Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

अवैध बालू खनन पर चला पुलिस का डंडा, नवादा में नदी घाट से कई गाड़ियां जप्त

नवादा में अवैध बालू खनन को लेकर नवादा पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर जब्ती की है। अकबरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई बिगहा स्थित सकरी नदी बालू घाट से अवैध तरीके से उत्खनन करते हुए एक जेसीबी, दो ट्रक, 4 ट्रैक्टर,6 मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

खनन विभाग ने यह कार्रवाई अकबरपुर,नरहट, गोविंदपुर,रजौली पुलिस और स्वाट बल के संयुक्त सहयोग से किया है। खनन विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर बालू का उत्खनन किया जा रहा है। उसी सूचना के आलोक में पुलिस और खनन विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी करते हुए अवैध बालू खनन में लोगों को गिरफ्तार किया और वाहनों को भी जब किया।

sand mining

फिलहाल सभी वाहनों को जमकर अकबरपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।

सिवान के मैरवा में ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी, जीआरपी ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती

सीवान-गोरखपुर रेलखण्ड पर मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद जीआरपी द्वारा घायल युवक को सीवान सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई।

युवके के पास से एक पॉलिथीन में कुछ पैन और डायरी मिला है लेकिन उसमें पता नहीं है और ना ही इसके पास आधार कार्ड है।

SiwanJN

फिलहाल घायल युवक का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है वही जीआरसी युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

वैशाली में चोरी और सीनाजोरी में चली 50-60 राउंड गोली

वैशाली। लाइन होटल के बाहर से रंगे हाथ गाड़ी चोरी करते पकड़े जाने पर केस न करने की दी धमकी। चोर की जमकर पिटाई के बाद केस किए जाने पर आरोपी चोर के साथियों ने होटल और गाड़ी ऑनर के घर पर चलाई गोली। चोरी और सीनाजोरी में चली 50-60 राउंड गोली।

firing

होटल के बाहर और घर के बाहर लगे दर्जनों गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने दो दर्जन राउंड खोखा किया बरामद, तीन लोगों को लिया हिरासत में, बिदुपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर जंदाहा हाईवे पर रहीमापुर गांव की घटना।

आज पटना हाईकोर्ट में क्या है खास; इन मामलों की होगी सुनवाई

पटना हाईकोर्ट में आज इन मामलों की होगी सुनवाई :-

1. पटना हाईकोर्ट ने बिहार राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित मामलें पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा आकांक्षा मालवीय की जनहित याचिका पर सुनवाई की जा रही है।

कोर्ट ने इससे पूर्व याचिकाकर्ता को राज्य में मानसिक स्वास्थ्य सेवा में क्या क्या कमियों के सम्बन्ध में ब्यौरा देने को कहा था। साथ ही इसमें सुधारने के उपाय पर सुझाव देने को कहा था।

2. पटना हाईकोर्ट ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारकों की दयनीय हालत से सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने समक्ष विकास कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही हैं।

कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई में राज्य सरकार से बिहार विद्यापीठ के प्रबंधन अपने हाथ में लेने हेतु कानून बनाने को कहा था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

3. पटना हाई कोर्ट में नारायणपुर – मनहारी- पूर्णिया हाईवे के निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई को रोकने के लिये दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ इस मामलें पर सुनवाई करेगी।

पिछली सुनवाई में एन एच ए आई को बताने को कहा गया था कि नए वृक्षारोपण के लिए क्या कार्रवाई की जा रही हैं।साथ ही वृक्षारोपण के मामलें मे ग्राम पंचायत की अधिकार और भूमिका के सम्बन्ध में भी जानकारी तलब किया गया।

4. पटना हाईकोर्ट में राज्य के पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट,पटना समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के मामले पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा गौरव कुमार सिंह व अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की जा रही हैं।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नोडल अधिकारी क तलब किया था।साथ ही पटना एयरपोर्ट के पूर्व और् निर्देशक को भी पिछली सुनवाई में तलब किया था।

