Press "Enter" to skip to content

EOU की कारवाई : अजय कुमार प्रिंस प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध की कारवाई

अजय कुमार के चार ठिकाने पर की जा रही है छापेमारी

पूर्णियों जिला के डगरूआ प्रखंड में पदस्थापित है अजय कुमार प्रिंस

अजय कुमार पर अपने पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति अर्जित करने का है आरोप

परिसम्पत्तिया स्वयं तथा अपने परिजनों के नाम से अर्जित करने का EOU को मिला है साक्ष्य

प्रिंस के विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना दर्ज FIR पर की जा रही ही छापेमारी

IPS की धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर अनुसंधान किया गया है प्रारंभ

FIR के अनुसार आय से 229% अधिक है इनकी परिसम्पत्ति

EOU Bihar

न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर आज दिनांक 19.03.2022 को आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों / पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा श्री प्रिंस के निम्नांकित ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है :

i. डिफेंस कॉलोनी, दानापुर, पटना स्थित मकान, ii. दालकोला, पश्चिम बंगाल स्थित मकान,

iii. ग्राम- वाजिदपुर कस्तूरी, थाना- देसरी, जिला- वैशाली स्थित पैतृक आवास एवं

iv. प्रखण्ड कार्यालय, डगरूआ पूर्णियां ।

विस्तृत प्रतिवेदन बाद में प्रेषित किया जाएगा

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »