खबर नवादा से आ रही है जहां खनन विभाग और हिसुआ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उत्खनन करते हुए कुल 32 ट्रैक्टर को जप्त किया है। वहीं मौके से चार ट्रेक्टर ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग और पुलिस की टीम ने हिसुआ थाना क्षेत्र के ढाढर नदी पर अवैध उत्खनन करते हुए गोनर बिगहा बालू घाट से कुल 32 ट्रैक्टर को जप्त किया है।
वहीं मौके से कई ट्रैक्टर और ड्राइवर फरार होने में सफल रहे। फिलहाल सभी ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाया जा रहा है।