Press "Enter" to skip to content

Posts tagged as “#NIA”

बिहार में दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में एनआईए की चल रही छापेमारी

दरभंगा । सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव तथा लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू में पहुंची एनआईए की टीम, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मोहम्मद मुस्तकीम के घर पर चल रही छापेमारी।

देश विरोधी गतिविधियों में फुलवारी शरीफ में इनके खिलाफ हुई थी एफआईआर। एफआईआर में इस गांव के मो सनाउल्लाह और मो मुस्तकीम है नामजद।

पिछले माह एनआईए की टीम ने इन दोनों जगहों पर की थी छापेमारी। छापेमारी दल के लोग मुस्तकीम के मां, पिता जी एवं भाई से कर रहे हैं पूछताछ। मुस्तकीम घर पर नहीं है मौजूद, पीएफआई से कनेक्शन को लेकर चल रही है करवाई।

सिंहवाड़ा थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने की है गांव की नाकेबंदी।

नक्सली नेता विजय कुमार आर्य के ठिकानों के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों और साथ रहने वाले लोगों के घरों में भी एनआईए की टीम ने दी दस्तक

औरंगाबाद। केन्द्रीय जांच एजेंसी NIA की छापेमारी औरंगाबाद में जारी है।उपहारा थाना क्षेत्र के महेश परासी गांव स्थित उनके आवास पर आज तड़के 5 बजे ही एनआईए की टीम पहुंची और उनके घर की तलाशी ले रही है।

शोभा कुमारी नक्सली नेता विजय कुमार आर्य की बेटी हैं और विजय कुमार आर्य एनआईए के राडार पर हैं। इसी वजह से इनके आवास पर भी छापामारी की जा रही है।हालांकि,अब तक की कार्रवाई में टीम को क्या कुछ मिला है,इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

Vijaykumaraarya

वहीं दूसरी छापेमारी रफीगंज थाना के चंदौल गांव में अनिल यादव के यहाँ की जा रही है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अनिल यादव नक्सलियों के लिये संदेशवाहक का काम करता था। NIA की टीम द्वारा दोनों के घरों में अभी भी छापेमारी की जा रही है।

पटना टेरर मॉड्यूल केस की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी

अब फुलवारी शरीफ मामले की जांच NIA करेगी। गृह मंत्रालय सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है।  NIA पूरे मामले की जांच करेगी।

 NIA बिहार पुलिस से इस मामले की पूरी केस डायरी लेगी। पीएफआई लिंक के साथ इस केस में तीस्ता सीतलवाड़ कनेक्शन सामने आया है।

सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी के विरोध में 12 जुलाई को अतहर परवेज के नेतृत्व में SDPI के बैनर तले पटना में प्रदर्शन होना था।

इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के दौरे पर थे। लेकिन एक दिन पहले यानी 11 जुलाई को दो संदिग्धों को पटना पुलिस ने पकड़े जाने से ये योजना फेल हो गई थी।