Press "Enter" to skip to content

Posts tagged as “#BiharNewsPost”

373 करोड़ के अनुमानित व्यय पर होगा बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे का निर्माण

पटना 29 अप्रैल 2022
बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे निर्माण को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है। उपमुख्यमंत्री -सह- मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे का निर्माण 373 करोड़ के अनुमानित व्यय पर होगा। पर्यटकों के लिए अनोखा होगा सब-वे ।

यह सब-वे पर्यटकों के लिए अनोखा और दर्शनीय होगा। उन्होंने कहा कि बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे के निर्माण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कार्यकारी एजेंसी होगा। आज मंत्रिपरिषद की बैठक में इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय ऐतिहासिक महत्व के दो महत्वपूर्ण स्थल हैं। इनके बीच सड़क मार्ग से आवागमन में व्यस्त यातायात के कारण पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। बिहार सरकार के इस निर्णय से होने वाले निर्माण के बाद राज्य में इन महत्वपूर्ण स्थलों के दर्शन हेतु आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी तथा उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी।

राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में बिहार के महत्वपूर्ण स्थलों के विकास एवं पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिकोण से प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। आने वाले दिनों में इसका लाभ देशी और विदेशी पर्यटकों को मिलेगा।

मुसलमानों से नफरत क्यों?

मैं रोसड़ा का रहने वाला हूं मेरा मोहल्ला नागपुर का रेशिमबाग है मतलब संघ का दूसरा मुख्यालय हालांकि अब पहले वाली बात नहीं रही फिर भी संघ और भाजपा को लेकर वैसा ही जुनून है।

दो दिन पहले भाई की शादी में जाने का मौका मिला सबके सब वही थे दरबाजा लग गया था हम सब लोग वरमाला का इन्तजार कर रहे थे मेरे चारों ओर हाफ पेंट तभी हमारे मधु चाचा चिल्लाते हैं टुनटुन योगी तो कमाल कर दिया क्या हुआ  लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगा दिया है ठीक बगल में दया चाचा बैठे हुए थे धीरे से बोलते हैं टूनटून योगा तो कमाल कर दिया मैंने कहा ठीक तो किया है लेकिन आप लोग जो रात के बारह बजने को है धमाल मचाये हुए हैं दो दो डीजे बज रहा है महफिल सजा है यहां गीत चल रहा है कानून बना है तो आप पर भी लागू होना चाहिए मुसलमान नहीं बजाये और आप नवाह करिए और 24 घंटे लोगों का जीना हराम किये रहिए ये कहां तक सही है इतना कहना था कि चचा जान फर्म में आ गये । खैर चचा जान मुझसे इतना प्यार करते हैं कि छोड़ो बेटा  ये धोती कुर्ता तुम पर बहुत जच रहा है कभी टीवी पर भी इस ड्रेस में आओ बहुत अच्छा लगेगा ।            

चाचा जी आपके पार्टी को मेरा चेहरा पसंद नहीं है,आपका पार्टी चाहता है कि मैं पत्रकारिता छोड़ दूं नहीं बेटा ऐसा क्या है तुम सही हो लड़ते रहना है हिम्मत नहीं हारना अरे ऐसा क्या है विचार अलग अलग नहीं हुआ तो फिर समाज मर जायेंगा लेकिन चचा जान हालात अब पहले जैसा नहीं रहा पत्रकारिता लोगो को पसंद नहीं है उन्हें बस तारीफ सुनना पसंद है चाचा जी आप लोग तो देश बटवारा के तीन चार वर्ष बाद ही पैदा लिए होंगे कहां आप लोगों को कभी हिन्दू मुसलमान करते हुए देखे बताइए।                     

भारत पाकिस्तान  बंटवारे के समय ना जाना कितने लोग बेघर हुए थे , कितने लोग मारे गये ,कितनी महिलाओं का अस्मत लूटा गया, कितने लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया ।धर्म के नाम पर देश को दो टुकड़े मे बटा गया ,गांधी की हत्या हुई हत्या के बाद पूरे देश में संघ से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हुई  बाबा दो वर्ष तक जेल में रहे। 

संघ का शाखा लगता था जिसका नाम था अभिमन्यु शाखा नागपुर से संघ के जो भी बड़े पदाधिकारी बिहार आते थे उनका प्रवास  यहां पहले से तय रहता था रज्जू भैया जो बाद में संघ के सरसंघचालक बने दो वर्ष तक मेरे यहां ही उनका रहना होता था फिर भी दादा जी का सबसे जिगरी दोस्त मुसलमान था वो किसी गांव का मुखिया था याद है ना वो अक्सर सुबह सुबह आते थे और घंटों दोनों दोस्त में बातचीत होती थी और साथ पहलवानी भी करते थे ।

Editorial

चाचा जी जो संघ से सबसे तेज तर्रार स्वयंसेवक माने जाते थे 1983 -84 में जहां तक मुझे याद है  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराने वालों में एक थे उनका सबसे अंतरंग मित्र मुसलमान है ,पहली बार इन्ही के घर सेवई खाने का मौका मिला था महताव चाचा की पत्नी से मिले तो पता ही नहीं चला ये अपनी नहीं है हां एक बात अटपटा लगा था चाची का मायके सड़क के उस पार आमने सामने ही था बार बार मैं यही सवाल कर रहा था ये कैसे हो सकता है।

याद करिए हर वर्ष दरवाजे पर  दुर्गा जी का प्रतिमा आता था पूरे सम्मान के साथ रखा जाता था दादी और माँ दुर्गा जी का खोइछा भरती थी फिर जयकारा के साथ नदी की और चल जाता था, ठीक उसी तरह मोहर्रम मेंं मुस्लिम युवा नाचते गाते हथियार लहराते हुए दरवाजा पर आता था दादी या फिर माँ चावल और पैसा उसी श्रद्धा के साथ चढ़ाती थी ।रोसड़ा से पांच किलोमीटर दूर दरगाह पर हर वर्ष  मेला लगता है कितनी बार सब भाई बहन कंधे पर बैठ कर गये होगे याद नही है आप भी मिल जाते थे।                 

प्रख्यात गांधीवादी बलदेव नारायण दादा जी के अच्छे मित्र थे और रोसड़ा में मुसहर को समाज में जगह मिले इस आंदोलन में  दादा जी बलदेव नारायण जी के साथ खड़े थे जबकि उस इलाके के अधिकांश ब्राह्मणउनके खिलाफ थे बलदेव नारायण लाहौर में भगत सिंंह के साथ पढ़ते थे आजादी के आन्दोलन में बड़ी भूमिका रही है गांधी जी इन्हें दलितों में भी महादलित मुसहर जाति को पढ़ाने और समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए इन्हें रोसड़ा भेजे थे और रोसड़ा आने के बाद डाँ राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर मुसहर जाति के लिए इन्होंने स्कूल खोला ।               

दादा जी संघ के होने के बावजूद पूरी तौर पर इनके साथ रहे जबकि वो उस समय संघ के बड़े चेहरे थे पूरा नागपुर रोसड़ा में ही बसता था फिर भी कभी भी गांधी और मुसलमान को लेकर नफरत नहीं देखा इतना ही नहीं उस समय के लोहियावादी और समाजवादी नेताओं का भी परिवार पर उतना ही अधिकार था। मेरी दादी भले ही कर्पूरी ठाकुर को गाली देती रहती थी फिर भी जब वो आते थे सबसे पहले करैला का रस निकाल कर देती थी शायद उनको शुगर की बीमारी थी । कर्पूरी ठाकुर मेरे बड़े दादा जी के ससुराल के रहने वाले थे इसलिए हम लोगों के परिवार से उनका साला जीजा वाला ही  रिश्ता था। कहां हमारे दादा संघ के बड़े अधिकारी थे और जनसंघ के लिए पूरी तौर पर समर्पित थे ।जो सुनते हैं उस समय जनसंघ का चुनाव चिन्ह दीया छाप होता था और बिहार में पहली बार जनसंघ जहां से चुनाव जीता 1972 में उसमें रोसड़ा विधानसभा भी था ।आपको लोगों को तो खुब याद होगा फिर भी सभी विचारधाराओं के लोगों के लिए दरवाजे खुले रहते थे ।              

व्यक्तिगत रिश्ते इतने मधुर थे कि आप लोग जो गवाह रहे हैं सोच नहीं सकते हैं धर्म और जाति के नाम पर कभी  विभेद देखा ही नहीं जबकि भारत से पाकिस्तान का अलग हुए 25 वर्ष हुए होंगे धर्म के नाम पर दंगा होने वाले राज्यों में बिहार सबसे आगे था फिर भी हिन्दू और मुसलमानों के बीच आज जो दिख रहा है वो उस समय नहीं दिख रहा था  ऐसा क्यों कभी सोचे हैं सोचिए हम लोग कहां जा रहे हैं यहां तो कभी भी मुसलमान और हिन्दू जैसा कभी नहीं रहा आज ऐसा क्या हुआ जो आप योगी के इस निर्णय से खुश हैं ।रोसड़ा में मुसलमान को आबादी तो ना के बराबर है हां तीन वर्ष पहले  चैती दुर्गा पूजा में बवाल हुआ एक तरफा  मस्जिद पर आप लोग तिरंगा फहराये मस्जिद में रखे धार्मिक ग्रंथ को जला दिये इतना गुस्सा किस बात का आज तक  यहां हिंदू मुसलमान के नाम पर इससे पहले एक ईट भी नहीं चला था सोचिए कहां जा रहे हैं या फिर आजादी के बाद ऐसा क्या हुआ जो हमारे आपके दिल में इतना नफरत भर गया है ।

क्रमशः– – —

घर से भाग कर जा रही नाबालिक लड़की को यात्रियों की सूचना के बाद रेल पुलिस परिजनों की खोजबीन कर रही है

जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात्रि में इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन से एक नाबालिक को यात्रियों की शिकायत के सूचना के बाद उतारा है । यात्रियों ने सूचना दी थी कि यह नाबालिक लड़की घर से भाग कर कहीं जा रही है ।

सूचना के बाद रेल पुलिस नाबालिक लड़की को ट्रेन से उतार कर पूछताछ करने में जुट गई है। और परिजनों की तलाश कर रही है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की पटना जिले के बेऊर थाना क्षेत्र की रहने वाली बता रही है।

स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसके परिजनों की खोजबीन की जा रही है ताकि उस नाबालिग को परिजनों के हवाले किया जा सके।

Patna High Court : राज्य की चिकित्सा व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना राज्य सरकार का दायित्व है

पटना हाईकोर्ट ने राज्य की चिकित्सा व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना राज्य सरकार का दायित्व है । निजी क्लीनिकों एवम अस्पतालों के जरिए सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवा मिले ,इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

साथ ही उन निजी अस्पतालों और क्लिनिको पर भी नियंत्रण हेतु ही राज्य में 2007 से ही क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट कानून लागू है।लेकिन इसे प्रभावी रूप से लागू नहीं किया गया है।

कोर्ट के सामने ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमे अनाधिकृत डाक्टर, जिन्हे झोला छाप डॉक्टर भी कहा जाता है , द्वारा क्लिनिक चलाने की बात उजागर हो रही है ।

स्वाभाविक हैं कि राज्य के अंदर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट कानून के अंतर्गत ऐसे अनधिकृत डाक्टरों पर कार्यवाही नही हो रही है ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt


जस्टिस संदीप कुमार ने संतोष ठाकुर उर्फ देवेंद्र ठाकुर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जिलावार गैरनिबंधित क्लीनिकों के आंकड़े तलब किये।साथ ही उन पर की गई कानूनी कार्यवाहियों का भी ब्यौरा कोर्ट ने माँगा।

अग्रिम जमानत के अर्जीदार बिहियां स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक चलाते हैं । उन पर आरोप है कि उन्होंने झोला छाप डाक्टरों से एक महिला का ऑपरेशन करवाया, जिससे इस महिला मरीज की मौत हो गई ।

अपर लोक अभियोजक झारखंडी उपाध्याय ने कोर्ट से एक सप्ताह समय की मांग कि ताकि जिलावार विस्तृत आंकड़े कोर्ट मे पेश किए जा सके । इस मामले पर अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी ।

कथित रूप से फर्जी शिक्षकों के वेतन पर किए जा सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाने को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर किया गया

कथित रूप से फर्जी शिक्षकों के वेतन पर किए जा सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाने को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर किया गया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने बताया कि ये जनहित याचिका अनिल कुमार सिंह द्वारा दायर की गई है।

जनहित याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि मधुबनी के जिला प्रोग्राम अधिकारी (स्थापना) द्वारा फर्जी शिक्षकों से बडी रकम लेकर उनके वेतन पर 1 करोड़ रुपये सरकारी धन खर्च कर दिया गया है। साथ ही अयोग्य लोगों को ए सी पी का लाभ भी दिया जा रहा है।

सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले जिला प्रोग्राम अधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने हेतु आदेश देने का अनुरोध किया गया है।

फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। यहाँ तक की जिला प्रोग्राम अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है, लेकिन प्रोग्राम अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।इस मामलें पर शीघ्र सुनवाई होने की संभावना है

पकड़े जाने पर चोर ने की फायरिंग, एक शख्स की मौत

खबर दानापुर के फुलवारी शरीफ से। जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है हत्या करने वाला अपराधी चोरी करने के लिए अल्वा कॉलोनी में घुसा था।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया पकड़ने के बाद दोनों चोर को इसने से प्रिंस और एक चोर को एक जगह बैठाया और उसी दौरान एक चोर जिसका नाम प्रिंस है पेशाब करने के बहाने गया और अपने पास मे रखे पिस्टल से गोली चलाने लगा।

जिनमे एक जलालु नाम के युवक और सोनू खान को गोली लगी। जिसमे जलालु गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे एम्स ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सोनू को गोली छूटते हुए निकल गई। जिसमें मामूली रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना लोगों ने फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष को दिया। जिसके बावजूद घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।स्थानीय लोग इस बात से भी आक्रोशित हो गए। फुलवारीशरीफ थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि पुलिस पहुंच गई होती तो व्यक्ति की मौत नहीं हुई होती।

अब आक्रोशित लोग थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 24 सितंबर, 2022 को पटना के ज्ञान भवन में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया है-मनन कुमार मिश्रा

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि 24 सितंबर, 2022 को पटना के गांधी मैदान के नजदीक स्थित ज्ञान भवन में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, हाई कोर्ट के अन्य जज, केंद्रीय विधि मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।

श्री मिश्रा ने बार एसोसिएशन में बुनियादी सुविधाएं,युवा अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण व अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ निर्णय लेने की बात कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वकीलों का पैसा वकीलों के कल्याण के लिए ही लगेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद वकील लाभान्वित हो सके।

उन्होंने वकालत और हाजिरी जैसी व्यवस्था का लेखा जोखा को बार एसोसिएशन के जरिए ही, बार काउंसिल के नियंत्रण में एक केंद्रीकृत सिस्टम के माध्यम से किये जाने की बात भी कही।

इससे वकीलों के लिए insurance और मेडिक्लेम की व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और वकीलों के लिए पेंशन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।उन्होंने कहा कि आगामी मई माह में वकीलों को वर्तमान, पूर्व जजों और वकीलों के जरिये प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा, जिसमें वकीलों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि बी सी आई ने वकीलों के कल्याणार्थ राज्य को 1 करोड़ रुपए मंजूर किया गया है ,ताकि जिला स्तर तक इसे मुहैया कराया जाए।

इस में बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, राज्य बार कॉउन्सिल के सदस्य अरुण कुमार पांडेय, पंकज कुमार,राज्य बार कॉउन्सिल के सचिव प्रफुल्ल चंद्र द्विवेदी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जहानाबाद के गढ़ जलालपुर गाँव में माँ बेटे को गोली मारकर किया जख्मी, गंभीरावस्था में दोनों पीएमसीएच रेफर

रास्ते के विवाद में जहानाबाद मे मां-बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल दोनों माँ बेटे को ईलाज के लिए आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल लाया जहां से डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद लोगों में हड़ंकप मच गया है। घटना जहानाबाद जिले घोसी थाना क्षेत्र के ओकरी ओपी के गढ़ जलालपुर गांव की है।

लम्बे समय से रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद
दरअसल में गढ़ जलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों पक्ष कई बार आपस मे उलझ चुके है। गुरुवार को एक बार फिर दोनों पक्षो के बीच रास्ते को लेकर बात बढ़ गई और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मां-बेटे को गोली मार दी।

क्या कहते है एसपी
इधर मां बेटे को गोली लगने की खबर मिलते ही ओकरी ओपी पुलिस गांव में पहुँच स्थिति को काबू में की कोशिश कर रही है घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। इस वाबत एसपी दीपक रंजन ने बताया कि इस घटना के पीछे दरवाजे को लेकर दो पक्षो में विवाद चल रहा था।एक पक्ष में इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने गोली चलाने वाले कि पहचान कर ली है अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बिहार के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है

बिहार के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है । उन्होंने आरा के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक के लिए अर्जी लगाई है।

फैमिली कोर्ट में सुनवाई के लिए उनकी पत्नी पहुंची थी,लेकिन पवन सिंह नही पहुंच पाए। फिलहाल कोर्ट ने अपना फैसला नहीं सुनाया है। इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 26 मई की दी है।

गले मे फांसी लगाकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली

पटना । पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मोहल्ले में गले मे फांसी लगाकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली। पति द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

मृतक की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर निवासी रोहित मलिक की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि ज्योति कुमारी ने एक साल पूर्व रोहित मलिक के साथ प्रेम विवाह किया था, और वह शादी के बाद अपने पति के साथ बाहरी बेगमपुर मोहल्ले में बतौर किरायेदार के रूप में रह रही थी।

मृतका का पति एक निजी होटल का कर्मचारी बताया जाता है। किस कारण से ज्योति ने खुदकुशी की, यह अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतका के पति रोहित ने बताया कि वह दवा लाने घर से बाहर निकला था, उसने बताया कि जैसे ही वह दवा लेकर अपने घर लौटा तो पत्नी को फांसी से लटकता पाया।

तत्काल पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मौके पर मौजूद पुलिस ने खुदकुशी की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाने का भरोसा दिलाया है।

लालू के घर आने को लेकर राजद में खुशी

पटना । लालू बेल बॉन्ड भरने के बाद जाएंगे मीसा भारती के आवास, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बड़ा बयान

30 अप्रैल को लालू पटना आवास पहुचेंगे, परिवार और राजद में लोगो को उनका इंतजार।

एम्स से डॉक्टर के इजाजत मिलने के बाद पहुचेंगे पटना, विरोधियो के साजिश ने उनका शरीर खत्म कर दिया है।

लोगो के प्यार और समर्थन से मजबूत है।

पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 पर कार और बाइक में जोरदार टक्कर

जहानाबाद । जहानाबाद में पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 पर कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना टेहटा ओपी क्षेत्र के नन्दनपुरा गांव के समीप की है। घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि घर मे बहन की शादी है। जिसे लेकर कुछ काम से एक ही बाइक पर सवार होकर तीनो जा रहे थे तभी अचानक बाइक का पिछला टायर ब्लास्ट हो गया और सामने से आ रही कार से टकरा गई।

जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हो गए। मृतक युवक की पहचान गया जिले …गांव निवासी इंद्रदेव मांझी के रूप में की गई। जबकि दोनो घायल मखदुमपुर थाना के कलानौर गांव के रहने वाले है। घायल ने बताया कि मृतक अपने साली की शादी में अपने ससुराल कलानौर आये हुए थे। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और बाइक में हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हो गए।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

बिहार के जहानाबाद में एक ASI को घूस लेना महंगा पड़ गया

निगरानी की टीम ने 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर पटना ले गयी। पकड़ा गए एएसआई उपेंद्र मेहता घोसी थाने में तैनात था और कोर्ट में केस डायरी और मोबाइल डिटेल्स भेजने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान थाना से सट्टे एक चाय दुकान से निगरानी टीम ने उसे दबोच लिया।

विजिलेंस डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया- घोसी थाना के महमदपुर गांव के मणिभूषण कुमार जिनका पड़ोसी के साथ विवाद था जिसे लेकर घोसी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उसी केस में कोर्ट द्वारा केस डायरी और मोबाइल डिटेल्स की मांग की गई थी। जिसे भेजने के लिए एएसआई द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी। जिसकी शिकायत पटना के निगरानी विभाग में की गई। जिसके बाद मामले की खुफिया तरीके से जांच की गई तो शिकायत सच पाई गई।

फिर निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की सुबह आरोपी एएसआई उपेंद्र प्रसाद मेहता को घुस की रकम लेते रंगे हाथ धर दबोचा।फिलहाल निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना ले गयी।

मधेपुरा एनएच 106 पर बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा, पूर्व सांसद पप्पू यादव सहायता में उतरे

मधेपुरा । एनएच 106 पर बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ बाइक और कार की टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग जल गए। रास्ते से गुजर रहे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सड़क पर गाड़ी को जलते हुए देखा तो अपनी गाड़ी रोक कर लोगों की सहायता में उतरे। उस वक्त तक कुछ युवकों की सांसे चल रही थी ।

आनन-फानन में उन सभी को अस्पताल भेजा गया। लेकिन तीनों की मौत हो गई। सांसद हैं बगल के लोगों को जगाया और मोटर की पाइप निकाल कर आग को बुझाया । यह घटना मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र का है।

पटना हाईकोर्ट ने मगध विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर (वीसी) राजेन्द्र प्रसाद उर्फ डॉ राजेन्द्र प्रसाद की गिरफ्तारी पर 9 मई,2022 तक रोक लगा कर राहत दी है

जस्टिस आशुतोष कुमार ने प्राथमिकी रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य निगरानी विभाग से जवाबतलब किया हैं।

इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट को तीन सप्ताह के भीतर सुनवाई करने का आग्रह किया था।साथ उनकी गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगा दिया था।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता डा रणजीत कुमार ने बताया कि साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राजेन्द्र प्रसाद द्वारा पटना हाई कोर्ट में दायर अग्रिम जमानत व कार्यवाही को रद्द करने हेतु दायर अर्जियों पर सुनवाई की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस बीच याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी पर रोक रहेगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को निष्पादित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश को पारित किया था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

राजेन्द्र प्रसाद के विरुद्ध आई पी सी की धारा 120 बी (अपराध करने के लिए रची गई आपराधिक साजिश) / 420(जालसाजी) व भ्रष्टाचार निवारण एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

इसके पूर्व याचिकाकर्ता ने पटना हाई कोर्ट के समक्ष अग्रिम जमानत हेतु याचिका भी दायर किया है। इसके अलावा याचिकाकर्ता ने आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के लिए अर्जी भी दायर किया है।

सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता की दलील थी कि उनकी अर्जियों पर सुनवाई बड़े पैमाने पर मुकदमों के लंबित रहने की वजह से नहीं सुना जा रहा है।

इस मामलें पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई 9 मई,2022 को होगी।

चौकीदार की मिली पेड़ पर फंदे से लटकी लाश, हत्या या आत्महत्या?

सुपौल । सुपौल में सदर थाना स्थित बकौर के चौकीदार विनोद शर्मा की पेड़ के फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। जिसके बाद सदर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतक की मई में शादी होनी थी।

आज दोपहर में फोन पर पिता से उसकी बात भी हुई थी। उस वक्त उसने घटना स्थल से काफी दूर एक मंदिर में होने की बात अपने पिता को बताई थी ।लेकिन दोपहर मेंvखेत पर काम करने जा रही महिलाओं ने रामदत्तपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 4 में कोसी तटबंध से कुछ ही दूर एक पेड़ पर चौकीदार की लाश को देखा।

जिसके बाद पहुँची पुलिस ने उसकी पहचान बकौर के चौकीदार विनोद शर्मा के रूप में की। हालांकि चौकीदार ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है ये अब तक अनसुलझा है। पुलिस मामले कि जांच में जुटी है।

आयुक्त ने खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी का किया भ्रमण; दुर्लभ पांडुलिपियों को देखकर हुए सम्मोहित

लाइब्रेरी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत स्थल: आयुक्त

सदस्य, खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड-सह-आयुक्त, पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि ने कहा है कि खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की एक अद्भुत संस्था है। वे आज खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी का भ्रमण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी राष्ट्रीय महत्व का एक अनूठा संग्रहालय है। यहाँ आकर हमारे देश की उत्तम संस्कृति एवं विविधता में एकता का सर्वोत्तम उदाहरण मिलता है।

आयुक्त श्री रवि ने यहाँ प्रशासनिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों को देखा। म्यूजियम हॉल एवं दुर्लभ पांडुलिपि कक्ष में घूमे । उपलब्ध पुस्तकों और पांडुलिपियों का अवलोकन किया। संस्थान के निदेशक डॉ0 शाइस्ता बेदर ने आयुक्त के समक्ष तैमूरनामा, बादशाहनामा, सिरात-ए-फिरोजशाही, दिवान-ए-हाफिज, अरबी पांडुलिपियाँ, 19वीं शताब्दी में पटना, हिन्दु पांडुलिपियाँ, हिन्दी की सबसे पुरानी डिक्शनरी, प्रख्यात आगन्तुक पुस्तिका सहित विभिन्न पुस्तकों को अवलोकन हेतु रखा। निदेशक ने बताया कि 12 लाख दुर्लभ पुस्तकों एवं पांडुलिपियों की प्रतियों को डिजिटाइज किया गया है। आयुक्त पुस्तकों एवं पांडुलिपियों को देखकर भावविह्वल हो गए। उन्होंने संस्थान के निदेशक एवं कर्मियों को इन अमूल्य धरोहरों का संरक्षण करने के लिए धन्यवाद दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि यह लाइब्रेरी शोधार्थियों, शिक्षकों, प्राध्यापकों एवं इतिहास में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों लिए एक सर्वोत्कृष्ट संस्था है। उन्होंने आगन्तुक पुस्तिका में लिखा कि पटना के जिलाधिकारी के तौर पर वह यहाँ आने के लिए काफी इच्छुक थे परन्तु उनका यह सपना आयुक्त के तौर पर आज सच हुआ। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी ज्ञान का बहुत बड़ा भण्डार है। आनेवाली पीढ़ी के लिए इसका संवर्द्धन एवं संरक्षण करना अत्यावश्यक है।

पटना हाईकोर्ट ने बिहार फार्मेसी कॉउन्सिल के रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत होने के बाद भी कार्य करते रहने के मामलें पर सुनवाई की

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने उमा शंकर शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को चौबीस घंटे के भीतर नए रजिस्ट्रार का नाम तय करने का निर्देश दिया।

कोर्ट को राज्य सरकार ने बताया कि बिहार फार्मेसी कॉउन्सिल के पूर्व रजिस्ट्रार को पद से हटा दिया गया है।कोर्ट ने अगली सुनवाई में बिहार फार्मेसी कॉउन्सिल के अध्यक्ष को कोर्ट में तलब किया है।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को रजिस्ट्रार के पद पर नए अधिकारी को अविलम्ब नियुक्त करने का निर्देश दिया था।

इससे पूर्व में कोर्ट ने सेवानिवृत रजिस्ट्रार द्वारा लाइसेंस जारी करने पर रोक लगा दिया था। कथित तौर पर सेवानिवृत्ति के बाद भी बिहार फार्मेसी कौंसिल के रजिस्ट्रार के पद पर बने रहने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता शिल्पी केशरी ने कोर्ट को बताया कि रजिस्ट्रार की नियुक्ति स्थाई तौर पर पटना हाई कोर्ट द्वारा एक अवमानना मामले में 19 अगस्त, 2011 को दिए गए आदेश को गलत तरीके से परिभाषित करते हुए बगैर किसी विज्ञापन, साक्षात्कार किया गया।

साथ ही बिहार फार्मेसी एक्ट 1948 के सेक्शन 26 (ए) और बिहार सर्विस कोड के नियम 67 (ख) तथा सी सी ए रूल्स के नियम 16 का उल्लंघन कर के कर दी गई है।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता शिल्पी केशरी ने बताया था कि बिहार फार्मेसी कॉउन्सिल के रजिस्ट्रार सेवा निवृत्त हो चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें इस पद पर रखकर काम कराया जा रहा है, जोकि गैर कानूनी है। इस मामले में अभी आगे भी सुनवाई होनी है।

गलत नियत से घर में घुसा सख्स, पुलिस गिरफ्त में

जहानाबाद में रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर मे गलत नियत व चोरी करने के उद्देश्य से घुसे एक युवक को लोगो ने पकड़ कर पिटाई कर दी, बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

मामला नगर थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी का है। जहां मंगलवार की रात नारायण नामक युवक एक घर मे घुस गया और रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के मानशिक रूप विक्षिप्त व दिव्यांग नाबालिग नतनी के साथ गलत हरकत करने लगा जिस पर उसकी मां की नजर चली गयी।

बच्ची की मां ने बिना समय गबाये उसे पकड़ कर हो शोर मचाने लगी। इतने में मोहल्ले के लोग जुट गए और उसकी खबर ली बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पकड़ा गया युवक से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसके पास से चोरी के टीवी,गैस सिलेंडर, टॉर्च सहित कई अन्य सामान भी बरामद किए गए है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि मंगलवार की रात दीवार तड़पकर घर मे घुसे युवक ने दिव्यांग एवं मानशिक रूप विक्षिप्त बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था इतने में कुछ आवाज आने पर बच्ची की मां जाग गयी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

शोर मचाने पर मोहल्लेवासी मौके पर जुट गए और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर पुलिस ने आरोपी युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटा है। हालांकि इस बाबत कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने से बचते दिखे।

पटना हाईकोर्ट ने सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रतो रॉय को तलब किया

पटना हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया के विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये गए पैसे का भुगतान को लेकर दायर की हस्तक्षेप याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सहारा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के संस्थापक सुब्रतो रॉय को अगली सुनवाई में तलब किया है।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सहारा कंपनी को यह बताने का निर्देश दिया था कि बिहार की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा, जो सहारा कंपनी के विभिन्न स्कीमों में निवेशकों द्वारा जमा किया गया है, उसे उन्हें किस तरह से जल्द से जल्द लौटाया जाएगा।

सुनवाई के दौरान सहारा का पक्ष वरीय अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह ने ने रखा ।इससे पहले कोर्ट ने कहा था यदि आगामी 27 अप्रैल तक सहारा कंपनी द्वारा स्पष्ट रूप से कोर्ट को इस बात की जानकारी नही दी जाती है, तो हाईकोर्ट इस मामले में उचित आदेश उस पारित करेगा, ताकि निवेशकों का पैसा उन्हें लौटाया जा सके।

इस मामले पर अगली सुनवाई आगामी 11 मई को की होगी।