पूर्णिया के डगरुआ बीडीओ के कार्यालय में आज 2:15 घंटे तक ईओयू की 8 सदस्य टीम ने छापामारी की . इस दौरान टीम ने कई दस्तावेजों को भी खंगाला. हालांकि ईओयू की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया ।
काफी पूछने के बावजूद ईओयू के डीएसपी जाकिर हुसैन ने कहा कि वह कुछ भी जानकारी नहीं दे सकते हैं. पटना से एडीजी नैयर हसनैन खान ब्रीफ करेंगे .दरअसल ईओयू की टीम 10:00 बजे डगरुआ बीडीओ अजय कुमार प्रिंस के कार्यालय में पहुंचे और करीब 12:15 बजे तक प्रखंड कार्यालय में दस्तावेजों को खंगाला।



इस दौरान टीम के सदस्यों ने बीडीओ और नाजिर को बुलाया भी लेकिन दोनों में से कोई टीम के सामने उपस्थित नहीं हुए. टीम छापामारी करने के बाद यहां से रवाना हो गई है. गौरतलब है कि ईओयू में बीडीओ अजय कुमार प्रिंस पर अकूत संपत्ति व आय से कई गुना अधिक संपत्ति होने का आरोप लगा था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी । इसके बाद आज ईओयू की टीम ने बीडीओ के कई ठिकानों पर छापामारी की है।