पटना। दानापुर मंडल में चला विशेष टिकट जाँच अभियान । पटना जंक्शन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 8,9 एवं 10 पर सघन टिकट जांच अभियान ।
पटना-गया रेल खंड में चलने वाले गाडियों को विशेष तौर पर चला जांच अभियान । बिना टिकट यात्रा करते 831 यात्री पकड़े गए ।
जिनसे जुर्माना एवं किराए के रूप में 538940 (पाँच लाख अड़तीस हजार नौ सौ चालीस रूपए) वसूली गई ।
साथ ही जुर्माने की राशि नहीं जमा करने की स्थिति में 72 लोगों को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया और क़ानूनी कारवाई की गई।



टिकट चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने दी जानकारी