Press "Enter" to skip to content

Posts published in “खबर बिहार की”

post about खबर बिहार की

नहीं रुक रहा आस्था के नाम पर अश्लीलता, सहरसा में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, देखिये वायरल हो रहा वीडियो

सहरसा । जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया वार्ड नंबर – 3, में दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में देर रात तक भोजपुरी अश्लील गानों पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए।

इस दौरान दर्शकों ने जमकर बबाल काटा । जिसके बाद मारपीट की भी नौबत आ गई। जिसके बाद एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी गई। इस दौरान काफी देर तक अफरा – तफरी का माहौल रहा।

सबसे बड़ी बात तो यह थी कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी नही थी। हालांकि इस बाबत सौर बाजार थानाध्यक्ष की माने तो मारपीट की किसी तरह की सुचना नही होने की बात कही। वहीं मेला के दौरान जागरण का मेला कमिटी को देने की बात उन्होने कही।

हाईकोर्ट के फैसले पर आक्रामक मूड में बीजेपी, जहानाबाद में सीएम और डिप्टी सीएम का फूंका पुतला

आज जहानाबाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत अस्पताल मोड़ चौराहा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का पुतला फूंका।

बीजेपी के लोगों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग को अपने वोट बैंक के रूप में उपयोग करने के चक्कर में बिहार में नगर निकाय के चुनाव को खत्म करवा दिया।

जिस तरह से बिना किसी प्रक्रिया पूरा किए हुए सरकार चुनाव में गई। इससे आम लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ा। ऐसे में जब कोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया, तो इसके लिए सीधे बिहार सरकार जिम्मेदार है।

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने यह मांग की है कि उम्मीदवारों के जो खर्च हुए हैं उन्हें सीएम नीतीश कुमार के द्वारा दिया जाना चाहिए।

जगदानंद सिंंह को राजद का प्रदेश अध्यक्ष बने रहना चाहिए

केरल निकलने से एक दिन पहले कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का फोन आया था जिस दौरान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और नीतीश कुमार की भूमिका पर को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और उन्होंने कहा कि किस तरीके से मंत्री के आदेश के बावजूद विभाग से सचिव फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। मैंने उन्हें कहा डॉ. एन सरवन कुमार को मैं पटना डीएम के समय से देख रहा हूं और बिहार में कुछ अच्छे आईएएस अधिकारी हैं उसमें से एक डॉ. एन सरवन कुमार है लेकिन मंत्री जी इस पर सहमत नहीं थे ,और उनका मानना था कि सचिव ही इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है। मैंने कहा हो सकता है आप मंत्री है करीब से देख रहे हैं ।

लेकिन आपको यह सोचना चाहिए कि ये जो सरकार बनी है उसका लक्ष्य क्या है, ठीक है आपके विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है और इसमें कही से कोई संदेह भी नहीं है लेकिन इस सरकार के मुखिया नीतीश कुमार है तेजस्वी नहीं इसलिए आपके नजर में सरकार की पॉलिसी कितनी भी गलत क्यों ना हो आपको उस पर सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है क्यों कि आप उस मंत्रिमंडल के हिस्सा है जिसके मुखिया नीतीश कुमार हैं।

राजद और लालू परिवार के प्रति आपके पिताजी और आपकी प्रतिबद्धता को लालू जी समझते हैं नीतीश नहीं समझते हैं और इस बार जो दिख रहा है लालू प्रसाद कुछ भी ऐसा स्वीकार नहीं करेंगे जिससे गठबंधन को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो और बेवजह बयानबाजी होता रहे ।

2015 की स्थिति अलग थी इसलिए लालू प्रसाद रघुवंश सिंह को रोक नहीं पाते थे और जहां तक मेरी जानकारी है नीतीश के खिलाफ रघुवंश सिंह जो भी बयान देते थे उसमें लालू प्रसाद की एक प्रतिशत भी सहमति नहीं रहती थी ।

लेकिन दोनों के बीच रिश्ता ऐसा था कि लालू प्रसाद डाट कर नहीं बोल पा रहे थे और इस वजह से जो हुआ सब सामने है।
इस बार स्थिति साफ अलग है लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी भी है जिन्हें आगे की राजनीति करनी है लक्ष्य 2024 है और उस लक्ष्य को लेकर नीतीश और लालू दोनों गंभीर है ऐसे में आपको बीच का रास्ता निकालना चाहिए और इसके लिए आप मीडिया से दूरी बनाये क्यों कि जब से नीतीश बीजेपी से अलग हुआ है हम लोग बीजेपी का लठैत बन गये हैं।

और सुबह से शाम तक लठैती ही करते रहते हैंं। और आप का बयान उसे लठैती करने मौका दे रहा है। भाई जी आइए केरल से तो बात करते हैं क्या करना चाहिए लेकिन केरल यात्रा के दौरान ही खबर आयी कि सुधाकर सिंह इस्तीफा दे दिए हैं मेरा मानना है कि उनके इस्तीफे से बिहार के किसान और कृषि विभाग को नुकसान हुआ है क्यों कि पहली बार ऐसा कोई व्यक्ति कृषि मंत्री बना था जो खुद खेती और खेती से जुड़े व्यापार को समझता था और खुद करता भी था ।इसलिए पदभार ग्रहण करने के साथ ही वो उन चीजों तक पहले ही दिन पहुंच गये जहां पहुंचने और समझने में मंत्री को वर्षो लग जाता है।

आप ईमानदार हैं या फिर राजनीति में ईमानदारी बनाये रखना चाहते हैं ये आपका व्यक्तिगत चरित्र हो सकता है जिस सरकार के आप अंग है या फिर जिस पार्टी से आप जुड़े हैं वो आपके इस विचार को आत्मसात कर ले ये जरुरी नहीं है ।

ऐसे में आपको तय करना है कि राजनीति में रहना है या नहीं रहना है क्यों कि राजनीति ही एक ऐसी विधा है जहां परिस्थिति के साथ सत्य और ईमानदारी की परिभाषा बदलती रहती है आज की राजनीति का सत्य यही है कि जो गलती सुधाकर सिंह ने की है वो गलती जगतानंद सिंह को नहीं करनी चाहिए।

लालू और तेजस्वी ने जिस भरोसे के साथ जगतानंद सिंह को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया है उस भरोसा के लिए जगतानंद सिंह को अंतिम क्षण तक खड़े रहना चाहिए।बिहार की राजनीति में जितने भी चेहरे हैं उनमें से नीतीश कुमार के सबसे करीबी कभी जगतानंद सिंह रहे हैं।

रिश्ता इतना ही गहरा था कि जगतानंद सिंह नीतीश कुमार के बहन की शादी की बरतुहारी किए हुए हैं उनकी सहमति के बगैर किसी भी बहन की शादी नहीं हुई, जगदानंद सिंह लालू प्रसाद से कहीं अधिक करीब नीतीश कुमार के थे ।

लेकिन जब नीतीश कुमार लालू का साथ छोड़े तो जगतानंद सिंह नीतीश कुमार के साथ नहीं गये और उससे चिढ़ कर नीतीश ने उनके दोनों बेटे को अपनी और कर लिये ताकी जगतानंद सिंह झुक जाये लेकिन जगतानंद सिंह ने लालू प्रसाद का साथ नहीं छोड़ा और नीतीश के कहने पर ही बीजेपी सुधाकर सिंह को रामगढ़ से टिकट दिया इसके बावजूद जगदानंद सिंह राजद उम्मीदवार के साथ खड़े रहे और इस वजह से सुधाकर सिंह को हार का सामना करना पड़ा था ।

देश की राजनीति में इस तरह के उदाहरण बहुत ही कम है ऐसे में जगदानंद सिंह को नीतीश कुमार के उन कृत्य को भूल जाना चाहिए जिसमें नीतीश कुमार अहंकार में जगतानंद सिंह के परिवार तक को तोड़ने के स्तर तक पहुंच गये थे। कुछ इसी तरह का व्यक्तिगत द्वेष नीतीश कुमार और रघुवंश सिंह के बीच भी था लेकिन जब लालू प्रसाद साथ आने का फैसला कर लिया तो रघुवंश सिंह को लालू प्रसाद के उस फैसले का सम्मान करते हुए अपने अनुभव का इस्तेमाल बिहार सरकार के कामकाज में करना चाहिए था लेकिन उन्होंने उसको तोड़ा इसलिए राजद और लालू प्रसाद के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा देने के बावजूद आज उनकी राजनीति घेरे में है।

ऐसे में यह सर्वविदित होने के बावजूद भी कि नीतीश कुमार जगतानंद सिंह को झुकाने के लिए सभी तरह का दावा 2005 से ही खेल रहे हैं आज तक वो सफल नहीं हुए ।

लेकिन एक राजनीतिक चूक ने जगतानंद सिंह को आज बैंक फुट पर लाकर खड़ा कर दिया है और कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का जाना नीतीश का जगदानंद सिंह को मिट्टी में मिला देगे का जो प्रण लिया था उसमें नीतीश कुमार को पहली बार सफल हो गये, क्यों कि जिस लक्ष्य और विचार को लेकर नीतीश कुमार लालू के साथ आये हैं वो नीतीश और जगतानंद सिंह की व्यक्तिगत लड़ाई से कहीं ऊपर है ऐसे में सुधाकर सिंह को भी और जगदानंद सिंह को भी राजनीति की जो धारा अभी चल रही है उसमें मूल्य सिद्धांत और व्यक्तिगत दोष को छोड़कर साथ साथ चलने कि जरूरत थी।

याद करिए महाभारत को भीष्म सहित हस्तिनापुर के सारे योद्धा यह जानते हुए कि दुर्योधन गलत है फिर भी सारे लोग दुर्योधन के साथ खड़े रहे यही राजनीति का उसूल है आप जिसके साथ खड़े हैं अंतिम दम तक उसके साथ खड़े रहे। यही नैतिकता रही है राजनीति और सत्ता की और जनता भी इसी नैतिकता को स्वीकार करती है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के चुनाव में ऋषि सुनक अंतिम समय में इसलिए भी पिछड़ गये कि जनता उनसे सवाल करने लगी कि जिस बाइडेन ने आपको यहां तक पहुंचाया उसका साथ आप छोड़ दिए तो फिर आप पर भरोसा के लायक नहीं है।

ऐसे में जगदानंद सिंह को राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने रहते हुए नीतीश के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलना ही आज की राजनीति का तकाजा है और इसी राजनीति के सहारे आप नीतीश की राजनीति को विफल कर सकते हैं ।

ससुराल में विवाहिता के प्रताड़ित और बंधक बनाने की सूचना; पुलिस से हुई हाँथापाई

बाँका। ससुराल में विवाहिता के प्रताड़ित होने और बंधक बनाने की सूचना ।पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई और दरोगा का छीना गया मोबाईल ।

कुछ पुलिसकर्मी के जख्मी होने की भी सूचना । नीलम देवी ने पति गौतम सिंह,सास सहित अन्य लोगो पर प्रताड़ित करने को लेकर दर्ज कराई प्राथमिकी।

दरोगा पवन कुमार ने गौतम सिंह अन्य परिजनों द्वारा पुलिस से हाँथापाई और मोबाइल छिनने को लेकर दर्ज कराया प्राथमिकी । अमरपुर थाना के बड़ी भेड़ा की मंगलवार की घटना।

प्रशांत किशोर का विपक्ष और नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, बिहार में बदलाव जरूरी

जन सुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण के जमुनिया गांव में प्रशांत किशोर ने कहा, “किसी से आजतक पैसा नहीं लिए हैं, अब ले रहे हैं।

बिहार में बदलाव के लिए उनसे फीस ले रहे हैं, जिनके लिए अब तक काम किया है, ताकि ये टेंट लगाया जा सके। मेहनत से, अपनी बुद्धि से 10 साल काम किए हैं, दलाली नहीं किए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “2014 में चुनाव हारने के बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली आकर कहा कि हमारी मदद कीजिए। 2015 में हमलोगों ने उनको जिताने में कंधा लगाया, अभी 10-15 दिन पहले बुलाकर बोले कि हमारे साथ काम कीजिए, हमने कहा कि ये अब नहीं हो सकता है।

एक बार जो लोगों को वादा कर दिया है कि 3500 किमी चलकर गांव-गांव में जाकर लोगों को जगाना है, वही करेंगे। एक बार जनबल खड़ा हो गया, कोई टिकने वाला नहीं है लिखकर रख लीजिए।”

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगित करने की धोषणा की

पटना 04 अक्टूबर 2022 । राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगित करने की धोषणा की । हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला ।

10 और 20 अक्टूबर को होना था चुनाव ।  राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 और 20 अक्टूबर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

दानापुर में दो पक्षों में गोलीबारी; इनके पास से एक दोनाली बंदूक, 22 जिंदा और 10 खोखा कारतूस बरामद

दानापुर । बिक्रम के बजीरपुर में दो पक्षों में गोलीबारी,गाड़ी में धक्का लगाने के बाद दोनो पक्ष में गोलीबारी की हुई घटना । पिता पुत्र घायल, पिता का नाम छोटेलाल और पुत्र का नाम अशोक कुमार ।

घायलों को भेजा गया एम्स पटना, पुलिस ने छापेमारी कर नवनीत,निर्मल और हीरा लाल प्रसाद को किया गिरफ्तार। इनके पास से एक दोनाली बंदूक, 22 जिंदा और 10 खोखा कारतूस किया बरामद।

danapurfiring

मुजफ्फरपुर में दुर्गापूजा पर बड़ी घटना की थी तैयारी, हथियारों के साथ धराया अंतर्राजीय गिरोह का सरगना किशलय सहित तीन अपराधी

मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंतर्राजीय गिरोह के अपराधी दुर्गा पूजा के अवसर जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर एक बड़े गिरोह के सरगना किशलय और उसके दो साथी को अहियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ़्तार कर लिया है।

पुलिस ने अपराधियों के पास से देशी कार्बाइन, देशी कट्टा, पिस्टल, 12 मैगजीन के अलावा 41 मोबाइल भी बरामद किया है. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि आरोपी किशलय पर अलग अलग राज्यों में अपहरण, लूट, हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज है. वहीं नेपाल में भी इसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. किशलय को पुलिस तीन साल से ढूंढ़ रही थी, आख़िरकार पुकीस ने उसे अहियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

CM के बाद डिप्टी सीएम पहुंचे मां के दरबार, ऐतिहासिक शीतला मंदिर में की पूजा

पटना । महा अष्टमी के मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज देर शाम पटना सिटी का दौरा कर अगमकुआं स्थित ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर पहुंचकर मां शीतला की विशेष पूजा अर्चना की।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने प्रदेश की खुशहाली के लिए मां से दुआएं भी मांगी। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने बताया कि इस मंदिर से उनका पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही इस मंदिर में आते रहे हैं।

तेजस्वी यादव का कहना था कि दुर्गा पूजा के मौके पर वह मां के दरबार पहुंच कर उनसे आशीर्वाद लेने आए हैं।

बता दें कि इससे पहले सुबह सीएम नीतीश कुमार मां गौरी की पूजा को निकले थे उन्होंने पटना सिटी के कई मंदिरों का दौरा किया था और पूजा की थी उनके साथ कई नेता और अधिकारी भी मौजूद थे।

बक्सर मुफस्सिल थाना के बनारपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला!

बक्सर सदर थाना के बनारपुर में घर से महज 50 गज की दूरी पर पड़ोसी के घर के पास एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला, जिसके गले मे फंदे का निशान था। इस घटना की खबर के बाद लोगों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है उक्त मृत युवक बनारपुर के लालबिहारी राम का 24 वर्षीय पुत्र संजय राम है। जिसके गले मे फंदे का निशान था। पिता ने बताया कि वे खेत की ओर मवेशी के लिए घास काटने गए थे।

लौटते समय घर से महज कुछ दूरी पर उसके पुत्र का शव मिला, जिसके बाद दहाड़े मार रोते-बिलखते रहे। तब-तक इस बात की चर्चा गांव में फैल गई। लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों द्वारा पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। यह भी बताया जाता है कि उक्त पड़ोसी से सुबह झगड़ा भी हुआ था। जबकि चर्चा है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक स्थानीय युवक का शव मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया गया। जिसकी जांच में बताया गया की युवक के गले मे फंदे का निशान है।

मुजफ्फरपुर में दारु पार्टी विवाद में डबल मर्डर, दोस्त ने ही मारी उपमुखिया को गोली, गुस्साए लोगो ने आरोपी को पीट पीटकर मार डाला

मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक साथ दो लोगो की हत्या हुई है. दरअसल पहले उपमुखिया की हत्या हुई फिर बाद में आरोपी की भी पीट पीटकर हत्या कर दी गई।

मामला मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के मलाही पंचायत की है जहाँ के उपमुखिया पंकज सहनी की हत्या उसके ही दोस्त गौरव ने गोली मारकर कर दी, वहीं फिर लोगों ने आरोपी गौरव की भी पीट पीटकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि देर रात दारु पार्टी के दौरान दोनों में विवाद हुआ और मामला इतना बढ़ गया कि दोस्त में दोस्त की हत्या कर दी. वहीं फिर लोगो ने आरोपी को भी मार डाला।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. बताया जाता है कि पंकज और गौरव दोनों पक्के मित्र थे और दोनों रोज शराब की पार्टी करते थे, रविवार की देर रात भी दोनों ने शराब पी और एक ही गाड़ी से मेला देखने गए, इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि मामले को लेकर परोजन खुलकर कुछ भी कहने से बच रहें हैं।

घटना के बाद अहले सुबह सरैया SDPO कुमार चंदन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मामले की तफ्तीश जारी है, पुलिस सभी एंगल की जांच कर रही है. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हाजीगंज, ऐतिहासिक छोटी पटन देवी मंदिर पहुंच महाअष्टमी के मौके पर मां की विशेष पूजा अर्चना की

पटना सिटी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हाजीगंज, ऐतिहासिक छोटी पटन देवी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महा अष्टमी के मौके पर मां की विशेष पूजा अर्चना की, मुख्यमंत्री ने मां की उतारी आरती, प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगी दुआएं।

नवजात की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

जहानाबाद । सदर अस्पताल में लापरवाही का सिलसिला जारी है। समीक्षा बैठक और निर्देशों का असर भी नहीं दिख रहा। आज एक नवजात की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

पीड़ित की मानें तो सलमानपुर बखरी की रहने वाली अंकिता देवी को रात में 10 बजे डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने देखरेख करने की बजाए ममता के ऊपर पल्ला झाड़ दिया। सुबह होने से पहले बच्चे का जन्म भी हुआ लेकिन दिक्कतों के बाद उसे एसएनसीयू रेफर किया गया वहां भी लापरवाही की वजह से नवजात की जान चली गई।

गर्भवती के साथ आई उसकी सास ने बताया कि सरकारी अस्पताल होने के बाद भी पैसे की वसूली की जाती है वहीं इस मामले में अस्पताल अधीक्षक से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा यह लापरवाही किसी ने भी की हो उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता साथी पैसा लेन देन को लेकर कहा कि यहां उपचार निशुल्क होता है और अगर पैसा किसी ने लिया है तो उसकी भी जांच की जाएगी।

मां गौरी की पूजा करने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साथ में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद

पटना । महा अष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना सिटी का दौरा कर अगमकुंआ स्थित ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर पहुंचकर मां शीतला की विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मां के चरणों में अपना शीश नमन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।

मुख्यमंत्री ने पूरे निष्ठा भाव से जहां मां की आरती उतारी, वही मां के दरबार में नारियल भी फोड़ा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे।

बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी का दौरा कर गायघाट स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मां दुर्गा के चरणों में अपना शीश नमन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। मुख्यमंत्री ने पूरे निष्ठा भाव से मां की आरती भी उतारी।

इस मौके पर मंदिर के महंत ने मुख्यमंत्री को मां की चुनरी भेंट की, वहीं उन्हें मां का प्रसाद भी खिलाया। इस मौके पर वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावे एनएचएआई के डायरेक्टर चंचल कुमार भी मौजूद थे।

दिल्ली के मल्टीनेशनल कंपनी के वेयरहाउस से चोरी, जहानाबाद के हुलासगंज से हुई बरामदगी

जहानाबाद: दिल्ली के किर्ति नगर थाने की पुलिस के साथ हुलास गंज थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे कोकरसा पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित दो घरों से लगभग पचास लाख रूपए मूल्य के एक मल्टीनेशनल कंपनी का म्यूजिक एवं लाईट सिस्टम का सामना बरामद कर लिया गया।

इस संबंध मे दिल्ली पुलिस के साथ कंपनी के प्रतिनिधि ने मौके पर इस संबंध में बताया कि दिल्ली के किर्ति नगर स्थित कंपनी के वेयर हाउस से कुछ दिन पूर्व सामना चोरी हो गया था।इस संबंध मे किर्ति नगर थाने मे कंपनी के डिलर द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गईं। अनुसंधान के क्रम मे पुलिस को यह पुख्ता सबूत मिल गया कि इस कांड मे हुलास गंज थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी गोरे लाल यादव के साथ अन्य लोगों के सहयोग से सामना गायब हुआ है।गोरे लाल यादव दिल्ली पुलिस की सूची मे हिस्ट्रीशीटर है।चोरी के सामान मे सामान मे सांउड सिस्टम, एम्प्लीफायर,एवं लाईट सिस्टम है जिसकी बाजार कीमत पचास लाख रुपए बताया गया।

इस संबंध मे दिल्ली एवं हुलास गंज पुलिस द्वारा जब नारायण पुर उसके घर पर छापेमारी की गई तो अलग-अलग दो घरों में पूरा समान रखा गया था जिसे ट्रक से भरकर लाया गया था। दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद सभी सामानों की सूची तैयार की जा रही है ।

theft in MNC

हालांकि मौके पर गोरे लाल यादव घर पर नहीं था घर के लोगों ने बताया कि वह समान रख कर पुनः दिल्ली चला गया है । जैसे ही इतना सामान गांव में बरामद हुआ इलाके में सनसनी फैल गई । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जहानाबाद उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 53 लोगों को किया गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी को 6 साल से ज्यादा गुजर गए। लेकिन न शराब पीने वाले बाज आ रहे हैं और न तो शराब तस्कर।
राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है । दो महीने के अंदर पांचवां मौका है जब 50 या 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

एक बार फिर से उत्पाद विभाग ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी की। जिसमें शराब का सेवन करते या शराब बेचते 53 लोग पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में 10 शराब बेचने वाले हैं जिसमे 2 महिलाएं भी शामिल है जिन्हें शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही शराब भी जब्त की गई है।

आज उत्पाद अधीक्षक ने एक्साइज ऑफिस में इसकी जानकारी दी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मुख्यालय का निर्देश है कि शराब कारोबारियों पर सख्ती बरती जाए। साथ ही शराब पीने वालों को भी नहीं बख्शा जाए। राज्य भर में कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी के मद्देनजर जहानाबाद में भी लगातार उत्पाद विभाग कार्रवाई कर रही।

शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक कार्रवाई की गई है, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

सामने आ गया जदयू-राजद का द्वंद, अंदर की लड़ाई सतह पर आ गई – शाहनवाज

आरा। कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर बोले पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन,कहा सामने आ गया जदयू-राजद का द्वंद , अंदर की लड़ाई सतह पर आ गई – शाहनवाज ।

भीतर की बात दूर तक पहुंची, कहा जदयू-राजद के भीतर चल रही बड़ी लड़ाई,आरा परिसदन में प्रेसवार्ता कर दिया बयान।

कुख्यात हथियार तस्कर राजीव झा गिरफ्तार

बेगूसराय। कुख्यात हथियार तस्कर राजीव झा गिरफ्तार। तीन देसी कट्टा बरामद । बेगूसराय जिले के परिहारा थाना क्षेत्र में एसटीएफ की कार्रवाई।

जहानाबाद : मगध की पावन धरती पर रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

जहानाबाद । जिले में रक्तसेवा द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे मातृत्व फाउंडेशन को अंग वस्त्र और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मातृत्व फाउंडेशन टीम को रक्तदान के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है।

आज एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 11 लोग ने रक्तदान किया और रक्तदान के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करनेवाली लगभग दर्जनों विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया। उसी सम्मान समारोह मे मातृत्व फाउंडेशन से शामिल हुए मातृत्व फाउंडेशन के निर्देशक विकाश शर्मा को जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी के नवीन संकर और रक्तसेवा के अवनीश कुमार रौबीन के द्वारा सम्मानित किया गया ।

मातृत्व फाउंडेशन के निर्देशक विकाश शर्मा ने बताया कि रक्तदान और भी सामाजिक काम के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक कर जहानाबाद, पटना, दिल्ली, वेल्लोर, रांची और अन्य जगह पर रक्तदान के क्षेत्र में देश व प्रदेश स्तर पर पहचान स्थापित करने का प्रयास किया है और करते रहूँगा।

उन्होंने कहां कि युवाओं से आह्वान है कि रक्तदान के क्षेत्र मे बढ़चढ़ हिस्सा लेकर जरूरतमंदो की सेवा करें। वहीं मातृत्व फाउंडेशन को सम्मानित किए जाने पर जिलेवासियों को गर्व है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना

दुर्गा पूजा में इस बार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 से 48 घंटों तक हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। सुबह से ही राजधानी पटना में बादल छाए हुए हैं। वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है।

Patna-weather

मौसम विभाग के द्वारा राज्य के 14 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उनमें पटना, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद,गया, अरवल, शेखपुरा, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर शामिल हैं।