Press "Enter" to skip to content

12 जून से मिलने लगेंगे मैट्रिक के अंकपत्र और प्रमाणपत्र

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा-2022 का अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र एवं विद्यालय क्रॉस लिस्ट जारी कर दी है. परीक्षार्थियों के लिए यह सभी जरूरी कागजात नौ जून से विभिन्न जिलों को उपलब्ध कराये जायेंगे.

पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोशी एवं तिरहुत प्रमंडलों के लिए नौ जून को व दरभंगा, पटना, मगध एवं सारण प्रमंडलों के डीइओ कार्यालय के लिए 10 जून को विशेष दूत से सभी कागजात भेजे जायेंगे.

BSEB

सभी डीइओ कार्यालय से 10 एवं 11 जून से यह वितरण के लिए उपलब्ध रहेगा. स्टूडेंट्स 12 जून से अंकपत्र व सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »