Press "Enter" to skip to content

नवजात की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

जहानाबाद । सदर अस्पताल में लापरवाही का सिलसिला जारी है। समीक्षा बैठक और निर्देशों का असर भी नहीं दिख रहा। आज एक नवजात की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

पीड़ित की मानें तो सलमानपुर बखरी की रहने वाली अंकिता देवी को रात में 10 बजे डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने देखरेख करने की बजाए ममता के ऊपर पल्ला झाड़ दिया। सुबह होने से पहले बच्चे का जन्म भी हुआ लेकिन दिक्कतों के बाद उसे एसएनसीयू रेफर किया गया वहां भी लापरवाही की वजह से नवजात की जान चली गई।

गर्भवती के साथ आई उसकी सास ने बताया कि सरकारी अस्पताल होने के बाद भी पैसे की वसूली की जाती है वहीं इस मामले में अस्पताल अधीक्षक से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा यह लापरवाही किसी ने भी की हो उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता साथी पैसा लेन देन को लेकर कहा कि यहां उपचार निशुल्क होता है और अगर पैसा किसी ने लिया है तो उसकी भी जांच की जाएगी।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »