Press "Enter" to skip to content

RCP सिंह को लेकर घमासान, जदयू ने किया पलटवार

पटना । जदयू प्रवक्‍ता अरविन्‍द निषाद का बयान माननीय RCP सिंह को यह कबुल करना चाहिये कि मैं माननीय मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी के कृपा से राज्‍य सभा में नामित हुआ, जदयू राष्‍ट्रीय महा सचिव संगठन एवं जदयू राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बना।


मनुष्‍य को अहंकार में नहीं बल्कि ईमानदारी से स्‍वीकार करना चाहिए के मैं जो भी पद प्राप्‍त किया वह माननीय नीतीश कुमार जी के कृपा से बने।


हाँ यह जरूर आपने किया कि राज्‍य सभा से लेकर जदयू के सांगठनिक पद तक माननीय नीतीश कुमार जी के कृपा से बने, हाँ यह भी सच है कि आप केन्‍द्रीय मंत्री अपनी मर्जी से बने न कि अपने इमानदारी और परिश्रम एवं संघर्ष के बदौलत ।


आपकी सांगठनिक ताकत का दु:खद एहसास तो हर जदयू कार्यकर्त्ता को है कि आपने जदयू को 2015 में जदयू के विधायकों की संख्‍या 71 थी वहीं 2020 में आपने 43 पर पहुँचा दिया ।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from सियासी संग्रामMore posts in सियासी संग्राम »