Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

दिल्ली में रहकर की तैयारी तो 3 साल लगातार हुए फेल, गांव की 2 साल की पढ़ाई ने बीपीएससी में दिलाया 27 वां स्थान

बुधवार की देर शाम बीपीएससी 66वीं का रिजल्ट जारी किया गया है। टॉप टेन में जहां बिहार के अलग-अलग जिले के 10 अभ्यर्थी मौजूद है। वही जहानाबाद जिले के गंगापुर गांव के निवासी बिजली मिस्त्री राजदेव चंद्रवंशी के बेटे सुनील सक्सेना ने 27 वां स्थान प्राप्त किया है।

गांव में जश्न का माहौल है। मिठाईयां खिलाई जा रही है। खुशी का मौका लंबे इंतजार के बाद आया है। जहानाबाद जिले के कड़ौना ओपी अंतर्गत गंगापुर गांव के रहने वाले सुनील सक्सेना ने बीपीएससी में 27 वां स्थान प्राप्त किया है। सुनील बताते हैं कि इसके पहले तीन बार बार कोशिश की। लेकिन थोड़ी सी चूक से सफलता हाथ आने से रह गई। चौथे प्रयास में जब सफलता हाथ लगी तो खुशी से फूले नहीं समा रहे।

सुनील बताते हैं कि लॉकडाउन में उन्हें दिल्ली छोड़कर गांव आना पड़ा और 2 साल से गांव में ही तैयारी कर रहे थे। गांव में तैयारी करना इंटरनेट और किताबों की वजह से आसान हो गया। लगातार नोट्स से पढ़ाई की और अंततः सफलता हाथ लगी।सुनील की सफलता से घर परिवार के साथ ही गांव के लोगों ने भी खुशी का माहौल है। पिताजी खुश इतने हैं कि कुछ बोल भी नहीं पा रहे हैं।

भाई भाभी ने सुनील को होनहार छात्र बताया। साथ ही यह भी कहा कि हम सब को यह उम्मीद जरूर थी कि एक न एक दिन सुनील को सफलता मिलेगी। जयप्रकाश चंद्रवंशी बताते हैं की सुनील की सफलता से नई पीढ़ी को एक संदेश मिलेगा। सुनील की सफलता ये संदेश देती है कि, जो लोग तरक्की प्राप्त करने के लिए मेहनत करने की ठान लेते हैं उन्हें एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती हैं।

sunilsexsena

सफलता प्राप्त करने के बाद इंसान उस दुनिया में पहुँच जाता है जिस दुनिया के वो अक्सर ख्वाब देखा करता था। तब उसे कैसा महसूस होता है और वह क्या-क्या सोचता है। ये सुनील की बातों से पता चलता है

पटना हाईकोर्ट ने झंझारपुर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एन्ड सेशंस जज अविनाश कुमार पर किये गए कथित आक्रमण और मारपीट के मामले की सुनवाई की

जस्टिस राजन गुप्ता की खंडपीठ को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि डी जी पी, बिहार ने ए डी जे अविनाश कुमार के विरुद्ध दायर प्राथमिकी के कार्रवाई पर रोक लगा दिया हैं।

कोर्ट ने राज्य सरकार को अविनाश कुमार के विरुद्ध दायर एफ आई आर वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। कल इस मामलें पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बिहार पुलिस के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

एड्वोकेट जनरल ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि ये गलत ढंग से समझने के कारण ए डी जे अविनाश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।इसे वापस लेने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार किसी न्यायिक पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के पहले चीफ जस्टिस की अनुमति जरुरी हैं।इस मामलें में इस प्रक्रिया का पालन गलतफहमी में नहीं किया जा सका।
कोर्ट ने इस मामले मे सुनवाई में मदद करने के लिए वरीय अधिवक्ता मृगांक मौली को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था।

उल्लेखनीय है कि मधुबनी के डिस्ट्रिक्ट एन्ड सेशंस जज द्वारा 18 नवंबर, 2021 को भेजे गए पत्र पर हाई कोर्ट ने 18 नवंबर को ही स्वतः संज्ञान लिया था। साथ ही साथ कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, राज्य के डी जी पी, राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव और मधुबनी के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया था।

मधुबनी के प्रभारी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज द्वारा अभूतपूर्व और चौंका देने वाली इस घटना के संबंध में भेजे गए रिपोर्ट के मद्देनजर राजन गुप्ता की खंडपीठ ने 18 नवंबर, 2021 को सुनवाई की थी।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

ज़िला जज ,मधुबनी के द्वारा भेजे गए रिपोर्ट के मुताबिक घटना के दिन तकरीबन 2 बजे दिन में एस एच ओ गोपाल कृष्ण और घोघरडीहा के पुलिस सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार शर्मा ने जज अविनाश के चैम्बर में जबरन घुसकर गाली दिया था।

उनके द्वारा विरोध किये जाने पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने दुर्व्यवहार करने और हाथापाई किया था। इतना ही नहीं, दोनों पुलिस अधिकारियों ने उनपर हमला किया और मारपीट किया है।साथ ही अपना सर्विस रिवॉल्वर भी निकाल लिया।

इस मामलें में पुलिसकर्मियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।पुलिस ने भी जज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दिया,लेकिन प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

इस मामलें पर अगली सुनवाई सुनवाई ,24 अगस्त,2022 को होगी।

पटना हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें पर सुनवाई अधूरी रही

जस्टिस संदीप कुमार इस मामलें पर सुनवाई कर रहे है।

आज याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में पक्ष प्रस्तुत किया गया।इससे पूर्व राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से भी कोर्ट में बहस किया गया।

राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने पक्ष प्रस्तुत करते हुए कोर्ट को बताया था कि ये मामला सुनवाई योग्य नहीं हैं।साथ ही उनका कोई कानूनी अधिकार नहीं बनता हैं।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने यथास्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया था।राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड ने कोर्ट को बताया था कि इस स्थिति का लाभ उठा कर कुछ उस क्षेत्र में नए निर्माण करने लगे हैं।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

याचिकाकर्ता का पक्ष प्रस्तुत करते हुए वरीय अधिवक्ता वसंत कुमार चौधरी ने कोर्ट को बताया था कि इस क्षेत्र से इस तरह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सही नहीं है।उन्होंने कहा कि को-आपरेटिव माफिया के साथ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए,क्योंकि इस समस्या में इनकी भी बड़ी भागीदारी हैं।

उन्होंने कोर्ट को बताया था कि लैण्ड सेटलमेंट स्कीम के तहत चार सौ एकड़ भूमि को अबतक घेरा नहीं गया है।

इस मामलें पर फिर सुनवाई 11अगस्त,2022 को होगी।

जहानाबाद के बेटी ने किया कमाल डीएसपी बनकर जिले का नाम किया रोशन, पहले प्रयास में बनी डीएसपी

जहानाबाद जिले के दिव्या कुमारी ने बीपीएससी के प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर डीएपी बनकर जिले का नाम रोशन किया है ।प्रथम प्रयास दिव्या कुमारी ने 71 वां रैंक लाकर डीएसपी के पद पर पदस्थापित हुई है।

जैसे ही प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम आया और रैंक देखा तो परिवार से लेकर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई ।ज्ञात हो कि यह लड़की जहानाबाद जिले की घोसी थाना क्षेत्र के मेटरा गांव का निवासी है । लेकिन इस लड़की के पिता बीसीओ के पद पर करपी में पदस्थापित हैं ।और जहानाबाद शहर के जगदीशपुर मोहल्ले में अपनी मकान बनाकर रहते हैं ।

दिव्या कुमारी चार बहन एवं एक भाई है दिव्या सबसे छोटी बहन है इस की शिक्षा दीक्षा जहानाबाद के शहर मैट्रिक तक ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल से शिक्षा दीक्षा ग्रहण किया और इंटर की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से किया इसके बाद ए एन कॉलेज से स्नातक. की पढ़ाई की और बीपीएससी की तैयारी में लग गई ।और प्रथम प्रयास नहीं उसने यह मुकाम हासिल कर लिया दिव्या के पिताजी त्रिपुरारी शर्मा का कहना है कि बचपन से ही दिव्या पढ़ाई में काफी मन लगा रही थी ।और उसके मन में एक तमन्ना थी तीनों ऑफिसर बनकर रहूंगा आज उसकी तमन्ना पूरी हो गई ।

उन्होंने भगवान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान ने उस लड़की की पुकार को सुना और उसे सफलता हासिल कर आया सुबह से ही त्रिपुरारी शर्मा के आवास पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है गांव में भी जश्न का माहौल है संतोष शर्मा इत्यादि कई लोग गांव की बेटी डीएसपी बनने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं यह बेटी नहीं गांव का नाम रोशन किया है।

सीवान में बेखौफ अपराधियों का तांडव, सीएससी संचालक को गोली गोली मारकर पैसे की लूट

सीवान में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएससी (आधार सेवा केंद्र) संचालक को गोली मारकर 10 हाजर रुपये और दो मोबाइल लूट ली।

गोली सीएससी संचालक के पेट में लगी है जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।घटना मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर बाजार की है। सीएससी संचालक का नाम तरुण कुमार सिंह है जो अपने सीएससी सेंटर को खोल कर बैठे थे तभी तीन की संख्या में हथियार से लैस अपराधी आए और तरुण को पेट में गोली मारकर 10,000 ले फरार हो गए।

DNC

भागने के क्रम में अपराधियों के गोली से भरा मैगजीन,गोली का खोखा और अपराधियों का शूज छूट गया है। सीएससी संचालक लूट का विरोध कर रहे थे तभी अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे कारतूस के खोखे लोडेड मैगजीन और शूज जप्त कर ली और मामले की तफ्तीश कर रही है।

लेकिन इधर 1 सप्ताह से सीवान में रोजाना हो रहे गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना से जहां पुलिस प्रशासन पर एक सवाल खड़ा हो रहा है तो वहीं अब लोग भय के साए में है।आवश्यकता है पुलिस को अपराधियों के प्रति नकेल कसने की। तो वही लगातार हो रहे अपराधी घटना से स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हैं।

मुजफ्फरपुर: परीक्षा में आया आउट ऑफ़ सिलेबस क्वेश्चन, परीक्षार्थी को बोला गया नकल करके लिखो

मुजफ्फरपुर में परीक्षा के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया, दरअसल मुजफ्फरपुर के महेश प्रसाद सिंह कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की अकॉउंट की परीक्षा चल रही है, लेकिन परीक्षा में जो क्वेश्चन था वो सिलेबस से बाहर का था, ऐसे में परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया और परीक्षा देने से मना कर दिया.

हंगामे की सूचना पर परीक्षा नियंत्रक के तरफ से आदेश दिया गया कि कुछ क्वेश्चन गलत चला गया है, सभी लोग परीक्षा दें, सबको मार्किंग कर दी जाएगी. वहीं छात्रा ने बताया कि नियंत्रक के तरफ से बताया गया कि जितना आता है उतना लिखो, नहीं आता है तो चोरी कर लो.

वहीं मामले को लेकर छात्र नेता ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र सिलेबस से बाहर का था, इसकी शिकायत उन्होंने कंट्रोलर से की तो कंट्रोलर के तरफ से आश्वासन दिया गया और परीक्षा शुरू कराने की बात कही गई. मार्किंग मिलने के आश्वासन के बाद परीक्षा फिर से शुरू हो पाई.

बता दें कि सत्र 2019-22 वाले स्नातक का पार्ट 2 का परीक्षा आरडीएस कॉलेज का सेंटर महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में पड़ा है. आज दिनांक 4-08-22 को अकाउंट का परीक्षा शुरू हुआ तो विद्यार्थी प्रश्नपत्र देखते ही उग्र हो गए.

विपरीत परिस्थितियों के बीच अरवल के आदर्श ने स्थापित किया आदर्श, वायु सेना से लेकर बीपीएससी तक की तय की सफर

अरवल जिले के नक्सल प्रभावित कुर्था में बीपीएससी में दूसरा स्थान लाए जाने के उपरांत खुशी का माहौल है। कहा गया है हौसला बुलंद हो तो मंजिले झुक के सलाम करती है। जी हां यह उक्ति प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बाजार स्थित अमृत कुमार आदर्श ने बीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त कर इस उक्ति का यथार्थ साबित किया बल्कि जिले में अपना नाम रोशन किया।

गरीब घर में जन्मे अमृत कुमार ने बीपीएससी 66 में दूसरा स्थान प्राप्त अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पिता उमेश ठाकुर एक निजी विद्यालय चला चला कर अपना जीवन यापन करते हुए बच्चों को सुदृढ़ शिक्षा देते थे। जिसके परिणाम स्वरूप अमृत कुमार आदर्श ने बीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त किए। प्रखंड क्षेत्र के रामरतन उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद इतिहासबसे स्नातक एवं समाजशास्त्र से स्नातकोत्तर पास की।

पढ़ाई के काम में है भारतीय एयरफोर्स में उनकी नियुक्ति हो गई। वे 9 वर्ष एयर फोर्स में अपना सेवा दे रहे हैं। तदोपरांत उनकी नियुक्ति बैंक पीओ में हो या। परंतु उनकी इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाने की थी। और वे प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए। हालांकि बीपीएससी 63 उत्तीर्ण होकर 156 रैंक हासिल की थी।

परंतु इनकी इच्छा और आगे कुछ करने की थी वे फिर 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में शामिल हुए, और उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। जैसे ही उनका दूसरा स्थान प्राप्त करने की खबर जिला वासियों को मिली वैसे हैं उनके घर में उनको बधाई देने वालों की ताता लग गई।

पटना हाईकोर्ट ने चर्चित सृजन घोटाला मामलें की सुनवाई करते हुए सी बी आई के निर्देशक को एस आई टी का गठन कर मामलें की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया

जस्टिस राजन गुप्ता की खंडपीठ ने सृजन घोटाला से जुड़े एक मामलें की सुनवाई की।कोर्ट ने तीन सप्ताह में सी बी आई को जांच की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

ये मामला बैंकों से बसूली का है ।बिहार सरकार ने सृजन घोटाला मामलें में बैंकों से गबन की गई धनराशि के वसूली के लिए नोटिस जारी किया था।
बैंकों की ओर से उपस्थित वरीय अधिवक्ता पी के शाही ने कहा कि राज्य सरकार को बैंकों से धनराशि वसूलने का कोई अधिकार नहीं हैं।हाईकोर्ट ने इस मामलें में सी बी आई को पहले ही नोटिस जारी किया था।


कोर्ट ने पूर्व की सुनवाई में ही सी बी आई को प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था,लेकिन उसकी ओर से कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट नहीं प्रस्तुत किया गया।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

कोर्ट ने इस मामलें में विस्तृत जानकारियां प्राप्त की।इस घोटाला में क्या गड़बड़ी हुई,इसमें किनकी भूमिका क्या थी,बैंक का पैसा सृजन नामक संस्था को कैसे मिली।

इस मामलें पर अगली सुनवाई 7 सितम्बर,2022 को होगी।

पटना हाईकोर्ट ने झंझारपुर के ए डी जे अविनाश कुमार के साथ पुलिस बदसलुकी मामलें में पुलिस के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि कल डी जी पी, बिहार और सम्बंधित एस पी कोर्ट में प्रस्तुत किया जाए।उन्हें सलाखों के पीछे भेजेंगे।

ये मामला झंझारपुर के ए डी जे अविनाश कुमार के साथ पुलिस वालोंं के मारपीट और पिस्टल ताने जाने का हैं।ये घटना 18 नवम्बर,2021 को हुई थी।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

पुलिस वालोंं गवाही पर पुलिस ने ए डी जे अविनाश कुमार के विरुद्ध ही प्राथमिकी दर्ज कर दी हैं।कोर्ट ने पुलिस के करतूत पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए डी जी पी और एस पी को कल तलब किया है।इस मामलें पर कल सुनवाई की जाएगी।

बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया

बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 689 रिक्तियों के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से हुआ चयन।

वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर हैं। वहीं, अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेंकेंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर हैं।

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया है कि इसमें 34 डीएसपी समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परिणाम जारी किए गए हैं।

BPSC
BPSC

बीजेपी ने तिरंगा यात्रा को लेकर बनाया एक्शन प्लान

बीजेपी ने तिरंगा यात्रा को लेकर बनाया एक्शन प्लान, तीन चरण में होगा काम

बीजेपी नेताओं को मिला टास्क

बाइक रैली ,पूजा समिति ,स्थानीय जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर करे काम

सभी सांसद विधायक मंत्री और नेताओं को दी गई है अहम जिम्मेदारी

13 से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने घर पर लहराए तिरंगा

सोशल मीडिया में करे प्रचार प्रसार

कला संस्कृति एवं युवा विभाग को बनाया गया नोडल विभाग

डाकघर ऑनलाइन और स्थानीय स्तर पर भी खरीद सकते हैं झंडा

9 अगस्त तक झंडा खरीदने और वितरण करने का काम करना है पूरा

पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में कई व्यक्तियों के आंख की रौशनी खो जाने के मामले पर सुनवाई की

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य के निदेशक प्रमुख,स्वास्थ्य सेवा और सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर द्वारा हलफनामा नहीं दायर करने पर सख्त रुख अपनाया।

कोर्ट ने इन अधिकारियों द्वारा हलफनामा दायर नहीं करने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें हलफनामा दायर करने के लिए तीन सप्ताह की मोहलत दी।

पिछली सुनवाई में मुजफ्फरपुर के एस एस पी को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट ने निर्देश दिया था।मुकेश कुमार ने ये जनहित याचिका दायर की है।

पूर्व की सुनवाई में कोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता के अधिवक्ता वी के सिंह ने कोर्ट को बताया था कि इस मामलें में दर्ज प्राथमिकी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई करते हुए कहा था कि इस मामलें में गठित डॉक्टरों की कमिटी को चार सप्ताह मे अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

पहले की सुनवाई में कोर्ट ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए पी एम सी एच या एम्स ,पटना के डॉक्टरों की कमिटी गठित करें।इनमें आँख रोग विशेषज्ञ भी शामिल हो।

इसमें कोर्ट को बताया गया था कि आँखों की रोशनी गवांने वाले पीडितों को बतौर क्षतिपूर्ति एक एक लाख रुपए दिए गए हैं।साथ ही मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल को बंद करके एफ आई आर दर्ज कराया गया था,लेकिन अब तक दर्ज प्राथमिकी पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

इस याचिका में हाई लेवल कमेटी से जांच करवाने को लेकर आदेश देने अनुरोध किया गया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया गया है कि कथित तौर पर आई हॉस्पिटल के प्रबंधन व राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा बरती गई अनियमितता और गैर कानूनी कार्यों की वजह से कई व्यक्तियों को अपनी आँखें की रोशनी खोनी पड़ी।

याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि जिम्मेदार अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करनी चाहिए, क्योंकि इन्हीं की लापरवाही की वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी ऑंखें गंवानी पड़ी।

याचिका में पीड़ितों को सरकारी अस्पताल में उचित इलाज करवाने को लेकर आदेश देने का भी अनुरोध किया गया था।इस मामले पर अगली सुनवाई तीन सप्ताह के फिर सुनवाई की जाएगी।

बेतिया में अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान करीब 12 बच्चे बेहोश हो गए

बेतिया । नगर के संत जेवियर स्कूल में गुरुवार को आग लगने से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान करीब 12 बच्चे बेहोश हो गए।

बच्चों के अचानक बेहोश होते देख पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी सूचना पदाधिकारियों व अभिभावकों को दी।

बाग़मती के जलस्तर में बढ़ोतरी से मुजफ्फरपुर के औराई-कटरा में बढ़ा बाढ़ का खतरा, पीपा पुल के एप्रोच पर चढ़ा पानी

BiharFlood: मुजफ्फरपुर के ओराई कटरा में बागमती के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है और कटरा के पीपा पुल के एप्रोच पथ पर चढ़ा बाढ़ का पानी लोगो को हुआ आवागमन में परेशानी ।

बागमती के जल स्तर में वृद्धि से आम जनों मे संभावित बाढ़ के खतरे से दहशत में है।आपको बता दें कि नेपाल मे हो रही लगातार बारिश से बिहार के कई प्रमुख नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा है मुजफ्फरपुर के कटौझा मे बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुकी है। जिसके बाद औराई औऱ कटरा के लोगो मे संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए दहशत मे है।वही कटरा प्रखंड के बकुची पीपा पुल पर पानी का दबाव बढ़ने लगा है जिससे कटरा प्रखंड के आमजनो को मुजफ्फरपुर मुख्यालय से संपर्क भंग होने की संभावना बढ़ गई है।

वही लोगों ने बताया कि हर साल प्रतिनिधियों और विधायकों को द्वारा बाढ़ से निजात दिलाने हेतु आश्वासन दिया जाता है लेकिन समस्या उनकी वही की वही रह जाती है। SDM ईस्ट ज्ञानप्रकाश ने कहा कि अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और स्थिति पर नजर रखने का आदेश दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया

पटना, 03 अगस्त 2022। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री अटल पथ होते हुये जे०पी० सेतु तक गये, फिर वहाँ से वापस गंगा पथ तक गंगा के जलस्तर का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने पी०एम०सी०एच० के पास से गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का भी मुआयना किया मुख्यमंत्री गंगा पथ से पी०एम०सी०एच० होते हुये आवास वापस लौटे

मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि गंडक नदी में पानी का दवाब बढ़ने से भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुयी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले जिलों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें।

भ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो मौजूद थे।

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर 9322 कर्मियों का हुआ चयनः मंगल पांडेय

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। इसी मुहिम के तहत विभिन्न वर्गों में पिछले दिनों विभाग द्वारा 9322 कर्मियों का चयन हुआ है। इन कर्मियों के चयन से राज्य के ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में लोगों को सुगमता के साथ घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और आर्थिक बोझ से भी निजात मिलेगा।


श्री पांडेय ने बताया कि काउंसलर के 579 और एएनएम के 8517 पदों पर चयन किया गया है। जिला कम्युनिटी मोबलाइजर के 26 पदों पर कर्मी चयन किए गए हैं, वहीं क्लीनिक्ल साइकोलॉजिस्ट के पद पर 6 तथा साइकेट्रिक सोशल वर्कर के चार पदों पर चयन किया गया है। जबकि सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के पद पर पूरे राज्य में 190 कर्मियों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 व 2021 में उक्त विभागों के विभिन्न 9698 पदो ंके लिए बहाली का विज्ञापन निकाला गया था, जिसमें 9322 कर्मियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसी माह विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य संस्थानां में इन्हें पदस्थापित किया जायेगा।

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर 9322 कर्मियों का हुआ चयन
579 काउंसलर और 8517 एएनएम विभिन्न जिलों में शीघ्र होंगे पदस्थापित


mangal-pandey

श्री पांडेय ने कहा कि एएनएम की नियुक्ति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समुचित इलाज होगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्रों पर भी स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ होगी। नवनियुक्त जिला कम्युनिटी मोबलाइजर आशा कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति जागरूक करेंगे। जबकि क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मानसिक रूप से परेशान मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में सहायता करेंगे। साइकेट्रिक सोशल वर्कर उक्त कार्य में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट को मदद करेंगे।

बिहार में नगरपालिका का चुनाव सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है

पटना । राज्य में नगरपालिका का चुनाव सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने 248 नगरपालिकाओं में चुनाव के मद्देनजर मतदानकर्मियों की व्यवस्था, मतदान दल के गठन और उनकी ट्रेनिंग को लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्तों व डीएम को मंगलवार को पत्र लिखा है।

ऐसे में यह माना जा रहा है कि आयोग इस महीने के अंत तक चुनाव की घोषणा कर सकता है।

पटना हाईकोर्ट ने पेड़ों की कटाई से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए पेड़ों के संरक्षण हेतु सात सदस्यीय कमिटी की विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया

चीफ जस्टिस संजय क़रोल एवं जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने गौरव कुमार सिंह की लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया ।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एक कमिटी बना कर पेड़ों के संरक्षण , नए पेड़ों के लगाए जाने ऐवं ग्रीन बेल्ट के निर्माण हेतु सात सदस्यीय कमिटी बनाई थी । इस कमिटी ने कई बैठकों के बाद अपना रिपोर्ट कोर्ट में दायर किया।

इस मामले की अगली सुनवाई 9 सितम्बर को होगी ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

राज्यस्तरीय युगल बॉल बैडमिंटन में वैशाली का विजय अभियान प्रारंभ, कल होगा टूर्नामेंट का फाइनल

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ एवं जहानाबाद जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कुम्हवा खेल मैदान,जहानाबाद में आयोजित हीराझरी देवी स्मृति राज्यस्तरीय आमंत्रण युगल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला वर्ग के युगल स्पर्धा के उदघाटन मैच में वैशाली की वंदना व कविता की जोड़ी ने पुलिस एकेडमी,पटना की चाँदनी व मुस्कान की जोड़ी को 35-20,35-22 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया।

इससे पूर्व दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन जहानाबाद जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी व जहानाबाद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने दीप प्रज्ज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी,लोजपा उपाध्यक्ष इंदू कश्यप थे।

समारोह की अध्यक्षता गोपाल शरण सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विजेन्द्र एक्का ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सीपी सिंह ने किया। मंच संचालन पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक सिंह कश्यप ने किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक चंद्रभूषण शर्मा,कमलेश कुमार सिंह,मनोज सिंह,पंकज कुमार,नीतीश कुमार,हैंडबॉल के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह,सचिव आलोक कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

युगल बॉल बैडमिंटन

राम कृष्ण परमहंस विद्यालय की छत्राओ द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

जहानाबाद डॉक्टर की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत, निजी क्लिनिक में भर्ती हुई थी महिला

जहानाबाद शहर की सब्जी मंडी के समीप निजी क्लिनिक में भर्ती एक महिला की डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत हो गई है ।

बताया जाता है कि उर्मिला देवी जो परस बीघा थाना क्षेत्र के मरहडा गांव का निवासी है । इस महिला के परिजन ने डिलीवरी कराने के लिए जहानाबाद शहर स्थित तिरुपति नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर द्वारा उसे ऑपरेशन कर डिलीवरी करवाया लेकिन डिलीवरी के कुछ घंटे के बाद ही उस महिला की मौत हो गई।

उसके परिजन का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने के कारण महिला की मौत हुई है । जैसे ही महिला के परिजन मौत की खबर सुनी रोने धोने लगे इस घटना के कारण आसपास के लोग बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठे हो गए लेकिन जिस तरह से निजी क्लिनिक वाले कुछ पैसे के खातिर मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

मृतक के परिजन का कहना है कि डॉक्टर द्वारा जब महिला महिला की स्थिति काफी खराब हो गई तो उसे पटना रेफर कर दिया और एंबुलेंस बुलाकर से पटना ले जाने के लिए कहा गया। लेकिन जैसे ही कुछ दूर पहुंचे कि महिला की मौत हो गई।

परिजन का कहना है कि डॉक्टर द्वारा सही ढंग से ऑपरेशन नहीं किया गया जिसके कारण महिला की मौत हुई है ।उन्होंने कहा है कि इसकी लिखित शिकायत वरीय पदाधिकारी को किया जाएगा ।ज्ञात हो कि जहानाबाद जिले में अवैध नर्सिंग होम भारी मात्रा में चल रहा है । और नर्सिंग होम में समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों की मौत हो रही है ।

कुछ दिन पूर्व भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एक नर्सिंग होम पर छापामारी कर सील किया था। लेकिन इसके बाद भी जिले में अवैध नर्सिंग होम का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।