Press "Enter" to skip to content

तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि सम्पूर्ण क्रांति के अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि इस निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकना है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि सम्पूर्ण क्रांति के अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि इस निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकना है। महंगाई का प्रकोप है, भ्रष्टाचार चरम पर है। शिक्षा का बंटाधार है, स्वास्थ्य व्यवस्था गर्त में है।

सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर महागठबंधन की ओर से राजधानी पटना के बापू सभागार में प्रतिनिधि सम्मेलन के मौके पर तेजस्वी यादव ने यह बातें कहीं। विपक्ष द्वारा जारी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि सबको अपना-अपना काम करने का अधिकार है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जेल से डरो नहीं, जेल को भरो। तेजस्वी ने जातीय जनगणना की जीत को सम्पूर्ण विपक्ष की जीत बताया और इसके लिए महागठबंधन के साथी लेफ्ट को बधाई दी। इसके पूर्व महागठबंधन की ओर से आरोप पत्र जारी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष तेजस्वी ने किया जबकि मंच का संचालन आलोक मेहता ने किया।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from सियासी संग्रामMore posts in सियासी संग्राम »