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड प्रोजेक्ट के लिए संपत्ति अधिग्रहण के दौरान याचिकाकर्ताओं के घरों को अधिग्रहण से अलग रखने हेतु दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने किसी तरह का हस्तक्षेप करने से इनकार किया

जस्टिस संदीप कुमार ने रजनीश कुमार व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस आदेश को पारित किया।

याचिकाकर्ताओं ने इस प्रोजेक्ट के निर्माण से अपने घरों को अलग रखने के लिए आदेश देने का आग्रह किया था।

याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता का कहना था कि भूमि अधिग्रहण के मामले में अपने भूमि को अधिग्रहण से अलग रखने का भी प्रावधान है। गया स्थित बिहार प्रशासनिक भवन के अधिग्रहण के मामले को अधिसूचना से अलग रखने को अधिसूचना को समाप्त किया गया था ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

किन्तु याचिकाकर्ता ओं के मामलों में ऐसा नहीं किया जा रहा है। यदि सरकार उचित समझती है, तो इस तरह का निर्णय लेती है। पहाड़ी मौजा के संबंधित वार्ड नम्बर 56 के वार्ड से सम्बंधित है।कोर्ट ने मेट्रो रेल को चार सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने को कहा।चार सप्ताह बाद इस मामलें पर सुनवाई होगी।

पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई अधूरी रही

जस्टिस संदीप कुमार ने इस मामलें पर सुनवाई की।पिछली सुनवाई में कोर्ट ने यथास्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया था।

राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि इस स्थिति का लाभ उठा कर कुछ उस क्षेत्र में नए निर्माण करने लगे हैं।

कोर्ट ने इसे काफी गम्भीरता से लेते हुए स्पष्ट आदेश दिया कि अगर इस तरह का निर्माण हो रहा हैं, तो उसे कड़ाई के साथ रोका जाए।साथ ही इस प्रकार के निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जवाब दायर किया।

पिछली सुनवाई कोर्ट ने जानना चाहा था कि जब हाउसिंग बोर्ड को खुद अतिक्रमण हटाने की शक्ति है, तो ज़िला प्रशासन क्यों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।ज़िला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने को कब कहा गया।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने वहां रह रहे नागरिकों को बिजली और पानी आपूर्ति बहाल करने का आदेश दिया था, लेकिन कोर्ट को बताया गया कि बिजली विभाग ने विद्युत् आपूर्ति अब तक बहाल नहीं की हैं।आज साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के वकील कुमार मनीष ने कोर्ट को बताया कि 23 घरों में अस्थायी रूप से बिजली बहाल कर दी गई है।

आज कोर्ट में याचिकाकर्ता का पक्ष प्रस्तुत करते हुए वरीय अधिवक्ता वसंत कुमार चौधरी ने कोर्ट को बताया कि इस क्षेत्र से इस तरह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सही नहीं है।उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप बसे लोगों के भी कानूनी अधिकार है।

ज़िला प्रशासन ने इसकी अनदेखी करते हुए मनमाने ढंग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जो सही नहीं हैं।

अगली सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से बहस जारी होगी।साथ ही राज्य सरकार व आवास बोर्ड की ओर से भी पक्षों को प्रस्तुत किया जाएगा।

इस मामलें पर फिर सुनवाई 21 जुलाई,2022 को होगी।

नवादा में हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी

आरा । नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर एक में हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।

दिनदहाड़े इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और चिता टीम भारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

#Crime
#Crime

जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर एक का निवासी श्याम नंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र हरी शंकर प्रेमी है। उनका जगदेव नगर गली नंबर 1 में अपने मकान में नीचे ही वैष्णवी इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक दुकान है एवं वह उसमे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बेचते एवं मरम्मत भी करते हैं।

पटना हाईकोर्ट ने ट्राइबल रिसर्च इंस्टिट्यूट को अबतक तक नहीं स्थापित नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया

इस जनहित याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने करते हुए राज्य सरकार को ट्राइबल रिसर्च इंस्टिट्यूट को स्थापित करने की समय सीमा बताने को कहा।ये जनहित याचिका बिहार आदिवासी अधिकार फोरम ने की है।

सरकारी अधिवक्ता प्रशांत प्रताप ने कोर्ट को बताया कि ट्राइबल रिसर्च इंस्टिट्यूट को स्थापित करने की प्रक्रिया में एक वर्ष का समय लगेगा।उन्होंने कोर्ट को बताया कि इस इंस्टिट्यूट को स्थापित करने के वित्तीय,प्रशासनिक और अधिकारियों व कर्माचारियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया में एक वर्ष का समय लगेगा।

इस पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इतने गंभीर मुद्दे पर राज्य सरकार गंभीर क्यों नहीं है।कोर्ट ने सम्बंधित सचिव को इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी देते हुए एक सप्ताह में जवाब दायर करने का निर्देश दिया।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

सरकारी अधिवक्ता प्रशांत प्रताप ने कोर्ट के पिछले आदेश के अनुपालन में जिलों में आदिवासियों की जनसंख्या और स्कूलों की सूची प्रस्तुत किया। कोर्ट ने इस सूची को देख कर कहा कि कई जिलों में आदिवासी जनसंख्या अच्छी खासी हैं। राज्य में बीस आवासीय स्कूल हैं।

इससे पहले की सुनवाई में सरकारी अधिवक्ता प्रशांत प्रताप ने कोर्ट को बताया था कि 30 जून,2022 को बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे।याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विकास पंकज ने कोर्ट के समक्ष पक्ष प्रस्तुत किया।

इस मामलें पर अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद की जाएगी।

पटना हाईकोर्ट में राज्य के पूर्व मंत्री सह विधायक तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की अपील पर सुनवाई 18 अगस्त,2022 को की जाएगी

जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेन्द्र कुमार की खंडपीठ ने इस अपील पर सुनवाई की।कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुलह का प्रयास करने को कहा था।

इसके लिए पहले की सुनवाई में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को इनके बीच बैठक कर सुलह के मुद्दे पर संभावना तलाशने को कहा था।

पिछली सुनवाई में तेजप्रताप और ऐश्वर्या न्याय कक्ष में उपस्थित थे।इनके साथ तेजप्रताप की माँ पूर्व सी एम राबडी देवी और ऐश्वर्या के पिता न्याय कक्ष में उपस्थित थे।सारी सुनवाई बंद कक्ष में हुआ था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

ऐश्वर्या की ओर से वरीय अधिवक्ता पी एन शाही ने कोर्ट के पक्ष रखा।तेज प्रताप के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा को लेकर ऐश्वर्या राय के विरुद्ध पारित आदेश व भरणपोषण(मेंटेनेन्स) से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर किया गया है।

इस मामलें की सुनवाई अब अगली सुनवाई 18अगस्त, 2022 को की जाएगी।

साजिश के पीछे हिन्दू संगठन का हाथ तो नहीं है

पत्रकारिता कोई रॉकेट साइंस नहीं है सब कुछ समझदारी और अनुभव पर ही चलता है कभी कभी बड़ी भूल भी हो जाती है लेकिन आज की पत्रकारिता तो ऐजेंडे पर केन्द्रीत हो गयी हैं और अधिकांश राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल के संपादक अपने रिपोर्टर को रोजाना सुबह सुबह टास्क देते हैं कि हिन्दू और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने वाली खबर करके लाए और कुछ भी नहीं मिल रहा है तो ऐसे नेता से बात करे जो हिन्दू मुसलमान के मसले पर भड़काऊ बयान देता हो।

ऐसे में धीरे धीरे पत्रकारिता खत्म होती जा रही है ,वही अब जिला और प्रखंड स्तर पर पत्रकारिता करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है वही जो लोग फिल्ड में है उनका दिमाग इस तरह से बदल गया है कि अब आपके पास अनुभव और समझदारी है तभी आप घटना की वजह के आस पास पहुंच सकते हैंं।

कल देर शाम से एक खबर आ रही है कि सीतामंढ़ी में निपुर शर्मा मामले में बहस के दौरान मुस्लिम युवक ने एक हिन्दू युवक को चाकू मार दिया है,हालांकि सीतामंढ़ी एसपी से बात हुई तो वो खबर का खंडन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि निपुरु शर्मा वाला मामला नहीं है नशेड़ी गैंग के बीच आपसी सर्घष का मामला है और इस मामले में नामजद दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पत्रकारिता का अनुभव और समझदारी यही कहता है कि मामला नशेड़ी गैंग के बीच का हो सकता है लेकिन तात्कालिक कारण निपुरु शर्मा होगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता है क्यों कि मुसलमानों के हिंसक स्वभाव से कभी इनकार नहीं किया जा सकता है। जैसे हिन्दूओं में भी कुछ खास जाति है जो विवाद होने पर मुसलमानों की तरह हिंसक तरीके से वारदात को अंजाम देता रहता है लेकिन इन जातियों से इतर अगर कोई दूसरे जाति से जुड़े लोगों द्वारा हिंसा करने कि खबर आती है तो बहुत सोच समझ कर खबर लिखना पड़ता है और बहुत तहकीकात करना पड़ता है।

इसी तरह हाल के दिनों में बिहार और यूपी में मंदिर में गाय का मांस फेकने, मस्जिद में सूउर का मांस फेके जाने की खबर इन दिनों लगातार आ रही है ऐसे में पत्रकारिता का अनुभव और समझदारी यही कहता है इसके पीछे जरुर गहरी साजिश है और बाद में सच सामने आ ही जाता है कि धार्मिक भावना भड़काने के लिए इस तरह की घटना को प्लान्ट किया गया था। अधिकांश मामलों में ये देखा गया है कि मुसलमान आमने सामने मरने मारने में भरोसा रखता है। लेकिन षड्यंत्र और साजिश करने वाली प्रवृति कई मौके पर हिन्दुओं में देख गया है इसलिए जहां कही से भी साजिश जैसी बात सामने आती है तो सबसे पहले हिन्दू संगठन पर ही ध्यान जाता है और अधिकांश मामले में पत्रकारिता का यह फर्मूला सही भी साबित हुआ है।

LuLuMall

इसी तरह कही से दंगा की कोई खबरआती है तो शुरुआती दौर में समझना मुश्किल होता है कि यह साजिश है या फिर अचानक भड़का है देर लगता है स्थिति को समझने में। इसी तरह दंगा लम्बा खींचता है और मुस्लिम आबादी पर हमला तेज होने की खबर आती है तो सबसे पहले पत्रकारिता का अनुभव और समझदारी यही कहता है पता करिए आस पास के इलाके में किस जाति के लोग रहते हैं और जैसे ही जाति के बारे में पता चलता है समझ में आने लगता है कि यह दंगा कहां जा कर खत्म होगा ।

इसी तरह उदयपुर की घटना हो या फिर लखनऊ की घटना हो जिस तरीके से मुसलमानों ने निर्ममता पूर्वक हत्या किया है ,कौन हैं ये लोग इनके जाति का चरित्र क्या रहा है जबतक आप इस दृष्टिकोण से चीजों को नहीं देखेगे बहुत कुछ समझ में नहीं आयेंगा ।

अभी भी ग्रामीण समाज में बहुत कुछ नहीं बदला है जिस जाति का जो चरित्र रहा है उससे अभी भी वो बाहर नहीं निकल पाये हैं इसलिए जाति आज भी एक ऐसा सत्य है जिसके सहारे आप बहुत कुछ समझ सकते हैं।लेकिन जब बड़े शहर में इस तरह की घटनायें घटित होती है तो समझना बहुत मुश्किल है क्यों कि वहां की आबादी मिली जुली होती लेकिन अगर दंगा लम्बा खीचा तो फिर वही जाति वाला फर्मूिला के सहारे ही समझा जा सकता है।

आज भी क्राइम रिपोर्टिंग और पुलिसिंग का यही पैमाना है और इसी आधार पर पुलिस भी कानून व्यवस्था और दंगा जैसे माहौल को नियंत्रित करता है।

पिता को नौकरी दिलाने में पुत्र ने अपना करियर लगाया दांव पर, होमगार्ड बहाली में बाप के बदले दौड़ लगा रहा बेटा गिरफ्तार

जहानाबाद । आपने बेटे का करियर संवारने में बाप के बर्बादी की की कहानी सुना होगा। जहानाबाद में ठीक इसके उलट एक मामला सामने आया है, जहां पिता को नौकरी दिलाने के लिए पुत्र ने अपना करियर दांव पर लगा दिया। पिता को नौकरी भी नहीं मिली और पुत्र गिरफ्तार हो गया। पुलिस उससे पूछताछकर रही है।

जहानाबाद एरोड्रम स्टेडियम के मैदान में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है। शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान सोमवार को एक जालसाज युवक पकड़ा गया। वह अपने अभ्यर्थी पिता को होमगार्ड बनाने के लिए अवैध ढंग से ग्राउंड में घुस गया और शारीरिक जांच में शामिल हो गया। लेकिन वहां मुस्तैद पदाधिकारियों ने युवक को पकड़ लिया। उसे नगर थाने की पुलिस को सौंपा गया है।

गिरफ्तार युवक सोनू पासवान घोसी थाना क्षेत्र के छतोई गांव का निवासी बताया गया है जो अपने पिता रामाधार पासवान के बदले अवैध ढंग से दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने का प्रयास कर रहा था। बिहार गृह रक्षा वाहिनी की जिला समादेष्टा प्रभा कुमारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक को नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
खबर के अनुसार हुआ यह कि सोमवार को घोसी प्रखंड क्षेत्र के कुल 1262 अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक जांच की परीक्षा हो रही थी। इसमें 467 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। होमगार्ड की बहाली के लिए अभ्यर्थियों में छतोई गांव के निवासी रामाधार पासवान भी एक अभ्यर्थी थे।

दौड़ लगा रहा बेटा गिरफ्तार

बताया गया है कि पहले अभ्यर्थी रामाधार पासवान चेकिंग के दौरान चेस्ट नंबर प्राप्त कर लिया था। उसके बाद जालसाजी के तहत किसी तरह अपने बेटे सोनू पासवान को निर्गत चेस्ट नंबर दे दिया। बाप के बदले बेटा फर्जी अभ्यर्थी बनकर दौड़ लगाने के लिए ग्राउंड में प्रवेश भी कर गया था। ग्राउंड में बायोमेट्रिक जांच के दौरान फर्जी अभ्यर्थी को वहां मौजूद कर्मियों ने पकड़ लिया। इस संबंध में जिला समादेष्टा प्रभा कुमारी ने अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को घोसी प्रखंड क्षेत्र के अभ्यर्थियों की हुई शारीरिक जांच में 57 अभ्यर्थी सफल हुए।

आज पटना हाईकोर्ट में क्या है खास; इन मामलों की होगी सुनवाई

पटना हाईकोर्ट में आज इन मामलों की होगी सुनवाई :-

1. पटना हाई कोर्ट में राज्य के पूर्व मंत्री सह विधायक तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की अपील पर सुनवाई की जाएगी। जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेन्द्र कुमार की खंडपीठ इस अपील पर सुनवाई करेगी।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुलह का प्रयास करने को कहा। इसके लिए दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को इनके बीच बैठक कर सुलह के मुद्दे पर संभावना तलाशने को कहा था।


2. पटना हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें पर सुनवाई की जाएगी।जस्टिस संदीप कुमार इस मामलें पर सुनवाई करेंगे।

पिछली सुनवाई में राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड ने जवाब दायर किया था।


3. पटना हाईकोर्ट ने बिहार राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित मामलें पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा आकांक्षा मालवीय की जनहित याचिका पर सुनवाई की जा रही है।

कोर्ट ने इससे पूर्व याचिकाकर्ता को राज्य में मानसिक स्वास्थ्य सेवा में क्या क्या कमियों के सम्बन्ध में ब्यौरा देने को कहा था। साथ ही इसमें सुधारने के उपाय पर सुझाव देने को कहा था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

4. पटना हाई कोर्ट ने पटना -गया -डोभी एनएच 83 फोर लेन के मामले में सुनवाई की जाएगी। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ समक्ष अधिवक्ताओं की कमिटी ने अपनी रिपोर्ट पेश किया था।

कोर्ट ने इस निर्माणधीन एन एच के स्थल निरीक्षण करने के लिए तीन अधिवक्ताओं की टीम का गठन किया गया था। अधिवक्ता प्रिय रंजन,आलोक कुमार राही और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मनीष गुप्ता इसमें शामिल थे।


5. पटना हाईकोर्ट ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारकों की दयनीय हालत से सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई की जाएगी।

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने समक्ष विकास कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही हैं।कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई में राज्य सरकार से बिहार विद्यापीठ के प्रबंधन अपने हाथ में लेने हेतु कानून बनाने को कहा था।


6. पटना हाई कोर्ट में नारायणपुर-मनहारी-पूर्णिया हाईवे के निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई को रोकने के लिये दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की जाएगी। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ इस मामलें पर सुनवाई करेगी।

पिछली सुनवाई में एन एच ए आई को बताने को कहा गया था कि नए वृक्षारोपण के लिए क्या कार्रवाई की जा रही हैं।साथ ही वृक्षारोपण के मामलें मे ग्राम पंचायत की अधिकार और भूमिका के सम्बन्ध में भी जानकारी तलब किया गया।

PresidentialElections2022: बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विधायकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला

पटना । बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विधायकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला एक MLA स्ट्रेचर पर वोट डालने पहुंचे तो एक PPE किट में।

शाम 5 बजे तक वोट डाले गए। सबसे लास्ट में कोरोना संक्रमित विधायक दामोदर रावत वोट डालने पहुंचे।

वहीं बीजेपी से सीतामढ़ी के विधायक मिथिलेश कुमार स्ट्रेचर पर लेटकर विधानसभा में वोट डालने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘वो बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ता हैं।

देश के लिए लाखों जवानों ने आहुति दी है। उनका एक्सीडेंट मायने नहीं रखता है।’

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट में कैप्टन आनंद के शहीद होने पर मुख्यमंत्री मर्माहत, जताई गहरी शोक संवेदना

पटना, 18 जुलाई 2022 :- जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट में भागलपुर जिले के चंपानगर के निवासी कैप्टन आनंद के शहीद होने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।

वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

आनंद-कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन अब तक नहीं लगाए जाने के मामलें पर सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रखा

जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह की खंडपीठ ने नागरिक अधिकार मंच की जनहित याचिका पर सुनवाई की।इस जनहित याचिका पर निर्णय 28 जुलाई,2022 को दिया जाएगा।

आज राज्य सरकार की ओर से सीटी स्कैन और एम आर आई मशीन सभी मेडिकल कालेजों में लगाने के लिए पाँच महीने का समय माँगा जा रहा था।पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को बताने को कहा कि ये मशीन कब तक लग कर चालू होगा।

कोर्ट ने राज्य सरकार से जानना चाहा था कि आम जनता को सरकारी अस्पताल में इस तरह की जांच कम पैसे में होती है,जबकि निजी अस्पतालों में काफी पैसा खर्च करना होता हैं, तो अब तक सरकार ने इन्हें क्यों नहीं लगाया।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

ये जनहित याचिका 2015 में दायर की गई थी।इन वर्षो में कोर्ट ने राज्य सरकार को सरकारी मेडिकल कालेजों में इन मशीनों को लगाने व चालू करने के कई आदेश दिया।लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।इसका नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट के बार बार आदेश करने के बाद भी सीटी स्कैन और एम आर आई मशीन इन अस्पतालों में अब तक नही लगाया गया है।इससे आमलोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।

उन्होंने बताया कि जहाँ सरकारी अस्पताल में इन जांचो में काफी कम खर्च होता हैं,वहीं निजी अस्पतालों में आमलोगों को काफी खर्च करना पडता हैं।इससे उन्हें काफी आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं।
इस जनहित याचिका पर 28 जुलाई,2022 को कोर्ट निर्णय सुनाएगा।

आज पटना हाईकोर्ट में क्या है खास; इन मामलों की होगी सुनवाई

पटना हाईकोर्ट में आज इन मामलों की होगी सुनवाई :-

1. पटना हाईकोर्ट में राज्य के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन एक लंबे अरसे के बाद भी नहीं लगाए जाने के मामलें पर सुनवाई की जाएगी।जस्टिस अश्विनि कुमार सिंह की खंडपीठ ने नागरिक अधिकार मंच की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को बताने को कहा था कि ये मशीन कब तक लग कर चालू होगा।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट के बार बार आदेश करने के बाद भी सीटी स्कैन और एम आर आई मशीन इन अस्पतालों में अब तक नही लगाया गया है।इससे आमलोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं।


2. पटना हाईकोर्ट ने बिहार राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित मामलें पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा आकांक्षा मालवीय की जनहित याचिका पर सुनवाई की जा रही है।

कोर्ट ने इससे पूर्व याचिकाकर्ता को राज्य में मानसिक स्वास्थ्य सेवा में क्या क्या कमियों के सम्बन्ध में ब्यौरा देने को कहा था। साथ ही इसमें सुधारने के उपाय पर सुझाव देने को कहा था।


3. पटना हाई कोर्ट ने पटना -गया -डोभी एनएच 83 फोर लेन के मामले में सुनवाई की। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ समक्ष अधिवक्ताओं की कमिटी ने अपनी रिपोर्ट पेश किया।इस मामलें पर अगली सुनवाई 7 जुलाई,2022 को होगी।

कोर्ट ने इस निर्माणधीन एन एच के स्थल निरीक्षण करने के लिए तीन अधिवक्ताओं की टीम का गठन किया गया था। अधिवक्ता प्रिय रंजन,आलोक कुमार राही और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मनीष गुप्ता इसमें शामिल थे।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

4. पटना हाईकोर्ट ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारकों की दयनीय हालत से सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने समक्ष विकास कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही हैं।कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई में राज्य सरकार से बिहार विद्यापीठ के प्रबंधन अपने हाथ में लेने हेतु कानून बनाने को कहा था।


5. पटना हाई कोर्ट में नारायणपुर – मनहारी- पूर्णिया हाईवे के निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई को रोकने के लिये दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ इस मामलें पर सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में एन एच ए आई को बताने को कहा गया था कि नए वृक्षारोपण के लिए क्या कार्रवाई की जा रही हैं।साथ ही वृक्षारोपण के मामलें मे ग्राम पंचायत की अधिकार और भूमिका के सम्बन्ध में भी जानकारी तलब किया गया।

मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पी०वी० सिंधु को सिंगापुर ओपन फाइनल जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं

पटना, 17 जुलाई 2022 । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पी०वी० सिंधु को सिंगापुर ओपन फाइनल जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं है।

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश कहा है कि सुश्री पी०वी० सिंधु ने सिंगापुर ओपन फाइनल जीतकर देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। यह जीत आनेवाले खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

मुख्यमंत्री ने सुश्री पी०वी० सिंधु के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।

आतंकवादी संगठन पीएफआइ पर प्रतिबंध लगाए बिहार सरकार – सुशील कुमार मोदी

पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के विरुद्ध देश में साम्प्रदायिक द्वेष और आतंकवाद को बढावा देने वाली गतिविधियों में लिप्त होने के पर्याप्त प्रमाण मिलने के बाद बिहार सरकार को केंद्र से परामर्श कर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

पीएफआइ इस्लामी छात्रों के संगठन सिमी का बदला हुआ रूप है। इससे सीमावर्ती प्रदेश बिहार और पूरे देश की सुरक्षा को खतरा बढ़ा।

राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल कांग्रेस आतंकवादी साजिश में लिप्त पीएफआइ को बढ़ावा देती रही।
कर्नाटक में जब कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार सत्ता में आयी, तब इसने वर्ष 2013 में पीएफआई और इसकी राजनीतिक इकाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ( एसजीपीआइ ) के 1600 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दंगा करने से संबंधित 176 मुकदमें वापस ले लिए थे।

sushilmodi

कांग्रेस सरकार के फैसले से कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा और तोड़फोड़ करने वाले पीएफआइ के लोगों का दुस्साहस बढ़ा।

अभी भी जिंदा है सेंधवा का कुख्यात पप्पू, शागिर्द की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

दो लोगों के साथ झुनाठी से गिरफ्तार हुआ पप्पू का शागिर्द नंदन।
खुद का श्राद्ध कर्म करा कुख्यात परसबिगहा थाना क्षेत्र के सेंधवा निवासी पप्पू शर्मा कोरोना काल में अपने आप को मृत घोषित करवा चुका था। ताकि पुलिस के रिकॉर्ड से उसका नाम समाप्त हो जाए। लेकिन उसके एक शागिर्द की गिरफ्तारी के बाद पप्पू का राज खुल गया।

एसपी दीपक रंजन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एरोड्रम के समीप श्याम नगर निवासी संवेदक रविंद्र कुमार की गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में पप्पू के शागिर्द नंदन कुमार उर्फ नंदनमा, कुणाल कुमार और प्रिंस कुमार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी से गिरफ्तार किया गया।

नंदन कुमार के पास से एक लोडेड छह चक्रीय देसी रिवाल्वर, कुणाल के पास से सात चक्र कारतूस तथा प्रिंस कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं चार कारतूस बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि वे लोग किसी दूसरे को गोली मारने आए थे लेकिन पहचान में दिक्कत हो जाने के कारण रविंद्र को गोली लग गई।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नंदन द्वारा कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए जाने के साथ-साथ पप्पू शर्मा के राज का भी खुलासा गया है।

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का, फिर देखना फिज़ूल है कद आसमान का, इसको सच किया है विवेक ने

इंसान के इरादे और हौसले ही उसकी ताकत हैं। कुछ करने का जज्बा हो, तो राह कांटो भरा ही क्यों ना हो आसान हो जाती है। जहानाबाद जिले के नोआवा गांव के ऑटो चालक के बेटे ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। अपनी लगन और अथक प्रयास के बूते वे बिहार पुलिस में दारोगा बन गए हैं। पिता कई साल से घर चलाने के लिए ऑटो रिक्शा चला रहे हैं।

विवेक बताते हैं कि हमारी परवरिश अच्छी हो इसके लिए पिता ने जी जान से मेहनत की। बच्चों की खातिर उन्होंने जीवन में कई बलिदान किए। ऐसे में उनकी शुरुआत से ही यह ख्वाहिश थी कि कुछ ऐसा करूं जिससे हर कोई उनके पिता को सम्मान भरी नजरों से देखे। ऐसे में उन्होंने मेहनत जारी रखा और परिणाम सबके सामने है। कहते हैं कि वर्दी को जो सम्मान मिलता है उतना किसी और पेशे में नहीं है।

बेटे ने दूसरी नौकरियों के लिए भी क्वालीफाई किया है हालांकि अभी तक जॉइनिंग नहीं हुई है लेकिन बिहार पुलिस में दरोगा का रिजल्ट आने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। मां ग्रहणी है बोलते बोलते गला रूंध जाता है। लेकिन पिता कहते हैं कि बेटे ने उनका सिर फख्र से ऊंचा कर दिया है।वह अपने बेटे की सफलता पर गर्व महसूस करते हैं।

सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र हैं। उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता। ऑटो चालक के बेटे विवेक ने यह करके दिखाया है।

ऊँची उड़ान