जेडीयू के बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा आज जहानाबाद पहुंचे। कुशवाहा ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सबसे पहले वे जहानाबाद जिला जेडीयू के अध्यक्ष रहे चंदेश्वर बिंद के परिजनों से मुलाकात की।
4 दिन पहले चंदेश्वर प्रसाद का निधन हो गया है। वहीं शाम में सॉफ्ट टेनिस टूर्नामेंट के समापन पर पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वही राजनीति को लेकर अपने पुराने अंदाज में उन्होंने बात की। हालांकि आरसीपी सिंह के बयान को लेकर पूछे गए सवाल को उपेंद्र कुशवाहा टाल गए।



लेकिन जगदानंद सिंह के उस बयान को लेकर उन्होंने कटाक्ष किया जिसमें नीतीश को ये सलाह दी गई थी कि, तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए जेडीयू का आरजेडी में विलय कर दें। कुशवाहा ने तो यहां तक कह दिया कि जगदानंद सिंह उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां वे सठिया गए हैं।