Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हुए

पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हुए । फिलहाल लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे थे।

पिछले दिनों पटना में शिढी से फिसलकर गिरने पर लालू प्रसाद यादव की बॉडी में मल्टीपल फैक्चर आया था। जिसके बाद लालू प्रसाद यादव को पटना के पारस अस्पताल से दिल्ली एम्स एयर एंबुलेंस के जरिए शिफ्ट किया गया था।

LaluPrasadYadav
LaluPrasadYadav

दिल्ली एम्स में लालू प्रसाद यादव डॉक्टर की देखरेख में स्वस्थ हो गए हैं। आज लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम से छुट्टी मिल गई।

शनिवार शाम तक लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने वाले थे।

CBSE ने इंटरमीडिएट (CBSE 12th Result 2022) के नतीजों का किया ऐलान

दिल्ली । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने इंटरमीडिएट (CBSE 12th Result 2022) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस तरह लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया।

जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in या फिर cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

CBSE
#CBSE

CBSE Board 12th Results: 94.54% छात्राएं हुईं पास

छात्र डिज‍िलॉकर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं

इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं

राजधानी से सटे नौबतपुर में अंधविश्वास का खेल सौतेली मां को डायन बताकर कुल्हाड़ी से काटा, पिता को भी किया घायल

समय आधुनिक भले ही होता जा रहा है लेकिन ग्रामीण इलाके में अभी भी डायन कमाएं का अंधविश्वास नही कमा है और इसी का परिणाम है की राजधानी पटना के सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के कराई मुसहरी में एक अंधविश्वास के पुजारी ने अपनी पत्नी की हार्ड अटैक से मौत के बाद आपनी सौतेली मां की पहले तो डायन बताकर पिटाई किया और फिर अपनी मृत पत्नी को जीवित करने को कहा नही करने पर सौतेली मां को कुल्हाड़ी के वार से मारकर मौत की नींद सुला दिया।

जबकि पिता ने जब रोकना चाहा तो उसे भी मौत देने के लिए कुल्हाड़ी से वार किया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी बेटा घटना को अंजाम देने के बाद रात के अंधे में फरार को गया।

घटना पटना से सटे नौबतपुर थाने के कराई गांव में गुरुवार रात घटित हुई। जिसमे अपनी पत्नी की मौत पर गुस्साए एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां-बाप की कुल्हाड़ी से काट डाला। जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गयी और पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतका लालपरी देवी 70 वर्ष। कराई निवासी रामा शीष मांझी की पत्नी थी।

बताया जाता है कि कराई गांव निवासी रामअशीष मांझी की बहू कारू देवी गुरुवार की दोपहर गांव में मवेशी चराने के लिए गई थी। घर आई तो अचानक सीने में दर्द हुआ। इसके बाद बद्री मांझी ने अपने सौतेली मां लालपरी देवी को जाकर बोला कि तुम डायन हो। तुम्हीं ने मेरी पत्नी को कुछ किए हो… चलो ठीक करो जल्दी… मां लालपरी देवी जब उसके कमरे में जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से गुस्साए बद्री मांझी ने अपने पिता रामाशीष मांझी और मां लालपरी देवी पर डायन होने का आरोप लगाकर दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें बद्री मांझी की मां लालपरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

जबकि पिता रामाशीष मांझी बुरी तरह घायल हो गए और नौबतपुर रेफरल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बेटा बद्री मांझी ने मां और पत्नी का शव घर में ही छोड़कर फरार हो गया। चीख-पुकार सुन आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने घटना की सूचना नौबतपुर पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को और आरोपित के बेटा को उठा कर थाने ले गई। जहां से सुबह में पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स दोनों शवों को भेजा जाएगा।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव के लोग सकते में है। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। इधर, नौबतपुर थाना के दरोगा राजा राम कुमार ने कहा कि आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है।

पटना एयरपोर्ट पर पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह

पटना एयरपोर्ट पर पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने कहा कि फ्लाइट में बम है। उसके बाद हालात ऐसे हो गए कि यात्रियों में दहशत फैल गया तत्काल पूरे मामले की जानकारी पायलट ने एटीसी को दी फ्लाइट को टेक ऑफ होने से रोका गया।

उसके बाद आनन-फानन में पूरे एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया और इमरजेंसी सिस्टम को फ्लाइट के आस पास बुला लिया गया ।उसके बाद पटना पुलिस की टीम पहुंची एटीएस की भूमि स्क्वायर डॉग स्क्वायर की विशेष टीम पहुंची और लगभग 3:30 घंटे के तलाशी के बाद टीम को कुछ नहीं मिला ।

फ्लाइट में तलाशी अभियान चलाने के बाद एटीएस बम स्क्वायड के बिहार प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि लगभग 3 घंटे की तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला ।

उसके बाद यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया यात्रियों का कहना था कि फ्लाइट को जल्द भेजा जाए इसी दौरान डीजीसीए ने फ्लाइट टिकट की अनुमति नहीं दी और फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा ।उसके बाद यात्रियों का जमकर हंगामा हो गया। फ्लाइट सुबह 9:00 बजे जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बक्सर जिलान्तर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किये जाने के संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र

पटना, 21 जुलाई 2022 । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को बक्सर जिलान्तर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किये जाने के संबंध में पत्र लिखा ।

पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा कि आपको अवगत कराना है कि बिहार राज्य के बक्सर जिलान्तर्गत ब्रह्मपुर प्रखण्ड में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर अवस्थित है, जो भगवान शिव का अति प्राचीन एवं पौराणिक मंदिर है।

ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने ही इस मंदिर की स्थापना की थी, जिसके कारण इसका नाम ब्रह्मेश्वर स्थान पड़ा है। यह मंदिर मनोकामना – लिंग के रूप में प्रसिद्ध है। यहाँ जलाभिषेक हेतु वर्ष भर श्रद्धालुओं का आगमन होता रहता है। विशेषकर फाल्गुन एवं श्रावण माह में भारी भीड़ होती है।

फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि में यहाँ पशुओं का विशाल मेला भी लगता है। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के निकट ही रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन है। जिले के बाहर से श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु यह रेलवे स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण है। यहाॅ के लोगों की यह हमेशा इच्छा रही है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के नाम पर करते हुये ‘बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन कर दिया जाय। राज्य सरकार अनुशंसा करती है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम ‘बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किया जाय ।

शौच के लिये निकले दो सगे भाई की पानी में डूबने से मौत, मुजफ्फरपुर के सकरा में मातम

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर श्री राम पंचायत के तीसरा बिशनपुर गांव की है जहां दो सगे भाई शौच के लिए निकले थे, वही शौच जाने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण एक भाई गहरे पानी में गिर गया, जिस को बचाने के लिए दूसरे भाई ने भाई का हाथ पकड़ लिया जिस क्रम में दूसरा भाई भी पानी के अंदर चला गया और दोनों भाई की दर्दनाक मौत हो गई।


इस घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई है. मृतक दोनों युवक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर श्री राम पंचायत के तीसरा बिशनपुर गांव के कुमोद पासवान के 14 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार और 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है।

पटना हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें पर सुनवाई 26 जुलाई,2022 को फिर होगी

जस्टिस संदीप कुमार ने इस मामलें पर सुनवाई की। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने यथास्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया था।

पिछली सुनवाई में राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि इस स्थिति का लाभ उठा कर कुछ उस क्षेत्र में नए निर्माण करने लगे हैं।

कोर्ट ने इसे काफी गम्भीरता से लेते हुए स्पष्ट आदेश दिया था कि अगर इस तरह का निर्माण हो रहा हैं, तो उसे कड़ाई के साथ रोका जाए।साथ ही इस प्रकार के निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पिछली सुनवाई कोर्ट ने जानना चाहा था कि जब हाउसिंग बोर्ड को खुद अतिक्रमण हटाने की शक्ति है, तो ज़िला प्रशासन क्यों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।ज़िला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने को कब कहा था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

याचिकाकर्ता का पक्ष प्रस्तुत करते हुए वरीय अधिवक्ता वसंत कुमार चौधरी ने कोर्ट को बताया था कि इस क्षेत्र से इस तरह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सही नहीं है।उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप बसे लोगों के भी कानूनी अधिकार है।

उन्होंने कहा कि को-आपरेटिव माफिया के साथ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए,क्योंकि इस समस्या में इनकी बड़ी भूमिका हैं।उन्होंने कोर्ट को बताया कि लैण्ड सेटलमेंट स्कीम के तहत चार सौ एकड़ भूमि को चारदिवारी नहीं दिया गया है।

इस मामलें पर फिर सुनवाई 26जुलाई,2022 को होगी।

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे जहानाबाद, किनारी पंचायत में योजनाओं की ली जानकारी

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर जहानाबाद जिले में विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जहानाबाद के किनारी पंचायत का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने ककड़िया और किनारी में हर घर नल जल योजना, शिक्षा योजना और पीसीसी सड़क निर्माण का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों से योजनाओं को लेकर जानकारी ली. वहीं, ककड़िया में निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 8 में गड़बड़ी मिली। जिसे लेकर आनंद किशोर ने कार्रवाई का निर्देश भी दिया।

निरीक्षण के दौरान आनंद किशोर किनारी मध्य विद्यालय भी पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से पढ़ाई को लेकर सवाल किए। कुछ योजना में गड़बड़ी को लेकर डीएम और डीडीसी को जांच का निर्देश दिया। वहीं ज्यादातर योजनाओं को लेकर प्रधान सचिव ने संतोष जताया। इस दौरान डीएम, डीडीसी, एएसपी सदर प्रखंड जहानाबाद के बीडीओ और सीओ भी मौजूद रहे।

सरकारी स्कूल में मां रसोईया का करती थी काम, उसी स्कूल से पढ़कर बेटा बना दरोगा, शिक्षकों ने बांटी मिठाईयां

जहानाबाद, मखदुमपुर प्रखण्ड के उत्क्रमित उर्दू मध्य उच्च विद्यालय मलाठी में रसोईया रेखा देवी के बेटे अमरजीत कुमार ने दरोगा में अपना रिजल्ट क्लियर किया है। जिसे लेकर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह ने बताया के उनके यहां कार्यरत रसोईया का बेटा अमरजीत भी उन्हीं के स्कूल से प्राथमिक शिक्षा लेकर आगे की पढ़ाई किया है। जिसे लेकर गुरुवार के दिन विद्यालय परिवार की ओर से मां और बेटे दोनों को सम्मानित किया गया है।

बेहद गरीब परिवार से आए अमरजीत ने अपने मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। जिसे लेकर उनके गांव मलाठी पंचायत के गंगासागर में भी काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। वही जब शिक्षको ने उनकी मां रेखा देवी से पूछा की अब आपका बेटा दारोगा बन गया है। तो अब उन्हें रसोईया का काम छोड़ देना चाहिए, यह सुन माँ ने बताया के इसी काम के बदौलत उनके बेटे ने या मुकाम हासिल किया है। और वो यह काम नहीं छोड़ेंगी, उन्होंने बताया के उनका एक छोटा बेटा भी है। उसे भी पढ़ा लिखा कर वह अफसर बनाना चाहती हैं।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने कहा के अमरजीत को सम्मान करने का हमारा मकसद केवल यह है के इसे देख कर हमारे विद्यालय के दूसरे बच्चे भी प्रेरणा लें और यदि इसे देखकर एक बच्चा भी प्रेरित होकर आगे बढ़ता है। तो मैं समझूंगा हमारा मेहनत सफल हो गया, इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद मसरूर आलम, मोहम्मद इम्तियाज आलम, सुजीत कुमार, रिजवाना खानम, शबाना परवीन, मोहम्मद जावेद अशरफ, अब्दुल यहिया अंसारी, मृत्युंजय कुमार, अमरीश रोशन, बड़न मांझी, रुखसार फातमा, के अलावा प्रखंड संसाधन सेवी मोहम्मद तनवीर आलम मौजूद थे।

पटना हाईकोर्ट में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारकों की दयनीय हालत से सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टल गयी

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा इस मामलें पर सुनवाई की जा रही है।

कल एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि पटना के बिहार विद्यापीठ का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के लिए राज्य केबिनेट ने अध्यादेश पारित कर दिया हैं।

पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने विकास कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से बिहार विद्यापीठ के प्रबंधन अपने हाथ में लेने हेतु कानून बनाने को कहा।कोर्ट ने कहा था कि अगर विधान सभा यदि सत्र में नहीं हो,तो इसके लिए अध्यादेश लाया जा सकता है, जिसे बाद में कानून का रूप दिया जा सकता है।

बिहार विद्यापीठ द्वारा एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है।सुप्रीम कोर्ट ने इस मामलें की सुनवाई 25 जुलाई,2022 को निर्धारित की है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

कोर्ट ने पूर्व की सुनवाई में राज्य सरकार को पटना स्थित बिहार विद्यापीठ का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के लिए विशेष प्रस्ताव राज्य सरकार को पारित करने को कहा था।

इस मामलें पर दो सप्ताह बाद सुनवाई की जाएगी।

राष्ट्रपति चुनाव के जीत पर जश्न की तैयारी में जुटा बीजेपी

राजनीति बहुत ही गूढ़ विषय है और इसको जब आप समझने लगेंगे तो इससे दिलचस्प कोई दूसरा विषय नहीं है।
संसद भवन पर लगे अशोक स्तम्भ की आकृति में बदलाव पर हंगामा हुआ तो तर्क क्या दिया गया कि ये दहारता शेर भारत के बदलाव का प्रतीक है।

आज राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के बाद द्रौपदी मुर्मू की जीत पर देश में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम के बाद विजय जुलूस निकाल जायेगी जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे ।

वही पूरे सप्ताह देश के 1 लाख 30 हजार आदिवासी गांवों में भाजपा जश्न मनाएगी उस दौरान खास ख्याल रखना है कि द्रोपदी मुर्मू के जीत की तस्वीर के साथ साथ उस तस्वीर को गाँव गॉव तक पहुँचाना है जिसमें वो मंदिर की सफाई कर रही है ।

मतलब अब आदिवासी समाज का वो चेहरा विरसा मुंडा और सिन्दू कान्हू जिसके शौर्य की चर्चा आज भी गाँव गॉव में होती है इसे देश और आदिवासी समाज के जेहन से बाहर निकाल कर ये स्थापित करना है कि आदिवासी भी हिन्दू हूँ ।

ड्यूटी के दौरान मरने वाले पुलिसकर्मियों की जगह उनके आश्रितों को अनुकंपा पर बहाली को लेकर नई गाइडलाइन जारी

बिहार पुलिस मुख्यालय ने ड्यूटी के दौरान मरने वाले पुलिसकर्मियों की जगह उनके आश्रितों को अनुकंपा पर बहाली को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।

इसके अनुसार, अब अगर कोई पुलिसकर्मी की मौत ऑन ड्यूटी मुठभेड़ या आईईडी ब्लास्ट में होती है तो ही उनके आश्रितों को क्लर्क पद पर नौकरी दी जाएगी। हालांकि, उसके लिए इंटर पास होना जरूरी होगा।

इसके अलावा बाकी के मामलों में मृतक पुलिसकर्मी के इंटर पास आश्रित को क्लर्क की नौकरी नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय ने मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों के क्लर्क के पद पर नियुक्ति को लेकर ज्यादा मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया है।

गाइडलाइन में गृह विभाग की वर्ष 2019 में जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि विशेष परिस्थिति में हुई मृत्यु की स्थिति में इंटर पास अश्रित को क्लर्क की नौकरी दिए जाने का प्रावधान है।

राजीव नगर में आवास बोर्ड ने कई भू माफियाओं और सहकारी समिति के खिलाफ मामला दर्ज कराया

राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर मकान बनाने, जमीन को भू माफियाओं के द्वारा बेचे जाने मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आवास बोर्ड ने कई भू माफियाओं और सहकारी समिति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

आवास बोर्ड के अधिकारी ने राजीव नगर में कई भू माफियाओं के खिलाफ नामजद अभियुक्त को लेकर मामला दर्ज कराते हुए कई सहकारी समिति पर मामला दर्ज कराया गया है।

रोक के बावजूद मकान बनाए जाने को लेकर ही कई लोगों पर राजीव नगर थाने में आवास बोर्ड ने मामला दर्ज कराया है। वह माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिन्दू होने पर मुझे गर्व है -ऋषि सुनक

भारतीय मूल के ऋषि सुनक जिनको‌ अपने हिंदू होने का गर्व है, इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. इंग्लैंड ईसाइयों का देश है. वहां हिंदुओं की आबादी मात्र 1.5 प्रतिशत है. उस समाज में ऋषि सुनक अपना धार्मिक परिचय छिपाते नहीं हैं. बल्कि घोषणा करते हैं कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं. इसके पूर्व 2020 में बोरिस मंत्रीमंडल में इंग्लैंड के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ लिया था.

इंग्लैंड ही नहीं अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं. किन्हीं कारणों से अगर राष्ट्रपति की मौत हो जाती है तो वैसी हालत में अमेरिकी संविधान के अनुसार उपराष्ट्रपति ही राष्ट्रपति का स्थान लेता है.

इन दोनों मुल्कों में कभी भी इन लोगों के धर्म या मूल को लेकर किसी ने इनकी देशभक्ति पर उंगली नहीं उठाई है.
आज हमारे मुल्क में जिस विचारधारा के हाथ में सत्ता है वह सांप्रदायिकता को ही राष्ट्रवाद का पर्याय मानती है.
इसका नतीजा है देश का वातावरण विषाक्त बन गया है. उसमें यह अकल्पनीय स्थिति लगती है.

दरअसल हमारे देश में राष्ट्रवाद का अभ्युदय और विकास साम्राज्यवाद के विरुद्ध आजादी के संग्राम में हुआ था. समान नागरिकता का सिद्धांत उसी संग्राम में निर्मित हुआ था. अंग्रेज़ों ने उस संग्राम को विभाजित करने के लिए सांप्रदायिकता का सहारा लिया. जिसको हम बांटो और राज करो की नीति के रूप में जानते हैं. अंग्रेज़ों की वह नीति आंशिक रूप से सफल रही. आजादी तो हमें मिली लेकिन उसकी कीमत देश के विभाजन के रूप में हमें चुकानी पड़ी.

यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि आजादी के बाद सांप्रदायिकता के उस विष वृक्ष को जड़ से हम उखाड़ नहीं पाए. आज अंग्रेज़ों द्वारा रोपित वही विष वृक्ष देश के सामने पुनः गंभीर चुनौती बनकर खड़ा है. त्रासदी यह है कि अपने आपको साम्प्रदायिकता से लड़ने वाली और सेकुलर घोषित करने वाली राजनीतिक जमातों में, देश के समक्ष राष्ट्रवाद की आड़ में साम्प्रदायिकता रुपी जो गंभीर चुनौती है उसको जिस गंभीरता से लेना चाहिए उसका नितांत अभाव दिखाई दे रहा है.

लेखक –शिवानन्द तिवारी

पंच तत्व में विलीन हुए कैप्टन आनंद कुमार

खगड़िया । पंच तत्व में विलीन हुए कैप्टन आनंद कुमार। राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार। छोटे भाई ने दिया मुखाग्नि।


अगुवानी गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार।
मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, परबत्ता MLA डॉक्टर संजीव कुमार और जिले के डीएम – एसपी रहे मौजूद।

अमृत महोत्सव पर बिहार सरकार बेचेगी राष्ट्रीय ध्वज

अमृत महोत्सव के मौके पर 13 से 15 अगस्त के बीच सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने निर्णय के आलोक में बिहार सरकार ने सभी डीएम का आदेश जारी किया है कि राष्ट्रीय ध्वज जीविका दीदी से बनवाये और जहां कही भी सरकारी आयोजन होगा उसमें जीविका दीदी द्वारा बनाये गये ध्वज का ही इस्तमाल होगा।

Tiranga

साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के निगरानी में प्रखंंड और जिला स्तर पर सरकार द्वारा स्टाँल लगाया जायेंगा जहां आप राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं।

पटना हाईकोर्ट ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारकों की दयनीय हालत से सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई की

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ को एडवोकेट जनरल ने बताया कि पटना के बिहार विद्यापीठ का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के लिए राज्य केबिनेट ने अध्यादेश पारित कर दिया हैं।

पहले की सुनवाई में कोर्ट ने विकास कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से बिहार विद्यापीठ के प्रबंधन अपने हाथ में लेने हेतु कानून बनाने को कहा।

कोर्ट ने कहा था कि अगर विधान सभा यदि सत्र में नहीं हो,तो इसके लिए अध्यादेश लाया जा सकता है, जिसे बाद में कानून का रूप दिया जा सकता है।

कोर्ट ने पूर्व की सुनवाई में राज्य सरकार को पटना स्थित बिहार विद्यापीठ का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के लिए विशेष प्रस्ताव राज्य सरकार को पारित करने को कहा था।

पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने बिहार विद्यापीठ सोसाईटी व इसके सदस्यों के क्रियाकलापों की जांच करने के लिए राज्य निगरानी को निर्देश दिया था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने अर्कीलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से जानना चाहा था कि डा राजेंद्र प्रसाद से सम्बंधित स्मारकों को देख रेख कर सकता है या नहीं।इस पर अर्कीलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से बताया गया था कि जो सौ वर्ष से पुराने स्मारक हैं,ये उनकी ही देख रेख कर सकते हैं।

कोर्ट ने उनसे कहा कि वे विशेष परिस्थिति में क्या वे इसके देख रेख का जिम्मा ले सकते हैं।पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि बिहार विद्यापीठ परिसर में सभी गैर कानूनी अतिक्रमण को हटा दिया गया।

साथ ही बिहार विद्यापीठ के प्रबंधन का जिम्मा पटना के प्रमंडलीय आयुक्त को सौंप दिया गया।इस मामलें पर कल सुनवाई की जाएगी।

ससुर ने कराई थी दामाद की हत्या,चार लाख दिए थे सुपारी,प्रेम विवाह से नाराज था पिता

बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना ने दोहरे हत्या कांड का उद्भेदन बाढ़ पुलिस ने किया । हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गया है,जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।

प्रेस वार्ता में थाना अध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि 12जुलाई को बाढ़ थाना के सबिता हॉल के पास गोली मार कर अंकित नामक युवक की शाम को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी,गोली बारी में एक अन्य की भी मौत हो गई थी।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि अंकित ने प्रेम विवाह किया था जिससे उसके ससुर थापू सिंह नाराज थे,ससुर ने 4लाख रुपए सुपारी देकर तीन शूटर को ठीक किया।तीनों ने अंकित की गोली मार कर हत्या कर दिया। हत्या के बाद पुलिस ने कई जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसमे टेक्निकल टीम को सुराग मिला और ससुर के साथ एक शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस को अभी दो शूटर की तलाश जारी है।

पटना हाईकोर्ट ने पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट,पटना समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के मामले पर सुनवाई की

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा गौरव सिंह व अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की।

कोर्ट ने केंद्र,राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को राज्य के एयरपोर्ट के सुधार पर बैठक कर अगली सुनवाई में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

एक अन्य याचिकाकर्ता की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री व पायलट राजीव प्रताप रूडी ने कोर्ट के समक्ष पक्ष प्रस्तुत किया।उन्होंने राज्य में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने के मुद्दे को उठाया।
उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए।

कोर्ट को उन्होंने बताया कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए।बिहार में एक भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट नहीं है।उन्होंने बताया कि छपरा के पास इसके लिए पर्याप्त और सस्ती भूमि उपलब्ध हैं।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नोडल अधिकारी कोप तलब किया था।साथ ही पटना एयरपोर्ट के पूर्व और वर्तमान निर्देशक को भी तलब किया था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

साथ ही कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को भी नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया था। राज्य सरकार को गया एयरपोर्ट के विकास के सन्दर्भ में बताने को कहा था कि 268 करोड़ रुपए की धनराशि कब तक दिया जाएगा।

इससे पहले की सुनवाई में पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के निर्देशक कोर्ट में उपस्थित हो कर पटना एयरपोर्ट की स्थिति बताते हुए कहा था कि हवाई जहाज लैंडिंग की काफी समस्या है।सामान्य रूप से रनवे की लम्बाई नौ हज़ार फीट होती हैं,जबकि पटना में रनवे की लम्बाई 68 सौ फीट हैं।

कोर्ट को राज्य के गया,पूर्णियां और अन्य एयरपोर्ट के विस्तार,विकास और भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित समस्यायों के बारे में बताया गया।

राज्य में पटना के जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अलावा गया, मुजफ्फरपुर,दरभंगा,भागलपुर,फारबिसगंज , मुंगेर और रक्सौल एयरपोर्ट हैं।लेकिन इन एयरपोर्ट पर बहुत सारी आधुनिक सुविधाओं के अभाव व सुरक्षा की समस्या हैं।

इस मामलें पर अगली सुनवाई 28जुलाई,2022 को की जाएगी।

मुजफ्फरपुर में रास्ते के विवाद में हिंसक झड़प, पड़ोसी ने तेज हथियार से काटकर कर दी युवक की हत्या, चार अन्य घायल

मुजफ्फरपुर में रास्ते की जमीन को लेकर चल रहा विवाद हिंसक रूप ले लिया । मामला इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने पारंपरिक हथियार के साथ दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया । मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव का मामला ।

हमले में जमकर ईट पत्थर चले और लाठी डंडों के साथ फरसा और दबिया का इस्तेमाल किया गया । फरसा के हमला से चालीस वर्षीय लालू सहनी की मौत हो गई ।

मृतक के भाई राजू सहनी ने बताया को पांच फीट गुना सौ फीट जमीन पर रास्ता का विवाद था । पड़ोसी इसपर जलावन रख देते थे । कल देर रात विवाद इतना बढ़ गया की पड़ोसी ने धारदार हथियार से काट डाला और लालू सहनी की मौत हो गई ।मृतक के भतीजा करण कुमार ने बताया की चाचा की हत्या फरसा से काट कर कर दी गई ।

हमलावर पक्ष के साथ काफी लोग थे जो इट,पत्थर और लाठी डंडा चला रहे थे । वहीं गांव के मुखिया इंद्रमोहन झा ने बताया की भूमि विवाद को लेकर घटना घटी है । रास्ते का विवाद था । पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया ।

अहियापुर थाना के मेडिकल कैंप के SI विनोद दास ने बताया की रास्ते के विवाद में घटना होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । मामले की जांच होगी । और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है ।