बाढ़ में मोबाइल दुकान दार की अज्ञात अपराधियों ने दुकान में घुस कर पिटाई कर दिया। मामला बाढ़ थाना के पोस्ट ऑफिस गली की बताई जाती है। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।
मामला रविवार की शाम लगभग ६ बजे की है जब मोबाइल दुकानदार दुकान में था तभी चार युवक आते है और दना दन पिटाई करना सुरु कर देते है।कोई जुते से पिटाई करता है तो कोई मूका मारता नजर आ रहा है।पिटाई करते वक़्त धमकाते हुए भी नजर आ रहे है।



पीड़ित ने बाढ़ थाना में लिखित शिकायत दिया है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है। बिहार न्यूज पोस्ट वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।