Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

12 जून से मिलने लगेंगे मैट्रिक के अंकपत्र और प्रमाणपत्र

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा-2022 का अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र एवं विद्यालय क्रॉस लिस्ट जारी कर दी है. परीक्षार्थियों के लिए यह सभी जरूरी कागजात नौ जून से विभिन्न जिलों को उपलब्ध कराये जायेंगे.

पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोशी एवं तिरहुत प्रमंडलों के लिए नौ जून को व दरभंगा, पटना, मगध एवं सारण प्रमंडलों के डीइओ कार्यालय के लिए 10 जून को विशेष दूत से सभी कागजात भेजे जायेंगे.

BSEB

सभी डीइओ कार्यालय से 10 एवं 11 जून से यह वितरण के लिए उपलब्ध रहेगा. स्टूडेंट्स 12 जून से अंकपत्र व सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।

गाँव का बदलता स्वरूप मोबाइल ने यहां भी साथ मिल बैठकर ग़प्पे लगाने की परम्परा को खत्म कर दिया

गांव गोनसा हो या खरोज पहले जैसी सुबह नहीं होती किसी रोज। गांव में आंगन अब गायब हैं गोरैया चहचाए तो कहां? टू बीएचके और थ्री बीएचके में बड़े होने वाले बच्चे सीमित संस्कार के साथ खड़े हो रहे हैं। किशोर अब डोल पत्ता और दूसरे खेल लगभग भूल गए हैं, पढ़ने के लिए किताब कोई नहीं मांगता बाप से ज़िद करके मोबाइल खरीदवाई जा रही है।

टेंपल रन और लूडो से लेकर सारा खेल ऑनलाइन है। शाम में हर गांव के बाहर पुल पुलिया पर बैठके आम है। मोबाइल की लाइट जल रही है जैसे हजार काम है। साइकिल पर चलने वाले ढूंढे नहीं मिलते फटफटिया तो जैसे सबकी जान है।

दोस्ती के पते भी बदल गए और गलियों का दामन भी छूट गया है। नीम की छाया अब सचमुच कड़वी हो चली है क्यूंकि नीम के दरख्त अब मिलते नहीं हैं। हम जैसों की यादों की पतंगे अब भी अटकी हुई हैं गांव की उलझे हुए से बिजली के तारों में। जहां सच्चे प्रेम के करंट निर्वाध दौड़ा करते थे। जाड़े में उबली हुई सकरकन और गर्मियों में कच्ची अमियों की कूचा की यादें हिलोर मारती हैं। परछाईयां अब बहुत कम दिलों को छू पाती हैं।

घरों में एसी और कुलर घनघनाते रहते हैं। ना गर्मी में दरवाजे पर चहल पहल है और ना छतों पर हलचल। बैलों की गले की घंटी क्या कहें अब तो बाछा बेला दिए जा रहे हैं। चापा कल तो म्यूजियम के समान हो गया है, हर छत पर बड़े टंकी और गली में मुंह चिढ़ाती नल जल योजना ही सच्चाई है। कुल मिलाकर गुज़रे वक्त की यादें निंबोलियों सी नजर आती हैं। ऐसा लगता है आदमी मशीन हो गया है। खेती बाड़ी से नाता टूट चूका है। हर कोई शॉर्टकट की तालाश में है।

पर्व त्यौहार की तो बात बेमानी है, सोमवार से रविवार की तरह आना और फिर यूं ही चले जाना। शादियों में हर दूसरा आदमी आडंबर में पहले वाले से आगे निकल रहा है….

लेखक –विमल

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेने गुरुवार को रद्द रहेंगी

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेने गुरुवार को रद्द रहेंगी। इसमे महानगरो व प्रमुख शहरों से आने वाली ट्रेने शामिल हैं।

ट्रेनों में गाड़ी 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 14673 जयनगर से खुलने वाली जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 15274 आनंदविहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, 12203 सहरसा से खुलने वाली सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस

railways

12204 अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, 12558 आनंदविहार- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली से खुलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, भागलपुर से खुलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 02564 नई दिल्ली से खुलने वाली नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल रद्द रहेंगी।

पटना – राज्य सरकार ने तीन CO को किया निलंबित

बख्तियारपुर सारण के सोनपुर मुंगेर के कटिया के अंचल अधिकारी शामिल हैं बख्तियारपुर के अंचल अधिकारी और एक लड़की का विवाद हुआ था उसी मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और जांच के बाद उन को निलंबित किया गया है

दूसरी कार्रवाई राजस्व और भूमि सुधार विभाग के प्रमुख सचिव ने सोनपुर अंचल का औचक निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियां पाई गई थी उसी मामले में सोनपुर के अंचल अधिकारी अनुज कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

suspended

तीसरी कार्रवाई मुंगेर के टोटिया बंबर के अंचल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता को निलंबित किया गया है इन पर बालू की अवैध वसूली करने और ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली का शिकायत की जांच के बाद उन्हें निलंबित किया गया है

बच्चियों को बचाने के चक्कर में नदी में डूबकर महिला की मौत, तीन को बचाने में रही सफल

जहानाबाद के टेहटा ओपी क्षेत्र के सरेन गांव में नदी में डूब कर एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी में 4 बच्चियां नहाने गई थी, इसी दौरान वो डूबने लगी। महिला ने 3 बच्ची को तो बचा लिया, और चौथी को बचाने के चक्कर में खुद भी डूब गई। परिजनों ने बताया जहां बच्चियां नहा रही थी वहां पानी ज्यादा था।

मोहित यादव, परिजन

मृतक महिला का नाम उषा देवी है जबकि बच्ची का नाम रेखा कुमारी है। गांव वालों ने किसी तरह शव को निकालकर इसकी सूचना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है।

drawn in river

मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स मीट-सह-बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर पॉलिसी, 2022 का किया लोकार्पण

पटना, 08 जून 2022:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज अधिवेशन भवन में इन्वेस्टर्स मीट-सह- बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर पॉलिसी 2022 का लोकार्पण किया।

• शुभारंभ करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अभिनंदन करता हूँ। शुरू से ही बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने की हमारी कोशिश रही है। वर्ष 2006 में इसको लेकर पॉलिसी बनायी गयी थी। उद्योग को बढ़ावा देने के लिये हम शुरू से मदद देने का प्रावधान करते रहे हैं लेकिन उद्योग का जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया है। आज बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर पॉलिसी, 2022 का लोकार्पण किया गया है। इस पॉलिसी के बारे में सभी चीजों की चर्चा की गयी है। खुशी की बात है कि अब यहाँ उद्योग में प्रगति हो रही है। कोरोना के दौर में बाहर से जो लोग बिहार आये उनसे हमने कहा कि यहीं पर रहकर काम करें और यहां उद्योग संबंधित कार्यों की शुरुआत हुई। समाज के सभी तबकों के लिये हमलोग काम कर रहे हैं। वर्ष 2018 में हमलोगों ने अनुसूचित जाति / जनजाति के लोगों को उद्योग लगाने में मदद देने के लिये 5 लाख रूपये तक की सहायता और 5 लाख रूपये का ऋण देने का प्रावधान किया। वर्ष 2020 के जनवरी में हमलोगों ने अनुसूचित जाति / जनजाति की तरह ही अतिपिछड़े वर्ग को भी यह लाभ देना शुरू किया। किसी भी समाज की महिलाओं को भी अब यही सुविधा मिल रही है। सात निश्चय – 2 कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। महिलाओं एवं युवाओं को भी 5 लाख रूपये तक की मदद एवं 5 लाख रूपये 1 प्रतिशत की ब्याज पर ऋण के रूप में उपलब्ध करायी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन लगातार सक्रिय हैं। नई पॉलिसी से बिहार में उद्योग लगानेवाले निवेशकों को काफी लाभ होगा। नई पॉलिसी के तहत प्लांट एवं मशीनरी के लिये पूंजी निवेश पर लागत का 15 प्रतिशत अनुदान, अधिकतम 10 करोड़ रूपये तक की मदद दी जायेगी। विद्युत शुल्क का अनुदान दो रूपये प्रति यूनिट करने का निर्णय किया गया है। उद्योग में कार्यरत कर्मी को 5 हजार रूपये प्रति माह की दर से 5 वर्षों के लिये अनुदान दिया जायेगा। निर्यात के लिये निर्यात संबंधित इकाइयों को ट्रांसपोर्टेशन सब्सिडी 30 प्रतिशत दी जायेगी। माल ढुलाई पर 10 लाख रूपये प्रतिवर्ष 5 वर्ष तक के लिये अनुदान दिया जायेगा। अपने प्रोडक्ट का पेटेंट कराने पर रजिस्ट्रेशन खर्च का 50 प्रतिशत, अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बाहर जाकर काम करते रहे हैं, यहां उद्योग लगेगा तो यह बहुत अच्छा होगा और लोगों को बिहार में ही काम मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं एवं युवाओं को उद्योग लगाने के लिए अब तक सरकारी योजना के तहत 596 करोड़ रूपये का लाभ दिया जा चुका है। अल्पसंख्यक रोजगार योजनान्तर्गत अब 5 लाख की जगह 10 लाख रूपये तक का लाभ दिया जायेगा। इसके अन्तर्गत अल्पसंख्यक लोग उद्योग लगाने में मदद देने के लिये 5 लाख रूपये तक की सहायता और 5 लाख रूपये का ऋण दिया जायेगा। इसको लेकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में इथेनॉल के उत्पादन के लिये बहुत पहले 21 हजार करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव आया था। उस समय की केन्द्र सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। अभी केन्द्र सरकार ने इथेनॉल के उत्पादन की अनुमति दी है। बिहार के पहले इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन हो गया है। बिहार में इथेनॉल के 17 प्लांट की मंजूरी मिल गयी है। आनेवाले समय में बिहार में काफी उद्योग लगेगा। उद्योग मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन काफी मेहनत कर रहे हैं, लोगों से मिलकर बिहार में उद्योग लगाने को लेकर प्रोत्साहित कर रहे हैं। अब इन्वेस्टर्स बिहार आने लगे हैं। हमलोग इन्वेस्टर्स का पूरे तौर पर साथ देंगे और उनकी मदद करेंगे। सभी निवेशकों को एश्योर करते हैं कि उद्योग लगाने में हर संभव मदद दी जायेगी और आपलोग जो सुझाव देंगे उस पर विचार करेंगे। जमीन उपलब्ध कराने से लेकर धन की भी मदद करेंगे ताकि बिहार में तेजी से उद्योग लग सके और लोगों को यहीं पर काम मिले। पहले हमें बिहार में उद्योग लगाने में सफलता नहीं मिलती थी। उद्योग लगने से लोगों को रोजगार मिलेगा। बिहार का गौरवशाली अतीत रहा है। इसे फिर से प्राप्त करने के लिए सभी मिलकर काम करें। बिहार को और आगे बढ़ाने में आप सभी मदद कीजिये। उन्होंने कहा कि बिहार में काफी संख्या में सड़क, पुल एवं पुलियों का निर्माण किया गया है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम किया गया है। सड़क, पुल-पुलियों एवं सरकारी भवनों का सिर्फ बेहतर निर्माण नहीं किया गया है बल्कि उसके मेंटेनेंस के लिए भी पॉलिसी भी बना दी गयी है। आनेवाले समय में इथेनॉल के उत्पादन में बिहार नंबर वन पर रहेगा। हम सभी लोग मिलकर काम करेंगे तो बिहार बुलंदी से आगे बढ़ेगा और देश के विकास में अपना योगदान देगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने जूट से बना पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योग संवाद पत्रिका का विमोचन किया। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, उद्योग मंत्री श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री संदीप पॉण्ड्रिक, रुपा एंड कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष श्री विकास अग्रवाल, टी०टी० लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार जैन, काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के चेयरमैन श्री संजय लिखा ने भी संबोधित किया। के

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विशेष सचिव श्री बी0के0 सिंह, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, उद्योग विभाग के निदेशक श्री पंकज दीक्षित, उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक श्री संजीव कुमार, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के डी०जी० श्री राजीव सिंह, इस कार्यक्रम में ऑनलाइन से उपस्थित जुड़े निवेशक, ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े हुए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकगण, उद्यमीगण, वरीय पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लोकार्पण

कार्यक्रम के पश्चात् जबरन धर्म परिवर्तन कराने के सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में गवर्नमेंट पूरी तरह अलर्ट है। यहां इस तरह का कोई डिस्प्यूट नहीं है। बिहार में बहुत शांति है। चाहे कोई किसी भी धर्म के माननेवाला हों, यहां किसी को कोई समस्या नहीं है। बिहार में हमलोगों ने सब काम बहुत अच्छे ढंग से किया है। यहां इस तरह का आपस में कोई विवाद नहीं है। सबलोग यहां अपने ढंग से काम कर रहे हैं। सरकार की ओर से इस पर ध्यान दिया जाता है। बिहार में दंगा जैसी कोई घटना नहीं होती है। सभी चीजों को लेकर पूरी तरह सतर्कता है।

कतार के राजनयिक भारत में कुछ नेताओं के आपत्तिजनक बयान के बाद भारत के स्टैंड से संतुष्ट

भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू के साथ पश्चिमी अफ्रीकी देश गेबान, सेनेगल एवं अरब देश कतार की आठ दिवसीय राजकीय यात्रा से लौटने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्प्रति राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कतार में भाजपा के कुछ नेताओं के आपत्तिजनक बयान पर भारत सरकार के स्टैंड एवं भाजपा द्वारा की गई कार्रवाई से कतार के राजनयिक संतुष्ट दिखाई पड़े।

> कतार के राजनयिक भारत में कुछ नेताओं के आपत्तिजनक बयान के बाद भारत के स्टैंड से संतुष्ट
> कतार में भारतीयों के लिए पूजा स्थल और दाह संस्कार के लिए जमीन देने का आग्रह
> कतार में बिहार फाउंडेशन के सदस्यों से मुलाकात

श्री मोदी ने कहा कि कतार की 27 लाख की आबादी में 27% (7.50 लाख) भारतीय मूल के लोग हैं जिसमें बड़ी संख्या में बिहार के लोग भी शामिल हैं।

कतार यात्रा के दौरान बिहार सरकार द्वारा अप्रवासी बिहारियों के लिए गठित बिहार फाउंडेशन के सदस्यों के साथ भी मुलाकात कि जिसमें उन लोगों ने आग्रह किया कि पटना से दोहा के लिए सीधी विमान सेवा प्रारंभ की जाए क्योंकि बड़ी संख्या में बिहारियों को दिल्ली या लखनऊ के रास्ते बिहार आना पड़ता है । उनका यह भी आग्रह था कि बिहार सरकार प्रवासी बिहारियों के लिए एक सेल गठित करे जिसके माध्यम से उनकी बिहार से जुड़ी समस्याओं के समाधान में मदद मिल सके ।
श्री मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति श्री नायडू ने कतार के प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि भारतियों के पूजा स्थल एवं दाह संस्कार के लिए भूमि प्रदान करें। ज्ञातव्य है कि अभी मृत्यु होने पर शव को या तो दफनाना पड़ता है या वापस भारत लाना पड़ता है क्योंकि वहां शवों के दाह संस्कार की अनुमति नहीं है ।

ज्ञातव्य है कि गेबान और सेनेगल की 1960 में आजादी के बाद पहली बार भारत के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का इन देशों का राजकीय दौरा था ।

चुनावी रंजिश में जमकर चले डंडे, गोलीबारी में कई लोग घायल

मनेर थाना का एक गांव देखते-देखते रन क्षेत्र में तब्दील हो गया। बताया जाता है मुखिया के समर्थक आपस में भिड़ गए। और दो गुटों में जमकर रोड़े बाजी और गोलीबारी शुरू हो गई।

रोड़े बाजी और गोलीबारी में लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हुए। तो वही एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी। मौके पर पुलिस पहुंच कई लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही घायल लोगों के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्यार करने की सजा में मोनू को मिली मौत, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

बक्सर में रविवार के देर शाम बक्सर के डुमरांव अनुमंडल के वार्ड पार्षद सोनू राय के भाई मोनू राय की हत्या ऑनर किलिंग में हुई है, उनके साले और ससुर ने गोली मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया था।

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मृतक के अपने लोग ही उसे किस तरह से गोली मार रहे हैं, वहीं डुमरांव पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में उपयोग में लाया गया पिस्टल 16 कारतूस और एक मैगजीन को भी बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोनू राय दो वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था,जिसकी अदावत में यह घटना घटी ।

सीएम की मौजूदगी में नितिन गडकरी ने गांधी सेतु के पूर्वी लेन का किया उद्घाटन।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज पटना का दौरा कर महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पूर्वी लेन का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने 1742 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर रिप्लेसमेंट परियोजना का उद्घाटन किया।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज हाजीपुर में आयोजित एक समारोह में कुल 13585 करोड़ की लागत से 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री 1192 करोड़ की लागत से बने छपरा से गोपालगंज तक 2 लेन पेव्ड सोल्डर सड़क परियोजना का उद्घाटन के साथ 5788 करोड़ की लागत से बनने वाले मुंगेर भागलपुर मिर्जाचौकी फोरलेन ग्रीन फील्ड कारीडोर, उमागांव से भेजा तक 1614 करोड़ की लागत से बनने वाले 2 लेन पेव्ड शोल्डर सड़क परियोजना, औरंगाबाद से चोरदाहा तक 1508 करोड़ की लागत से बनने वाले सिक्स लेन सड़क परियोजना, 1044 करोड़ की लागत से मुंगेर भागलपुर मिर्जाचौकी 2 लेन पेव्ड सोल्डर सड़क परियोजना, बेगूसराय शहर में 256 करोड़ की लागत से बनने वाले फोरलेन एलिवेटेड फ्लाईओवर परियोजना, गोपालगंज शहर में 185 करोड़ की लागत से बनने वाले फोरलेन एलिवेटेड फ्लाईओवर परियोजना, जय नगर बाईपास में 70 करोड़ की लागत से बनने वाले 2 लेन अप्रोच आरओबी परियोजना के साथ लगभग 88 करोड़ की लागत से पटना एम्स से नौबतपुर तक 2 लेन पेव्ड सोल्डर सड़क परियोजना के साथ अन्य सड़क योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के अलावे भाजपा के कई नेता मौजूद हैं।

समस्तीपुर आत्महत्या मामला नयी अर्थ नीति के लिए चुनौती है

समस्तीपुर की घटना संकेत है कि नयी अर्थनीति से गांव और गरीब होता जा रहा है
सरकारी खैरात से किसान मजबूत नहीं हो सकता है
मुफ्त अनाज योजना ने गांव की पूरी अर्थ तंत्र को बर्बाद कर दिया है

रविवार की सुबह समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेश्वर दक्षिण गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना की सूचना आयी ,शुरुआती दौड़ में तो विश्वास ही नहींं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है लेकिन दोपहर होते होते स्थिति स्पष्ट हो गयी कि आर्थिक तंगी के कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर लिया है अमूमन बिहार में इस तरह की खबर नहीं के बराबर आती है जब कभी भी इस तरह की खबरे आयी भी है तो बाद में मामला हत्या में तब्दील हो गया है ।

आत्महत्या

1–बिहार में पांच वर्षो के दौरान एक हजार से अधिक लोगों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किया है बिहार में आर्थिक तंगी जैसे मामलों में आत्महत्या करने की प्रवृति पहले कभी नहीं रही है लेकिन मीडिया के आर्काइव के अध्ययन से दरभंगा ,सुपौल ,भागलपुर ,खगड़िया ,बेगूसराय,सीतामढ़ी.वैशाली सहित बिहार के कई जिलों से आत्महत्या से जुड़ी जो खबरों में पिछले पांच वर्षों दौरान काफी तेजी आयी है । पिछले पांच वर्षो में आर्थिक तंगी के कारण एक हजार से अधिक लोगों ने आत्महत्या किया है वही आर्थिक तंगी की वजह से घरेलू हिंसा,मानसिक बीमारी और जमीनी विवाद के मामले में काफी तेजी आयी है । वर्षो बरस पहले गाँव छोड़ कर चले गये लोग गांव में अपने हिस्से का हिसाब लेने आने लगे हैं जिससे गांव में अक्सर तनाव बना रहता है वही पहले जैसे जमीन की खरीद बिक्री भी नहीं हो पा रहा है पैसे का अभाव गांवों में साफ दिखायी दे रहा है और इसका असर किसान, खेतिहर मजदूर, पशुपालक और गांव के चौक चौहारे पर दुकान खोल कर जीवन जीने वाले या फिर रिक्शा, टेंपो चला कर जीवन जीने वाले लोगों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है .

2— विद्यापति नगर समस्तीपुर जिले का समृद्ध इलाका माना जाता है जहां यह घटना घटी है वह इलाका समस्तीपुर जिले का सबसे समृद्ध इलाकों में एक माना जाता था ,अंग्रेज के जमाने में भी मऊ बाजितपुर सबसे बड़ा कर संग्रह का केन्द्र था दरभंगा महाराज को भी सबसे ज्यादा लगान वाला इलाका माना था। बिहार की खेतिहर समाज से जुड़े राजपूत ,यादव ,ब्राह्मण जाति का यह बाहुल्य इलाका है जब आप इस इलाके में प्रवेश करेंगे जो वहां खड़ी इमारत आज भी चीख चीख कर बताता है कि ये इलाका पहले कितना समृद्ध रहा होगा । एक दौर था जब हर दूसरे तीसरे घर में नौकरी वाला मिला जाता था यहां की जमीन काफी उपजाऊ माना जाता है सब्जी ,धनिया,खैनी और सरसों जैसी नकदी फसल का यह इलाका है और गंगा के किनारे होने के कारण लागत मूल्य भी ज्यादा नहीं लगता है लेकिन जैसे जैसे खेती से होने वाली आमदनी और अन्य सामग्री के बाजार भाव में अंतर बढ़ता गया किसान और खेतिहर मजदूरों की माली हालत बिगड़ती चली गयी विद्यापतिनगर का मऊ इसका सबसे बेहतर उदाहरण हो सकता है जहां के किसान अपनी फसल के बल पर बच्चों को बेहतर शिक्षा और परवरिश करने से लेकर बड़े शानो शौकत से रहता था लेकिन नयी आर्थिक नीति के कारण किसान कैसे उजड़ा है यहां आकर आप देख सकते हैं ।

समस्तीपुर आत्महत्या मामले में क्या कह रहा है परिवार

3—हिन्दू रीति रिवाज भी बर्बादी की एक बड़ी वजह है
मनोज झा के आर्थिक तंगी की बात करे तो ऐसा नहीं था कि खैनी की दुकान और टेम्पो चलाने से उसका जीवन यापन नहीं चल पा रहा था ।पहले पांच बीघा जमीन भी था लेकिन कुछ जमीन गंगा के कटाव के कारण खत्म हो गया शेष बहन की शादी और टेम्पू निकालने में बिक गया फिर भी घर चल रहा था और किसी तरह अपने बच्चे को पढ़ा भी रहा था लेकिन दो वर्ष पहले बेटी की शादी के लिए गांव के ही एक सूदखोर से तीन लाख रुपया कर्ज लिया था इसी को लेकर मनोज झा और उसका परिवार काफी तनाव में था क्यों कि जिससे कर्ज लिया था वो आये दिन अपमानित करता रहता था और कमाई का बड़ा हिस्सा सूद में चला जाता था इस तरह के तंगी के दौर से गुजरने वाला गांव में कोई एक मनोज झा नहीं है आज बिहारी समाज के गरीबी की सबसे बड़ी वजह शादी , श्राद्ध,मुंडन और जनेऊ जैसा रीति रिवाज भी है जिसे करने में इतना खर्च होता है कि समाज का हर वर्ग तबाह है जिसके घर एक बेटी की शादी हुई वह घर पाँच वर्ष पीछे चला जाता है। इसी तरह एक श्राद्ध किये दो वर्ष पीछे हो गये ऐसा ही कुछ मुंडन और जनेऊ संस्कार का है क्यों कि इसका ताना बाना इस तरह बुना गया है कि जो जिस स्थिति में बिना कर्ज लिए इस तरह का काम संभव नहीं है ।

4–गांव गांव में सूदखोर का नया वर्ग जन्म ले लिया है बिहार के हर गाँव में अब सूद पर पैसे देने का संगठित गिरोह काम कर है जिसमें गांव का शराब माफिया, बाहर कमाने वाले लोग और गांव के अपराधी का पैसा लगा रहता है कर्ज लेना आसान है लेकिन कर्ज का ब्याज 10 प्रतिशत सैकड़ा से भी ज्यादा है हर सप्ताह ब्याज मूलधन में जुड़ता रहता है वही गाँव में पहले जैसा अर्थ तंत्र रहा नहीं जिसके सहारे किसान और मजदूरों का काम चल जाता है हर गांव में इस तरह के धंधे में लगे लोग से आम लोग परेशान है पूंजी की जरूरत है लेकिन उस तरह का व्यापार नहीं हो रहा है वही खेती में लागत मूल्य लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन उस हिसाब से आमदनी नहीं हो रही है इससे परेशानी बढ़ती जा रही है। ऐसे में बिहारी समाज को नये सिरे से अर्थव्यवस्था और सामाजिक और धार्मिक जकड़न से बाहर निकलने पर सोचना होगा नहीं तो आने वाले समय में गांव गांव मऊ बन जाये तो बड़ी बात नहीं होगी ।

बिहार में 4 लेन सड़कों का जाल और नदियों पर महासेतु पीएम पैकेज का हिस्सा – सुशील मोदी

पटना 06.06.2022 । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री संप्रति राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने एक बयान में कहा कि राजद के लोग जो आरोप लगाते हैं कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1.25 लाख करोड़ के बिहार पैकेज का क्या हुआ तो गांधी सेतु के दूसरे लेन का लोकार्पण इसका प्रमाण है कि जिस सेतू कि मरम्मति लालू प्रसाद केंद्र में मंत्री रहते नहीं करा पाए उसे पी.एम पैकेज के तहत नरेंद्र मोदी सरकार ने करवा दिया ।

• बिहार में 4 लेन सड़कों का जाल और नदियों पर महासेतु पीएम पैकेज का हिस्सा
• राजद बताए कि 10 वर्षों के यू पी ए शासनकाल में बिहार को क्या – क्या सौगात मिली

श्री मोदी ने कहा कि आज बिहार में फोरलेन सड़कों एवं मेगा पुल का बड़े पैमाने पर निर्माण हो रहा है वह इसी प्रधानमंत्री पैकेज की देन है । वह चाहे कोईलवर पुल का निर्माण हो या पटना -आरा-बक्सर 4 लेन, बख्तियारपुर-मोकामा-खगड़िया फोरलेन, गांधी सेतु एवं जेपी सेतु के समानांतर 6 लेन पुल, राजेंद्र सेतु के समानांतर नया रेल सड़क पुल, हाजीपुर-छपरा 4 लेन, आदि जिस फोर लेन या मेगा पुल का नाम लें वे अधिकांश पीएम पैकेज के तहत बन रहे हैं।

SushilKumarModi

श्री मोदी ने चुनौती दी कि राजद बताएं कि 10 वर्षों के यू.पी.ए. शासनकाल जिसमें लालूजी 5 साल रेल मंत्री रहे क्या एक भी परियोजना पूरी हुई? लालू जी तो बिना बजट आवंटन के केवल घोषणा करते थे और उनकी घोषणाओं को भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही जमीन पर उतारने का काम किया।

श्री मोदी ने कहा कि पर्यटन, बरौनी रिफायनरी, बरौनी खाद कारखाना, दरभंगा में दूसरा एम्स, दरभंगा एवं पटना हवाई अड्डे का विस्तारीकरण, बोधगया में कन्वेंशन सेंटर ये सब केंद्र सरकार के सहयोग से निर्माणाधीन है।

श्री मोदी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। नरेंद्र मोदी विकास, स्वाभिमान, प्रगति के पर्याय बन चुके हैं। अतः राजद आरोप लगाने के पूर्व अपना होमवर्क ठीक कर लिया करे।

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 173 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पटना, 06 जून 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 173 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुयी।

बेतिया के चनपटिया से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि हमारी बेटी की शादी होने के 28 दिनों बाद ही उसके पति, सास-ससुर ने जहर देकर हत्या कर दी। इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

नवादा से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि लगभग तीन साल पहले मेरे भाई को फोन करके अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी तथा घर के पीछे शव को फेंक दिया। इस संबंध में हमने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है। जब भी थाने में जाता हूं अधिकारी कहते हैं कि अनुसंधान चल रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मामले की जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

रिविलगंज, सारण की एक महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि मेरे पोते की हत्या कर दी गई है। थाना प्रभारी आरोपियों से मिलकर केस को खत्म करना चाहते हैं। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित

कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बेलागंज, गया के एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए कहा कि अवैध बालू खनन के मामले में सूचना देने वाले को गलत ढंग से फंसाया जा रहा है। तो वहीं सुल्तानगंज, भागलपुर से आए एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए कहा कि हत्या एवं लूट के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

नासरीगंज, रोहतास से आए एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए कहा कि मेरी निजी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य शुरु किया गया है। वहीं शेखपुरा के एक व्यक्ति ने कहा कि निजी जमीन पर जबरन घर बनाया जा रहा है और रोके जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को इस मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

कटिहार से आयी एक महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण में मुआवजा नहीं मिल रहा है। वहीं माधवापुर मधुबनी के एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा के समानांतर सड़क निर्माण को लेकर मेरी अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा अब तक नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

ताजपुर, समस्तीपुर से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी बहन का अपहरण कर लिया गया है, लेकिन अभी तक उसकी घर वापसी नहीं हो पायी है। इस पूरे मामले में पुलिस किसी प्रकार की कोई मदद नहीं कर रही है। वहीं मानपुर, गया से आयी एक महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि उसे कुछ लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक शोषण किया है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

nitishKumar

मधेपुर, मधुबनी के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि सरकारी तालाब का अतिक्रमण कर लिया गया है. इसे अतिक्रमणमुक्त कराया जाए। वहीं मांझी, सारण के एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए कहा कि हमारे यहां के मंदिर की जमीन को दबंग प्रवृति के लोगों ने हड़प लिया इसे मुक्त कराया जाए। मुख्यमंत्री संबंधित विभाग को यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

औराई, मुजफ्फरपुर से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि शराब माफियाओं द्वारा अपने शराब को निर्दोष लोगों के यहां रखकर संबंधित थानों में केस कर फंसाया जा रहा है। मुख्यमंत्री संबंधित विभाग को मामले में जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

प्रतापगंज, सुपौल से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने सरकारी सड़क को जबरदस्ती बंद कर दिया है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

शिवाजी नगर, समस्तीपुर की एक महिला ने मुख्यमंत्री शिकायत करते हुए कहा कि मेरे पति और उनके परिवार के लोगों द्वारा दहेज की मांगकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं एक फरियादी महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि शादी के 8 दिन के बाद ही ससुराल में मारपीट किया जाने लगा। पुलिस की मदद से किसी तरह से हम बचकर निकले हैं। मुख्यमंत्री ने मामले की जांचकर संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री राम सूरत कुमार, खान एवं भूतत्व मंत्री श्री जनक राम, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री एस०के० सिंघल, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो उपस्थित थे।

“जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। समस्तीपुर में एक की परिवार के 5 लोगों की खुदकुशी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। घटना की जानकारी मिलते ही हमने अधिकारियों से इसकी जानकारी ली है। प्रशासन के लोग इस घटना की जांच में लगे हुए हैं कि आखिर क्यों परिवार के 5 लोगों ने सुसाइड की है। इसके कारणों का पता लगाने में प्रशासन के सभी लोग लगे हुए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतनराम मांझी की एनडीए से नाराजगी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको तो ऐसा नहीं लगता है। वे एन०डी०ए० के पार्ट हैं ऐसी कोई बात नहीं है। संपूर्ण क्रांति के 50 वर्ष पूरे होने पर बड़े पैमाने पर समारोह के आयोजन को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल ही हमने संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर सारी बातों को बता दिया है। सन 1974 में संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी की जनसभा में हमलोग उपस्थित थे। जनसभा में काफी भीड़ उमड़ी थी। काफी संख्या में यूथ उस जनसभा में उपस्थित थे। हमलोग लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी की कमिटी में भी थे। जनसभा में जो उन्होंने कहा था, हमलोग आज भी उनके ही दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में हमलोगों ने आंदोलन में हिस्सा लिया था। 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में मनाने का सिलसिला हमलोगों ने ही शुरु किया था संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर हमलोग लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी के सम्मान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं।

हमलोग चाहेंगे कि संपूर्ण क्रांति के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन हो 5 जून को ही विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। हमलोग भी इस दिन को संपूर्ण क्रांति दिवस के साथ-साथ पर्यावरण दिवस के रूप में भी मनाते हैं। हमलोग इन सब चीजों के प्रति कमिटेड हैं समाज में प्रेम और भाईचारे का भाव होना चाहिए। सब लोगों को अच्छे ढंग से काम करना चाहिए विकास का काम भी तेजी से होना चाहिए। गलत काम किसी को भी नहीं करना चाहिए। लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी ने इन सभी चीजों को लेकर उपदेश दिया था। लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी के आदर्शों से ही हमलोगों ने सीख ली है और जब से सेवा करने का मौका मिला है तो उसी के अनुरूप काम करने की कोशिश कर रहे हैं।

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया से मेरी मुलाकात हुई है। बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की है। जब से लोगों की सेवा करने का मौका हमलोगों को मिला है, तब से लोगों की सुविधाओं का लगातार ख्याल रख रहे हैं। अस्पतालों की संख्या को काफी बढ़ाया गया है। काफी तादाद में डॉक्टरों की बहाली की गई है। अब सरकारी अस्पतालों में काफी तादाद में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में दवा का भी प्रबंध किया गया है। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं का भी लाभ बिहार के लोगों को मिलता है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ जिनको नहीं मिल पा रहा है उनलोगों को भी इलाज में मदद देने का काम हमलोगों ने किया है बिहार में कई मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया जा रहा है।

हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना कराई जा रही है। कई जिलों में मेडिकल कॉलेज भी बनाए गए हैं. अन्य जगहों पर भी बने इसको लेकर हमलोग प्रयासरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इन सब चीजों पर भी बात हुई है उनसे सकारात्मक बातचीत हुई है। कोरोना के दौर में यहां के प्रशासन के लोगों एवं चिकित्सकों ने एक-एक चीजों का ध्यान रखा है। सभी लोगों ने मिलकर काम किया है। बिहार में काफी तादाद में टीकाकरण एवं कोरोना की जांच की जा रही है 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच देश में सबसे ज्यादा बिहार में हो रही है। कभी-कभी दिल्ली के अखबारों में यह खबर आ जाती है कि बिहार में टीकाकरण का प्रतिशत कम है। इसका कारण यह है कि बिहार के कुछ लोग बिहार से बाहर रहते हैं, वे लोग वहीं पर अपना टीकाकरण करा रहे हैं बिहार में रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण कराया गया है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार सरकार ने एक-एक चीज का ख्याल रखा है। कोरोना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 4 लाख रुपये की मदद शुरू से ही दी जा रही है। इसके बाद केंद्र सरकार ने 50 हजार रुपया देने का फैसला लिया जो बिहार के लोगों को 4 लाख रुपये के अलावा मिल रहा है। इससे कोई वंचित नहीं रह जाये इसको लेकर हमलोग जांच कराते रहते हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना संभव है वह सब बिहार में किया जा रहा है। जाति आधारित गणना से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जाति आधारित गणना हो जाएगी तो चाहे किसी धर्म, जाति, मजहब के हों, अपर कास्ट, बैकवर्ड, दलित, आदिवासी हों, सबके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी कोई भी किसी कम्युनिटी का हो उसकी आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलेगी और उसको बेहतर करने के लिये काम किया जायेगा जाति आधारित गणना को लेकर फंड का एलॉटमेंट कर दिया गया है।

एक महीने की तैयारी के बाद जाति आधारित गणना का काम शुरु हो जायेगा बिहार में सर्वसम्मति से जातीय गणना की बात हुई है। सामान्य प्रशासन विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है बिहार में बहुत अच्छे ढंग से जाति की गणना की जायेगी बिहार के बाहर रहने वालों लोगों की भी जानकारी लेकर उनकी गणना की जायेगी। 1990 से ही हम कह रहे हैं कि एक बार यह होना चाहिए हमलोगों का प्रयास है कि सबका विकास ठीक ढंग से हो। सब तरह की जानकारी हो जाएगी तो अच्छा होगा, उसका फायदा होगा किसी की उपेक्षा नहीं होगी। सबका ध्यान रखा जाएगा।

वर्ष 2010-11 में जो केंद्र सरकार के द्वारा गणना किया गया उसे भी पब्लिश नहीं किया गया। इसके संबंध में जो जानकारी आई है कि यह ठीक ढंग से ये नहीं हुआ था। हमलोग यहां इसे बढ़िया ढंग से करायेंगे। यहां के अधिकारी इसे अच्छे ढंग से करेंगे और सभी पार्टी के लोग भी मिलकर इसपर काम करेंगे यहां यह इतने अच्छे ढंग से होगा कि बाकी लोग भी इसकी प्रशंसा करेंगे। अभी अधिकारियों के साथ इसको लेकर एक-दो मीटिंग और करेंगे कि तेजी से और बढ़िया से काम हो सके। वैसे लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा जो पिछले किसी जनगणना कार्य में लगे हुए थे या उसका अनुभव रखते हैं। भूदान आंदोलन के समय दान में दी गई जमीन का आंकड़ा उपलब्ध नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर एक कमिटी बनाई गई है। इसको लेकर काम किया जा रहा है।

जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सरकार में हमलोग आए थे तो प्रजनन दर 4.3 था जो अब घटकर 3 पर आ गया है। 2012-13 में इसका पूरा अध्ययन कराया गया। पति-पत्नी में अगर पत्नी मैट्रिक पास है तब प्रजनन दर देश का और अपने यहां का भी 2 था। अगर पत्नी इंटर पास है तो जो देश का प्रजनन दर था उससे भी थोड़ा कम हमलोगों के यहां था। इसको लेकर मन में यूरेका की भावना आई। उसी समय लड़कियों को और शिक्षित करने का काम शुरू कराया, उसी का नतीजा है कि लड़कियां पढ़ने लगी हैं और अब प्रजनन दर राज्य में घटकर 4.3 से 3 पर पहुंच गया है।

ये जो काम हमलोग कर रहे हैं उसको जारी रखेंगे तो चार-पांच साल में प्रजनन दर 2 पर पहुंच जाएगा। सिर्फ नियम और कानून बना देने से कुछ नहीं होता है काम ऐसा हो कि सभी लोग उसे स्वभावतः करने लगें। चाइना का ही पता कर लीजिए। हम चाइना गए थे तो वहां भी इसके संबंध में अनुभव मिला था। उन्होंने कहा कि सबका अपना-अपना विचार है। हमारा इसपर अपना विचार है सबको जागरूक कीजिए। तभी फायदा होगा। लड़की जब पढ़ लेगी तो सब ठीक होगा।

बक्सर में अपराधियों ने वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है

घटना बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र की है, बताया जा रहा है कि डुमरांव अनुमंडल के वार्ड संख्या 20 के वार्ड पार्षद के भाई मोनू राय को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारी जब वह एक सैलून में सेविंग कराने के लिए पहुंचे हुए थे।

वही इस गोलीबारी में सैलून संचालक भी जख्मी हो गया है ,मौके पर डुमरांव अनुमंडल के एसपी श्री राज पहुंचे हुए हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

वहीं इस घटना में पुलिस कार्रवाई करते हुए अपराध में शामिल एक व्यक्ति को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।

दुकान में घुसकर अपराधियों ने की पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई घटना।

बाढ़ में मोबाइल दुकान दार की अज्ञात अपराधियों ने दुकान में घुस कर पिटाई कर दिया। मामला बाढ़ थाना के पोस्ट ऑफिस गली की बताई जाती है। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला रविवार की शाम लगभग ६ बजे की है जब मोबाइल दुकानदार दुकान में था तभी चार युवक आते है और दना दन पिटाई करना सुरु कर देते है।कोई जुते से पिटाई करता है तो कोई मूका मारता नजर आ रहा है।पिटाई करते वक़्त धमकाते हुए भी नजर आ रहे है।

पीड़ित ने बाढ़ थाना में लिखित शिकायत दिया है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है। बिहार न्यूज पोस्ट वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

इंदिरा आवास योजना की जांच पड़ताल करने पहुंचे बीडीओ से गाली गलौज, थाने में मामला दर्ज।

वैशाली में पीएम आवास योजना में लाभार्थी से अवैध वसूली की जांच करने पहुंचे बीडीओ और आवास सहायक पर हमला किया गया है।जिसमे आवास सहायक के साथ साथ बीडीओ के साथ भी मारपीट की गई है।

घटना वैशाली प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर पंचायत की है।सबसे खास बात यह है कि बीडीओ की पिटाई का आरोप पंचायत के समिति सदस्य पति कुंदन राय,वार्ड सदस्य सरोज राम और स्थानिए मुखिया संजीव कुमार पर लगा है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सलेमपुर पंचायत में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत बीडीओ को मिली थी जिसको लेकर बीडीओ सुशील कुमार आवास सहायक राजीव कुमार के साथ जांच करने पहुंचे थे इसी बीच आरोपियों ने पहले तो गाली गलौज की उसके बाद बीडीओ और आवास सहायक की पिटाई कर दी।

किसी तरह बच कर बीडीओ वैशाली प्रखंड कार्यालय पहुंचे जिसके बाद बीडीओ ने वैशाली थाना में केस दर्ज कराया है जिसमे आधा दर्जन लोगों पर नामजद और बीस अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

vdo

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।सबसे हैरत की बात तो यह है कि जिस समय बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था उस वक्त वैशाली थाना के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

जहानाबाद पुलिस ने मानव तस्करी का किया खुलासा, धंधे में शामिल 8 लोग गिरफ्तार

जहानाबाद पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना एक महिला समेत आठ लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन लड़कियों का रेस्क्यू किया जिसे जहानाबाद लाया गया।

दरअसल इस केस में मूल संदिग्ध आरोपी महिला, जिसका नाम पूजा है,उसे कानपुर सेंट्रल के आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि गत 7 फरवरी को जहानाबाद के टेहटा ओपी क्षेत्र से 14 साल की एक नाबालिग लड़की अपने माता-पिता से झगड़ कर घर से निकल गई थी। बाद में खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर बच्ची की मां ने टेहटा ओपी में अपहरण का केस दर्ज किया था।

जिसके बाद 16 मई को मौका मिलने पर बच्ची ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए अपने घर से संबंध साझा किया और बताया कि उसे किसी औरत ने टेहटा रेलवे स्टेशन पर खाने के साथ नशीली दवाई मिलाकर पहले पटना ले गई। उसके बाद लखीसराय में एक रात नशे की हालत में रखा गया। फिर उसे हरियाणा के किसी गांव में एक लाख 60 हजार रुपए में शादी के लिए बेच दिया गया था। कॉल आने के बाद परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद एसपी दीपक रंजन ने एक टीम गठित कर हरियाणा भेजा गया।

एसपी ने बताया कि हरियाणा के राजौन्द जिला के किठाना थाना के कैथल गांव से सिम्मी प्रवीण को बरामद किया गया। साथ ही उसके तथाकथित पति अमन उर्फ विजय को गिरफतार किया गया। गिरफतार अमन उर्फ विजय ने बताया कि सिम्मी प्रवीण को इनके द्वारा एक लाख साठ हजार रूपये में खरीदा गया है।

अनुसंधान के कम में यह बात सामने आयी कि मानव तस्करी का अलग अलग राज्यों में गिरोह काम कर रही है। बिहार में भी एक गिरह है जिसका मुख्य सरगना अजय यादव उत्तर प्रदेश के राजकुमार, हरियाणा के सुखवीर सिंह एवं बबलू सिंह गिरोह के साथ मिलकर सिम्मी प्रवीण को पटना जंक्शन से पूजा अहिरवार के माध्यम से अपहरण किया गया था और अमन उर्फ विजय के हाथो बेच दिया गया था।

इस कांड के मुख्य सरगना अजय यादव को दो अन्य लड़की काजल कुमारी जो नालन्दा की है एवं कारी देवी जो नवादा की है दोनों को पटना के सिपारा से गिरफतार किया गया। इनके साथ इनके सहयोगी क्वाक डॉक्टर राकेश कुमार उर्फ पुतिया को नालंदा के हिलसा से गिरफतार किया गया। यह अपहृत लड़कियों को पानी में नशीली दवा देकर बाहर भेजने तथा गर्भवती हो जाने पर एवर्सन आदि करवाने का भी काम करता था। साथ ही लड़कियों को बहला-फुसलाकर पटना जंक्शन से हरियाणा ले जाने वाली पूजा अहिरवार जो कि जसीडीह, झारखंड की है एवं उसके पति अनिल कुमार को भी गिरफतार किया गया। इसके अतिरिक्त पूजा अहिरवार की निशानदेही पर यूपी के मैनपुरी से इनके सहयोगी राजकुमार, पप्पु एवं ज्ञान सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

इस प्रकार एक अन्तर्राज्जीय मानव व्यापार करने वाले गैंग का उद्भेदन करते हुये तीन लड़कियों को रेस्क्यु किया गया है। इस गिरोह में शमिल अन्य अभियुक्तों का पता लगाकर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। बकौल एसपी ने उद्भेदन करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।

तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि सम्पूर्ण क्रांति के अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि इस निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकना है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि सम्पूर्ण क्रांति के अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि इस निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकना है। महंगाई का प्रकोप है, भ्रष्टाचार चरम पर है। शिक्षा का बंटाधार है, स्वास्थ्य व्यवस्था गर्त में है।

सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर महागठबंधन की ओर से राजधानी पटना के बापू सभागार में प्रतिनिधि सम्मेलन के मौके पर तेजस्वी यादव ने यह बातें कहीं। विपक्ष द्वारा जारी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि सबको अपना-अपना काम करने का अधिकार है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जेल से डरो नहीं, जेल को भरो। तेजस्वी ने जातीय जनगणना की जीत को सम्पूर्ण विपक्ष की जीत बताया और इसके लिए महागठबंधन के साथी लेफ्ट को बधाई दी। इसके पूर्व महागठबंधन की ओर से आरोप पत्र जारी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष तेजस्वी ने किया जबकि मंच का संचालन आलोक मेहता ने किया।

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, हाइवे पर 33 हजार का तार टूटकर गिरा

मुजफ्फरपुर: मोतीपुर के कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही में बड़ा हादसा

33 wolt

हाइवा पर 33 हजार का तार टूटकर गिरा

हाइवा सहित चालक जिंदा जला

स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, दो की मौत तीन घायल

कटिहार । स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, दो की मौत तीन घायल। पोठिया थाना क्षेत्र के NH31 बकरी मोड़ के पास की घटना ।

इस घटना में स्कॉर्पियो ट्रैक्टर के आमने सामने टक्कर होने की बात बताया जा रहे हैं ।

फिलहाल पोठिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।