Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 53 लोगों को किया गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी को 6 साल से ज्यादा गुजर गए। लेकिन न शराब पीने वाले बाज आ रहे हैं और न तो शराब तस्कर।
राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है । दो महीने के अंदर पांचवां मौका है जब 50 या 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

एक बार फिर से उत्पाद विभाग ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी की। जिसमें शराब का सेवन करते या शराब बेचते 53 लोग पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में 10 शराब बेचने वाले हैं जिसमे 2 महिलाएं भी शामिल है जिन्हें शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही शराब भी जब्त की गई है।

आज उत्पाद अधीक्षक ने एक्साइज ऑफिस में इसकी जानकारी दी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मुख्यालय का निर्देश है कि शराब कारोबारियों पर सख्ती बरती जाए। साथ ही शराब पीने वालों को भी नहीं बख्शा जाए। राज्य भर में कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी के मद्देनजर जहानाबाद में भी लगातार उत्पाद विभाग कार्रवाई कर रही।

शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक कार्रवाई की गई है, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »