जहानाबाद । बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से दो मजदूरों की जान जाते-जाते बची। दरअसल खैरा गाँव के पास बिजली विभाग का काम चल रहा है। इसी दौरान कार्य कर रहे दो मजदूर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर झुलस गए।
जिन्हें इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि 11000 बोल्ट की तार मरम्मती का काम चल रहा था। इसी दौरान ग्रीड और लाइनमैन की लापरवाही की वजह से तार में बिजली प्रवाहित हो गया जिसकी चपेट में आकर दोनों मजदूर झूलस गए।