Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

बिहार सरकार भी अग्निवीरों को भर्ती में प्राथमिकता देने की घोषणा करे- सुशील मोदी

पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्र पुलिस बल और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है। ऐसी पहल बिहार सरकार को भी करनी चाहिए।

  • भाजपा विधायकों पर हमले और कार्यालयों में आगजनी- तोड़फोड़ करना निंदनीय
  • युवा किसी के बहकावे में आकर राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान न पहुँचायें

श्री सुशील मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे किसी के बहकावे में आकर सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरुद्ध आगजनी और राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसी कार्रवाई में शामिल न हों।

Sushil Modi

श्री मोदी ने छपरा के भाजपा विधायक डाक्टर सीएन गुप्ता के घर पर हमला, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी को निशाना बनाने, नवादा के भाजपा कार्यालय में आगजनी और मधुबनी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं की आड़ में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें….

बिहार में जिन 17 जिलों में अग्निपथ योजना पर हंगामा हुआ है वो वही जिले हैं जहां से भारतीय सेना में सबसे ज्यादा युवा भर्ती होते हैं

आज बिहार के जिन 17 जिलों में अग्निपथ योजना को लेकर सबसे ज्यादा हंगामा हुआ है वो वही जिले हैं जहां से भारतीय सेना में सबसे ज्यादा युवा भर्ती होते हैं हंगामा को लेकर जब इन युवा से बातचीत की गई तो पता चला कि मामला सिर्फ अग्निपथ योजना ही नहीं है पूर्व में चयनित छात्रों का क्या होगा या फिर जिनका उम्र 21 वर्ष से ज्यादा हो गया है उसको मौका मिलेगा की नहीं ।

बिहार-के-17-जिलों-में-फैला-अग्निपथ-का-अग्नि

1—सेना में चयनित छात्रों का क्या होगा
आन्दोलन कर रहे हजारों ऐसे छात्र हैं जिनका सेना में चयन हो गया है और अब सिर्फ मेडिकल बचा हुआ है ऐसे चयनित छात्रों की बहाली होगी की नहीं इसको लेकर सैन्य अधिकारी मौन है मुजफ्फरपुर ,आरा ,बक्सर में जो हंगामा हुआ है उस हंगामे में ऐसे छात्रों की भी संख्या है ।

2—जिन छात्रों का 21 वर्ष से ज्यादा हो गया उसका क्या होगा
आन्दोलन कर रहे छात्रों में ऐसे छात्र भी हैं जिनका उम्र 21.6 वर्ष से ज्यादा हो गया है उनका कहना है कि सेना पूर्व में जो बहाली करती थी उसमें 28 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित था वो बहाली अब होगी की नहीं अगर नहीं होगी तो हम लोग जो चार वर्ष, पांच वर्ष से मेहनत कर रहे हैं उसका क्या होगा ।

छात्रों का कहना है कि ऐसा कभी हुआ है की परीक्षा प्रणाली में बदलाव करते ही उसी सत्र से लागू कर दिया गया हो ,ऐसा कभी नहीं हुआ है परीक्षा में किसी भी तरह का बदलाव होता है तो घोषणा के दो से तीन वर्ष बाद उसको लागू किया जाता है ताकि वर्तमान में जो छात्र तैयारी कर रहा है उसको नुकसान ना हो लेकिन यहां तो घोषणा के साथ ही लागू कर दिया गया जो सही नहीं है ।

3– खेत खाए गदहा मार खाये जोलहा
बिहार सरकार भी अग्निवीरों को भर्ती में प्राथमिकता देने की घोषणा करे–सुशील मोदी
पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है। ऐसी पहल बिहार सरकार को भी करनी चाहिए।

4- आन्दोलनकारियों के निशाने पर है बीजेपी

भाजपा विधायकों पर हमले और कार्यालयों में आगजनी- तोड़फोड़ करना निंदनीय–- सुशील कुमार मोदी
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे किसी के बहकावे में आकर सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरुद्ध आगजनी और राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसी कार्रवाई में शामिल न हों।

श्री मोदी ने छपरा के भाजपा विधायक डाक्टर सीएन गुप्ता के घर पर हमला, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी को निशाना बनाने, नवादा के भाजपा कार्यालय में आगजनी और मधुबनी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं की आड़ में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

किसी भी तरह की हिंसा को जायज नहीं ठहराया जा सकता है लेकिन छात्रों का जो संदेह है उसको दूर करने के लिए सरकार को तुरंत पहल करनी चाहिए ।

यह भी पढ़ें….

बिहार में अग्निपथ पर बवाल 17 जिलों में भड़की आग 6 ट्रेनें फूंकी

अग्निपथ’ के खिलाफ बिहार में बबाल 17 जिलों में भड़की आग, 6 ट्रेनें फूंकी; ‌‌‌BJP ऑफिस और 2 विधायकों पर हुआ हमला, गृह राज्यमंत्री के घर का रास्ता रोका,22 ट्रेन हुई रद्द, जदयू ने पीएम से कहा विचार करिए अग्निपथ योजना पर अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में बिहार में प्रदर्शन अब उग्र हो गया है और मध्य बिहार पूरी तरह ठहर गया है ।

बिहार के 17 जिलों में फैला अग्निपथ का अग्नि

प्रदर्शनकारियों ने छपरा, कैमूर और गोपालगंज में अब तक 5 ट्रेनों को फूंक दिया है। छपरा में 3 ट्रेनों में आग लगा दिया है वही 14ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई है इस दौरान यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। छपरा और नवादा में प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।आरा स्टेशन पर भी तोड़ फोड़ किया है ।

मोतिहारी में गांधीधाम ट्रेन में जमकर तोड़ फोड़ किया गया है । छात्रों के उग्र प्रदर्शन के कारण बिहार और बिहार से गुजरने वाली 22 ट्रेने रद्द कर दी गयी है वही 5 ट्रनों का रुट बदल दिया गया है ।वही समस्तीपुर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने मोरवा प्रखण्ड में हलई में स्थानीय सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के आवास के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के 2 विधायकों पर हमले भी किए गए हैं। छपरा सदर के बीजेपी विधायक डॉ. सी एन गुप्ता के घर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है। वहीं वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी पर भी हमला हुआ। नवादा में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस में आग लगा दिया है

जदयू ने अग्निपथ योजना पर खड़े किये सवाल—बिहार के कई जिलों में नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे उग्र विरोध प्रदर्शन के बीच नीतीश कुमार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव ने भी सवाल उठाया है। जेडीयू के सीनियर नेता ने कहा कि भारत सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए। मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार को इसपर आम राय के साथ और लोगों से बैठकर भी बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर विरोध हो रहा है तो इसे लेकर प्रदर्शनकारी युवाओं के यूनियन या संगठनों से सरकार को बात करनी चाहिए।

वही जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि पीएम मोदी अग्निपथ योजना पर फिर से विचार करे छात्रों का गुस्सा वैसे ही नहीं है ।

इस बीच केन्द्री मंत्री अश्वानी चौबे ने छात्रों को भरोसा दिया है कि पीएम मोदी आपके साथ है आपके भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहींं होगा और इस आन्दोलन को जो हवा दे रहे हैं उसका मनसूबा कभी पूरा नहीं होगा

यह भी पढ़ें….

अग्निपथ के अग्नि में जल उठा बिहार

लाखों छात्र उतरा सड़क पर गोपालगंज, छपरा और कैमूर में ट्रेन में लगायी आग।

नवादा में बीजेपी कार्यालय में लगाया आग , नवादा में ही BJP विधायक पर हुआ जानलेवा हमला।

यह भी पढ़ें….

नवादा में आंदोलनकारी छात्रों के गुस्से का शिकार हुई विधायक, अरुणा देवी की गाड़ी को बनाया निशाना

नवादा में आंदोलनकारी छात्रों के प्रदर्शन का शिकार वारसलीगंज विधायक हो गई।वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी पर आंदोलन कर रहे छात्रों ने उस वक्त हमला बोल दिया जब छात्र नवादा शहर के तीन नंबर स्टैंड के समीप अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

जैसे ही रेलवे ट्रैक के समीप वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी पहुंची उसी दौरान छात्रों ने उनके गाड़ी पर हमला बोल दिया जिसमें विधायक के बॉडीगार्ड, ड्राइवर और उनके साथ रहे क्षेत्र के एक कार्यकर्ता को चोट लग गई।

इस दौरान छात्रों ने उनके गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।यही नहीं छात्रों ने उनके गाड़ी में लगे बीजेपी के झंडे को भी उखाड़ फेंक दिया। किसी तरह बॉडी गार्ड और ड्राइवर ने उन्हें उस भीड़ से निकालकर नवादा सर्किट हाउस लाया। जहां उन्होंने पहुंचकर मीडिया को आपबीती बताई।

इस दौरान उन्होंने नवादा एसपी को भी फोन कर मदद मांगी। मगर उन्हें तत्काल कोई राहत नहीं मिल सकी। मौके पर पुलिस जरूर थे मगर उनके तरफ से उन्हें कोई लाभ नहीं मिल सका।फिलहाल वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी सर्किट हाउस में रुकी है।आपको बताते चले विधायक अपने निजी कार्य से आज नवादा पहुंची थी।

जहानाबाद में अभ्यर्थियों ने की पत्थरबाजी, ढाई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रहा ठप, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में जारी है। जहानाबाद में अभी हाल है सुबह छात्र पटना गया के बीच स्थित जहानाबाद रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। अप एंड डाउन ट्रैक को बाधित कर दिया, साथ ही काको मोड़ पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।

लगभग ढाई घंटे तक गया से पटना और पटना से गया की ओर जाने वाली ट्रेनें स्टेशन पर खड़ी रही। आंदोलनकारियों को ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस तभी रणनीति बना ही रही थी कि उनके बीच से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।

पत्थरबाजी की घटना शुरू होते ही स्टेशन पर भागदौड़ की स्थिति बन गई लोग इधर-उधर छुपते दिखे। अफरातफरी के बीच कई लोगों को चोटें लगी कुछ पुलिसकर्मी हल्के रूप से घायल भी हुए। पत्थरबाजी शुरू होने के बाद पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया। और कुछ ही देर में स्टेशन को खाली करा लिया गया।

ढाई घंटे बाद जहानाबाद से रेलों का परिचालन शुरू हो पाया। इस दौरान एएसपी, एसडीओ, डीएसपी, टाउन थाना, एससी–एसटी थाना, महिला थाना, कड़ौना थाना, आरपीएफ पोस्ट की टीमें मौजूद रही।

बिहार में अग्निपथ को लेकर आज सुबह से दूसरे दिन भी संग्राम जारी है

अग्निपथ को लेकर आज सुबह से ही बिहार में संग्राम जारी है आक्रोशित छात्रों ने भभुआ स्टेशन पर खड़ी इन्टरसिटी एक्सप्रेस में आग लगा दिया है वही आरा स्टेशन में छात्रों ने जमकर तोड़ फोड़ किया है। वही जहानाबाद ,बक्सर ,आरा ,नावादा ,सिवान ,छपरा सहित बिहार के कई हिस्सों से खबर आ रही है कि आक्रोशित छात्र एनएच और रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया है इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प होने कि भी खबर आ रही है। छात्रों के उग्र प्रदर्शन के कारण मध्य बिहार के अधिकांश इलाकों में सड़क और रेल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है ।

इस बीच पटना प्रशासन ने बिहार के अलग अलग हिस्सों से तोड़फोड़ की खबर आने के बाद पूरे शहर में अर्लट घोषित कर दिया है कोचिंग और विश्वविधायल वाले इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा जा रहा है।

1–सीवान– अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र रेल सेवा को भी किया प्रभावित
छात्रों ने जेपी चौक,स्टेशन मोड़ और सिवान स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है ।
हाथ में बांस का बल्ला लेकर और जगह जगह आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया जा रहा है ।

2–बक्सर – सेना बहाली नियमों के बदलाव को लेकर भड़के छात्र बक्सर में आज दूसरे दिन भी आंदोलन जारी , बक्सर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर युवा कर रहे है नारेबाजी , ट्रेन रूट को ही आंदोलन स्थल बना विरोध कर रहें है छात्र, बड़ी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी के जवान समेत स्थानीय थाने की पुलिस टीम पहुँची आक्रोशित छात्रों के सामने प्रशासन ने खड़े किये हाथ पटना मुगलसराय रेल खंड पर रेल सेवा हुआ प्रभावित .बक्सर , चौसा , डुमरांव , रघुनाथपुर स्टेशनों के समीप रेलवे ट्रैक जाम , अप और डाउन लाइन पर दर्जनों ट्रेने है खड़ी

3–छपरा—छात्रों ने कानून को लिया अपने हाथ और आगजनी के कारण पूरे शहर में अफरातफरी दुकान बंद करके भाग रहे हैं दुकानदार सड़क पर छात्र ही छात्र नजर आ रहे हैं ।

4–कैमूर – आक्रोशित छात्रों ने भभुआ रोड स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को किया जाम प्रशासन छात्रों का गुस्सा देख रेलवे परिसर से बाहर निकले ।

5—आरा —रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम कर रहे छात्र हुए उग्र रेलवे स्टेशन पर किया जमकर तोड़फोड़ छात्रों का आक्रोश देख स्टेशन से बाहर निकले पुलिस जवान

6—नवादा —छात्रों का बबाल, सेना में बहाली के नए नियम के खिलाफ सड़को पर उतरे छात्र

7—जहानाबाद—रेलवे ट्रेक को छात्रों ने किया जाम स्टेशन परिसर मेंं हंगामा जारी

8—भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेनों में तोड़फोड़ जारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में छात्रों ने लगायी आग

9–मुंगेर —सेनाओं में युवाओं की अनुबंध आधारित भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की ओर से लांच की गई ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध होना शुरू हो गया है। मुंगेर , बांका और सफियाबाद में युवाओं ने एनएच 80 को जाम कर दिया है ।

लालू प्रसाद यादव हाजीपुर कोर्ट में हुए पेश

लालू प्रसाद यादव हाजीपुर कोर्ट में हुए पेश, 2015 चुनाव में दिए गए बयान पर हुआ था आदर्श आचारसंहिता के उलंघन का मामला दर्ज। आचार संहिता के मामले में हुए पेश, बयान दर्ज।

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के तेरसिया में 27 सितंबर 2015 को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने बैकवर्ड फॉरवर्ड की लड़ाई की बात कही थी…

तब तत्कालीन सदर सर्किल इंस्पेक्टर ने 29 सितंबर को वीडियो एविडेन्स के आधार पर आचार संहिता का मामला गंगा ब्रिज थाना में दर्ज कराया था..

हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में मामला चलने के बाद 23 अप्रैल को अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के बाद जमानत दी थी..

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ में उतरे अभ्यर्थी, रेल और सड़क को किया जाम

जहानाबाद में बुधवार की सुबह छात्रों का आक्रोश सड़कों पर दिखा तो वहीं कई छात्र रेल ट्रैक पर जमे रहे। दरअसल केंद्र सरकार की ओर मंगलवार को घोषित अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

देश में कई जगहों पर युवाओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी सिलसिले में जहानाबाद में भी सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए सरकार द्वारा घोषित ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में प्रदर्शन हुआ.

सबसे पहले आक्रोशित युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और 1PG ट्रेन को रोक दिया। साथ ही युवाओं ने काको मोड़ के पास एनएच83 हाईवे को जाम कर दिया. इस व्यस्त राजमार्ग को जाम किए जाने से पटना और नालंदा दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है.


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा देने के लिए अग्निपथ भर्ती योजना को मंजूरी दी थी. योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिकों को सशस्त्र बलों में ‘अग्निवीर’ के रूप में शामिल किया जाएगा. ‘अग्निपथ’ मॉडल के तहत चार साल के लिए सेना, वायुसेना और नौसेना में अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों की भर्ती की जाएगी. भर्ती के बाद रंगरूटों को छह महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. युवाओं को सिर्फ चार के लिए भर्ती किए जाने पर आपत्ति है.

“जनता के दरबार में मुख्यमंत्री” कार्यक्रम 20 जून को आयोजित किया जाएगा

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 20 जून को आयोजित किया जाएगा।

20 जून को तृतीय सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में उपस्थित होंगे और लोगों की शिकायत सुनेंगे और उनका ऑन स्पोट निपटारा करेंगे।

इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी जिला अधिकारी को निर्देश जारी किया है कि जिन लोगों को भी जनता के दरबार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित किया जाना है उनका संक्रमण टेस्ट कराने के बाद ही उपस्थित किया जाए, कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा।

दिनदहाड़े फौजी के घर से चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद एसपी आवास से लगभग 5 सौमीटर दूर कनौदी में दिनदहाड़े चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। कनौद में आर्मी के एक अधिकारी ने कुछ साल पहले ही घर बनाया है। फिलहाल घर में कोई नहीं था उनके रिश्तेदार देखरेख कर रहे थे।

आज दोपहर तक सब ठीक था लेकिन दोपहर बाद जब उनके रिश्तेदार घर पहुंचे तो आवाक रह गए। देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारे सामान अस्त-व्यस्त है। पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया के घर से पैसे कुछ सामान और साथ ही वैसे चेक बुक भी चोरी हुई है जिस पर हस्ताक्षर करके घर में रखा हुआ था।

जानकारी मिलने के बाद खड़ा होना ओपी की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

robbery

बिहार में TET की परीक्षा सातवें चरण की बहाली के बाद ही ली जाएगी

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के खत्म होने की खबरों को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है की बिहार में TET की परीक्षा नहीं होगी, ऐसा नहीं है. बिहार में होने वाले सातवें चरण की शिक्षक बहाली को जल्द पूरा करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नया और अस्थायी फैसला लिया गया है।

सातवें चरण की नियुक्ति तक नहीं होगी TET परीक्षा
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया की फिलहाल बिहार में शिक्षकों के सातवें चरण की नियुक्ति तक कोई TET परीक्षा नहीं होगी. सातवें चरण की बहाली होने के बाद ही अब बिहार में फिर से TET की परीक्षा ली जाएगी. वर्तमान में शिक्षक नियुक्ति के लिए CTET या BTET दोनों में से किसी परीक्षा में उतीर्ण होने पर अभ्यर्थी पात्र हो जाते हैं और नियुक्ति हेतु आवेदन दे सकते हैं.

भीषण गर्मी के कारण एक बार फिर कई जिलों में स्कूल बंद; भीषण गर्मी के कारण लिया गया फैसला

गया में भीषण गर्मी को देखते हुए डीईओ ने 18 जून तक स्कूलों को बंद कर दिया है। सासाराम के सभी स्कूलों को 19 जून तक बंद करने के आदेश दिये गए है। कई अन्य जिलों में भी हीट वेब को देखते हुए स्कूल बंद रखने को कहा गया है।

बेगूसराय में ग्रीष्मावकाश के बाद माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुधवार से खुल गए। पहले दिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम दिखी। हालांकि शिक्षक ड्यूटी पर मौजूद रहे।

फिलहाल विद्यालय का संचालन अभी मॉर्निंग ही रहेगा। जो विद्यालय मीडिल स्कूल से अपग्रेड होकर हाई स्कूल में बदले है वहां 29 जून से स्कूल खुलेंगे।

राज्य में पड़ने वाले नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ लगाने को लेकर एक SOP अपनाने हेतु निर्देश देने के लिए एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर की गई

राज्य में पड़ने वाले नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ लगाने को लेकर एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एस ओ पी ) अपनाने हेतु निर्देश देने के लिए एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर की गई है। ये जनहित याचिका आज दायर की गई दो।

याचिकाकर्ता राजीव रंजन सिंह द्वारा दायर की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है ग्रीन हाइवेज (प्लांटेशन, ट्रांसप्लांटेशन, बीयूटीफिकेशन व मेंटेनेन्स) पॉलिसी- 2015 को लागू करने से इस नीति को व्यवस्थित किया जा सकेगा।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

इससे वातावरण के अनुकूल नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा सकेगा और नेशनल हाईवे से होकर गुजरने वाले लोगों को प्राकृतिक छाया और प्रदूषण रहित वातावरण मिलेगा।

इस मामले में याचिकाकर्ता ने सड़क, परिवहन व हाईवे मंत्रालय के सचिव व राज्य के मुख्य सचिव समेत अन्य आला अधिकारियों को अभ्यावेदन भी भेजा है, लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है।

अपहरण, रेप और हत्या के मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने SSP मुजफ्फरपुर को नोटिस जारी किया

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में एक पूर्व सैनिक की पुत्री के अपहरण, रेप और हत्या के मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने SSP मुजफ्फरपुर को नोटिस जारी किया है। आयोग ने SSP मुजफ्फरपुर को 15 सितंबर तक आयोग में जवाब प्रेषित करने का आदेश दिया है।

मामला यह है कि 19 दिसंबर 2021 की सुबह लगभग 5 बजे साहेबगंज से एक नाबालिग का अपहरण कर लिया गया था। इसकी सूचना नाबालिग के पिता द्वारा साहेबगंज थाना को तत्काल दिया गया लेकिन थाना स्तर से तत्काल कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण आरोपितों ने उनकी पुत्री के साथ रेप किया और उसकी नृसंश हत्या करके लाश को फेंक दिया।

लाश बरामद होने के बाद 21 दिसंबर 2021 को अभियुक्तों के विरुद्ध साहेबगंज थाना कांड संख्या – 565/21 दर्ज किया गया। पीड़ित का कहना है कि अगर पुलिस सही समय पर जांच करती तो शायद मेरी बेटी आज जिंदा होती।

लंबी है दूरी, ट्रेन में रिजर्वेशन है जरूरी, रात भर काउंटर पर खड़ा रहना मजबूरी

गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल कॉलेज खुलने वाले हैं वही शादी का मौसम भी लगभग खत्म होने को है, ऐसे में घर आए लोग अब अपने काम पर लौटना चाहते हैं। ऐसे में इन दिनों बिहार से बाहर जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की मारामारी है। इसके लिए लोग रात में ही लाइन में लग जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है। मजबूरन उन्हें वेटिंग या पेनल्टी भरकर ट्रेन में मुश्किल भरा सफर करना पड़ता है।

जहानाबाद जिले के हज़ारों लोग हैं जिन्हें वापस लौटना है। इसके लिए ट्रेन सस्ता और सुरक्षित ज़रिया है। लेकिन गिनती की कुछ ट्रेन हैं। ट्रेन में टिकट के लिए मारामारी है, रात से ही लग जाते हैं । ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए खिड़की आठ बजे सुबह खुलती है। लेकिन सीजन के दिनों में कुछ मिनट में ही ट्रेनें फुल हो रही है। लोग रात आठ या दस बजे से ही खिड़की की लाइन में लग जाते हैं जिससे दूसरे दिन उनका नंबर आगे रहे। आठ से दस घंटे तक लाइन में लगने के बाद भी लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है।

कुछ लोगों ने बताया कि चार दिन लगातार रात आठ या नौ बजे से लाइन में लगता रहा। हर बार पहला या दूसरा नंबर मिला लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिला। यही हाल तत्काल टिकट को लेकर भी है। लेकिन इन सबके बीच जो अलग नजारा दिखा वह शायद जहानाबाद में ही है। यहां खुद से ही लोगों ने चार्ट बनाकर और बुकिंग काउंटर के बगल में साट दिया है। एक नंबर से शुरु है लोग आते जा रहे हैं और अपना नाम नीचे की ओर लिखते जा रहे हैं।

भले ही टिकट 1–2 लोगों को मिलेगी लेकिन उम्मीद सबको है। आखिर जाना है तो टिकट तो चहिए, नहीं तो इस भीषण गर्मी में परेशानियों का कोई अंत नहीं होने वाला।

reservation rail tickt

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार की सड़कों पर उतरे छात्र

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना का बिहार में विरोध शुरू हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी आज बिहार के कई शहरों से लगातार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

अग्निपथ को लेकर सड़क पर उतरे छात्र

अभ्यर्थियों ने बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम किया तो मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में टायर जलाकर सड़क जाम कर दी। इसके अलावा आरा में भी जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और GRP ने अभ्यर्थियों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वे फिलहाल अपनी मांगों पर अड़े हैं।

मुजफ्फरपुर में लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी
मुजफ्फरपुर में बुधवार को सेना अभ्यर्थियों ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतर गए। हंगामा और प्रदर्शन करने लगे। सबसे पहले अभ्यर्थी ARO (आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस) पर पहुंचे। वहां पर विरोध जताया। कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो अभ्यर्थियों ने माड़ीपुर में आगजनी कर रोड जाम कर दिया। सूचना मिलने पर सदर और काजी मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

मुजफ्फरपुर में सड़क पर उतरे छात्र

अभ्यर्थियों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया है, लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। इस दौरान रोड किनारे लगे बोर्ड और होर्डिंग में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सेना के कोई अधिकारी उन लोगों की समस्या नहीं सुनेंगे। हम लोग सड़क से नहीं हटेंगे। चाहे इसके लिए उन्हें आत्महत्या क्यों न करनी पड़े।

बक्‍सर में 45 मिनट तक जाम रहा रेलवे ट्रैक
बक्सर में सेना बहाली के नए नियम को लेकर उग्र हुए बहाली के दौड़ लगाने वाले छात्रों ने दिल्ली कोलकाता लाइफलाइन रेलवे ट्रैक बक्सर स्टेशन के मालगोदाम को जाम कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेल सुरक्षा बल, रेल थाना, नगर थाना समेत बक्सर समेत रेल प्रबन्धक पहुंचे। जहां युवाओं को काफ़ी समझाया। इसके बाद ट्रैक पर जाम हटा और परिचालन शुरू हो गया।

अभ्यर्थियों का कहना है, ‘नेता हो या विधायक, सभी को 5 साल का समय मिलता है, हमारा 4 साल में क्या होगा। हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है। 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे।’ उनका कहना है कि सेना बहाली में टीओटी हटाया जाए।

बेगूसराय में NH-31 जाम
वहीं, बेगूसराय में हर हर महादेव चौक पर NH-31 को पूरी तरीके से जाम कर दिया है। उनकी मांग है कि अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया रद्द हो। पुरानी भर्ती प्रक्रिया वापस हो। उम्र में 2 वर्ष की छूट दी जाए। सी ई ई एग्जाम प्रक्रिया जल्द से जल्द करवाई जाए। एयर फोर्स एयरमैन का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए।

आरा में आक्रोशित छात्रों ने एन एच को जाम किया इस बीच अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन के संबंध में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मुख्यालय मध्य वायु कमान एयर मार्शल आर जे डकवर्थ (एबीएसएम, वीएसएम) ने झारखंड बिहार सब एरिया में पत्रकारों से बात की। उन्‍होंने कहा कि अग्निवीर युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। अग्निपथ योजना से युवाओं को लाभ मिलेगा। कम समय में दो अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

मोदी सरकार एक बार फिर घेरे में; चुनावी लॉलीपॉप तो नहीं है अग्निवीर योजना

मोदी जी आठ वर्षों के शासन काल में आठ बड़े नीतिगत फैसले लिए हैं हस्र क्या हुआ आप बेहतर समझ सकते हैं

  1. मेक इन इंडिया – स्वच्छ भारत
  2. नोटबंदी
  3. जीएसटी
  4. नीति आयोग
  5. कृषि क़ानून
  6. आयुष्मान भारत
  7. कोविड लॉकडाउन और टीकाकरण
  8. अग्निपथ योजना

सेना बहाली को लेकर आज के अखबार में भारत सरकार की और से फुल पेज विज्ञापन दिया गया है जिसके शुरुआत में ही लिखा है अग्निपथ योजना इस योजना की विशेषताएं क्या है उसके बगल में लिखा है और अंत में लिखा है मौका जिंदगी जिंदादिली से जीने का आओ बनें हम भारत से अग्निवीर थल सेना ,वायुसेना और नौसेना में। मतलब हमारे देश की सीमा की रक्षा करने वाले जवान अब “स्वयं से पहले सेवा” का शपथ नहीं लेंगे अब वो जिंदादिली से जीने के भाव के साथ दुश्मनों से लड़ेंगे इसी शपथ लेंगे, ठीक उसी तरीके से जैसे हमारे शिक्षक शिक्षा मित्र हो गये डाक्टर चरक संहिता की शपथ लेने के बजाय अस्पताल को कैसे फायदा पहुंचाया जाए इसका शपथ लेने लगे,कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की जगह गेस्ट फैकल्टी ले लिया।

वैसे कल जैसे ही इस योजना को भारत सरकार ने लांच किया मानो आईटी सेल पहले से ही तैयार बैठा था और इस योजना के क्या फायदे हैं इस पर एक से एक लेख सोशल मीडिया में आना शुरु हो गया।चंद मिनटों बाद टीवी पर बहस भी शुरू हो गयी लेकिन पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा विरोध जताने पर रात होते होते इस बहस से सेना के पूर्व अधिकारियों को चैनल वालों ने बहस से बाहर कर दिया।

1–अमेरिका इजरायल जैसे देश में इस तरह की सेना है
इस योजना को लेकर जो सबसे बड़े तर्क दिये जा रहे हैं वो है अमेरिका और इजराइल जैसे देश में भी यही व्यवस्था है बात सही है लेकिन अमेरिका और इजराइल जैसे देश में सेना आमने सामने कभी कभी लड़ता है अधिकांश लड़ाई वो तकनीक से लड़ता है, इन दोनों देशों के पास जो सैन्य तकनीक है उस में भारत कहां खड़ा उतरता है।

वही इन देशों में राष्ट्रपति भी देश की रक्षा के लिए लड़ने जाता है किसान हो ,नेता हो ,अभिनेता है ,दुकानदार हो या फिर उद्योगपति हो हर किसी को सेना में योगदान देना है यह अनिवार्य है लेकिन अग्निवीर योजना में ऐसी तो कोई बात नहीं है नेता और दुकानदार,व्यापारी और उद्योगपति का बेटा भी चार वर्ष देश को देगा ऐसा तो प्रावधान कहीं नहीं है लिखा है ।

मतलब जैसे पहले गांव का किसान और मजदूर का बेटा ही बॉर्डर पर लड़ने जाता था वही अभी भी जायेगा जिसके लिए लड़ाई में भाग लेना मजबूरी है क्यों कि परिवार को पालना है जबकि अमेरिका और इजरायल में शौक और कानूनी प्रावधान की वजह से सेना में जाता है ।

ऐसे में हमारे गांव के बच्चे जो परिवार के परवरिश के लिए सेना के नौकरी में जाता है वो चार वर्ष के लिए किस मानसिकता के साथ युद्ध के मैदान में जायेंगा। फिर हमारी सीमा चीन और पाकिस्तान से लगा है उनकी सैन्य तैयारी क्या है उसमें हमारे छह माह का ट्रेड जवान कहां तक टिकेगा। साथ ही जब से कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट में आतंकवाद पनपा है हमारी सेना बैरक में नहीं लौटी है ऐसे में छह माह के छोटे से प्रशिक्षण प्राप्त अग्निवीर इस युद्ध में कहां तक खड़ा उतर पाएंगे इसको लेकर सेना के अधिकारियों ने अभी से ही चिंता जाहिर करने लगे हैं ।

2—भारत दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना में चौथे स्थान पर है अमेरिका की सेना दुनिया की सबसे ताकतवर है, रूस दूसरे स्थान पर ,चीन तीसरे स्थान पर और भारत चौथे स्थान है अमेरिका को छोड़ दे तो सभी देश मेंं स्थायी सेना है वही दूसरी और सच्चाई यह भी है कि अमेरिका 70 वर्षो में एक भी युद्ध नहीं जीता है हर युद्ध उसे छोड़ कर भागना पड़ा है जबकि अमेरिकन नागरिक के सामने हम भारतीय का नैतिक बल में कही दूर दूर तक खड़े नहीं उतरते हैं अमेरिका का पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने किसी सैन्य ऑपरेशन को लेकर कुछ बयान दिया था जो गलत था तुरंत पेंटागन के राष्ट्रपति के बयान को खारिज कर दिया था अभी जो ट्रंप को लेकर सुनवाई हो रही है उसमें ट्रंप की बेटी ने गवाही दिया है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं इतना सर्वोच्च नैतिक बल होने के बावजूद अमेरिकन सेना जमीनी युद्ध में जहां गया वहां फसा है जबकि भारत के सेना की पहचान ही दुनिया में थल सेना की वजह से ही है जहां कही भी भारतीय सेना शांति सेना के रूप में गयी है वहां अपनी एक अलग पहचान छोड़ कर आयी है ।

3–भारत लोकतंत्र के बाल्यावस्था से गुजर रहा है भारत आधुनिक लोकतंत्रात्रिक व्यवस्था में 75 वर्ष कोई मायने नहीं रखता है यह लोकतंत्र के लिए बाल्यावस्था ही माना जाता है लोकतंत्र का यह कोई मतलब नहीं है कि चुनी हुई सरकार सुप्रीम है लेकिन आज कल देश में चल कुछ ऐसा ही रहा है जबकि अमेरिका में चुनी हुई सरकार सैन्य ,न्याय व्यवस्था और प्रेस के काम में किसी भी तरह से दखल नहीं दे सकता है सभी की जिम्मेवारी तय है क्षेत्राधिकार तय है लेकिन अपने यहां चुनी हुई सरकार किसी भी हद को पार करने को तैयार है राजा से भी आगे ऐसी स्थिति में भारतीय लोकतंत्र के जो स्तंभ है उसे बनाये रखने की जिम्मेवारी जनता को है क्यों कि मीडिया की तो बात ही खत्म हो गयी है ,न्यायपालिका चुनी हुई सरकार के सामने हाफ रही है ब्यूरोक्रेसी तो रखैल ही बन गया ।

पूर्व सैन्य अधिकारियों का मानना है कि एक सेना ही बची हुई थी जिसके सहारे हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित था उसमें भी सेंधमारी शुरु हो गया है यह फैसला देश हित में कभी नहीं हो सकता है इसका बहुत ही दूरगामी प्रभाव पड़ेगा वैसे भी मोदी सरकार ने जो भी निर्णय लिए हैं क्या हुआ नोटबंदी ,जीएसटी जो कहा गया उसके आसपास भी कही खड़े हैं ।

लिखित परीक्षा नहीं लिए जाने को लेकर आर्मी कैंडिडेट का प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर ARO गेट के निकट अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, लिखित परीक्षा नहीं लिए जाने को लेकर आर्मी कैंडिडेट का प्रदर्शन।

बटलर चौक के निकट अभ्यर्थियों ने किया टायर जलाकर प्रदर्शन। 2 वर्ष पूर्व फिजिकल निकाल चुके हैं अभ्यर्थी, नहीं ली गई लिखित परीक्षा।

नाराज अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन, सेना को लेकर नये फैसले के विरोध में कर रहें नारेबाजी, सरकार के खिलाफ जमकर लगा रहें नारे।

बच्चों के विवाद में भिड़ गए बड़े मारपीट की घटना में 4 लोग घायल

जहानाबाद के कल्पा ओपी क्षेत्र के कल्पा मुसहर टोली में बच्चों की लड़ाई में मंगलवार को दो पक्ष आपस में उलझ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई।

जिसके कारण इस घटना में 4 लोग जख्मी हो गए। जिसमें से 2 लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

वहीं घायल के द्वारा इस संबंध में कल्पा ओपी में घटना को लेकर लिखित शिकायत की गई है। वहीं घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।