Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई, 4 लोगों को गोली लगी

सीवान में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिख रहे है.जी हां बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई है। जिसमें 4 लोगों को गोली लगी हैं। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।घटना एम एच नगर थाना क्षेत्र के मेरहि गांव की हैं। मिली जानकारी अनुसार करीब एक दर्जन की संख्या में नकाबपोश बाइक सवार अपराधी आए और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे।

लूट की मंशा से गांव में अपराधी पहुंचे हुए थे।लेकिन लूट की मंसूबे पर पानी फिरते देख अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी और फरार हो गए।जिससे चार लोग को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा हैं।

इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।घायलों की पहचान गुड्डू सिंह का पुत्र अभिजीत कुमार सिंह,श्रीबालक सिंह का पुत्र मिथुन कुमार सिंह,कृषनाथ सिंह का पुत्र मनोज सिंह और स्वर्गीय रामाशीष सिंह का पुत्र दिनेश सिंह के रूप में हुई हैं।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रही है।

#SupremeCourt से भी राजधानी पटना के चर्चित जिम ट्रेनर गोलीकांड की मुख्य अभियुक्त खुशबू सिंह को जमानत नही मिली

कोर्ट ने खुशबू को इस घटना का मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता मानते हुए नियमित जमानत देने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने उनके द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की खंडपीठ में सुनवाई की। कोर्ट ने यह माना कि पटना हाई कोर्ट के आदेश में किसी प्रकार की त्रुटि नही है और उसने नियमित जमानत याचिका को खारिज करने के लिये जो आधार अपने आदेश में दिया है, वह सही है।

इसमे किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने की आवश्यकता सुप्रीम कोर्ट को नही है।

पटना हाई कोर्ट के जस्टिस ए एम बदर ने 13 दिसंबर 2022 खुशबू की
नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।साथ ही संबंधित ट्रायल कोर्ट को निर्देश दिया था कि वह इस मामले का ट्रायल नौ महीने में पूरा कर ले।

Supreme Court

फिलहाल खुशबू सिंह जिम ट्रेनर विक्रम सिंह गोली कांड में पटना के बेउर जेल में बंद है।

गौरतलब है कि 18 सितंबर 2021 को राजधानी के कदमकुआं थाना इलाके में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को हत्या करने की नियत से गोली मारी गई थी। हालांकि, इस वारदात में उनकी जान बच गई ।

इस वारदात में शामिल खुशबू सिंह, उसके पति राजीव कुमार सिंह और दो कॉन्ट्रैक्ट किल्लर समेत कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया था।

इन सभी मे से केवल खुशबू के पति डॉ राजीव सिंह ही जमानत पर जेल से बाहर है।

सिवान में तेज आंधी पानी के बीच गिरी दीवार, दो बच्चों की मौत

सीवान में तेज आंधी और पानी की वजह से गिरा दीवाल गिरने से दो मासूम बच्चों की दबने से मौत हो गई। पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली के शेख पट्टी गांव की घटना है।

सीवान में आई तेज आंधी की वजह से दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की दबने से मौत हो गई।दोनो मृत मासूम की पहचान सारा प्रवीन और अफरोज आलम के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि अचानक हुई मौसम में बदलाव और तेज हवा की वजह से बच्चे अपने घरों से बाहर निकलकर उछल कूद रहे थे इसी दौरान घर के दरवाजे के समीप बाउंड्री का दीवार अचानक उनके ऊपर गिर गया जिसके बाद दोनों मासूम उसी में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे जिसके बाद आनन-फानन में दीवार के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद सीवान सदर अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मृत्यु हो गई।

अचानक दो मासूमों की दीवार में दबकर मृत्यु होने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से शव लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।जबकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

नई दिल्ली-हावड़ा रेलखंड के बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर बीते 33 घंटे से जारी आंदोलन समाप्त हो गया है

कड़ी मशक्कत के बाद 15 दिनों के अंदर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की सहमति पर आंदोलनकारियों ने आंदोलन को समाप्त किया।

रेल प्रशासन और लखीसराय जिला प्रशासन के लिखित सहमति पर आंदोलनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया। बतादें कि ट्रेन ठहराव की मांग को बड़हिया स्टेशन पर 22 मई से आंदोलन की शुरुआत की गई थी।

कोरोना काल के पहले जिस ट्रेन का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर हुआ करता था, उन सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की गई थी। लगभग 33 घंटा से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन बड़हिया स्टेशन पर रूकी रही।

लोकतंत्र में जनता मालिक, जनप्रतिनिधि सेवक– सांसद

3 साल में जनता से किए गए वादों को किया पूरा, आगे भी करेंगे बेहतर: चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी

जहानाबाद परिसदन में स्थानीय सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। मौका था संसदीय समय का 3 साल पूरा होने का। सांसद ने सबसे पहले 3 साल पूरा होने पर अपने मालिक जनता का शुक्रिया अदा किया।

जहानाबाद की समस्त जनता का मौका देने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक है। उसके बाद बारी आई कामों की। सांसद चंद्रवंशी ने जब कामों की गिनती कराई तो किए गए कामों की झड़ी लग गई। सबसे पहले सांसद ने 9 करोड़ 6लाख 98 हजार 5 सौ रुपए की लागत से बनने वाली शवदाह गृह निर्माण योजना के संबंध में जानकारी दी। उसके बाद सांसद ने बताया कि उनके प्रयासों से जहानाबाद में लगभग 350 सड़कों का डीपीआर तैयार किया गया है. जिसमें 316 सड़कों पर काम चल रहा है। 30 पुल एवं पुलिया की अनुशंसा की गई जिसमें 17 पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें दरधा नदी पर बने उस पुल का भी जिक्र किया जिसकी मांग शहर के लोग वर्षों से करते आ रहे थे। जहानाबाद एनएच–83 में बन रहे बाईपास में सांसद ने अपने योगदान का जिक्र किया।

सांसद महोदय ने बताया कि उन्होंने पंचायती राज विभाग में अनुशंसा की जिससे उन सभी गांवों में पीसीसी एवं नाली निर्माण कार्य चल रहा है जहां यह नहीं था। जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में 67 सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है या पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अतरी में 10 सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना है, जिसमें पांच का काम लगभग शुरू हो चुका है। आरईओ से जहानाबाद में 41 सड़कों का मेंटेनेंस कार्य कराया गया या कराया जा रहा है। जबकि अतरी में ऐसी 19 सड़कें हैं। चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कुर्था में बन रहे बाईपास के बारे में भी जानकारी दी जिसका टेंडर हो चुका है। सांसद ने दलितों, अति पिछड़ों और वंचितों के लिए कई काम कराए हैं। जिसमें पूरे संसदीय क्षेत्र में 67 सामुदायिक भवन का निर्माण, जहानाबाद के महादलित टोला में 91 चापाकल लगाना, अरवल के महादलित टोला में 61 चापाकल लगाना, 300 से ज्यादा कैंसर रोगियों को इलाज के लिए केंद्र सरकार की मदद से पैसा दिलवाना। अरवल और जहानाबाद में ब्लड बैंक और ऑक्सीजन प्लांट में अपनी भूमिका के बारे में भी सांसद ने बताया।

स्थानीय सांसद ने बाबू जगजीवन राम छात्रावास के लिए डीएम से बात की है और यह प्रोजेक्ट भी पाइप लाइन में है। सांसद के प्रयास से जहानाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 से 3 तक जाने के लिए अतिरिक्त ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। स्टेशन परिसर में बड़ा तिरंगा झंडा लगाने में सांसद की सहभागिता रही है। राजगीर से जहानाबाद रेल लाइन हो या फिर बिहटा से पावरगंज अरवल होते हुए नई रेल लाइन। सांसद के प्रयास इन सभी में शामिल रहे हैं। सांसद ने किसानों को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और बताया एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत जहानाबाद जिले में मशरूम उत्पादन के लिए किसानों को भरपूर मदद दिया गया। कौशल विकास के तहत जहानाबाद अरवल एवं गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के तीन तीन अतिरिक्त कौशल विकास केंद्र की स्थापना के लिए प्रयास किया गया।

