Press "Enter" to skip to content

नक्सली नेता विजय कुमार आर्य के ठिकानों के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों और साथ रहने वाले लोगों के घरों में भी एनआईए की टीम ने दी दस्तक

औरंगाबाद। केन्द्रीय जांच एजेंसी NIA की छापेमारी औरंगाबाद में जारी है।उपहारा थाना क्षेत्र के महेश परासी गांव स्थित उनके आवास पर आज तड़के 5 बजे ही एनआईए की टीम पहुंची और उनके घर की तलाशी ले रही है।

शोभा कुमारी नक्सली नेता विजय कुमार आर्य की बेटी हैं और विजय कुमार आर्य एनआईए के राडार पर हैं। इसी वजह से इनके आवास पर भी छापामारी की जा रही है।हालांकि,अब तक की कार्रवाई में टीम को क्या कुछ मिला है,इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

Vijaykumaraarya

वहीं दूसरी छापेमारी रफीगंज थाना के चंदौल गांव में अनिल यादव के यहाँ की जा रही है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अनिल यादव नक्सलियों के लिये संदेशवाहक का काम करता था। NIA की टीम द्वारा दोनों के घरों में अभी भी छापेमारी की जा रही है।

More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »