Press "Enter" to skip to content

प्रसव के दौरान नवजात की मौत, अस्पताल के एनएम पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

जहानाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको में प्रसव के दौरान एक नवजात की मृत्यु का मामला सामने आया है। नवजात की मृत्यु के उपरांत परिजन एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सातनपुर निवासी गर्भवती पिंकी देवी को परिजनों ने प्रसव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ स्थिति गंभीर होते देख बार बार परिजन उसे जाने देने की बात कहने लगे लेकिन ड्यूटी पर कार्यरत ए एन एम परिजनों को डांट डपट कर भगा दे रही थी और बार-बार पैसों की मांग की जा रही थी ।

जिसके बाद प्रसव में बच्चा मृत पैदा हुआ परिजनों का कहना है कि यदि एएनएम ने लापरवाही ना भर्ती होती तो बच्चा जीवित होता । मृत बच्चे के पैदा होने की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।

बता दें कि दंपति का यह पहला बच्चा था वहीं अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों और कर्मियों ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »