बिहार में पटना सहित 18 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। दरभंगा और मुजफ्फरपुर सहित 20 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है। आधे बिहार में मध्यम तो आधे बिहार में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर मे मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।