Press "Enter" to skip to content

अभी भी जिंदा है सेंधवा का कुख्यात पप्पू, शागिर्द की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

दो लोगों के साथ झुनाठी से गिरफ्तार हुआ पप्पू का शागिर्द नंदन।
खुद का श्राद्ध कर्म करा कुख्यात परसबिगहा थाना क्षेत्र के सेंधवा निवासी पप्पू शर्मा कोरोना काल में अपने आप को मृत घोषित करवा चुका था। ताकि पुलिस के रिकॉर्ड से उसका नाम समाप्त हो जाए। लेकिन उसके एक शागिर्द की गिरफ्तारी के बाद पप्पू का राज खुल गया।

एसपी दीपक रंजन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एरोड्रम के समीप श्याम नगर निवासी संवेदक रविंद्र कुमार की गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में पप्पू के शागिर्द नंदन कुमार उर्फ नंदनमा, कुणाल कुमार और प्रिंस कुमार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी से गिरफ्तार किया गया।

नंदन कुमार के पास से एक लोडेड छह चक्रीय देसी रिवाल्वर, कुणाल के पास से सात चक्र कारतूस तथा प्रिंस कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं चार कारतूस बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि वे लोग किसी दूसरे को गोली मारने आए थे लेकिन पहचान में दिक्कत हो जाने के कारण रविंद्र को गोली लग गई।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नंदन द्वारा कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए जाने के साथ-साथ पप्पू शर्मा के राज का भी खुलासा गया है।

More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »