Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया के डगरुआ बीडीओ के कार्यालय में ईओयू ने छापामारी की

पूर्णिया के डगरुआ बीडीओ के कार्यालय में आज 2:15 घंटे तक ईओयू की 8 सदस्य टीम ने छापामारी की . इस दौरान टीम ने कई दस्तावेजों को भी खंगाला. हालांकि ईओयू की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया ।

काफी पूछने के बावजूद ईओयू के डीएसपी जाकिर हुसैन ने कहा कि वह कुछ भी जानकारी नहीं दे सकते हैं. पटना से एडीजी नैयर हसनैन खान ब्रीफ करेंगे .दरअसल ईओयू की टीम 10:00 बजे डगरुआ बीडीओ अजय कुमार प्रिंस के कार्यालय में पहुंचे और करीब 12:15 बजे तक प्रखंड कार्यालय में दस्तावेजों को खंगाला।

EOUBihar

इस दौरान टीम के सदस्यों ने बीडीओ और नाजिर को बुलाया भी लेकिन दोनों में से कोई टीम के सामने उपस्थित नहीं हुए. टीम छापामारी करने के बाद यहां से रवाना हो गई है. गौरतलब है कि ईओयू में बीडीओ अजय कुमार प्रिंस पर अकूत संपत्ति व आय से कई गुना अधिक संपत्ति होने का आरोप लगा था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी । इसके बाद आज ईओयू की टीम ने बीडीओ के कई ठिकानों पर छापामारी की है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »