिल रहे हैं।

कई नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की है, लालू यादव सबको पहचान रहे हैं, उनकी स्मरण शक्ति अच्छी है।

डाक्टरों की सलाह के मुताबिक हल्का खाना भी खा रहे हैं।

laloo

लेकिन उनकी चोट के ठीक होने में अभी समय लगेगा। क्योंकि उनके कंधे , कमर और अंगूठे में चोट है। अंगूठे का प्लास्टर भी हुआ है।

सीवान में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,तीन बाइक जप्त, यूपी से सीवान ला रहे थे शराब

यूपी से शराब लेकर सीवान आ रहे हैं तीन तस्कर को मैरवा पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मैरवा थाना क्षेत्र के बिहार यूपी के बॉर्डर धरनी छापर चेक पोस्ट पर तीन बाइक पर शराब लेकर आ रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ।

वही तीन बाइक को भी जप्त कर लिया।तीनों तस्कर का नाम कमालुद्दीन अंसारी ,सत्य प्रकाश कुशवाहा और हरे राम है। ये तीनों सीवान जिला के रहने वाले हैं।

Liquorarrest

अहले सुबह ये यूपी से अपने बाइक पर 1070 बॉटल बोरे मे रखकर शराब सीवान ला रहे थे तभी बॉर्डर चेक पोस्ट पर मुस्तैद जवानों ने शराब सहित तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

पटना: चला सघन टिकट जांच अभियान; आगे भी जारी रहेगा बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान

पटना। दानापुर मंडल में चला विशेष टिकट जाँच अभियान । पटना जंक्शन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 8,9 एवं 10 पर सघन टिकट जांच अभियान ।

पटना-गया रेल खंड में चलने वाले गाडियों को विशेष तौर पर चला जांच अभियान । बिना टिकट यात्रा करते 831 यात्री पकड़े गए ।

जिनसे जुर्माना एवं किराए के रूप में 538940 (पाँच लाख अड़तीस हजार नौ सौ चालीस रूपए) वसूली गई ।

साथ ही जुर्माने की राशि नहीं जमा करने की स्थिति में 72 लोगों को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया और क़ानूनी कारवाई की गई।

without ticket

टिकट चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने दी जानकारी

करोड़ों की लागत से बन गया पुल, लेकिन एप्रोच पथ नहीं होने से कोई फायदा नहीं; हाई स्कूल, पंचायत भवन और गांव में वाहन जाना मुश्किल

पूर्ण निर्माण निगम ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से पुल का निर्माण तो कर दिया। लेकिन करोड़ों रुपए लागत का कोई फायदा नहीं हुआ। पुल के दोनों तरफ एप्रोच पथ नहीं है ऐसे में बरसात के दिनों में रास्ता बंद हो जाता है। ये हाल है कभी लाल कॉरिडोर के नाम से जाना जाने वाला भवानीचक सुरूंगापुर गांव का।


ग्रामीण बताते हैं के बरसात के सीजन में सबसे ज्यादा दिक्कत लड़कियों को होती है।
पुल के बगल में किसान उच्च विद्यालय भवानी चक है। जहां सैकड़ों की संख्या में लड़कियां और लड़के पढ़ने आते हैं। छात्रों का कहना है कि सरकार की तरफ से साइकिल तो मिल गए लेकिन आना पैदल ही पड़ता है। वही स्कूल के प्रधानाध्यापक भी सड़क की कमी की बात कहते हैं, लेकिन साथ ही दूसरी कमियों का रोना भी रोते हैं।


सड़क की बात को लेकर हमने आरडब्ल्यूडी से बात की। एसडीओ ने बताया इसकी जानकारी उनको भी है साथ ही भरोसा दिया कि हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो जाए। जहानाबाद का पश्चिम का ये इलाका कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। यह विकास की बयार ही है जिसके वजह से नक्सली अब गायब हो चुके हैं।

लेकिन सवाल है आधे अधूरे विकास से भला किसका भला होगा। जरूरत है की आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति हो।

अवैध बालू खनन को लेकर बड़ी करवाही

पटना । अवैध खनन को लेकर एसटीफ एवं बिहटा पुलिस की संयुक्त में बड़ी करवाई । बिहटा के सुरौधा और पथरौटिया बालू घाट पर।

अवैध खनन करते हुए 75 पोकलेन मशीन को किया जब्त, छापेमारी जारी।

सीएम नीतीश ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की, शिंजो को बताया भारत का दोस्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शिंजो आबे जी की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि भारत-जापान संबंधों को सुदृढ़ बनाने में शिंजो आबे जी की बड़ी भूमिका रही है। वे काफी मिलनसार थे और अपने काफी लोकप्रिय थे । वे भारत के सच्चे दोस्त थे और भारत से उनका विशेष लगाव था ।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में जब मैं जापान गया था तो उस समय शिंजो आबे जी प्रधानमंत्री थे। 19 फरवरी 2018 को शिंजो आबे जी से मुलाकात हुयी थी । उनसे मुलाकात के दौरान देश से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुयी थी। उन्हें बिहार की विशेष समझ थी। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुॅचा है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं जापानी नागरिकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

जहानाबाद में पहली बार रथ यात्रा का आयोजन, कार्यकर्ता और भक्तों में दिखा उत्साह

जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा की रथ यात्रा जगन्नाथ पूरी समेत कई जगह आषाढ़ शुक्ल द्वितीय के टीवी दिन निकाला जाता है।

इस बार इस्कॉन मंदिर ने पहली बार एक भव्य रथ यात्रा का आयोजन जहानाबाद में किया।

यात्रा गाँधी मैदान से हॉस्पिटल मोड, अरवल मोड होते हुए काको मोड पहुंची। फिर वापसी में इन्हीं रास्तों से होते हुए गाँधी मैदान पहुंची। रथ के साथ साथ प्रसाद और गीता आदि धार्मिक पुस्तकों का वितरण किया गया। रथ यात्रा से पहले और अंत में भंडारा की व्यवस्था की गई।

इस्कॉन गया मंदिर समिति ने बताया कि पहले 9 जुलाई को रथ यात्रा रखा गया था, लेकिन बकरीद के कारण जहानाबाद प्रशासन ने 8 जुलाई को इसकी परमिशन दी थी ।

yatra

नवादा में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश हुई नाकामयाब

सुरक्षा बलों के खिलाफ लगाये गए विस्फोटक को एसएसबी ने किया बरामद । मौके से 10 किलो विस्फोटक पदार्थ,एक 12 वाट की बैटरी,50 मीटर तार एवं एक डेटोनेटर जब्त की गई थी।

नक्सलियों ने विस्फोटक को स्टील के कंटेनर में छिपाकर रखा था ।

कमांडेंट श्री गुप्ता ने बताया कि जो नक्सली समाज के धारा में जुड़ना चाहते हैं,वे हमसे संपर्क करें और आत्मसमर्पण कर अपनी जीवन को सुगम बनाएं !

प्रोफेसर ललन कुमार के पहल पर हंगामा शिक्षा माफिया ने शुरु की घेराबंदी

इन दिनों भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर द्वारा पढ़ाने के लिए बच्चे नहीं मिलने पर अपनी पूरी सैलरी यूनिवर्सिटी को लौटाने से जुड़ी खबर को सुर्खियो में है ।वैसे खबर यह है कि नीतीश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार ने अपनी तीन साल की पूरी सैलरी 23 लाख 82 हजार 228 रुपए यूनिवर्सिटी को लौटा दी क्यों कि इस दौरान छात्र पढ़ने नहीं आ रहे थे।


हालांकि बिहार में विरोध का यह तरीका नया है इसलिए इस विरोध को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों मत सामने आ रहे है। वैसे इस बहाली प्रक्रिया को मैं 2014 से ही फॉलो कर रहा हूं इसलिए बहुत सारा अपडेट मिलता रहता है।अभी भी बहाली की प्रक्रिया जारी ही है 3300 पद पर बहाली होनी थी और अभी भी 41 विषय में मात्र 29 विषय से जुड़े छात्रों की ही बहाली हो पायी है ।


विरोध का तरीका जो भी हो लेकिन ललन कुमार के इस कदम से बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से नये नजरिए से सोचने की जरूरत जरूर आन पड़ी है । जहां तक मुझे याद है बिहार सरकार द्वारा 2014 में 41 विषय में प्रोफेसर की बहाली को लेकर वैकेंसी निकाली थी।वैकेंसी में योग्यता का निर्धारण इस तरह किया गया था कि बिहार के विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले एक भी छात्र इस वैकेंसी के लिए योग्य नहीं रहा ।


हुआ क्या इस वैकेंसी में 50 प्रतिशत से अधिक वैसे छात्र प्रोफेसर बने हैं जो बिहार के रहने वाले नहीं है जो बने भी हैं उनकी पढ़ाई बिहार के बाहर हुई है।


बहाल तो हो गये लेकिन सरकार और राजभवन नव नियुक्ति प्रोफेसर को कैसे पोस्ट किया जाये कहां पोस्ट किया जाये इसको लेकर कोई गाइडलाइन नहीं बनाया।


चयनित छात्रों को बस वैकेंसी के अनुसार बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय में भेज दिया गया ।
हुआ ऐसा कि जैसे ही ये नव चयनित प्रोफेसर पहुंचे कुलपति को लाँटरी लग गयी हर कोई मुख्यालय या उसके आस पास के कॉलेज में रहना चाहता था जो जेब गर्म किया उसको तो बढ़िया कॉलेज और विश्वविद्यालय में स्थान मिल गया लेकिन जो जेब गर्म करने कि स्थिति में नहीं था उन्हें ऐसे कॉलेज में भेज दिया गया जहां सिर्फ कॉलेज का मकान था छात्र और शिक्षक माह में एक बार आते थे ।


इसका असर यह हुआ कि बड़ी संख्या में ऐसे छात्र जिन्हें दूसरी जगह नौकरी मिली वो छोड़ कर चल गये जो रह गये वो इस व्यवस्था से लड़ रहे हैं ।ललन कुमार भी उसी व्यवस्था का शिकार है यह अलग बात है कि इस समस्या की और ध्यान आकृष्ट करने को लेकर ये ऐसा तरीका अख्तियार किया है कि सबके सब हैरान है और अब ललन कुमार के चरित्र हनन के सिवा कोई रास्ता इनके पास नहीं है ।


वैसे राज भवन को विश्वविलालय के पोस्टिंग प्रक्रिया पर एक बार विचार करनी चाहिए क्यों कि यह हकीकत है कि इस बहाली प्रक्रिया में बहुत ऐसे छात्रों का भी चयन हुआ है जिसकी योग्यता अंतरराष्ट्रीय मानक पर खड़ा उतरता है।
ऐसे शिक्षक को राज्य के जो पूर्व के नामी गरामी कॉलेज रहा है ऐसे कांलेजों में इनकी नियुक्ति होनी चाहिए थी इससे एक बार फिर से उस कॉलेज का नाम स्थापित हो जाता और छात्र पढ़ने भी आने लगते ।


मैं व्यक्तिगत रुप से जानता हूं एक छात्र आईसर कोलकता से पीएचडी है उनकी पोस्टिंग मधेपुरा जिले के किसी ग्रामीण कांलेज में कर दिया गया है इसी तरह एक छात्र जिसकी पूरी पढ़ाई देश के सबसे अच्छे विश्वविधायल में हुआ बेहतर रिजल्ट भी रहा लेकिन उसकी पोस्टिंग समस्तीपुर जिले के ताजपुर कांलेज में कर दिया गया है जहां ना शिक्षक है और ना ही छात्र है विरोध किया किसी ने नहीं सूना तो आजकल दिल्ली पटना मित्रों के साथ घूम रहता है ।


ऐसे बहुत सारे प्रोफेसर मिल जायेंगा जिसका उम्र खत्म हो गया और बेहतर कांलेज में पोस्टिंग नहीं हुई है तो वो भी उसी रंग में रंग गया और अब वो भी कांलेज छोड़कर या तो राजनीति शुरु कर दिया है या फिर घूम फिर रहा है
एक ऐसा बहाली जिसके सहारे बिहार का गौरव लौटाया जा सकता है उसको किस तरह से बर्वाद किया जा रहा है किसी एक नये बहाल प्रोफेसर से मिल ने समझ में आ जायेगा ।

नवादा में अवैध खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, बालू समेत 32 ट्रैक्टर जब्त

खबर नवादा से आ रही है जहां खनन विभाग और हिसुआ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उत्खनन करते हुए कुल 32 ट्रैक्टर को जप्त किया है। वहीं मौके से चार ट्रेक्टर ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग और पुलिस की टीम ने हिसुआ थाना क्षेत्र के ढाढर नदी पर अवैध उत्खनन करते हुए गोनर बिगहा बालू घाट से कुल 32 ट्रैक्टर को जप्त किया है।

वहीं मौके से कई ट्रैक्टर और ड्राइवर फरार होने में सफल रहे। फिलहाल सभी ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाया जा रहा है।

RCP सिंह को लेकर घमासान, जदयू ने किया पलटवार

पटना । जदयू प्रवक्‍ता अरविन्‍द निषाद का बयान माननीय RCP सिंह को यह कबुल करना चाहिये कि मैं माननीय मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी के कृपा से राज्‍य सभा में नामित हुआ, जदयू राष्‍ट्रीय महा सचिव संगठन एवं जदयू राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बना।


मनुष्‍य को अहंकार में नहीं बल्कि ईमानदारी से स्‍वीकार करना चाहिए के मैं जो भी पद प्राप्‍त किया वह माननीय नीतीश कुमार जी के कृपा से बने।


हाँ यह जरूर आपने किया कि राज्‍य सभा से लेकर जदयू के सांगठनिक पद तक माननीय नीतीश कुमार जी के कृपा से बने, हाँ यह भी सच है कि आप केन्‍द्रीय मंत्री अपनी मर्जी से बने न कि अपने इमानदारी और परिश्रम एवं संघर्ष के बदौलत ।


आपकी सांगठनिक ताकत का दु:खद एहसास तो हर जदयू कार्यकर्त्ता को है कि आपने जदयू को 2015 में जदयू के विधायकों की संख्‍या 71 थी वहीं 2020 में आपने 43 पर पहुँचा दिया ।

बक्सर : कोरोना टीकाकरण के दौरान स्कूली छात्राये हुई बीमार

बक्सर । कोरोना टीकाकरण के दौरान स्कूली छात्राये हुई बीमार । 9 छात्रा पहुँची पीएचसी इटाढ़ी अस्प्ताल , 3 छात्राओं की हालत खराब देख किया गया सदर अस्पताल रेफर ।

6 छात्रओं को इलाज के बाद भेजा गया घर , कोरोना टीका ले कर तुरन्त एक कमरे से निकल कर कड़ी धूप में जाने से हुआ बच्चियों का हालत खराब ।

पटना हाईकोर्ट में बिहार स्टेट हेल्थ सिस्टम के लिए मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर के चयन को लेकर निकाले गए टेंडर नोटिस को रद्द करने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई है

ये जनहित याचिका चंद्र प्रकाश सिंह ने दायर की है। अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस जनहित याचिका में बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर के द्वारा जारी किए गए टेंडर रेफेरेंस को रद्द करने के लिए दायर की गई है। ये टेंडर जनरल मैनेजर के हस्ताक्षर से 4 फरवरी,2022 को जारी की गई थी।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बीएमएसआईसीएल द्वारा निकाली गई निविदा में GFR,BFR और केंद्रीय सर्तकता आयोग के नियमों की अवहेलना की गई है। साथ ही कंपनी विशेष को लाभ देने के लिए बीड का निर्माण किया गया है।

इससे राजकीय राजकोष को कई करोड़ का घाटा लग सकता है।बीएमएसआईसीएल द्वारा जारी इस निविदा में (QCMS) क्यूसीएमएस के तहत निविदा प्रकाशित की गई है ,जो कि भारत सरकार के वित्त विभाग के नियमावलीऔर बिहार सरकार के वित्त विभाग के नियमावली के विरुद्ध है ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

किसी खास कंपनी के लिए बनाए गए इस बीड में पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना की गई है। याचिका में पटना हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज या वर्तमान जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित करने अथवा किसी केंद्रीय एजेंसी से टेंडर जारी करने के तरीक़े की जांच कराने का अनुरोध किया गया है।

इस जनहित याचिका में ये आरोप लगाया गया है कि टेंडर में पारदर्शिता नहीं बरती गई है और मनमाने ढंग से जारी कर दिया गया है।इस मामलें पर शीघ्र सुनवाई होने की संभावना है।