सुपौल । सुपौल में सदर थाना स्थित बकौर के चौकीदार विनोद शर्मा की पेड़ के फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। जिसके बाद सदर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतक की मई में शादी होनी थी।
आज दोपहर में फोन पर पिता से उसकी बात भी हुई थी। उस वक्त उसने घटना स्थल से काफी दूर एक मंदिर में होने की बात अपने पिता को बताई थी ।लेकिन दोपहर मेंvखेत पर काम करने जा रही महिलाओं ने रामदत्तपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 4 में कोसी तटबंध से कुछ ही दूर एक पेड़ पर चौकीदार की लाश को देखा।



जिसके बाद पहुँची पुलिस ने उसकी पहचान बकौर के चौकीदार विनोद शर्मा के रूप में की। हालांकि चौकीदार ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है ये अब तक अनसुलझा है। पुलिस मामले कि जांच में जुटी है।