Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

आज पटना हाईकोर्ट में क्या है खास; इन मामलों की होगी सुनवाई

पटना, 26 जुलाई 2022। पटना हाईकोर्ट में आज इन मामलों की होगी सुनवाई :

1.राज्य में निर्माण हो रहे एन एच से सम्बंधित जनहित याचिकाओं पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ विकास कुमार व अन्य की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। आज कोर्ट में एन एच ए आई के चेयरमैन भी उपस्थित रहेंगे।


2.पटना हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें पर सुनवाई की जाएगी । जस्टिस संदीप कुमार इस मामलें पर सुनवाई करेंगे। राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड ने जवाब दायर कर दिया था। आज याचिकाकर्ता के वकील अपना बहस जारी रखेंगे।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

3.पटना हाईकोर्ट ने बिहार राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित मामलें पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा आकांक्षा मालवीय की जनहित याचिका पर सुनवाई की जा रही है।

कोर्ट ने इससे पूर्व याचिकाकर्ता को राज्य में मानसिक स्वास्थ्य सेवा में क्या क्या कमियों के सम्बन्ध में ब्यौरा देने को कहा था। साथ ही इसमें सुधारने के उपाय पर सुझाव देने को कहा था।

पटना हाईकोर्ट ने खुलेआम जानवरों को मारे जाने और मांस बेचने के मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार व पटना नगर निगम को तीन सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया है

चीफ जस्टिस संजय क़रोल एवं जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने संजीव कुमार मिश्रा की लोकहित याचिका पर सुनवाई की।

कोर्ट ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना में खुलेआम जानवरों को मारे जाने और नियमों का उल्लंघन कर मांस और मछ्ली बेचने को गम्भीरता से लिया।

याचिकाकर्ता की अधिवक्ता मानिनी जायसवाल ने बताया कि हाईकोर्ट के कई निर्देशों के बाद भी पटना में खुलेआम मांस की बिक्री हो रही है और जानवरों की हत्या की जा रही है । पटना नगर सीमा के भीतर कई स्थानों जानवरों को खुलेआम काटा जा रहा है, जिससे आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर ग़लत प्रभाव पड़ रहा है ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

इससे पहले भी इस मुद्दे पर दायर जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कई सख्त आदेश पारित किया था, लेकिन सुधार होने के बजाय स्थिति और भी खराब होती गई।

इस मामले पर अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी ।

बिहार में मौसम विभाग ने मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया

बिहार में पटना सहित 18 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। दरभंगा और मुजफ्फरपुर सहित 20 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है। आधे बिहार में मध्यम तो आधे बिहार में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर मे मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।

पुर्वाचंल एक्सप्रेस-वे पर हुयी सड़क दुर्घटना में बिहार के लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत,02-02 लाख रूपये देने की घोषणा

पटना, 25 जुलाई 2022। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुयी सड़क दुर्घटना में बिहार के रहनेवाले 8 लोगों की हुई मौत पर मर्माहत हैं।

उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत लोगों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने बिहार के रहनेवाले घायलों के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुँचाने के लिये सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

nitishsadonaccident

पटना हाईकोर्ट में एनएच निर्माण और मरम्मती से सम्बंधित मामलें पर सुनवाई कल तक के लिए टली

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने विकास कुमार व अन्य की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की।कोर्ट ने पूर्व की सुनवाई में एन एच ए आई के चेयरमैन को कल 26 जुलाई,2022 को तलब किया।

अधिवक्ता विकास कुमार ने बताया कि बेगूसराय – सिमरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर औटा के पास पुल निर्माण में विलम्ब हो रहा है।इससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाई हो रही है।कोर्ट ने स्थिति को स्पष्ट करने के लिए एन एच ए आई के चेयरमैन को तलब किया हैं।

इस मामलें पर पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि पटना गया डोभी एन एच,83 के निर्माण में कई तरह की कठिनाइयां और समस्याएं आ रही हैं।कोर्ट ने इस निर्माणधीन एन एच के स्थल निरीक्षण करने के लिए तीन अधिवक्ताओं की टीम का गठन किया गया था। अधिवक्ता प्रिय रंजन,आलोक कुमार राही और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मनीष गुप्ता इसमें शामिल थे।

साथ ही कोर्ट ने पटना और जहानाबाद के डी एम, एस पी भी इस टीम के साथ रहने का निर्देश दिया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस कमिटी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट दे दिया था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार और एन एच ए आई को निर्देश दिया था कि एन एच में सभी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शीघ्र करें।कोर्ट ने सम्बंधित ज़िला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में सहयोग और पुलिस बल मुहैय्या कराने का निर्देश दिया था।

कोर्ट ने पिछली सुनवाई में ज़िला प्रशासन को, जिनका भूमि अधिग्रहण किया गया है, उन्हें मुआवजा देने की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया था।

इस मामलें पर अगली सुनवाई 26जुलाई,2022 को होगी।

बाबा सिद्ध नाथ के दरबार में जुटा श्रद्धालुओं का हुजूम, सोमवार को 50 हजार लोगों के जल अर्पण करने की संभावना

जहानाबाद जिले की प्रसिद्ध बराबर स्थित बाबा सिद्ध नाथ के मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भक्त जनों के जनसैलाब उमड़ है। दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा को जल अर्पण करने के लिए पहुंचे हुए हैं।

सुबह से ही महिला एवं पुरुष भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। बोलबम के नारे के साथ बाणवर पहाड़ गूंज उठा है। ज्ञात हो कि सावन के महीने में दूर-दूर से बाबा सिद्धनाथ के जल अर्पण करने के लिए भक्त पहुंचते हैं।

जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए समुचित व्यवस्था भी की गई है। मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि लगभग पचास हजार लोगों की जल अर्पण करने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चौकस है।

प्रसव के दौरान नवजात की मौत, अस्पताल के एनएम पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

जहानाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको में प्रसव के दौरान एक नवजात की मृत्यु का मामला सामने आया है। नवजात की मृत्यु के उपरांत परिजन एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सातनपुर निवासी गर्भवती पिंकी देवी को परिजनों ने प्रसव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ स्थिति गंभीर होते देख बार बार परिजन उसे जाने देने की बात कहने लगे लेकिन ड्यूटी पर कार्यरत ए एन एम परिजनों को डांट डपट कर भगा दे रही थी और बार-बार पैसों की मांग की जा रही थी ।

जिसके बाद प्रसव में बच्चा मृत पैदा हुआ परिजनों का कहना है कि यदि एएनएम ने लापरवाही ना भर्ती होती तो बच्चा जीवित होता । मृत बच्चे के पैदा होने की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।

बता दें कि दंपति का यह पहला बच्चा था वहीं अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों और कर्मियों ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाराबंकी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाराबंकी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 20 के करीब यात्री घायल हैं। 

यह हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस जा घुसी. 8 यात्रियों की वही मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी है कि तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

यह घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुई. पता चला है कि ये दोनों डबल-डेकर बसें बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थीं।

सुप्रसिद्ध बाबा हरी गिरी धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुचें

बेगूसराय । सुप्रसिद्ध बाबा हरी गिरी धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना करने में जुटे हुए हैं।

गढ़पुरा प्रखंड स्थित बाबा हरी गिरी धाम में सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई थी।

बाबा हरी गिरी धाम

आज पटना हाईकोर्ट में क्या है खास; इन मामलों की होगी सुनवाई

पटना हाईकोर्ट में आज इन मामलों की होगी सुनवाई :

1. राज्य में निर्माण हो रहे एन एच से सम्बंधित जनहित याचिकाओं पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ विकास कुमार व अन्य की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

2. पटना हाईकोर्ट में विभिन्न जिलों में वाटर Bodies ( जलीय क्षेत्रों) में हुए अतिक्रमणों से संबंधित जनहित याचिका सुनवाई की जाएगी।रामपुनीत चौधरी की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ सुनवाई करेगी।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

निजी नर्सिंग होम की लापरवाही ने ले ली महिला की जान, मौत के बाद आक्रोशित है परिजन

जहानाबाद के शकूराबाद के पास एक नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद लोग आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है कि सैदीचक निवासी गर्भवती महिला गौरी देवी को कल परस बीघा थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

जहां उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। आज दोपहर बाद से उनकी तबीयत खराब होने लगी। और शाम में गौरी देवी की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल से चल रहा था।

लेकिन आज स्थानीय आशा कर्मी राधा देवी ने मरीज को डॉक्टर दीपक के नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। जहां लापरवाही की वजह से गौरी की जान चली गई। इलाज कर रहे चिकित्सक दीपक फिलहाल फरार हो गए हैं। लोगों ने अस्पताल के कंपाउंडर को बंधक बना लिया और मामले की सूचना परस बीघा थाना को दी गई।

हालांकि पुलिस के द्वारा नर्सिंग होम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से और कंपाउंडर को छोड़ दिए जाने से ग्रामीण नाराज हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों कहा सठिया गए हैं जगदानंद सिंह? जहानाबाद के दौरे पर थे जेडीयू नेता

जेडीयू के बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा आज जहानाबाद पहुंचे। कुशवाहा ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सबसे पहले वे जहानाबाद जिला जेडीयू के अध्यक्ष रहे चंदेश्वर बिंद के परिजनों से मुलाकात की।

4 दिन पहले चंदेश्वर प्रसाद का निधन हो गया है। वहीं शाम में सॉफ्ट टेनिस टूर्नामेंट के समापन पर पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वही राजनीति को लेकर अपने पुराने अंदाज में उन्होंने बात की। हालांकि आरसीपी सिंह के बयान को लेकर पूछे गए सवाल को उपेंद्र कुशवाहा टाल गए।

लेकिन जगदानंद सिंह के उस बयान को लेकर उन्होंने कटाक्ष किया जिसमें नीतीश को ये सलाह दी गई थी कि, तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए जेडीयू का आरजेडी में विलय कर दें। कुशवाहा ने तो यहां तक कह दिया कि जगदानंद सिंह उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां वे सठिया गए हैं।

छपरा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका,अब तक 4 की मौत, दो जख्मी राहत बचाव का कार्य जारी

एंकर। छपरा में खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग में पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में रविवार की सुबह तकरीबन 10 बजे अचानक तेज धमाका हुई, और उसके बाद निर्माणाधीन मकान ध्वस्त हो गई, और आग की लपटें आसमान छूने लगी, तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग दौड़े , लेकिन वहां नजदीक जाने की किसी की हिम्मत नही हुई।

स्थानीय लोगो की सूचना के बाद मौके पर, मढौरा डीएसपी, सदर डीएसपी, सदर एसडीओ, सीओ, खैरा थाना, जलालपुर थाना सहित तीन तीन दमकल की गाड़ियां पहुचकर राहत और बचाव कार्य मे जुट गई, इस दौरान दो लोगो को जख्मी अवस्था मे अस्पताल भेजा गया, जबकि 4 लोगों के शव को घर से निकाला गया, धमाका के बाद जलते क्षतिग्रस्त घर से तीन चार की संख्या में गैस सिलेंडर को निकालकर फेंका गया, सिलेंडर निकलते ही लोग भागना शुरू कर दिये, घटना के बारे में बताया जाता है।

खोदाईबाग के टीनू मिया के पुत्र मोलॉजिम मियां और रियाजुद्दीन मिया का परिवार पटाखा बनाकर शादी ब्याह, और अन्य समारोहों के अवसर पर बेचते है, और घर मे पटाखा बनाने का काम कई दिनों से जोरो पर चल रहा था, परिवार में अभी से ही काफी संख्या में पटाखा बनाकर स्टॉक कर रहा था, घटना में दो व्यक्ति व एक महिला और एक बच्चे के शव को पुलिस ने एम्बुलेंस से छपरा भेजवा दिया, वही फायर बिग्रेड की गाड़ियां अभी भी आग बुझाने में लगी हुई है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि यह परिवार पटाखा बनाने का काम करते आ रहा है। और इसी दौरान यह घटना हुई है। कुछ लोगो ने यह भी बताया कि सिलेंडर में आग लगने से यह घटना घटी है तो कुछ लोगो ने यह भी आशंका जाहिर किया है कि हो सकता हो पटाखा के आर में बड़ी बम का निर्माण किये जाने के दौरान घटना घटी है। घटना के बाद सारण के एसपी संतोष कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया।

buildoze

एसपी ने चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना के बाद प्रशासन ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और बम विशेषज्ञों की टीम को बुलाया है। घटनास्थल से बारूद के सैंपल एकत्र किए गए हैं। घटनास्थल का पटाखा बनाया जा रहा था या फिर बम बनाया जा रहा है इसकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम तमाम पहलुओं की जांच कर रही है।

सारण में मकान में जबरदस्त विस्फोट के बाद घर के परखच्चे उड़ गए

सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग इलाके में गंडकी नदी के किनारे स्थित एक मंजिला मकान में जबरदस्त विस्फोट के बाद घर के परखच्चे उड़ गए और मकान धु धु कर जल उठा।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रहमतुल्लाह उर्फ टेनी के दो पुत्र साबिर और मुलाज़िम पटाखा बनाने का काम करते थे। उनका यह पुश्तैनी काम था।


घटना में साबिर 22 वर्ष , मुलाज़िम 35 वर्ष और मुलाज़िम की पत्नी, मुलाज़िम का 5 वर्षीय बेटा शहजाद और एक बच्ची की मौत हो गई है।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर सटे नेपाल स्थित गांव में तीन सहेलियों का एक साथ पेड़ में लटका मिला शव

किशनगंज:-ठाकुरगंज के भारत-नेपाल बॉर्डर पर सटे *नेपाल* स्थित दल्लेंगांव (गणेश टोला) के समीप तीन सहेलियों का एक साथ पेड़ में लटका मिला शव

तीनों सहेलियां चाय बागान में करती थी काम।घटना के बाद नेपाल बॉर्डर के समीप रहने वाले भारत-नेपाल के लोगों में दहशत। नेपाल पुलिस कार्रवाई में जुटी।

विषैले सांपों का बसेरा बना मुहल्ला, सहमे लोगों ने वन विभाग को दी सूचना

जहानाबाद शहर के मल्हाचक मोहल्ले में सांप ने आतंक मचा कर रखा है। मोहल्ले बासी अमित कुमार ने बताया कि लगभग 5 दिन से लगातार सांप निकल रहा है जिससे हम लोग काफी भयभीत हैं।

जहरीली सांप निकलने से किसी समय भी किसी व्यक्ति को सांप डस सकता है मोहल्ले वासी ने वन विभाग को सूचना दिया है लेकिन मोहल्ले वासी का कहना है कि वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण हम लोग है भय के साया में जीने के लिए मजबूर हैं ।

अगर मोहल्ले वासी का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा कोई उपाय नहीं किया गया तो किसी समय अप्रिय घटना घट सकती है।

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दुर्घटना के बाद लोगों में आक्रोश

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से आ रही हैं। जहां सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार पुलिस के दो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इतना ही नहीं गाड़ी को सड़क पर पलट दिया है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि नालन्दा थाना क्षेत्र के सबैत गांव के दो युवक बिहारशरीफ से बापस गांव लौट रहा था। तभी वह सड़क हादसे के शिकार हो गया।

जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे 112 के दो वाहनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत करा लिया है।

समस्तीपुर का रामेश्वर जूट मिल फिर हुआ बंद

समस्तीपुर । रामेश्वर जूट मिल फिर हुआ बंद । मिल बंद होने से मजदूरों में आक्रोश । मिल प्रबंधन के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन ।

बिना शर्त मिल चालू करने की कर रहे हैं मांग । मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी । सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट ।

विधानसभा चुनाव के दौरान खोला गया था मिल । कल्याणपुर थाना के भागीरथपुर में स्थित है रामेश्वर जूट मिल ।

पटना टेरर मॉड्यूल केस की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी

अब फुलवारी शरीफ मामले की जांच NIA करेगी। गृह मंत्रालय सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है।  NIA पूरे मामले की जांच करेगी।

 NIA बिहार पुलिस से इस मामले की पूरी केस डायरी लेगी। पीएफआई लिंक के साथ इस केस में तीस्ता सीतलवाड़ कनेक्शन सामने आया है।

सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी के विरोध में 12 जुलाई को अतहर परवेज के नेतृत्व में SDPI के बैनर तले पटना में प्रदर्शन होना था।

इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के दौरे पर थे। लेकिन एक दिन पहले यानी 11 जुलाई को दो संदिग्धों को पटना पुलिस ने पकड़े जाने से ये योजना फेल हो गई थी।

गया में एके-47 के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

गया। एक एके-47 के साथ दो नक्सली गिरफ्तार। नक्सली श्रवण कुमार यादव और अनिल भारती गिरफ्तार। एके 47 की 183 गोलियां बरामद, 3 मैगजीन 1 वॉकी टॉकी 1 डेटोनेटर व अन्य सामान बरामद।


एसटीएफ, एसएसबी और कोबरा व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, इमामगंज के भदवर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।

एक-47