Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

राबड़ी आवास सहित 15 ठिकानों पर सीबीआई की छपेमारी

आरआरबी मामले में छपेमारी,
पैसा लेकर नौकरी देने का मामला।
रेल मंत्री के दौरान 2004-2009 तक नौकरी में पैसा लेकर देने का मामला।

पटना हाईकोर्ट ने नाबालिग के साथ किये गये रेप मामलें में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया

जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह तथा जस्टिस हरीश कुमार की खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद ये आदेश को पारित किया।

पूर्व विधायक की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील संजीव सहगल ने बहस करते हुए कोर्ट को बताया था कि रेप की घटना के कई दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। उनका कहना था कि एक साजिश के तहत विधायक को इस केस में अभियुक्त बनाया गया।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

वही जमानत अर्जी का विरोध करते हुए स्पेशल पीपी श्यामेश्वर दयाल ने कोर्ट को बताया था कि निचली अदालत ने सभी पहलू पर विचार कर अभियुक्त को दोषी करार दिया। उनका कहना था कि मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई है। कई गवाह ने घटना के पक्ष में गवाही दी है।

पटना हाई कोर्ट ने राजधानी पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पहाड़ी और रानीपुर मौजा में 76.96 जमीन रेल डिपो कॉर्पोरेशन के निर्माण के लिये अधिग्रहित किये जाने संबंधी पटना के भूमि अधिग्रहण अधिकारी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की

कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है।

जस्टिस संजीव कुमार शर्मा ने ललिता देवी एवं अन्य द्वारा दायर किये गए लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।कोर्ट को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुमित सिंह ने बताया कि संबंधित पक्षों को बिना सुने ही उनकी जमीन को अधिग्रहण करने की कार्रवाई की गई है। ये गैर कानूनी है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

याचिकाकर्ता ने भूमि अधिग्रहण अधिकारी द्वारा भूमि अधिग्रहण किये जाने संबंधी अधिसूचना को गैरकानूनी बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग कोर्ट से की है।

पटना हाईकोर्ट ने मगध विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा समेत हिंदी विभाग के प्रोफेसर सह लाइब्रेरी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह और सहायक सह कुलपति के निजी सचिव सुबोध कुमार को नियमित जमानत दे दिया

जस्टिस ए एम बदर की ने इन तीनों द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।

हाई कोर्ट ने निगरानी कोर्ट को निर्देश दिया कि इन्हें कोर्ट द्वारा निर्धारित किये गए मुचलका लेने के बाद जेल से रिहा किया जाय।कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि इन लोगों पर लगे आरोप को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ये लोग केवल इस अपराध की साजिश में शामिल है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

लेकिन पैसे का जो भी लेनदेन हुआ है, वह कुलपति के निर्देश पर ही हुआ है .
गौरतलब है कि राज्य की निगरानी ब्यूरो ने कुलपतिऔर रजिस्ट्रार समेत अन्य के विरुद्ध आई पी सी की धारा 120 बी (अपराध करने के लिए रची गई आपराधिक साजिश) / 420(जालसाजी) व भ्रष्टाचार निवारण एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।इसमे इन लोगों का भी नाम शामिल है ।

जमीन को लेकर नाना–नाती बने इक दूसरे के दुश्मन, देसी थरनेट के साथ दोनों गिरफ्तार

अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की माने तो पूरा मामला कड़ौना ओपी क्षेत्र के कनौदी का है। जहां जमीन के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर नाना-नाती आमने सामने आ गए।

पुलिस के द्वारा दो देसी बंदूक,तीन कारतूस और एक खोखा के साथ नाना नाती दोनों को गिरफ्तार किया गया है। कड़ौना ओपी की पुलिस ने कनौदी गांव में छापेमारी के दौरान यह सफलता प्राप्त की है ।

गिरफ्तार लोगों में से एक दीपक कुमार जो कि पेशे से शिक्षक है उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। एक साल पहले एक ढाबे पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस को दीपक की तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

दीपक रंजन, एसपी, जहानाबाद

हाल के दिनों में जहानाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है एक दिन पहले ही शादी के दौरान फायरिंग के आरोपियों में दो की गिरफ्तारी हुई थी और फिर 1 दिन बाद ही इन दोनों की गिरफ्तारी से अपराधियों में डर का माहौल है।

जहानाबाद में जंजाल बना आंधी बारिश, पेड़ से दबकर एक की मौत करंट लगने से एक ने तोड़ा दम

जहानाबाद के कई इलाकों में आज तेज आंधी के साथ बारिश आई। एक और जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर आंधी और तूफान ने जान-माल की क्षति भी पहुंचाई है।

जहानाबाद के आसपास एक तो पहले से ही कई जगहों पर बिजली की तार जर्जर अवस्था में है। ऊपर से आंधी की वजह से शहर के धनगांवा में बिजली तार टूट कर गिर गई। उसी समय बकरी लाने जा रही एक महिला उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। पूरा मामला शहर के वार्ड नंबर 33 का है।


आंधी पानी का दिखा असर काको प्रखंड के बसंतपुर हरहर गांव में देखने को मिला। कहां आंधी में गिरा पेड़ बच्चे के पास काल बन गया।

पेड़ के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं एक और बच्चा घायल हो गया।

मस्जिद में मंदिर ढूढ़ते रहिए यहाँ तो हर शहर-शहर गॉंव-गाँव में औरंगजेब बैठा है

उमस भरी गर्मी से जैसे ही राहत मिली फिर क्या कहना था लंबे अंतराल के बाद आज दोपहर में सोने का मौका मिला गहरी नींद का आनंद ले ही रहे थे तभी एक एकवाट्सएप कॉल आया संतोष सर मैं विपिन अग्रवाल की पत्नी बोल रहे हैं मैं अभी भी टूटा नहीं हूँ पति और बेटा के कुर्बानी जाया नहीं होने देगे, पति के बाद बेटा भी सिस्टम से लड़ते लड़ते जान दे दिया ।

भू माफिया मेरे दोनों बच्चों की भी हत्या करने के फिराक में है मैं मोतिहारी छाेड़ दिया हूँ, अपने बहन के पास रहने के लिए आ गये है दोनों बच्चा को पढ़ाना चाहते हैं और मुकदमा भी लड़ना चाहते हैं आपसे बहुत उम्मीद है कुछ करिए ।

1-आरटीआई कार्यकर्ता था विपिन अग्रवाल
विपिन अग्रवाल सरकार के जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया के खिलाफ तीन वर्षों से मोतिहारी से पटना तक लड़ाई लड़ रहा था इस दौरान कई बड़े भूमाफिया को अपना व्यवसायिक प्रतिष्ठान तक को खाली करना पड़ा था ।
लड़ाई अंतिम दौर में था और पटना हाईकोर्ट दस एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर निर्णय लेने वाले थे तभी मोतिहारी के हरसिद्धि में 24 सितंबर 2021 को हरसिद्धि ब्लॉक ऑफिस गेट के पास दिनदहाड़े गोली विपिन की मारकर हत्या कर दी गई थी उससे पहले विपिन पर कई बार हमला हुआ झूठे मुकदमें में फसाया लेकिन को झुका नहीं ।

RTI

2-पिता के हत्यारा पर कार्यवाही नहीं होने से आहत बेटा आत्मदाह कर लिया था।
पिता की हत्या के साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी और न्याय नहीं मिलने से परेशान रोहित ने 24 मार्च को आग लगाकर तीन मंजिले मकान से कूदकर जान दे दिया।

रोहित अपने पिता आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या के साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए जद्दोजहद कर रहा था. पुलिस पर साजिशकर्ताओं से मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए उसने हरसिद्धि में अपने घर सामने स्थित तीन मंजिले एक निजी नर्सिंग होम की छत पर आग लगाकार कूद पड़ा. छत से कूदने के दौरान उसने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।

3-विपिन अग्रवाल को मारने को दी गई थी 20 लाख की सुपारी
आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या मामले में अरेराज डीएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में बनी एसआईटी की टीम ने बीते जनवरी में ही मुख्य शूटर सचिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. हत्याकांड में शामिल दो शूटर सहित छह लोगों को हत्या की सुपारी में सहयोग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने दिए बयान में बताया था कि हरसिद्धि बाजार की करोड़ों की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के केस दर्ज करने को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या की गई थी और इसके 20 लाख रुपये में सुपारी दी गई थी, किसने सुपारी दिया उसका भी खुलासा किया लेकिन राजनैतिक दवाब के कारण पुलिस भूमाफिया पर हाथ डालने से घटना के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी हाथ डालने से बच रहा है।

4-विपिन अग्रवाल की पत्नी और दो मासूम बच्चा दो वक्त के रोटी के लिए दरबदर की ठोकरे खाने को मजबूर है
आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या मामले में सरकार का जो प्रावधान है उसका लाभ अभी तक परिवार को नहीं मिला है वही दूसरी ओर मुकदमे में गवाही ना दे इसके लिए पूरे परिवार को ही खत्म करने के फिराक में है किसी तरह छुप छुपा कर बहन के गाँव में रह रही है ।

मतलब सच की लड़ाई लड़ना कितना कठिन और मुशिकल है विपिन अग्रवाल के परिवार का हाल देरव कर समझा जा सकता है सिस्टम की चमड़ी कितनी मोटी हो गयी है इससे समझा जा सकता है पिता के हत्यारा पर पुलिस कार्यवाही करे ऐसा नहीं होते देख 14 वर्ष का बेटा शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर जिंदा जला लिया फिर भी सिस्टम नहीं जगा ।

पटना हाई कोर्ट ने पटना-गया-डोभी एनएच 83 फोर लेन के मामले में सुनवाई की

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने केंद्र व राज्य सरकार और एन एच ए आई को निर्देश दिया कि एन एच में सभी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शीघ्र करें।

कोर्ट ने सम्बंधित ज़िला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में सहयोग और पुलिस बल मुहैय्या कराने का निर्देश दिया।साथ ही बिजली के पोल,पेड़ों की कटाई की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता,एन एच ए आई के अधिकारी और एन एच निर्माण करने वाली कंपनी को पटना गया डोभी राजमार्ग का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था आज कोर्ट में इस कमिटी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

कोर्ट ने पिछली सुनवाई में ज़िला प्रशासन को, जिनका भूमि अधिग्रहण किया गया है, उन्हें मुआबजा देने की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

कोर्ट ने पूर्व की सुनवाई में निर्माण कंपनी से कहा कि कार्य करने की गति काफी धीमी हैं ।कोर्ट ने उन्हें निर्देश दिया था कि वे निर्माण के लिए की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा अगली सुनवाई में कोर्ट में प्रस्तुत करें।

राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने कोर्ट को बताया कि इस राष्टीय राजमार्ग का निर्माण तीन चरणों में होना है।पटना से जहानाबाद, जगनाबाद से गया तथा गया से डोभी तक होने वाली निर्माण कार्य धीमी प्रगति से चल रही है। एनएच की ओर से कोर्ट को बताया गया कि निर्माण कार्य चल रहा है।

21जुन , 2022 को इस मामलें पर फिर सुनवाई की जाएगी।

छूट पर टूट पड़ी भीड़, गंभीरता को भांपते हुए पहुंची पुलिस

जहानाबाद स्टेट बैंक के समीप संचालित एक मॉल में भारी छूट पर लोगों की भीड़ इस कदर टूट पड़ी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।

दरअसल मॉल संचालक द्वारा 70 परसेंट तक सूट की घोषणा कर दी गई थी जिसकी जानकारी मिलते ही शहर और गांव के लोग खरीदारी के लिए टूट पड़े। देखते ही देखते मॉल के अंदर से लेकर बाहर तक तिल रखने की जगह नहीं बची।

उमस भरी गर्मी में इस भीड़ के कारण कई महिलाएं भी बेहोश हो गई। जिसे मौजूद लोगों द्वारा पानी छिड़ककर होश में लाया गया। इस अनियंत्रित भीड़ की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मॉल संचालक को सख्त चेतावनी दी गई कि इस तरह के भीड़ नहीं लगनी चाहिए। इसके कारण यदि किसी तरह की अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदारी मॉल संचालक होगा।

नगर थाने की पुलिस के सख्त चेतावनी के बाद मॉल संचालक लोगों को जाने के लिए कहते रहे लेकिन लोग सामान की खरीदारी किए बिना टस से मस नहीं हो रहे थे।

बताते चलें कि मॉल संचालक कुछ सामानों को भारी छूट के तहत बेचना चाह रही है। इसे लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया था। जिससे लोग खरीदारी के लिए इस कदर टूट पड़े कि भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया।

पूर्णिया के डगरुआ बीडीओ के कार्यालय में ईओयू ने छापामारी की

पूर्णिया के डगरुआ बीडीओ के कार्यालय में आज 2:15 घंटे तक ईओयू की 8 सदस्य टीम ने छापामारी की . इस दौरान टीम ने कई दस्तावेजों को भी खंगाला. हालांकि ईओयू की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया ।

काफी पूछने के बावजूद ईओयू के डीएसपी जाकिर हुसैन ने कहा कि वह कुछ भी जानकारी नहीं दे सकते हैं. पटना से एडीजी नैयर हसनैन खान ब्रीफ करेंगे .दरअसल ईओयू की टीम 10:00 बजे डगरुआ बीडीओ अजय कुमार प्रिंस के कार्यालय में पहुंचे और करीब 12:15 बजे तक प्रखंड कार्यालय में दस्तावेजों को खंगाला।

EOUBihar

इस दौरान टीम के सदस्यों ने बीडीओ और नाजिर को बुलाया भी लेकिन दोनों में से कोई टीम के सामने उपस्थित नहीं हुए. टीम छापामारी करने के बाद यहां से रवाना हो गई है. गौरतलब है कि ईओयू में बीडीओ अजय कुमार प्रिंस पर अकूत संपत्ति व आय से कई गुना अधिक संपत्ति होने का आरोप लगा था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी । इसके बाद आज ईओयू की टीम ने बीडीओ के कई ठिकानों पर छापामारी की है।

EOU की कारवाई : अजय कुमार प्रिंस प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध की कारवाई

अजय कुमार के चार ठिकाने पर की जा रही है छापेमारी

पूर्णियों जिला के डगरूआ प्रखंड में पदस्थापित है अजय कुमार प्रिंस

अजय कुमार पर अपने पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति अर्जित करने का है आरोप

परिसम्पत्तिया स्वयं तथा अपने परिजनों के नाम से अर्जित करने का EOU को मिला है साक्ष्य

प्रिंस के विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना दर्ज FIR पर की जा रही ही छापेमारी

IPS की धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर अनुसंधान किया गया है प्रारंभ

FIR के अनुसार आय से 229% अधिक है इनकी परिसम्पत्ति

EOU Bihar

न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर आज दिनांक 19.03.2022 को आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों / पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा श्री प्रिंस के निम्नांकित ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है :

i. डिफेंस कॉलोनी, दानापुर, पटना स्थित मकान, ii. दालकोला, पश्चिम बंगाल स्थित मकान,

iii. ग्राम- वाजिदपुर कस्तूरी, थाना- देसरी, जिला- वैशाली स्थित पैतृक आवास एवं

iv. प्रखण्ड कार्यालय, डगरूआ पूर्णियां ।

विस्तृत प्रतिवेदन बाद में प्रेषित किया जाएगा

पटना हाईकोर्ट ने फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करने में देरी होने पर प्रत्येक दिन पचास रुपया दंड देने की अधिसूचना पर फिलहाल कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है

बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुनवाई की।

अधिवक्ता बद्री नारायण सिंह ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने मोटर वाहन कानून में बदलाव कर फिटनेस सर्टिफिकेट देर से देने पर प्रत्येक दिन पचास रुपये का दंड लगाने का प्रावधान किया है। फिटनेस सर्टिफिकेट खत्म होने के बाद गाड़ी को हर तरह से दुरुस्त करने में समय लगता है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

इतना ही नहीं, गाड़ी मालिकों के पास समुचित पैसा नहीं रहने पर भी गाड़ी को दुरुस्त करने में समय लगता है। ऐसे में प्रत्येक दिन पचास रुपये का दंड लेना न्यायोचित नहीं है।

कोर्ट ने फिलहाल इस प्रावधान को अमल में लाने से मना किया है। अब, उक्त मामले पर अगली सुनवाई आगामी 11 अगस्त को की जाएगी।

विभाग की लापरवाही से दो मजदूरों की जान पर आई आफत, काम के दौरान बिजली का शुरु हुआ प्रवाह

जहानाबाद । बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से दो मजदूरों की जान जाते-जाते बची। दरअसल खैरा गाँव के पास बिजली विभाग का काम चल रहा है। इसी दौरान कार्य कर रहे दो मजदूर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर झुलस गए।

जिन्हें इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि 11000 बोल्ट की तार मरम्मती का काम चल रहा था। इसी दौरान ग्रीड और लाइनमैन की लापरवाही की वजह से तार में बिजली प्रवाहित हो गया जिसकी चपेट में आकर दोनों मजदूर झूलस गए।

वौशाली में छात्रा की हत्या से सनसनी, एक सप्ताह में दूसरी लड़की की हत्या

वैशाली के लालगंज में देर शाम अज्ञात अपराधियों ने ट्यूशन पढ़ा कर लौट रही एक 22 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना लालगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रखंड कार्यालय के पास की है। मृत छात्रा का नाम अंकिता शर्मा है जो चिकपट्टी स्थित मोहम्मद शाहिद के घर से ट्यूशन पढ़ा कर लौट रही थी तभी प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर अपराधियों ने अंकिता को गोली मार दी।

जिसकी सूचना परिजनों को मिली तो आनन फानन में गंभीर रूप से घायल छात्रा को लालगंज रेफ़रल अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है पिछले तीन माह से वह मोहम्मद शाहिद के घर पढ़ाने जा रही थी और लगभग साढ़े 6 के आसपास लौटती थी।घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जहानाबाद एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, साहस दिखाकर महिला ने बचाई अपनी आबरू

जहानाबाद । जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के फल्गु नदी के किनारे एक महिला से 3 लोगों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया । साहस दिखाते हुए महिला ने अपनी आबरू बचाने में कामयाब रही।

बताया जाता है कि नंदना गांव से अपने ससुराल जा रही थी रंभा देवी काल्पनि नाम जैसे ही फल्गु नदी के तट पर पहुंची पूर्व से ही तीन लोग बैठे हुए थे सुनसान इलाका देखकर एवं एक महिला को अकेली देखकर उन लोगों ने महिला को पकड़ लिया। और झाड़ी के किनारे ले जाने लगा महिला जोर जोर से चिल्लाने लगीलेकिन महिला के पीछे उसका एक बेटा भी आ रहा था।

जैसे ही अपराधियों ने महिला को पकड़ कर उसके साथ गलत करने का प्रयास करने लगा। महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी मैं मां की आवाज सुन बेटे ने दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचा ।बेटे एवं आसपास के लोगों को देखकर सभी अपराधी भाग खड़े हुए। तीन लोगों के खिलाफ महिला द्वारा घोसी थाने में आवेदन दिया गया है ।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । महिला ने साहस का परिचय देते हुए अपने आबरू बचाने में कामयाब रही।

यह घटना शाम करीब 5:00 बजे की बताई जा रही है । पुलिस का कहना है महिला द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। इसके आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्यवाही की जा रही है । लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जा रहा है इससे तो ही प्रतीत होता है कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त होता जा रहा है । और अपराधी का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

सोनपुर में बेखौफ अपराधी, दिन दहाड़े ग्रामीण बैंक में लूट

खबर सोनपुर से है जहाँ बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है और एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सोनपुर का है जहां गोविन्द चक घेघटा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में दिन दहाड़े लगभग छह लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने सनसनी फैला दी है ।

सात की संख्या में बैंक में घुसे अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया है । घटना की सूचना पाकर मौके पर एएसपी अंजनी कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बैंक कर्मियों को डरा धमका कर पांच लाख 96 हजार रुपये लूट लिए ।

#Crime
#Crime

जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सभी फरार हो गये । सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है ।

अन्तरराष्ट्रीय मंच पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, लंदन में कई कार्यक्रम में होंगे शामिल

अन्तरराष्ट्रीय मंच पर लंदन में आयोजित कई कार्यक्रमों में वक्ता के रूप में भाग लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को आमंत्रित किया गया है। जिसमे भाग लेने वे लंदन गये हैं।

उक्त जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि 18 से 20 मई तक लंदन में आयोजित एसबीएफ ( SBF)और ब्रीज इन्डिया ( Bridge India ) के ” भारत के लिए विचार ” ( Ideas for India ) कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का सम्बोधन 20 मई को होगा । तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 13 सत्र आयोजित किए जाएंगे।

कॉन्फ्रेंस में अनिवासी भारतीयों और प्रवासी भारतीयों के साथ आने वाले वर्षों में भारत के भविष्य पर चर्चा की जायेगी।
इस कॉन्फ्रेंस में भारत से शामिल होने वाले प्रतिनिधियों में हीरो साइकिल के एमडी पंकज मुंजल, सीपीआईएम के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद मनोज झा , गो डेयडी इंडिया के एमडी निखिल अड़ोड़ा, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नाम शामिल है ।इसके अलावा कुल 10 देशों से डेलीगेट शामिल होंगे ।

इसके साथ हीं द कैम्ब्रिज साउथ एशिया फोरम द्वारा 22 मई को विश्व प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज कैम्पस में आयोजित ” भारत में विपक्ष की राजनीति का भविष्य ” विषय पर परिचर्चा में तेजस्वी प्रसाद यादव वक्ता के रूप में शामिल होंगे । इस परिचर्चा में अन्य वक्ता के रूप में कौंग्रेस के सलमान खुर्शीद , तृणमूल-कांग्रेस की महुआ मोइत्रा , टीआईपीआरए के प्रत्युद विक्रम माणिक्य देव बर्मन और सीपीएम के सीताराम येचुरी शामिल हैं ।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर नेता प्रतिपक्ष को वक्ता के रूप में आमंत्रित किए जाने से बिहार का मान और सम्मान बढ़ा है। आज हर बिहारी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इतने कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय मंच और विश्व प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सम्बोधन करना अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है।

#ViralVideo छपरा का सरकारी स्कूल बना अखाड़ा, वायरल हो रही तस्वीरे

छपरा में अमनौर प्रखंड के ढोरलाही पंचायत के एक सरकारी स्कूल में 2 शिक्षकों की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दोनों शिक्षक WWE के कुश्ती अंदाज में विद्यालय परिसर में ही लड़ते दिखाई दे रहे हैं। दोनों शिक्षकों के बीच हाजिरी बनाने को लेकर विवाद की बात सामने आई है लेकिन जिस तरह से शिक्षक विद्यालय परिसर में ही लड़ रहे हैं उससे कहीं ना कहीं सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस मामले को लेकर विद्यालय की हेड मास्टर ने वरीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है क्योंकि ऐसी तस्वीरें इस विद्यालय में रोज की बात हो गई है।

सीएसपी संचालक को मारी गोली, क़रीब पौने दो लाख की लूट

पूर्णिया के बायसी थाना के बायसी पूरब चौक के पास आज अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर उसे 173000 लूट लिया। गनीमत रही कि गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गया, वह बाल-बाल बच गया ।

सीएसपी संचालक सनोवर आलम ने कहा कि वह बैंक से रुपया निकाल कर अपने सीएसपी जा रहा था। तभी पूल के पास कुछ अपराधी पहले से घात लगाए हुए था। वह थैला छीनने लगा, जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी जो उसके पेट को छूते हुए गुजर गई।

#Crime
#Crime

सूचना मिलते ही बायसी एसडीपीओ और थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

दो दिन पहले हुई शादी, आज ट्रेन के सामने कूदा युवक, अस्पताल में भर्ती

जहानाबाद । जहानाबाद के विशनगंज मोहल्ला में एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। युवक उठा मदारपुर मोहल्ले का रहने वाला था जिसका नाम अमन है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अमन चलती ट्रेन के सामने कूद गया। वहां मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल अमन को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

डॉक्टर ने बताया कि चेहरे और जबड़े पर ज्यादा चोट है। व्हाई परिवार वालों ने बताया कि 2 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी कॉल रिसेप्शन हुआ था। और आज उसने आत्महत्या की कोशिश की घटना के पीछे कारण क्या है यह अभी पता नहीं चल पाया है।