माननीय सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने उन सारे प्रयासों का जिक्र किया। जैसे सिटी गैस डिसटीब्यूशन योजना, क्षेत्र में 200 चापाकल लगाना, 50 से अधिक कुओं की सफाई, गांव में डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रांसफार्मर बदला जाना, और मुख्य रूप से केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद को नए भवन में शिफ्ट करवाना। पर्यटन की बात करें तो जहानाबाद के बराबर पहाड़ी पर रोप वे निर्माण, 8 लाख से ज्यादा की लागत से धर्मशाला का निर्माण, बराबर पहाड़ पर परिसर को विकसित करना, टेहटा में कैफेटेरिया, बीवी कमाल दरगाह का सौंदर्यीकरण समेत तमाम कामों की चर्चा सांसद ने की जो जो उन्होंने 3 साल में कराए हैं या जिनके लिए प्रयास किया है।

जानकारी देने के बाद सांसद ने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब बेबाकी से दिया। और एक बार फिर से दोहराया के जहानाबाद के सतत विकास के लिए वह हर संभव कोशिश और प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान सांसद के साथ जदयू के प्रदेश सचिव जयप्रकाश चंद्रवंशी, मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सियादेवी, जिला महासचिव मुरारी यादव, मोहम्मद अरमान अहमद गुड्डू, संजय चंद्रवंशी, विधानसभा प्रभारी रंगनाथ शर्मा, दिनेश वर्मा मीडिया प्रभारी सुनील पांडे, गणेश निषाद, अति पिछड़ा प्रदेश सचिव मनोज चंद्रवंशी के साथ ही जेडीयू से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आंदोलन के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

पूर्व मध्य रेल्वे के दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़हिया रेलवे स्टेशन पर जन आंदोलन के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें प्रभावित रहेंगी |

ट्रेन रद्द रहेगी :-

  1. ट्रेन संख्या 18622 हटिया – पटना एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 23/05/2022 को रद्द रहेगी |

ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी :-

  1. ट्रेन संख्या 18621 पटना – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 23/05/2022 को अपने निर्धारित मार्ग पटना – किऊल – झाझा – धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पटना – गया – गोमो – राजाबेड़ा होकर चलेगी |
railways

ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 23/05/2022 को अपने निर्धारित मार्ग बरौनी – किऊल – झाझा – प्रधान खांटा – धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मोकामा – पटना – गया – गोमो – राजाबेड़ा होकर चलेगी |

रफ्तार की भेंट चढ़ी 8 जिंदगियां, पूर्णिया एनएच–57 पर हादसा

पूर्णिया में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. जलालगढ़ थाना के सीमा काली मंदिर के पास एनएच 57 पर आज सुबह एक पाइप लदा ट्रक पलट गई जिसमें सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक पर कुल 15 मजदूर सवार थे.

सभी मजदूर त्रिपुरा से जम्मू कश्मीर जा रहे थे. सभी मृतक राजस्थान के बताए जाते हैं. मृतकों में कांति परमार 60 वर्ष, रामा जी परमार 65 वर्ष, कावाराम परमार 35 वर्ष, मणिलाल परमार 40 वर्ष, ईश्वरलाल, वसूलाल, हरीश और हरवंश की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हैं, घायलों में कुछ राजस्थान के तो कुछ यूपी के भी रहने वाले हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 को गंभीर हालत में पुरणिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

वहीं घायल मजदूरों ने कहा कि वे लोग बोरिंग गारने का काम करते हैं. ट्रक पर पाइप लेकर त्रिपुरा से जम्मू कश्मीर जा रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर की आंख लग गई जिस कारण ट्रक अचानक एनएच 57 के किनारे पलट गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए.

वही सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर राज किशोर शर्मा, कस्बा थाना अध्यक्ष अमित कुमार, जलालगढ़ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को पाइप के नीचे से बाहर निकाला.

पूर्णिया: ट्रक पलटने से 8 लोगों की मौत

बंगाल से जमुई जा रहा था ट्रक, थाना के सीमा काली मंदिर के पास की घटना, सदर एसडीपीओ ने की घटना की पुष्टि , मलबा हटाने का काम जारी
जलालगढ़ मंदिर के पास की घटना

दो बच्चों की मां को हुआ प्यार युवक के साथ हो गई फरार

कहा गया है प्यार में लोग अंधा हो जाते हैं। एक ऐसा ही मामला जहानाबाद शहर में देखने को मिल रहा है। जहां 30 वर्ष की दो बच्चे की मां 19 वर्ष के युवक के साथ फरार हो गई । पुलिस की दबिश के कारण दोनों पहुंचे जहानाबाद नगर थाना ।

बताया जाता है कि उटा मोहल्ले निवासी रंजीत सिंह की शादी प्रिया कुमारी नामक लड़की से लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था। दोनों के शादी के बाद खुशी-खुशी जीवन बीत रही थी ।लड़की के दो बच्चे भी हुए। लेकिन लगभग 2 वर्ष पूर्व लड़की के मोबाइल से एक लड़के के मोबाइल नंबर पर मिस कॉल गया। इसके बाद शहर के अरवल मोड के समीप किराए के मकान में रहने वाला सुजीत कुमार से लड़का एवं लड़की से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ ।

दोनों से प्यार के पैगाम बढ़ते गया। दोनों से मिलना जुलना कायम हो गया। लेकिन लड़की के ससुराल वाले को इसकी भनक नहीं लगी। दोनों ने एक साथ मरने जीने की कसम खाकर जहानाबाद शहर छोड़ कर भाग गया। जैसे ही लड़की ससुराल छोड़कर भागी ससुराल वाले में कोहराम मच गया ।पत्नी के भागने के बाद पति ने एक लिखित शिकायत नगर थाने में सुजीत कुमार समेत उसके परिजन पर अपने पत्नी को ले भागने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस के दविश के कारण दोनों नगर थाना में आ पहुंचे। सुजीत कुमार ने बताया कि मैं पहले गोवा गया लगभग 1 महीने तक वहां रहा ।इसके बाद मुंबई आ गया और मुंबई में कमरा लेकर दोनों रहने लगे। जब पैसा खत्म हो गया तो पेंट के कंपनी में काम करने लगा। जब मुझे अपने परिवार से बात हुई तो परिवार ने कहा कि अपने घर चले पुलिस ने सफाई देने के बाद चले जाना इसके बाद लड़का लड़की दोनों नगर थाना पहुंच गए।

लड़के के परिजन एवं लड़की के परिजन भी थाना पहुंचे ससुराल वाले लड़की को समझा-बुझाकर ससुराल ले जाना चाहते हैं। लेकिन लड़की ने कहा कि हम दोनों ने एक साथ मरने जीने की कसम खा रखी है। और एक मंदिर में दोनों ने शादी भी रचा लिया है। इसलिए हम ससुराल नहीं जाएंगे लड़का लड़की का कहना है कि हम लोग दोनों एक साथ ही रहेंगे। पुलिस लड़के को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। लेकिन जिस तरह से यह घटना हुई शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लोगों ने सही कहा है प्यार में उम्र की कोई बंधन नहीं होता है। इसका ताजा उदाहरण इस घटना में देखने को मिल रहा है।

#ViralVideo एक शराबी पुलिसकर्मी को एक शख्स बाइक पर ले जाता दिख रहा

छपरा में शराबबंदी का पोल खोलता एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शराबी पुलिसकर्मी को एक शख्स बाइक पर ले जाता दिख रहा है।

पुलिसकर्मी बाइक से गिर ना जाए इसके लिए उसने उसे गमछी से बांध रखा है। यह वायरल वीडियो सदर अस्पताल के पास का बताया है। हालांकि पुलिस कर्मी का पहचान नहीं हो सका है।

दो साल से चल रहा था प्यार, प्रेमिका हुई गर्भवती तो करा दी गई शादी

जहानाबाद जिले के काको बाजार काली चक्र मोहल्ले के मुन्नी कुमारी एवं सोनेलाल से लगभग 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन लड़की को जब 5 महीने का गर्भ धारण कर लिया तो लड़का नहीं शादी करने में आनाकानी करने लगा।

लड़का के परिजन भी शादी से कतराने लगे लड़की के परिजन इसके खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के बाद महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी एक्शन में आए लड़का पक्ष पर दबाव बनाना शुरू कर दिआ। केस मुकदमे के चक्कर के डर से लड़का पक्ष शादी करने के लिए राजी हो गए।

दोनों के परिवार गौरक्षणी स्थित मंदिर में जाकर दोनों प्रेमी जोड़े को शादी करा दिया इस प्रेमी जोड़े की शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। लड़का और लड़की पक्ष के लोग हंसी खुशी शादी को स्वीकार करते हुए। अपने-अपने घर खुशियां मनाते हुए चले गए। उसके परिजन का कहना है कि लड़का लड़की की शादी दोनों के मेल से हुई है। इसलिए दोनों के जीवन हंसी खुशी बीतेगी।

इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में होने लगी है। वही इस कार्य के लिए पुलिस प्रशासन को भी लोगों ने सराहा है कहा है। कि लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन कानूनी प्रक्रिया को छोड़ते हुए प्रेम प्रसंग में सामाजिक प्रक्रिया को अपनाएं आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा। कानूनी प्रक्रिया से लोगों के संबंध बिछड़ते हैं। और सामाजिक प्रक्रिया से लोगों के संबंध जोड़े जाते हैं। इसलिए प्रेम प्रसंग में संबंध जोड़ने की जरूरत है। ना किस संबंध तोड़ने का इसलिए प्रेम प्रसंग में पुलिस प्रशासन को भी संबंध जोड़ने की पहल करनी चाहिए।

आरपीएफ ने 52 लाख का सोने का ज्वैलरी किया बरामद

सीवान । आरपीएफ ने 52 लाख का सोने का ज्वैलरी किया बरामद, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से किया बरामद।

एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया,पुलिस कर रही युवक से पूछताछ,आरपीएफ पोस्ट एवं ट्रेन स्कोर्ट पार्टी ने संयुक्त रूप से की कार्यवाई, मैरवा-सीवान रेलवे लाइन पर हुई कार्रवाई।

सांसद सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे पांच सवाल

नौकरी के बदले जमीन नहीं ली गई, तो शिवानंद ने जांच के लिए मनमोहन सिंह को क्यों दिया था ज्ञापन ?

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार और राजद से पांच सवाल पूछे हैं।

उन्होंने पूछा कि अगर लालू प्रसाद ने रेलवे में नौकरी देने के बदले लाभार्थी से जमीन नहीं लिखवायी थी, तो शिवानंद तिवारी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच की मांग क्यों की थी ?

श्री मोदी ने पूछा- क्या यह सही नहीं कि कांति सिंह ने पटना का अपना करोड़ों का मकान और रघुनाथ झा ने गोपालगंज का अपना कीमती मकान केंद्रीय मंत्री बनवाने के बदले लालू परिवार को गिफ्ट किया था ?

श्री मोदी ने कहा, लालू प्रसाद बतायें कि उनका परिवार 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट और पटना में आधा दर्जन से ज्यादा मकानों का मालिक कैसे बन गया ?

श्री मोदी ने पूछा कि लालू प्रसाद ने पटना हवाई अड्डा के पास स्थित टिस्को के गेस्ट हाउस का स्वामित्व कैसे हासिल कर लिया ?

श्री सुशील मोदी ने पूछा कि लालू प्रसाद के खटाल में काम करने वाले ललन चौधरी और हृदयानंद चौधरी के पास करोड़ों की जमीन कहां से आयी और फिर इन लोगों ने ये कीमती भूमि राबड़ी देवी और हेमा यादव को क्यों दान कर दी?

विधान परिषद के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ललन चौधरी और रेलवे के ग्रुप-डी कर्मचारी हृदयानंद चौधरी के नाम सीबीआई की प्राथमिकी में दर्ज है।

श्री मोदी ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने ही 2008 में लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी और जब सबूत के आधार पर कार्रवाई हो रही है, तब वे इसे राजनीतिक रंग दे रहे हैं।

उप मुखिया संजय राम को पुलिस ने किया रिहा, बिना वारंट हुई थी गिरफ्तारी

छपरा । छपरा में रिविलगंज के खैरवार पंचायत के उप मुखिया संजय कुमार राम को 5 दिन बाद कोर्ट ने बरी कर दिया। संजय कुमार राम को पुलिस बिना वारंट गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रही थी लेकिन कोर्ट से उनका कोई वारंट निर्गत नहीं था जिसके कारण कोर्ट उन्हें 5 दिन से कस्टडी में नहीं ले रहा था।

उप मुखिया संजय कुमार राम बार-बार खुद के निर्दोष होने की दुहाई दे रहे थे लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और गिरफ्तार कर 5 दिन तक थाने में बंद रखा। आज कोर्ट से उनके पुराने केस का रिकॉर्ड हासिल किया गया जिसमें वह बड़ी थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तत्काल मुक्त कर दिया। उधर एसपी संतोष कुमार ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

जहानाबाद । रात 1:30 से 2:00 के बीच मखदुमपुर के सारंगपुर मोड़ के पास एक अर्टिगा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे जिसमें 3 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई।

सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने पटना गए थे, जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। सुबह शव को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। सड़क दुर्घटना की यह कोई पहली खबर नहीं है।

सुरेन्द्र शर्मा, मृतक के परिजन

पिछले कई दिनों से लगातार सड़क दुर्घटना की खबर जिले से आ रही है। हर दिन कोई न कोई मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है।

पटना हाईकोर्ट ने वैशाली जिले में पीडीएस डीलर की बहाली का रास्ता साफ कर दिया है

जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह तथा जस्टिस मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ ने बहाली के लिए प्रकाशित विज्ञापन को रद्द करने के लिए दायर राजकिशोर सिंह की रिट याचिका को खारिज कर दिया।

कोर्ट ने वर्ष 2018 में अंतरिम आदेश जारी कर कहा था कि जो भी नियुक्ति होगी ,वह इस याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा।जिसके कारण वैशाली जिले में पीडीएस डीलर की बहाली को रोक दिया गया था।

आज कोर्ट ने इस अंतरिम आदेश को भी हटा लिया।याचिकाकर्ता ने पैक्स को लेकर आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए विज्ञापन को रद्द करने की गुहार लगाई थी।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

लेकिन कोर्ट ने कहा कि उनकी ओर से दी गई दलीलों में कोई दम नहीं है।राज्य सरकार ने बहाली के लिए जो विज्ञापन निकाला है उसमें कोई त्रुटि नहीं है।

इसलिए इस मामले में हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है।कोर्ट ने वैशाली के डीएम को नियमानुसार बहाली की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया।

लालू प्रसाद के ठिकानों पर छापे से आरजेडी में गुस्सा, सुरेन्द्र यादव ने साधा निशाना

जहानाबाद के पूर्व सांसद और मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। लालू प्रसाद के गोपालगंज समेत कई ठिकानों पर छापेमारी को उन्होंने प्रताड़ित करने का उपाय बताए।

सुरेंद्र यादव ने कहा कि लालू प्रसाद बीमार आदमी हैं और उनको जांच के नाम पर बैठा कर रखना इसे कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से राजद डरने वाली नहीं है। साथ ही उन्होंने दूसरे कई दलों से यह अपील की कि ईडी और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं के खिलाफ एकजुट हो।

सुरेंद्र प्रसाद ने जातीय जनगणना को लेकर भी बयान दिया और कहा कि तेजस्वी ही नहीं नीतीश कुमार भी यही चाहते हैं, बाकी दल भी यही चाहता है की जातीय जनगणना हो। लेकिन बीजेपी को डर है कि कहीं जातीय जनगणना हुआ तो आंकड़े सामने आने के बाद सत्ता से दूर होना पड़ सकता है।

सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी के नेता रहे स्वर्गीय श्याम नारायन यादव के पुण्य तिथि तिथि समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

सीबीआई ने लालू परिवार पर छापेमारी को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया

www.cbi.gov.in केंद्रीय जांच ब्यूरो (सूचना अनुभाग) 5-बी, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड नई दिल्ली-110003 प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 20.05.2022 सीबीआई ने तत्कालीन रेल मंत्री और 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया और 16 ठिकानों पर छापेमारी की ।

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तत्कालीन रेल मंत्री (भारत सरकार) और उनकी पत्नी, 02 बेटियों और अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों सहित 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह आरोप लगाया गया था कि तत्कालीन रेल मंत्री (भारत सरकार) ने 2004-2009 की अवधि के दौरान समूह “डी” में विकल्प की नियुक्ति के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूमि संपत्ति के हस्तांतरण के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त किया था। रेलवे के विभिन्न जोन में पोस्ट करें।

आगे यह भी आरोप लगाया गया कि इसके बदले में जो विकल्प स्वयं पटना के निवासी थे या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से उक्त मंत्री के परिवार के सदस्यों और परिवार के सदस्यों द्वारा नियंत्रित एक निजी कंपनी के पक्ष में पटना में स्थित अपनी जमीन को बेच और उपहार में दिया था, जो कि उक्त परिवार के सदस्यों के नाम पर ऐसी अचल संपत्तियों के हस्तांतरण में भी शामिल है। यह भी आरोप लगाया गया था कि क्षेत्रीय रेलवे में विकल्प की ऐसी नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था, फिर भी पटना के निवासी नियुक्तियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे में विकल्प के रूप में नियुक्त किया गया था।

CBI raid Laloo

आगे यह भी आरोप लगाया गया कि इस कार्यप्रणाली को जारी रखते हुए, लगभग 1,05,292 वर्ग कि. उक्त मंत्री के परिवार के सदस्यों द्वारा पटना स्थित फुट भूमि/अचल संपत्ति का अधिग्रहण 05 बिक्री विलेखों और 02 उपहार विलेखों के माध्यम से किया गया था, जो विक्रेता को अधिकांश भूमि हस्तांतरण में नकद भुगतान दर्शाता है। बिहार के दिल्ली, पटना और जिला गोपालगंज में आज 16 जगहों पर तलाशी ली जा रही है. जांच जारी है।

पूर्व सांसद विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य को पटना हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा से मुक्त किया

ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास सजायाफ्ता पूर्व सांसद विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य को पटना हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें आजीवन सजा से मुक्त किया।जस्टिस ए एम बदर और जस्टिस सुनील कुमार पवांर की खंडपीठ ने विजय कृष्ण और चाणक्य द्वारा अपील पर सुनवाई पूरी कर 9 मई, 2022 अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

23 मई, 2009 को ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह की हत्या कृष्णापुरी थाना क्षेत्र में हुई थी।इस मामलें में पूर्व सांसद विजय कृष्ण,उनके बेटे चाणक्य व अन्य दो को आरोपी बनाया गया।

ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह हत्या के मामले में पटना सिविल कोर्ट ने वर्ष 2013 में इन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

पटना निचली अदालत के फैसला को हाई कोर्ट में आपराधिक अपील दायर कर चुनौती दी गई।कई दिनों तक चली बहस के बाद हाई कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया।आज हाईकोर्ट ने निचली अदालत के निर्णय को पलटते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा से बरी किया।

कोर्ट में अपीलार्थियों की ओर से दलील रखी गई थी कि हत्या का कोई प्रयोजन नहीं था।साथ ही इस घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी गवाह नहीं था।

2017 में लालू प्रसाद के कई ठिकाने पर इसी तरह छापामारी से हुई थी और उस छापेमारी के बाद महागठबंधन की सरकार गिर गयी थी

छापेमारी से कोई दो माह पहले से सुशील मोदी लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ माहौल बना रहे थे ,लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा था । वही लालू प्रसाद भी जब से जमानत से निकले हैं शांत ही है ,फिर ऐसा क्या हुआ कि जिस आरोप में 2017 में छापेमारी हुई थी ठीक उसी तरह के मामले में 2022 में एफआईआर दर्ज करके छापामारी कि जा रही है ज़ब कि 2017 का मामला कोर्ट में टाई टाई फिश हो गया था फिर 2022 में ठीक उसी तरह का मामला दर्ज करके 15 वर्ष पूराने मामले को लेकर छापा मारने का क्या मतलब है ।

1-नीतीश के लालू परिवार के करीब आना छापेमारी की वजह तो नहीं है।
बीजेपी के कार्यशैली पर नजर रखने वाले मान रहे है कि यह ऑपरेशन अमित शाह के इशारे पर हो रही है क्यों कि
नीतीश कुमार शाह के बिहार मिशन के सामने झुकने को तैयार नहीं है और यह छापामारी उसी की एक कड़ी मानी जा रही है ।

क्यों कि धमेन्द्र प्रघान के सीएम से मुलाकात के बाद जिस तरीके से सुशील मोदी नीतीश कुमार के साथ खुल कर खड़े हो गये तो नीतीश थोड़ा सहज हो गये थे लेकिन शाह की बिहार टीम को यह रास नहीं आया और फिर नीतीश जिस आधार पर बीजेपी को आँख दिखता है उसी कड़ी को ही खत्म कर दिया जाये इसी रणनीति के तहत लालू परिवार पर छापा मारा गया है ताकि नीतीश कुमार से दूरी बना ले ।

2-शाह का यह दाव उलटा भी पर सकता है
लालू प्रसाद के ठिकाने पर हो रहे छापामारी मामले में राजद ने सीधा सीधा आरोप लगाया है कि जातीय जनगणना को लेकर नीतीश और तेजस्वी ने हाथ मिलाया है इस छापेमारे के पीछे यही वजह है ।

इस छापेमारी पर जद यू का बयान भी 2017 की तरह फायर नहीं है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान आया है कि सीबीआई छापेमारी पर अभी टिप्पणी करना जल्दी बाजी वैसे जातीय जनगणना पर नीतीश तेजस्वी के नजदीक आने की वजह से छापेमारी की बात गलत है वही लालू के ठिकानों पर छापेमारी पर मंत्री अशोक चौधरी का बयान आया है कि सीबीआई रेलवे भर्ती मामले में कर रही है छापेमारी,कुछ सबूत मिलने पर सीबीआई जांच कर रही होगी छापेमारी


वैसे आरजेडी के राजनीतिक साजिश पर टिप्पणी से किया इन्होंने इनकार कर दिया है हालांकि लालू प्रसाद के परिवार पर सबसे मुखर होकर बोलने वाले नीरज सिंह विधान पार्षद का अभी तक कोई बयान नहीं आया है ।
मतलब इस छापेमारी को लेकर जदयू के अंदर खाने में कुछ जरूर चल रहा है।

3-नीतीश बैक फायर कर सकते हैं
नीतीश को जानने वाले मान रहे हैं कि जो राजनीति बिहार में चल रही है ऐसे में मौका भी है दस्तुर भी है और ऐसे मौके का लाभ उठाने में नीतीश माहिर भी है और यह 2017 के निर्णय के कारण राष्ट्रीय स्तर पर ज़ो नुकसान हुआ उसकी भरपायी हो सकती है क्यों कि केन्द्रीय ऐज़ेंसी के बेजा इस्तमाल से सारा विपंक्ष परेशान है ।

वही आरसीपी का अब राज्यसभा जाना खटाई में पड़ सकता है क्यों कि बीजेपी को जवाब देने का ये सही मौका है ,वैसे राजनीति में हर पल चीजें बदलती रहती हैं ।